Achi personality kaise banaye 10 तरीकों से 2021

अच्छी पर्सनालिटी कैसे बनाये ?

नमस्कार दोस्तों🙏…कैसे हें आप सब.

दोस्तों personality यानि की स्वभाव एक इंसान की character तय करने में मदद करती है.

अगर किसी इंसान का स्वभाव चिड़चिड़ा होता है तो लोग उसे उसी नज़रिए से देखेंगे.

लेकिन कोई अगर आपको hasmukh स्वभाव का इंसान मिलता है तो लोग उससे हमेशा बातें करने की सोचेंगे.

इसीलिए दोस्तों हमारी personality ही हमारे लिए पहचान बनती है.

आज हम बात करने वाले हें इसी चीज़ के बारे में की “अच्छी पर्सनालिटी कैसे बनाये”.

लोग आपके स्वभाव से खुश होंगे तो आपकी वाह वही चरों और होंगी.

आईये इसके बारे में गहै से चर्चा करें.

Personality kya hota hai?

दोस्तों personality का सरल मतलब होता है,”आपकी सोच,भावना और व्यवहार से बनी हुई छवी जो दूसरों के मन में बनती है”.

इसका मतलब है आपके बर्ताव और आचरण से personality बनती जाती है.

अगर आप किसी से अच्छे से व्यवहार करते हें तो आपकी personality एक accha इंसान के जैसे होता है.

ठीक वैसे ही अगर आप बुरा बर्ताव करते हें तो आपकी personality एक बुरे इंसान के जैसे बनती है.

Personality kitne prakar ke hote hain?

दोस्तों अगर बात की जाए personality के बारे में तो इसके कुल 4 प्रकार हें:

1.      Leadership personality (नेतृत्व स्वभाव)

दोस्तों ऐसे लोगों में आपको एक लीडर की झलक दिखाई देगी.

इनमे ग़ज़ब का आत्म-विश्वास (self-confidence) और साहस बना होता है.

इसकी मदद से ये कोई काम का नेतृत्वा लेने से डरते नहीं है.

इनमे कसी चीज़ के प्रति dar नहीं होता है और ये अपने आप पे पूरा भरोसा रखते हें अपने काम को लेकर.

ये लोग तथ्यों के आधार पर बहिमुर्खी होते है.

ऐसे लोग अपने analysis बहुत तगड़े तरीके से करते हें और उसे बताने में संकोच महसूस नहीं करते हें.

उदाहरण

ऐसे लोगों के उदाहरण में जो पहला नाम दिमाग में आता है वो है Mahendra Singh Dhoni.

वे अपने पुरे cricket के career में हमें यही दर्शाया है की एक leader में क्या गुण होने चाहिए.

नेतृत्वा करने वालों लोगों में हमेशा से ही एक नेतृत्वा की झलक दिखाई देती है.

ये गुण उनमे भरी हुई होती है और समय आने पर ये हमेशा दिखाई देती है.

2.      Expressive personality (अभिव्यंजक इंसान )

दोस्तों ये दुसरे स्वभाव के लोग होते हें जो हमेशा से expressive स्वभाव के होते हें.

Expressive स्वबाव का मतलब होता है किसी चीज़ को बताने में संकोच महसूस न करना.

ऐसे लोग अपने विचारों और भावनाओं को खुलके ज़ाहिर करते हें बिना ये सोचे की लोग क्या सोचेंगे.

इनके बर्ताव यह साफ़ बताती है की इनके दिल और दिमाग में क्या चल रहा है.

 ये लोग संबंधों में लोगों से साथ खुले मन से बात कर सकते हें.

इन्हें हम संबंध बहिर्मुखी (relationship extrovert) मान सकते हें जो in मुद्दों पे बात करना पसंद करती है.

3.      Analytical personality (विश्लेषणात्मक व्यक्तित्व)

दोस्तों ऐसे इंसान हमेशा हर काम करने में सोच विचार ज्यादा करते हें.

इनकी personality कुछ ऐसी होती है की ये हमेशा हिसाब करने में माहिर होते हें और सूझ बुझके अपने कदम रखते हें.

Analytical इंसान की खासियत यही होती है की ये अपने तर्कों को अच्छे से अध्ययन करते हें.

पर इन्हें ये कभी बताना पसंद नहीं करते हें.

ये स्वभाव का दूसरा पहलों है की अपने तर्कों को ये अंतर्मुखी की तरह रखना पसंद करते हें.

इन्हें हम अपने चारों तरफ बहुत लोगों में पाएँगे.

ऐसे लोग अपने calculative mindset की वजह से जीवन में हर कदम बहुत सोच विचार के लेते हें.

4.      Amiable personality (मिलनसार व्यक्तित्व)

ये लोग सबके मन को लुभाते हें.

ये सबके साथ अच्छे से घुल मिल जाते हें. इनको सब पसंद करते हें.

इसकी वजह होती है इनके personality जो किसी भी इंसान के मिलने में सुहाती है.

ये दूसरों के भावनाओं और वोचारों को अच्छे से समझते हें और उनसे तुरंत ही connect कर लेते हें.

दोस्तों गौर करने वाली बात यह है की हमें किसी भी इंसान में एकमात्र एक ही personality मिलना मुश्किल है.

किसीमे एक तरफ़ा ज्यादा होता है तो किसी में एक तरफ़ा personality कम होता है.

Personality ke kya fayde hain?

दोस्तों किसी इंसान की personality उसकी safalta के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

अगर आप किसी भी नौकरी की तैयारी कर रहे हें तो आपकी personality सही होनी चाहिए.

आप किसी से पेहली बार मिल रहे हें किसी बड़े project या deal के लिए, आपकी personality सही होनी चाहिए.

आप चाहे अपने काम में कितना passionate kyun न हो लेकिन आपकी impression लोग हमेशा याद रखते हें.

इसीसे आप अपने जीवन की भूमिका बनाते हो जो लोगों के दिल और दिमाग में हमेशा एक छाप छोड़ जाती है.

हर इंसान अपने personality पे कड़ी मेहनत करता है ताकि वो उसको हमेशा सुधार सके.

एक अच्छी personality के कई फायदे होते हें .

इनमे से acchi personality के 7 फायदे  आपको निचे बताये गए हें:

  1. सही personality से आपके अन्दर self – confidence बढ़ता है.
  2. अच्छी personality के होने से आप self-disciplined (आत्म-अनुशासन) बना पाते हें
  3. आपको अपने ज़िन्दगी के goals साफ़ दिखाई देते हें.
  4. आपकी हमेशा लोग प्रशंशा करते हें एक acchi personality की वजह से.
  5. आप नए नए लोगों से मिलने का स्वभाव प्राप्त करते हें.
  6. आपके मन में हमेशा साहस और विश्वास बना हुआ रहता है.
  7. आप अपने काम के प्रति निष्ठावान बनते हें आदि.

आईये देखते हें की achi personality kaise banaye (how to improve personality in Hindi).

Achi personality kaise banaye 10 तरीकों से in Hindi 2021 में ?

अच्छी पर्सनालिटी कैसे बनाये.

दोस्तों हम आज देखेंगे की अच्छी पर्सनालिटी बनाने के लिए हमें किन चीज़ों का ख्याल रखना होगा.

1.      Achi personality kaise banaye में सबसे पहले अपने कमियों को खोजिये

दोस्तों जो इंसान आपने जीवन में खुद को ज्यादा अच्छे तरीके से पहचानता है उसके लिए ज़िन्दगी के goals साफ़ होते हें.

इसके लिए आपको अपने जीवन के अनुभवों को अच्छे से पहचानना है.

आपके साथ अगर कोई बुरा अनुभव हुआ है या अच्छा अनुभव हुआ है आप उसकी वजह से वैसे ही बर्ताव करते हें.

क्या आपको हमेशा चिडचिडापन महसूस होता है?

क्या आपको हमेशा हताश महसूस होता है?

यह देखिये की ऐसा आपको क्यूँ महसूस होता है और आप kaise इस्पे काम कर सकते हें.

एक सफल इंसान हमेशा अपने अंदर की कमियों को ज्यादा अच्छे तरीके से पहचानता है अपने ताकतों के मुकाबले.

2.      अच्छी पर्सनालिटी बनाने के लिए  आप दुसरे लोगों से मिलिए

दोस्तों हमारी sikhne की गति तभी बढ़ती है जब हम दूसरों के साथ जुड़ते हें.

यह इंसान की हमेशा से आदत रही है की जब वो दूसरों के साथ मिलता है और बातें करता है तो सीखता है.

इसीलिए हमारे लिए यह ज़रूरी होता है की हम अपना संबंध ऐसे लोगों के साथ बनायें जो हमें कुछ सिखा सकते हें.

इसका हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है क्यूंकि इसीसे हम अपने आपको सही रास्ते में आगे ले जा सकते हें.

आप जितने नए लोगों के साथ मिलेंगी, बातें करेंगी उतना आपकी personality निखर के आएगी.

अपने चरों तरफ देखिये की कौनसे ऐसे लोग हें जो आपको कुछ सिखा सकते हें.

उदाहरण

एक उदाहरण के तौर पे आप अपने आसपास देखिये की कौनसे लोग subah jaldi उठते हें हमेशा.

इनसे आपको self discipline sikhne को मिलेगा.

3.      Achi personality ka तीसरा तरीका है अपने skills को बढ़ाएं

दोस्तों हम ऐसे युग में जी रहे हें जहाँ पे आपके skills आपको ज़िन्दगी में हमेशा काम आएँगे.

आप खुद सोचिये की अगर आपको 2 लोगों में से एक का चुनाव करना हो जिसमे बच्चों को पढ़ाने की खूबी हो.

एक इंसान के पास Teacher बनने के सारे qualifications है.

और दुसरे इंसान के पास teacher बनने के बाद 2 साल पढ़ाने का तजुर्बा है.

तो आप किसको चुनेंगे.

आप दुसरे इंसान के साथ जाएँगे जिसके पास 2 साल पढ़ाने का तजुर्बा है.

यह इसीलिए होता है क्यूंकि  आपको दुसरे इंसान में कोई ऐसी skill दिखाई देती है जो शायद पहले इंसान में न हो.

इसीलिए एक सही personality बनाने के लिए आपको अपने skills पर लगातार काम करते रहना है.

इसके लिए आप online courses या Youtube से sikhne की कोशिश कर सकते हें.

4.      Achi personality बनाने के लिए आप अपनी galtiyon को पहचानिए

दोस्तों अगर आप अपने galtiyon से रूबरू होईये.

जब आप अपने galtiyon से जानते हें तो आपको पता होता है की आपको kaise काम करना होगा.

इससे आप खुद बा खुद अपना सुधर करने की सोचते हें.

आपको अपनी मंजिल पास नज़र आती है.

आपके अन्दर अगर 100 अच्छे गुण है परंतु एक बुरा गुण है तो आपको इस्पे ज़रूर काम करना चाहिए.

ये हो सकता है की एक बुरा गुण आपके personality को हमेशा खतरे में डालती है.

इसीलिए एक अच्छी personality बनाने के लिए अपनी galtiyon पे काम कीजिये.

5.      अच्छी पर्बसनालिटी बनाने के लिए अपने ऊपर ज़िम्मेदारी लें.

दोस्तों खुद पे ज़िम्मेदारी लेना बहुत ज़रूरी होता है.

अगर आप एक ज़िम्मेदार इंसान बनते हें तो लोग आपपे भरोसा करने लगते हें.

इससे आपको अपने व्यवहार, सोचने का तरीका और काम करने के तरीकों में कई बदलाव नज़र आएँगे.

ज़िम्म्मेदार इंसान हमेशा अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ने की सोचता है.

इसी वजह से वो हर वक़्त आगे की सोचता है.

अपनी personality बनाने के लिए हमेशा ज़िम्मेदारी लेने की सोचिये.

इससे आप हमेशा एक कदम आगे रहेंगे.

6.      Achi personality बनाने के लिए आप एक अच्छे listener बनिए

दोस्तों हम अकसर जीवन में दूसरों की बातें सुनते नहीं है जब हम अपनी बात बताते हें.

इसकी वजह से हम कई बार दूसरों की बातें सुनके भी अनसुना कर देते हें.

इसकी वजह से जीवन में हमें कई परेशानियाँ झेलनी पड़ती है.

हम कई बार अपने लक्ष्य से चूक जाते हें और कई ग़लतफ़हमी का भी शिकार होते हें.

ऐसा हमारे स्वभाव के लिए हमेशा अच्छा होता है.

यह इसीलिए हिता है क्यूंकि दूसरों की बातें सुनने से हमारी समझ पूरी बनती है जिस्से हम बेहतर फैसला ले सकते हें.

इसिलोये अपनी बात बताने से यह ज्यादा मैंने रखता है की दूसरों की बात कितने अच्छे तरीके से सुनते हें.

7.      एक sakaratmak soch रखिये एक acchi personality बनाने के लिए

दोस्तों ज़िन्दगी में sakaratmak सोच banaye रखन बहुत ज़रूरी होता है.

अगर आप ज़िन्दगी को नकारात्मक नज़रिए से देखते हें तो आपको ज़िन्दगी में सब कुछ नकारात्मक दिखाई देगा.

Sakaratmak सोच इंसान की हमेशा सहायता करती है.

आपको सिर्फ यह खोजना है की आप sakaratmak soch kaise banaye.

8.      अच्छी पर्सनालिटी बनाने के लिए दूसरों की इज्ज़त करना सीखिए

दोस्तों हम अक्सर अपने ज़िन्दगी में दूसरों की इज्ज़त नहीं करते हें.

लेकिन जो इंसान दूसरों की इज्ज़त करना जानता है वो हमेशा सबके आँखों का तारा होता है.

एक अच्छे स्वभाव के इंसान में ये हमेशा पाया जाता है की वो हमेशा दूसरों की इज्ज़त करना जानता है.

इसीलिए दूसरों की इज्ज़त कीजिये चाहे वो आपसे बड़े हों या छोटे.

9.      Achi personality बनाने के लिए आप किताबें पढ़िए

दोस्तों हमें हमेशा पढ़ते और सीखते रहने की ज़रुरत होती है.

हम जितनी किताबें पढेंगे उतना हम सीखते रहेंगे.

किताबें पढने से आपके सोचने का दायरा खुलता है.

आप नयी धारणा और विचार अपने अन्दर लेते हें जिसके बदौलत आपकी growth होती है.

किताबें आपको दुसरे लोगों और जीवन के बारे में एक विचार देती है जिस्से आपको हमेशा जीवन में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है.

10. Achi personality बनाने के लिए दूसरों के मददगार बनिए

दोस्तों आप जितना दुसरे लोगों की मदद करने का विचार अपने मन में रखेंगे उतना आपको जीवन खुशाल लगेगा.

यह एक अच्छी personality के इंसान की खूबी होती है को वो दूसरों के बारे में हमेशा सोचता है.

इसीलिए दुसरे लोगों के मददगार बनिए.

इससे आपको कई चीज़े अपनी ज़िन्दगी में sikhne को मिल जाएगी जो आपने पहले नहीं सिखा होगा.

सारांश

दोस्तों आइये एक नज़र डालते हें की achi personality kaise banaye in 10 तरीकों से in Hindi:

  1. Achi personality बनाने के लिए अपने अंदर कमियों को खोजें.
  2. दुसरे लोगों से मिलिए एक achi personality बनाने के लिए.
  3. अपने skills को बढाईये एक अच्छी personality बनाने के लिए.
  4. Achi personality बनाने के लिए अपनी galtiyon को सुधारिए.
  5. अच्छी personality बनाने के लिए अपनी ज़िन्दगी में ज़िम्मेदारी लें.
  6. Achi personality बनाने के लिए एक अच्छे listener बनिए और लोगों की बात को patience के साथ सुनिए.
  7. Sakaratmak soch rakhiye apne जीवन में एक अच्ची personality बनाए के लिए.
  8. दूसरों की इज्ज़त करना सीखिए एक अच्छी personality बनाने के लिए.
  9. Achi personality बनाने के लिए किताबें पढ़िए.
  10. दूसरों के मददगार बनिए एक अच्छी personality बनाने के लिए.

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको achi personality kaise banaye इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

Aur अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये🙏

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id mokinysc@gmail.com पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें ✌

Leave a Comment