प्लानिंग कैसे करें 5 अनोखे तरीके इन 2021?

प्लानिंग कैसे करें?

दोस्तों हम सभी ने जिंदगी में हर एक फैसले के पीछे एक प्लान बनाया हुआ था.

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बिना प्लानिंग के हम कभी भी कोई काम पूरी तरह से समझ नहीं पाते हैं.

बिना प्लान के ठीक है काम ऐसा होता है जैसे कि बिना नमक के खाना.

प्लानिंग करना सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है क्योंकि इसके बिना हम जिंदगी में आगे नहीं बढ़ सकते.

इसलिए दोस्तों जिंदगी में जो पहले से ही प्लानिंग करके चलता है वह जिंदगी में एक ना एक दिन सफल इंसान बनता है.

आइए दोस्तों एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे सवालों पर जो लोग अक्सर पूछा करते हैं, जैसे कि:

  • प्लानिंग के क्या फायदे होते हैं?
  • प्लानिंग कैसे करें?
  • सही प्लानिंग कैसे बनाएं?
  • प्लानिंग का क्या मतलब होता है?

प्लानिंग का क्या मतलब होता है?

प्लानिंग का सबसे सरल मतलब होता है,”कहीं कोई काम करने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार कर पार्टी के काम को कैसे पूरा किया जाए”.

अगर आपने प्लानिंग की भावना होती है तो आप जिंदगी में हमेशा अच्छी तरीके से चीजें समझ सकते हैं.

प्लानिंग के क्या फायदे होते हैं?

दोस्तों प्लानिंग करने के क्या फायदे होते हैं, जैसे कि:

Noप्लानिंग के क्या फायदे होते है ?
1प्लानिंग करने का सबसे बड़ा फायदा होता है आपको रास्ता साफ दिखता है.
2आपकी भविष्य सुरक्षित होती है प्लानिंग करने का दूसरा फायदा होता है.
3सफलता की और बढ़ने लगते है प्लानिंग का तीसरा फायदा है.
4प्लानिंग का चौथा फायदा होता है आपने कंसिस्टेंसी बनती है.
5आपकी पर्सनालिटी अच्छी बनने लगती है प्लानिंग की वजह से.
प्लानिंग के क्या फायदे होते है ?

1. प्लानिंग करने का सबसे बड़ा फायदा होता है आपको रास्ता साफ दिखता है

दोस्तों जब आप किसी प्लान के साथ अपने काम को शुरू करते हैं तब आपको साफ पता चलता है कि आगे क्या करना है.

बिना किसी प्लान की कोई इंसान ऐसा होता है जैसे कि बिन बरसात की सूखी.

जब आप किसी प्लान के साथ अपने काम को करने की शुरुआत करते हैं तब आपको पता चलता है कि आपको किन किन चीजों पर ध्यान देना है.

अन्य जानकारी : परफेक्शन कैसे बनाए 5 तरीके इन 2021?

2. प्लानिंग करने का दूसरा फायदा होता है आपकी भविष्य सुरक्षित होती है

दोस्तों आपने अक्सर तो यह सुना होगा की अगर जिंदगी में आगे कुछ करना है तो अभी से उसकी प्लानिंग बनाईए.

अगर आप जिंदगी में शुरू से प्लानिंग बनाने की आदत डालें तब आपको आपका भविष्य सुरक्षित नजर दिखाई देगा.

उदाहरण

दोस्तों जो लोग अपनी जिंदगी में शुरू से ही शेविंग करने की प्लानिंग बनाते हैं उनके पास बुढ़ापे में एक बहुत बड़ा रकम होता है.

लेकिन इसकी शुरुआत होती है युवा अवस्था में जब आप पैसे कमाने के पीछे लगे हुए होते हैं.

अपने विश करने के कई रास्ते बोलता है और उन पर अमल करते हैं.

धीरे-धीरे वक्त के साथ जब आप अपनी पूंजी थोड़ा पैसा कहीं नहीं मिस करता है और सही प्लानिंग के साथ करता है आपकी यही पूंजी एक दिन बहुत बड़े रखा में तब्दील हो जाएगी.

इसीलिए फाइनेंस के मामले में कुछ सही प्लानिंग करनी आनी चाहिए.

3. प्लानिंग का तीसरा फायदा है सफलता की और बढ़ने लगते है

प्लानिंग का तीसरा फायदा है आप सफलता के रास्ते आगे बढ़ने लगते हैं.

इसकी सबसे बड़ी वजह होती है कि जो लोग शुरू से ही अपनी जिंदगी की पहली बनाते हैं वह जानते हैं कि उन्हें सफलता के लिए क्या कदम उठाने पड़ेंगे.

इसके चलते आप अच्छी तरह से अपने आगे का रास्ता तय कर पाते हैं.

4. प्लानिंग का चौथा फायदा होता है आपने कंसिस्टेंसी बनती है

दोस्तों जब आप कोई काम किसी प्लान लगातार करने लगते हैं तो आपमे कंसिस्टेंसी बनने शुरू होती है.

और जब आप कंसिस्टेंसी के साथ कोई काम करना शुरू करते हैं तब आपके कदम सफलता की तरफ बढ़ती है.

आप में अच्छी आदतें बननी शुरू हो जाती है.

आपको ऐसा लगता है कि आप परफेक्शन की तरफ अपनी जिंदगी बना रहे हैं.

अन्य जानकारी : पंक्चुअल इंसान कैसे बने 4 तरीके इन 2021?

5. आपकी पर्सनालिटी अच्छी बनने लगती है प्लानिंग की वजह से

दोस्तों जब आपकी हर दिन की प्लानिंग सही बनती है तब आपकी पर्सनालिटी भी सुधरने लगती है.

इसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि जब आप प्लानिंग अच्छी तरीके से बना लेते हैं तब लोग आपको एक प्लानर के हिसाब से पहचानने लगते हैं.

यही पहचान आपको जिंदगी में काम करने के लिए मदद करती है.

आपके संगत में अच्छे लोग हैं ना लगते हैं और आपका जीवन सुधारने लगता है.

दोस्तों यह थे कुछ फायदे अच्छे प्लानिंग करने के.

आइए अब एक नजर डालते हैं की प्लानिंग कैसे करें.

अन्य जानकारी : Achi personality kaise banaye 10 तरीकों से 2021?

प्लानिंग कैसे करें?

दोस्तों प्लानिंग कैसे करें इसका जवाब ढूंढने के लिए हमें इन चीजों का ध्यान रखना है, जैसे कि:

Noप्लानिंग कैसे करे?
1प्लानिंग कैसे करे इसका सबसे पहला जवाब है आप की मौजूदा परिस्थिति
2प्लानिंग करने के लिए अपने फ्यूचर गोल्स तय कीजिए
3अपनी ताकत और  कमजोरियां  पहचानिए प्लानिंग बनाने के लिए
4समय का अनुमान सही तरीके से कीजिये प्लानिंग करते वक़्त
5प्लानिंग बनाते वक्त यह देखिए कि आपके पास कितनी स्किल है
कैसे करे प्लानिंग?

1. प्लानिंग कैसे करें इसका सबसे पहला जवाब है आप की मौजूदा परिस्थिति

दोस्तों सबसे पहले यह देखिए कि आप मौजूदा स्थिति में क्या कर रहे हैं.

अगर आपकी प्लान यह है कि आपको अपने बुढ़ापे में एक रिटायरमेंट के लिए जमा पूंजी बनानी है.

यह देखिए कि आप वर्तमान स्थिति में कितना कमा रहे हैं और आप कितना सेव करना चाहेंगे.

इसके लिए आप यह देखिए कि आप की मौजूदा फाइनेंसियल कंडीशन कैसी है.

जैसे कि आप महीने में कितना कमा लेते हैं, कितनी सेविंग कर सकते हैं और कितना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

जब आप इन चीजों का अनुमान लगा लेते हैं तब आपको पता चलेगा कि आप को हर महीने कितनी धनराशि जमा करनी है.

इसलिए मौजूदा परिस्थिति का आंकलन करना सबसे जरूरी है.

2. प्लानिंग करने के लिए अपने फ्यूचर गोल्स तय कीजिए

दोस्तों ऊपर बताएगी चीज आप को आप की मौजूदा स्थिति बता देगी.

लेकिन इसके साथ आपको यह देखना है कि आपको आगे कहां तक जाना है.

आपको आने वाले 10 वर्षों में एक करोड़ की धनराशि जमा करनी है.

इसके लिए आपको आने वाले 10 साल काम करने होंगे जिससे आपकी धनराशि हर साल 10 लाखों रुपए जमा करनी होगी.

अन्य जानकारी : काम टालने की आदत कैसे दूर करे 6 तरीके इन 2021?

3. प्लानिंग बनाने के लिए अपनी ताकत और  कमजोरियां  पहचानिए

 दोस्तों जब प्लानिंग बनाते हैं तब आप अपनी ताकत और कमजोरियों समझिये.

अपनी  ताकतों और कमजोरियों पर ध्यान देने से आपको यह पता चलेगा कि आपको कहां पर काम करना जरूरी है.

आप अपनी ताकतों को  और मजबूत बना सकते हैं और अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए पूरा प्लानिंग बना सकते हैं.

 जब भी किसी काम के लिए आप प्लानिंग बनाएंगे तो इन चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.

उदाहरण

जैसे कि आप किसी के जन्मदिन की प्लानिंग बना रहे है, आपको यह ध्यान रखना है कि किसी के जन्मदिन की प्लानिंग बनाने के लिए आप क्या काम कर सकते हैं?

 जैसे कि आपकी ताकत है मिलजुल के एक टीम में काम करना.

 इसीलिए आप अपनी इस ताकत पर पूरा सूट लगाइए और देखिए कि कैसे एकजुट होकर आप सब काम कर सकते हैं.

 ठीक इसी तरह अगर आप की ताकत है अच्छी तरह से सजावट करना.

 तो प्लानिंग करते वक्त आप यह ध्यान रखिए कि बर्थडे के दौरान  आप  सजावट की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले सकते हैं.

 इस तरह से जब आप अपने ताकत और कमजोरी का आंकलन करते हैं तो आप की प्लानिंग सटीक बैठती है.

4. प्लानिंग कैसे करें इसका चौथा जवाब है समय का अनुमान

 दोस्तों प्लानिंग करते वक्त अगर आप समय का सही अनुमान लगाते हैं तो आपको पता चलता है कि आपको कितने वक्त में अपने  गोल्स पाने  है.

 इसका मतलब यह होता है कि आपके गोल्स पाने के लिए आपको सही समय का अनुमान लगाना है.

 समय का अनुमान लगाते वक्त आप ऊपर बताई चीजों  को अच्छे से ध्यान में रखिए.

 इससे आप की प्लानिंग सेटिंग बैठेगी और आप अंदाज़न सही समय का अनुमान लगा पाएंगे.

5. प्लानिंग बनाते वक्त यह देखिए कि आपके पास कितनी स्किल है

 दोस्तों स्किल एक ऐसी चीज होती है जो हर इंसान को अपनी जिंदगी में चाहिए होती है.

 बिना स्किल के काम करना ऐसा होता है जैसे कि बिना धार की छूरी.

 इसलिए अगर आप कोई काम करने की ठान चुके हैं जिसके लिए अपने प्लानिंग बनाई है पहले अपने खेल पर ध्यान दीजिए.

 अगर आप किस की जरूरत के हिसाब से इतनी अच्छी नहीं है तो पहले अपने स्किल को बढ़ाने पर ध्यान दीजिए.

 इसके लिए आप चाहे तो ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं.

  जैसे-जैसे आपका स्किल बढ़ता जाएगा वैसे आपका काम भी निखरता जाएगा.

 इसीलिए दोस्तों अपने स्किल पर हमेशा ध्यान दीजिए और जितना हो सके इसे बढ़ाते रहिए.

 दोस्तों आज हमने देखा की प्लानिंग करने के क्या फायदे होते हैं और प्लानिंग कैसे  करें.

 आइए एक नजर कैसे डालते हैं की प्लानिंग कैसे करें इन 5 तरीकों से इन 2021.

सारांश

प्लानिंग कैसे करे 5 तरीकों से इन 2021:

  1. प्लानिंग कैसे करें इसका सबसे पहला जवाब है आप की मौजूदा परिस्थिति.
  2. अपने फ्यूचर गोल्स तय कीजिए प्लानिंग करने के लिए.
  3. प्लानिंग बनाने के लिए अपनी ताकत और  कमजोरियां  पहचानिए.
  4. समय का अनुमान लगाईये प्लानिंग करने के लिए.
  5. प्लानिंग बनाते वक्त यह देखिए कि आपके पास कितनी स्किल है.

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई कि हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें.🙏

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको प्लानिंग कैसे करे इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.

सबके साथ share करें ✌

1 thought on “प्लानिंग कैसे करें 5 अनोखे तरीके इन 2021?”

Leave a Comment