Talent ko kaise pahchane 10 तरीके in Hindi in 2021

Talent ko kaise pahchane?

दोस्तों हम सभी के अंदर talent यानि की प्रतिभा हमेशा से रही है.

किसी इंसान को talent खुद बा खुद नज़र आ जाता है तो किसको उसे खोजने की ज़रुरत होती है.

लेकिन इसके लिए वक़्त और patience दोनों की आवशकता होती है.

दोस्तों एक talented इंसान अपनी ज़िन्दगी में अपने talent के बदौलत रस्ते में आगे तो बढ़ जाता है.

लेकिन उसे उसकी मंजिल अपनी मेहनत के बदौलत ही मिलती ही.

इसीलिए जो इंसान सिर्फ अपने talent के भरोसे बैठा रहता है उसे अपनी मंजिल तक पहुंचना मश्किल लगता है.

दोस्तों आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी,”Hard word always beats talent”.

आईये talent के बारे में गहराई से समझते हें और ये देखते हें की talent ko kaise pahchane.

Talent ka matlab kya hota hai | Talent meaning in hindi

दोस्तों talent की परिभाषा अगर हम देखें तो इसका मतलब होता है,”प्राकृतिक योग्यता या कौशल ”.

इसका मतलब ये हुआ ही जो चीज़ आपमें स्वभाभिक रूप से मौजूद है और जिसमे आप कौशल है.

वही आपका talent माना जा सकता है.

कोई इंसान अच्छा गाना गाने में talented होता है.

किसीको अच्छा खाना बनाने में आसानी होती है.

कोई अच्छी drawing बना लेता है.

ये सभी लोगों में छिपी हुई talent होती है जो ज़िन्दगी में उन्हें कभी न कभी मदद करती है आगे बढ़ने की.

Talent kitne prakar ke hote hain

दोस्तों इंसानों में talent 7 प्रकार के हो सकते हें, जैसे की:

·         Adaptability (अनुकूलन क्षमता)

दोस्तों अगर आपमें हर परिस्थिथि में अपने आपको ढाल लेने की क्षमता है तो आपमें adaptability की talent है.

इसका मतलब है आप किसी भी स्थिथि में आपने आपको उस स्थिथि के अनुसार बदल सकते हें.

इसे हम adaptability कह सकते हें.

ये चीज़ आपमें मौजूद होना एक talent है.

·         Perseverence (दृढ़ता)

दोस्तों अगर हम जीवन में दृढ़ संकल्प लिए किसी काम को करते हें तो हमारे लिए वो काम करना थोड़ा आसान हो जाता है.

जीवन में दृढ़ता banaye रखना बहुत ही बड़ी चीज़ होती है.

क्यूंकि इसके ज़रिये हम अपने जीवन में कई चीज़ें हासिल कर जाते हें.

अगर आप किसी चीज़ के न होने पर अपने आपको दोबारा कोई काम करने में राज़ी करा सकते हें.

तो आपमें perseverence की कमी नहीं होती है.

आप तुरंत ही अपने काम को कर सकते हें.

·         Honesty (ईमानदारी)

दोस्तों honesty यानि की ईमानदारी सबसे बड़ी चीज़ होती है जो किसी में होनी चाहिए.

क्यूंकि अगर आप अपने काम से या आपने आपसे ईमानदार नहीं है तो आपको safalta के रस्ते में मुश्किलें आएंगी.

दोस्तों वो कहते हें न,”Honesty is the best policy”.

अगर आप ईमानदारी की राह में चलते हें तो आप एक acche insaan के रूप में भी निखरते हें.

इसीलिए दोस्तों honesty भी एक talent होता है जो सबमे नहीं होता है.

·         Enthusiasm (उत्साह)

दोस्तों उत्साह और उमंग से जीना हर किसी का सपना होता है.

एक hasmukh insaan अपनी ज़िन्दगी में हमेशा उत्साह और उमंग के साथ ज़िन्दगी जीता है.

अगर आपके स्वभाव में एक उत्साह और उमंग की झलक दिखाई देती है तो आपको हमेशा हर चीज़ में कोई न कोई opportunity दिखाई देगी.

यही opportunity हमारे लिए हमेशा ज़िन्दगी में आगे बढ़ते रहने की मदद करती है.

यह भी एक talent ही है जो हर इंसान में पाया नहीं जाता है.

·         Inquisitiveness (जिज्ञासा)

दोस्तों क्या आपको हर चीज़ के बारे में जाने की जिज्ञासा हमेशा होती है?

अगर इसका जवाब हाँ है तो इसका मतलब है की आपमें inquisitiveness मौजूद है.

ये आपको हर चीज़ के बारे में जानने के लिए मददगार साबित होती है.

एक inquisitive इंसान अपने जीवन में कई चीज़ें खुद ब खुद समझ लेता है.

क्यूंकि उसमे हर नयी चीज़ें सीखने और समझने का एक कीड़ा बना हुआ रहता है.

·         Teamwork (टीम में काम करना)

दोस्तों टीम में मिलके काम करना हर किसी में नहीं होता है.

टीम work का मतलब होता है आप मिल जुलके दूसरों के साथ काम करते हो.

इसकी वजह से आपमें एक team player की खूबी नज़र आती है.

जब आप एक टीम player बनते हो तप आप कई चीज़ें सिख जाते हो.

जैसे की मिल जुलके काम kaise करना होता है, एक निर्णय में kaise पहुंचा जाता है आदि.

एक टीम में रहने की वजह से आपमें कई बदलाव आते हें और इससे आपके जीवन में कई सुधार आने लगते हें.

इसीलिए दोस्तों teamwork एक talent होता है.

·         Entrepreneurship (उद्यमिता)

दोस्तों entrepreneur का मतलब होता है एक ऐसा इंसान जो अपने बलबूते कोई business को सँभालने की क्षमता रखता है.

इस सफ़र में लोग अपने रास्ते खुद ब खुद बनाते हें और अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए वो कड़ी मेहनत करते हें.

Entrepreneurship हर किसी के बस की बात नहीं होती है.

इसमें एक इंसान को बहुत कुछ देना पड़ता है जिस्से उसे success आखिर में हासिल होती है.

इसीलिए दोस्तों entrepreneurship का होना भी इंसान में एक talent होता है.

Talent ke fayde kya hai | Benefits of talent in Hindi

दोस्तों talented इंसान में कई फायदे होते हें.

किसी इंसान में अगर talent है, तो उसको कई फायदे होते हें जैसे की:

1.      Talent का सबसे पहला fayda होता है की आपके अपने जैसे talented लोग मिलते हें

दोस्तों अगर आप अच्छी drawing कर पाते हें जिसमे आपकी talent छिपी हुई है.

तो आपको आपके जैसे ही लोग मिलेंगे जो drawing में talented होंगे.

इससे आप अपने विचार अपने समान जैसे लोगों तक पहुंचा सकेंगे और उनसे उनकी बात जान पाएँगे.

जब आप अपने समान इंसान से मिलते है और बातें करते हें तो आपमें और उनमे एक ही चिंता धारा बहती है.

इसे हम कहते हें cohesion.

यानि की एक जैसे एक समान चिंता धारा बनना.

2.      Talent का दूसरा फायदा  होता है इससे आप अपने passion को पहचान सकते हें

दोस्तों अगर लिखने में talented हो तो आपका passion कहानियां लिखना, कविताएँ लिखना या blogging करना भी हो सकता है.

अगर आपकी talent अच्छी analytical thinking है जिसमे आप किसी चीज़ के बारे में गहराई से अध्यन कर सकते हें.

तो आपका passion Chartered Accountant जैसी पढाई को करने या फिर Legal secretary बनने में हो सकती है

Talent आपको रास्ता दिखता है की आपका passion कहाँ छिपा हुआ है लेकिन उसपे चलना और mehnat करना आपको है.

3.      Talent का तीसरा फायदा है आपको अपने काम में growth मिलती है

दोस्तों talent अगर आपमें मौजूद है तो आपको अपने काम में growth दिखाई देती है.

इसकी वजह होती है की आप अपने काम को समझ लेते हो जिस्से आपको आगे बढ़ने में आसानी होती है.

आप ज़िन्दगी के फैसले अच्छे तरीके से ले पाते हो.

4.      Talent का चौथा फायदा होता है की ये आपमें आत्म विश्वास बढ़ाता है

दोस्तों talent का चौथा फायदा होता है की आपमें आत्म विश्वास बढ़ाता है समय के साथ.

जिस इंसान में self-confidence भरा हुआ रहता है वो हमेशा अपने आपको मजबूत स्थिति में पाता है.

आत्म विश्वास और self-discipline आपकी ज़िन्दगी में बहुत ज़रूरी हिस्से होते हें जब आपको जीवन में आगे बढ़ना है.

इसीलिए दोस्तों अपने ज़िन्दगी में self discipline और self confidence का होना अत्यंत आवश्यक होता है.

इसके लिए talent आपकी मदद करता है.

आईये देखते हें की talent ko kaise pahchane आसान तरीकों से.

Talent ko kaise pahchane | How to identify talent in Hindi

दोस्तों talent को पहचानने के लिए आपको इन तरीकों का ध्यान रखना है.

1.      Talent को पहचानने के लिए आपके ताकत पे ध्यान दीजिये

दोस्तों सबसे पहले आप अपने जीवन में आपकी ताकत को पहचानिए.

इसमें आपको देखना होता है की आपकी ताकत और कमजोरी कहाँ पर है.

एक कागज़ पे लिखिए की आपकी ताकत और कमजोरी किन चीज़ों में मौजूद है.

आप पाएँगे की आपमें कुछ चीज़ें स्वभाभिक रूप से मौजूद होती है.

मान लीजिये आपकी ताकत है creative writing यानि की कुछ ऐसी चीज़ लिखना जो आपके द्वारा बनाई गयी हो.

तो आपके लिए कविता लिखना, कहानियां लिखना आपकी talent हो सकती है.

2.      Talent को पहचानने के लिए आप देखिये आप किन चीज़ों पे ज्यादा पढ़ रहे हें

आप अपने आपसे सवाल पूछिए की आप कौनसी चीज़ों पे ज्यादा पढाई या research कर रहे हें?

आप पाएँगे की आप जिस चीज़ पे ज्यादा research करते हें आपकी रूचि उसमे रहती है.

ये इशारा हो सकता है आपकी talent उसमे छिपी हुई हो.

अगर आप खोज रहे हें की आपको एक गायक kaise बनना है, तो आपकी talent गाना गाने में हो सकती है.

3.      Talent को पहचानने के लिए आप किताबें पढ़िए

दोस्तों जब आप किताबें और magazines पढ़ते हें तो आपको कई नयी बातें जानने को मिलती है.

आपको ये पता चलता है की आपको किस चीज़ में interest है और कौनसी चीज़ आपकी curiosity या interest को बढ़ाती.

ये सब संकेत हो सकते हें आपकी बढ़ती interest और knowledge का जो आपको talent पहचानने में काम आती है.

दोस्तों हम उस चीज़ के बारे में ज्यादा पढ़ना पसंद करते हें जिस चीज़ में हमारा मन लगता है.

यही वजह होती है की लोग अपने अन्दर के छिपे हुए talent को खीजने में समय लगाते हें.

ऐसा इसीलिए होता है क्यूंकि उन्हें अपने बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है.

4.      Talent ko पहचानने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ बातें कीजिये

दोस्तों जब आप अपने दोस्तों के साथ बातें करते हें तो आपका talent अपने आप बाहर आने लगता है.

ये आपमें छिपे हुए talent हो सकते हें या फिर कोई ऐसा talent हो सकता है जो आपमें हमेशा से हो.

उदाहरण

दोस्तों मान लीजिये की जब भी आप किसीसे बात करते हें तो आप उनको हँसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हें.

यह इसीलिए हो सकता है क्यूंकि आप दूसरों को हँसाने में अच्छे हो.

तो आप एक stand up comedian के जैसे काम कर सकते हें.

5.      Talent को पहचानने के लिए आप expert advice भी ले सकते हें

दोस्तों आप किसी expert की advice ले सकते हें जब आप talent की तलाश कर रहे हें.

क्या पता किसी expert से बात करके आपको कुछ नए advices मिलें जिसमे आपके talent का जीकर किया हो.

इसीलिए दोस्तों सलाहकार और लोगों से मिलना ज़रूरी होता है जब आप talent की तलाश में हो.

6.      आप देखिये की आप किस चीज़ पे सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हें

दोस्तों आपको ये देखना होगा की आप किन चीज़ों पे सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हें.

आपकी spending habits बताती है की आप किन चीज़ों पे ज्यादा आकर्षित होते हें.

हम अक्सर उन चीज़ों पे पैसे खर्च करते हें जिनमे हमारी रूचि होती है, जैसे की किसी course को सीखना.

यह एक अच्छी indication होती है की आपको कौनसी चीज़ अपनी और ज्यादा खींचती है.

इससे आपकीराय talent को पहचाना जा सकता है.

7.       Talent को पहचानने के लिए नए skills सीखिए

दोस्तों नए skills और learnings आपको ज़िन्दगी में बहुत आगे लेके जाएगी.

चाहे आप पहली बार कोई चीज़ सिख रहे होते हें या आप एक experienced learner है.

आपको talent खोजने के कारण ही मिलती है.

Talent आपके skills को बढ़ा देती और आपको आगे बढ़ते रहने के कई और तरीके बताती है.

8.      Talent को पहचानने के लिए एक diary या journal लिखिए

दोस्तों talent लिखने की आदत से भी निखरता है.

आप एक diary या journal में अपने मन के विचार लिखिए.

Subah uthte ही सबसे पहली चीज़ जो आपको करनी है वो है एक diary या journal में अपने विचारों को लिखना.

दोस्तों इससे आपका दिमाग खुलता है और नए ideas और creativity आपमें बनती है.

आप कुछ ही दिनों के अन्दर पाएंगे की आपके लिखे गए सारी चीज़ें एक ही और इशारा कर रही है.

यही आपका talent या desire हो सकता है.

9.      ये देखिये की लोग आपके किस चीज़ की वजह से शुक्रगुज़र है

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम कोई काम कर जाते हें जिसके लिए लोग हमारे प्रति शुक्रगुज़ार होते हें.

आप पाएँगे की जिन चीज़ों के लिए लोग आपका शुक्रियादा करते हें आपको उन चीज़ों के लिए लोग याद रखते हें.

यह सबसे बड़ा इशारा होता है की लोग आपसे क्या चाहते हें और आप लोगों को क्या दे सकते हें.

इसीलिए इस चीज़ पे ध्यान लगाईये की आप किस चीज़ के लिए लोगों के द्वारा पहचाने जाते हें.

10. Talent को पहचानने के लिए आप बदलाव से मत दरिये

दोस्तों ज़िन्दगी में बदलाव का चलते रहना हमेशा से एक सच रहा है.

इसी बदलाव के कारण हमें हर दिन कोई न कोई नयी चीज़ sikhne को मिलती है.

दोस्तों जितना सही परिवर्तन आप अपने अन्दर पाएँगे उतना आप अपने goals के नजदीक पाएँगे.

यह ज़रूरी है की आप अपने जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए इस परिवर्तन से न घबराएं.

क्यूंकि किसी न किसी परिवर्तन से आपके talent की खोज भो हो सकती है.

सारांश

आईये दोस्तों एक नज़र डालते हने की Talent को kaise pahchane in 10 तरीकों से:

  • Talent को pahchanne के लिए आपनी ताकत पे ध्यान दीजिये.
  • यह देखिये की आप किन चीज़ों पे ज्यादा पढ़ाई कर रहे हें talent को pahchanne के लिए.
  • किताबें पढ़िए अपने talent को पहचानने के लिए .
  • अपने दोस्तों के साथ बात कीजिये talent को पहचानने के लिए .
  • Expert advice की मदद लीजिये अपने talent को समझने के लिए.
  • Talent को पहचानने के लिए आप देखिये की आप किन चीज़ों पे सबसे ज्यादा पैसे खर्च करते हें.
  • Talent को समझने के लिए आप नए skills सीखिए.
  • एक diary या journal की मदद लीजिये अपने talent को पहचानने के लिए.
  • Talent को पहचानने के लिए ये देखिये की लोग आपके किस चीज़ के शुक्रगुज़ार होते हें.
  • अपने जीवन में हो रहे बदलाव से मत दरिये talent को पहचानने के लिए.

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको talent ko kaise pahchane इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

Aur अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये🙏

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id mokinysc@gmail.com पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें ✌

Leave a Comment