About Me

नमस्कार दोस्तों🙏. कैसे हें आप सब?

Mokinys में आपका स्वागत है.

Sanat Biswal,Founder of Mokinys,Mokinys

दोस्तों मेरा नाम Sanat Biswal है.

मैंने 2020 में Chartered Accountancy qualify करके अपनी पढ़ाई पूरी की.

मुझे हमेशा से ही लिखना पसंद रहा है.

2015 में मैंने एक blog लिखा था अपने success story (Level-2) के बारे में CACLUBINDIA website पे.

इसमें मैंने अपनी journey CA career की 2015 तक का लोगो के साथ share किया था.

इसे लिखने का ऐसा कोई मकसद नहीं था बस मुझे अपनी journey के बारे में लोगों को बताना था.

लेकिन ये blog लिखने के एक हफ्ते के अंदर अंदर ये trending में चलने लगा जिसे बहुत लोगों ने पढ़ा.

बहुत लोग मुझसे जुड़ने लगे email और comments के माध्यम से.

इसे देखकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई और आस्चर्य हुआ की दुनिया कितनी choti है.

मुझे लगा की मुझे और लिखना चाहिए.

इस दौरान एक और चीज़ भी हुआ.

एक दुसरे website ने मुझे approach किया उनके websiteपे लिखने के लिए.

इसके अलावा मैंने Taxguru में भी लिखा था.

लेकिन वक़्त के साथ साथ में ज्यादा लिख नहीं पाया.

Chartered Accountancy(CA) qualify करने के बाद मुझे blogging करने की इच्छा हुई और अपने पहले लिखे गए articles की याद आई.

इसीलिए मैंने सोचा एक blog शुरू करना चाहिए.

इसकी वजह से Mokinys की शुरुआत हुई…😊

CA करने के दौरान मैंने कई चीज़ें सीखी और कई उतार चढ़ाव भी देखे.

इन सारी चीज़ों के बदौलत मेरे पास कई चीज़ें हैं आपको बताने के लिए की आप अपनी ज़िन्दगी में कैसे successful बने.

इसके लिए मुझे ब्लॉग्गिंग से अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिलेगा आपसे अपने experiences share करने के लिए.

इसके माध्यम से मुझे आपसे भी कई चीज़ें सीखने को मिलेंगी…🤩🤩

मेरे बारे में कुछ जानकारियां

1. मेरी पढ़ाई कहाँ से हुई है?

मेरी पढ़ाई Odisha के एक शहर Sunabeda में स्तिथ एक स्कूल “Vyomayana Samstha Vidyalaya” से हुई है.

यहाँ पे मैंने 12th (Science) तक पढ़ाई की है.

इसके बाद मैंने अपनी B.Com की पढ़ाई के लिए Ravenshaw University (Cuttack, Odisha) में दाखिला लिया.

Science से B.Com करने का उद्देस्य मेरा Chartered Accountancy करने का था.

2. मेरी रूचि किनमे है?

मुझे कई चीज़ों में रुचि है, जैसे की:

मुझे game development में बहुत मज़ा आता है. मैंने Covid-19 के lockdown के दौरान थोड़ी बहुत programming सीखी और Unity software engine में  games भी बनायी. इसमें मुझे बहुत मज़ा आता है.

एक वक़्त ऐसा था जब मुझे programming से नफरत था पर अभी मुझे programming बहुत अच्छा लगता है…😁

Cooking में भी मुझे मज़ा आता है. जब भी वक़्त मिलता है में cooking करता हूँ.

इन सबके अलावा मुझे अभी blogging करने में मज़ा आ रहा है.

आपके साथ “Mokinys” के माध्यम से बातें करने में अच्छा लगता है.

3. मैंने हिंदी ब्लॉगिंग क्यों चुना?

हिंदी में ब्लॉगिंग करने के पीछे मेरा मकसद ये था की में हमारी देसी (हिंदी बोलने वाली) audience से अच्छे से connect कर पाऊं.

इसके अलावा मैंने हमेशा English में articles लिखा है पहले.

लेकिन ये पहली बार मेरी कोशिश रहेगी आप लोगों के साथ हिंदी में जुड़ने के लिए.

Mokinys कैसे अस्तित्वा में आया?

Mokinys का क्या मतलब होता है ?

दोस्तों Mokinys शब्द का अर्थ एक “शिष्य” या “सीखने वाला”.

मुझे ये शब्द बहुत पसंद आया और इसका मतलब भी.

इसीलिए मैंने इस blog का नाम “Mokinys” चुना.

Mokinys के बारे में कुछ जानकारियां

1. Mokinys कब शुरू हुआ?

November 2020

2. Mokinys के logo में chimpanzee क्यों है?

Chimapanzees बहुत बुद्धिमान होते है. और Mokinys शब्द का मतलब chimpanzee जैसे बुद्धिमान प्राणी से संपूर्ण होता है.

3. Mokinys में कितने लोग काम करते हैं?

फ़िलहाल में अकेला Mokinys में लिखता हूँ.

अगर आपको हमारी website पे अपनी story बतानी है तो आप हमें हमारे email id “mokinysc@gmail.com” पे संपर्क करें.

4. Mokinys में आप किस बारे में जानकारी ले लिखते हें?

दोस्तों मुझे ज़िन्दगी से जुड़े सवालों के जवाब खोजने में अच्छा लगता है aur इसीलिए में Mokinys पर इन्ही चीज़ों के जवाब आपके लिए Hindi भाषा में लाना चाहता हूँ.

यहाँ पे आपको in चीज़ों कर लेख मिलेंगे:

Self Improvement – इसमें आपको कई चीज़ों के बारे में जानकारी मिलेगी जैसे की:

Success Stories – यहाँ पे आपको success stories मिलेंगी जिन्होंने अपने जीवन में कुछ ऐसा हासील किया है जिसकी प्रेरणा हम सभी के लिए है.

आपको भी अगर किसी की story हमारे साथ share करनी है तो हमसे ज़रूर जुड़िये “mokinysc@gmail.com” के माध्यम से.

कुछ success stories जो मैंने अभी लिखा है वो है

Jankari – दोस्तों यहाँ पर मैंने कुछ ऐसी jankari share की है जो हमारे लिए रोजाना काम आ सके, जैसे की:

यहाँ पर आपको technology, mobile application, साधारण jankari और facts के बारे में jankari मिलेंगी.

Hindi Quotes – यह मेरी सबसे favourite category है जहाँ पर में सभी के लिए

5. सोशल मीडिया प्रोफाइल्स Mokinys के क्या है?

हमारे साथ social media में जुड़ने के लिए नीचे 👇click करें,

दोस्तों आशा करता हूँ आप मेरे साथ इस सफर में जुड़े रहेंगे.

अपना समय देने के लिए धन्यबाद..🙏

2 thoughts on “About Me”

Leave a Comment