परफेक्शन कैसे बनाए 5 तरीके इन 2021

 परफेक्शन कैसे बनाए?

 दोस्तों अक्सर हम अपनी जिंदगी में एक चीज की तलाश में रहते है  जिसका नाम है  परफेक्शन.

परफेक्शन एक ऐसी चीज है जो हर कोई अपनी जिंदगी में लाना चाहता है लेकिन इस पर अमल करना इतना आसान नहीं होता है.

 अक्सर हम अपने चारों तरफ ऐसे लोग को देखते हैं जो अपनी जिंदगी में बड़े से बड़े मुकाम पर पहुंच चुके हैं.

 इसका सबसे बड़ा कारण होता है उनकी कड़ी मेहनत और खुद पर आत्मविश्वास.

 लेकिन इसके साथ अगर आप में एक सही एटीट्यूड के साथ काम को  परफेक्शन की ओर लेने की चाह है तो आप अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकेंगे.

 यही आदत आपको जिंदगी में हर मुकाम पर काम आएगी जिसकी आप कामना करते हैं.

आइए दोस्तों आज हम एक नजर डालें कि परफेक्शन का क्या मतलब होता हैपरफेक्शन के क्या फायदे होते हैं  और आप अपनी जिंदगी में परफेक्शन कैसे बनाए.

परफेक्शन का क्या मतलब होता है?

दोस्तों अगर हम  परफेक्शन का मतलब ढूंढे  तो इसका मतलब होता है,”अपने काम को  उच्चतम स्तर  पे करना जिसमें गलतियों  के होने के  संभावनाएं कम हो”.

इसीलिए दोस्तों परफेक्शन पूरी तरह से पाना संभव नहीं है.

 क्योंकि आप अपने काम को जितना बेहतर बनाते जाएंगे उतनी आप अपनी गलतियों को सुधार पाएंगे.

 ऐसा कभी संभव नहीं होगा कि आप अपने काम को सबसे उच्चतम स्तर तक ले जाएं.

 क्योंकि आप जितने परफेक्शन के रास्ते पर आगे बढ़ते चलेंगे उतनी आपकी काम को और परफेक्ट करने के रास्ते खुलते जाएंगे. 

दोस्तों आइए अब एक नजर डालते हैं कि परफेक्शन के क्या फायदे होते हैं और इसका लाभ हम कैसे उठा सके.

परफेक्शन के क्या 5 फायदे होते है इन 2021?

दोस्तों एक इंसान जिसकी जिंदगी में परफेक्शन बनी हुई रहती है उसको कई फायदे होते हैं, जैसे कि:

Noपरफेक्शन के क्या फायदे होते है?
1उच्चतम स्तर का काम
2आपको सफलता बड़े आकार में मिलती है
3आपका आत्मविश्वास बढ़ता है
4आप में अच्छी आदतें बनने लगती है
5आप सही लोगों की संगत में आने लगते हो
परफेक्शन के क्या फायदे होते है?

1. परफेक्शन का सबसे पहला फायदा है उच्चतम स्तर का काम

 दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर देखा की परफेक्शन के चलते आपका काम उच्चतम स्तर पर पहुंच जाता है.

 आप जितना अपने काम को बेहतर करते जाएंगे उतनी आप अपनी गलतियों को सुधार पाएंगे.

 इसके चलते आप पाएंगे कि आपका काम धीरे-धीरे उच्चतम स्तर की और बढ़ता जा रहा है.

 उदाहरण

मशहूर कंपनी फोर्ड मोटर्स ने अपने कंपनी में Six Sigma नामक एक तरीके को अपनाया था.

 इसके चलते फोर्ड मोटर से सालाना $ 2.19 billion  बचाया  जो कि खराब पदार्थों में खर्चा हो जाता था.

 आप इसका सबसे बड़ा  श्रेय उनकी परफेक्शन की सोच को दे सकते हैं.

 अनुमान लगाइए कि इतनी बड़ी रकम अगर साल में अब बचा लेते हैं सिर्फ एक तरीके की मदद से तो इससे आपके बिजनेस में कितना बड़ा मुनाफा होता होगा.

एक सक्सेसफुल Entrepreneur बनने के लिए आपको अपनी जिंदगी में परफेक्शन की राह पर चलना होगा.

 इससे आपकी कई सारी मुश्किलें हल हो जाती है और आपको समझ में आता है कि काम कैसे किया जाए. 

2. परफेक्शन का दूसरा फायदा है आपको सफलता बड़े आकार में मिलती है

 दोस्तों  आपने हिंदी जगत की मशहूर फिल्म “3 Idiots”😎  तो देखी होगी.

 उसमें मिस्टर परफेक्शन के नाम से जाने वाले आमिर खान सर यह कहते हैं “एक्सीलेंट के पीछे भागो कामयाबी  झक मारके आएगी”.

दोस्तों यह बहुत गहरी चीज होती है जिसकी समझ बहुत कम लोगों की होती है.

 लेकिन अगर इसका हम ध्यान से अध्ययन करें तो हमें पता चलेगा कि हमें अपनी जिंदगी में परफेक्शन की ओर भागना है.

 अपने कंफर्ट जोन से हमें निकलना है और जिंदगी में शॉर्टकट्स नहीं लेना है.

इसलिए दोस्तों अगर आपको सफलता बड़े आकार में चाहिए तो आप अपनी जिंदगी में  परफेक्शन पर ध्यान दें.

3. आपका आत्मविश्वास बढ़ता है  जोकि परफेक्शन का तीसरा फायदा है

 जब आप परफेक्शन की तरफ ध्यान देकर अपना काम हो शुरू करते हैं  तो आपका आत्मविश्वास बढ़ने लगता है.

 ऐसा इसलिए होता है क्योंकि परफेक्शन की स्थिति तक पहुंचना आसान नहीं होता है.

 लेकिन जो व्यक्ति अपने प्रयास लगातार करते रहेगा और अपनी गलतियों पर काम करेगा वह जिंदगी में सफलता जरूर पाएगा.

उदाहरण

दोस्तों इसका सबसे बड़ा उदाहरण है  आपके आसपास मौजूद सबसे मशहूर दुकान.

 जैसे कि मैं अपने मोहल्ले की बात करूं मेरे मोहल्ले में एक दर्जी है जो अपने काम में माहिर है.

 लेकिन जिस वक्त उसने अपने काम को शुरू किया था तब उसे अपने काम पर  अच्छी  खांसी  समझ नहीं था.

 पर धीरे-धीरे जैसे उसने अपनी गलतियां सुधारी और परफेक्शन की ओर काम करने लगा उसका आत्मविश्वास बढ़ने लगा.

 फल स्वरुप आज उसके पास ज्यादा  ग्राहक आते है  जो उसी से अपने कपड़े सिलवाना चाहते हैं.

4. आप में अच्छी आदतें बनने लगती है  परफेक्शन की वजह से

 दोस्तों यह तो स्वाभाविक सी चीज है  कि अगर आप परफेक्शन की रास्ते पर चलना चाहते हैं तो आपको अपनी आदतें बदलनी होगी.

 क्योंकि जो इंसान अपनी आदतें सुधारता है  वह हमेशा सही रास्ते पर चलने लगता है.

 ठीक इसी तरह अगर आप परफेक्शन  का रास्ता चुनते हैं  तो आप में सही आदतें बननी शुरू हो जाती है.

 आप बुरे आदतों से छुटकारा पाते हैं और आपको जिंदगी में सही चीजें करने में मजा आने लगता है.

5. आप सही लोगों की संगत में आने लगते हो जोकि परफेक्शन का पांचवा फायदा है

 दोस्तों अंग्रेजी में एक चीज कही जाती है, “You are the sum of your 5 closest friends”.

इसका मतलब होता है कि आपके चारों तरफ 5 घनिष्ठ मित्र आपके चरित्र  बनाने में सहायक होते हैं.

 एक अच्छी पर्सनालिटी बनाने के लिए आपको खुद पर काम करना है और साथ ही अच्छी संगत में रहना है.

यह परफेक्शन का एक बहुत बड़ा फायदा होता है क्योंकि जब आपका चरित्र सुधरता है लोग आपको पसंद करने  लगते है.

 दोस्तों आइए अब एक नजर डालते हैं की परफेक्शन कैसे बनाएं अपनी जिंदगी में.

परफेक्शन कैसे बनाए 5 तरीके इन 2021?

Noपरफेक्शन कैसे बनाए?
1अपने काम को सही मायने में  आंकना शुरू कीजिए
2लगातार प्रयास सही दिशा में
3आपको अपनी कला का पूरा ज्ञान होना चाहिए
4धैर्य रखिये
5अपने स्किल्स को  बढ़ाते जाइए
परफेक्शन कैसे बनाए?

1. परफेक्शन बनाने के लिए सबसे पहले अपने काम को सही मायने में  आंकना शुरू कीजिए

अगर आप अपने काम को सही तरीके से आंकना शुरू करेंगे आपको पता चलेगा कि आपकी कमी कहां पर है.

 इसके चलते आप धीरे-धीरे अपने काम को बेहतर बनाने की कोशिश कर सकते हैं.

 लेकिन जब तक आप को यही नहीं पता कि आपका वर्तमान स्थिति में काम किस स्तर पर चल रहा है तो आप कभी भी अपने काम को आगे बढ़ाने की सही प्रक्रिया फॉलो नहीं कर सकते.

 इसीलिए दोस्तों यह देखिए कि आप वर्तमान स्थिति में काम की स्तर पर कर रहे हैं.

 आपको यह अनुमान मिल जाएगा कि आपको आगे अपने काम को बेहतर बनाने के लिए और किन चीजों की जरूरत है.

2. परफेक्शन  कैसे बनाए इसका दूसरा जवाब है लगातार प्रयास सही दिशा में

 दोस्तों मशहूर मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली का यह कहना था, “ I don’t fear the man who has practiced 10000 kicks once, but I fear the man who has practices one kick 10000 times”.

 यह कहने के माध्यम से वह हमें यह बता रहे थे कि जो इंसान एक काम को 10000 बार करने की प्रयास में जुट जाता है वह इंसान  अपनी जिंदगी की परफेक्शन की चरम सीमा पर होता है.

 आपने थॉमस अल्वा एडिसन की कहानी तो सुनी होगी.

उन्होंने 1000 बार असफल  प्रयास के बाद सफलतापूर्वक एक बल्ब का उदभावन किया था.

 यानी कि आप सोच सकते हैं की कंसिस्टेंसी बनाए रखनी कितनी जरूरी है.

 इसीलिए दोस्तों सही दिशा में अपना प्रयास डालने की कोशिश करते रहिए जब तक सफलता हाथ नहीं मिलती.

3. परफेक्शन बनाने के लिए आपको अपनी कला का पूरा ज्ञान होना चाहिए

 जी हां दोस्तों,  अगर आज मशहूर कुक संजीव कपूर का नाम सब जानते हैं तो इसकी वजह है उनको अपनी कला पर पूरा ज्ञान है.

 मेरे कहने का यह मतलब है कि खाना तो हर कोई बना लेता है लेकिन संजीव कपूर जिस तरह से खाने  को बनाने की प्रक्रिया सब को समझाते हैं उसे यह पता चलता है कि उनको अपनी कला का कितना ज्ञान है.

 दोस्तों आपको भी इसी तरह से अपनी कला पर समर्पित होना है.

 जब आप अपनी कला की ओर मन ध्यान देकर निरंतर अभ्यास करेंगे तो आप में परफेक्शन बनेगी.

 मशहूर  सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पट्टनायक का भी अपना कला पर पूरा ज्ञान है.

 इसीलिए आज वह पूरे विश्व में अपनी  कला के लिए जाने जाते हैं.

4. परफेक्शन कैसे बनाए इसका चौथा जवाब है धैर्य का होना

 दोस्तों अपनी जिंदगी में अगर आप धैर्य नहीं रखते हैं तो कुछ भी पाना मुमकिन नहीं होता है.

 क्योंकि इस चाहे आप में जितनी कला  या टैलेंट मौजूद क्यों न हो लेकिन अगर आप में धैर्य नहीं है तो आप किसी चीज को नहीं पा सकते हैं.

 इसीलिए जीवन में धैर्य का होना बहुत ही आवश्यक है.

दोस्तों  धैर्य के साथ काम करना सीखिए और आपको इसका परिणाम हमेशा अच्छा मिलेगा.

5. परफेक्शन कैसे बनाएं इसका पांचवा जवाब  है अपने स्किल्स को  बढ़ाते जाइए

 दोस्तों हम अपनी जिंदगी में सफलता के 1 स्तर पर पहुंचने के बाद अपने स्किल्स पर काम नहीं करते हैं.

इसलिए होता है क्योंकि हमको लगता है कि हमने जितना काम करना था उतना हमने कर लिया.

 लेकिन असल में जितना हम अपने स्किल को बढ़ाते जाएंगे उतना हम अपनी जिंदगी को बेहतर बनाते जाएंगे.

 जो लोग अपनी स्किल्स पर लगातार काम करते रहते हैं वह स्वाभाविक रूप से परफेक्शन की ओर बढ़ते चलते हैं.

 इसीलिए यह जरूरी होता है कि हम अपने स्किल्स को लगातार बढ़ाते जाए परफेक्शन की ओर बढ़ने के लिए.

 इसके लिए आप ऑनलाइन किसी क्लासेस या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं जिनको इस बारे में पूरी जानकारी हो.

सारांश

दोस्तों आइए दोबारा एक नजर डालते हैं की परफेक्शन कैसे बनाएं और इसके 5 तरीके क्या है.

  1. परफेक्शन बनाने के लिए सबसे पहले अपने काम को सही मायने में  आंकना शुरू कीजिए.
  2. परफेक्शन  कैसे बनाए इसका दूसरा जवाब है लगातार प्रयास सही दिशा में.
  3. आपको अपनी कला का पूरा ज्ञान होना चाहिए परफेक्शन बनाने के लिए.
  4. परफेक्शन कैसे बनाए इसका चौथा जवाब है धैर्य का होना.
  5. आपको अपनी स्किल्स को बढ़ाते जाना है परफेक्शन बनाने के लिए.

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई कि हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें.🙏

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको परफेक्शन कैसे बनाए इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.

सबके साथ share करें ✌

Leave a Comment