लीडर कैसे बने 7 तरीके in 2021| Leader kaise bane in Hindi

लीडर कैसे बने?

दोस्तों leader बनना हम सभी की चाह होती है.

क्यूंकि इसमें हमें कई तरह के skills की ज़रुरत पड़ती है जिसे हम सभी पाने की कोशिश करते हें.

एक इंसान जिसमे leader बनने की खूबी बनी रहती है उसमे हमेशा ज़िन्दगी में आगे बढ़ने की ललक होती है.

अगर आप एक leader बनना चाहते हें तो आपको management के रूप में रहने की ज़रुरत नहीं है.

आप चाहे किसी भी level में हो आप अपने आपको लीडर बना सकते हें.

आईये इस skill के बारे में गहराई से चर्चा करते हें.

लीडर का क्या मतलब होता है?

दोस्तों लीडर उस इंसान को कहते हें जो “किसी चीज़ का नेतृत्व कर रहा हो”.

लीडर में कई तरह की खूबी पाई जाती है, जैसे की:

  1. भरोसेमदं
  2. जीवन में कीवी goals या टारगेट का होना
  3. दूसरों की सफलता पहचानना
  4. सहानुभूति होना दूसरों के लिए.
  5. जब उनके पास जवाब नहीं होता है वो स्वीकार करते हें.
  6. ज्ञान का होना.
  7. लोगों के skills पर भरोषा जाताना

दोस्तों लीडर अपनी ज़िन्दगी में रास्ता खुद बनाना जान जाते हें.

इसके चलते वो दूसरों की मदद अच्छी तरह से कर पाते हें.

दूसरों का ज़िन्दगी में आगे बढ़ते रहने में उनका बहुत ही बड़ा योगदान रहता है.

ज्यादा जानकरी: ज़िन्दगी में goals kaise बनाये?

लीडर होने के 6 फायदे क्या होते हें?

दोस्तों leader होने के कई फायदे मौजूद है.

इसमें से 6 फायदे जिनके बारे में हम चर्चा कर सकते हें वो है:

Noलीडर होने के फायदे
1आपमें टीम management की skills आ जाती है
2Leader साहसी बन जाते हें
3Leader  मेहनती बन जाते हें
4लीडर challenges से घबराता नहीं है
5लीडर जिम्मेदारियों से घबराता नहीं है
6लीडरशिप आपको मानसिक रूप से ताकतवर बना देती है
लीडर होने के फायदे?

·         आपमें टीम management की skills आ जाती है

दोस्तों एक पुरे टीम को manage करना आसन काम नहीं होता है, लेकिन आपको ये skill धीरे धीरे सिखने मिल जाती है.

टीम management एक ऐसी skill होती है जिसके चलते आप किसी टीम को अच्छे से संभाल पाते हो.

यह skill हर leader में पाई जाती है क्यूंकि leader बनके टीम को आगे ले जाना इतना आसान काम नहीं होता है.

लेकिन वक़्त के साथ साथ आप इस skill में अच्छे होते जाते हें.

टीम management एक कला होती है जो हर किसी में नहीं होती है.

लेकिन काम करने के दौरान ये धीरे धीरे निखरती है.

ज्यादा जानकारी: Safalta के लिए क्या करना चाहिए?

·         Leader साहसी बन जाते हें

दोस्तों एक leader को हर दिन बहुत सारे फैसले लेने होते हें.

कुछ फैसले ऐसे होते हें जिनके लिए आपको साहस रखना होता है.

एक साहसी इंसान अपने काम को करने के आगे कदम बढ़ाने के लिए संकोच नहीं करता है.

यही खूबी एक leader में झलकती है और वक़्त के साथ साथ और निखरती हुई जाती है.

ज्यादा जानकरी: साहसी इंसान कैसे बने 10 तरीके in hindi

·         Leader  मेहनती बन जाते हें

दोस्तों एक leader को कई तरह के काम करने पड़ते हें.

इसके चलते वो अपने जीवन में मेहनत करना छोड़ता नहीं है.

मेहनत इंसान को आगे बढ़ने में हमेशा मददगार होती है.

इसीसे सफलता की असली बुनियाद बनती है.

एक leader में यही खूबी भर भर के पाई जाती है.

वो अपने मेहनत पे पूरा भरोसा रखते हें और उनको पता होता है की मेहनत का फल मीठा होता है.

ज्यादा जानकारी: मेहनत का क्या परिणाम होता है?

·         लीडर challenges से घबराता नहीं है

दोस्तों एक लीडर अपने जीवन में आये challenges से घबराता नहीं है.

बल्कि वो इसका सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहता है.

Challenges हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाती है क्यूंकि यह हमारे अन्दर कई अन्य प्रकार के skills बनती है.

Leader हमेशा अपने जीवन में आये challenges से घबराता नहीं है बल्कि उसका डटकर मुकाबला करने में सक्षम होता है.

·         लीडर जिम्मेदारियों से घबराता नहीं है

दोस्तों एक नया लीडर अपने जीवन में ज़िम्मेदारियों से घबराता नहीं है.

बल्कि वो responsibility लेना पसंद करते हें.

इससे उनके अन्दर self confidence बढ़ती रहती है.

वो अपने आप के ऊपर भरोसा बनाना सिख जाते हें.

इसके बदौलत वो जीवन में हर परिश्थिति से जूझने के लिए तैयार रहते हें.

·         लीडरशिप आपको मानसिक रूप से ताकतवर बना देती है

दोस्तों जब आप leader बनने के लिए अपनी तैयारी में जुट जाते हें तो आप मानसिक रूप से ताकतवर बन जाते हें.

मानसिक क्षमता आपमें बनने के कारण आपको ज़िन्दगी में कई चीज़ें करने में आसानी होती है.

यह बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है लेकिन आप इससे अपने ज़िन्दगी में काफी कुछ सिख जाते हें.

ज्यादा जानकारी: Mentally strong कैसे बने 6 तरीकों से इन 2021

लीडरशिप skill बढ़ाने के लिए आपको क्या करना चाहिए?

दोस्तों leadership एक ऐसी skill होती है जिसे पाने के लिए हमें निचे बताई गयी चीज़ों का ख्याल रखना होगा, जैसे की:

Noलीडरशिप skill बढ़ाने के लिए आपको क्या करना चाहिए
1प्रतिबद्धता
2सिखने की इच्छा
3समाधान ढूँढने की आदत
4रचनात्मक गुण
5एक दिशा का होना
6ज़िन्दगी में सही तरीके से रणनैतिक योजना  बनाना
7अपनी ज़िन्दगी में focus बनाए रखना
लीडरशिप skill बढ़ाने के लिए आपको क्या करना चाहिए ?

·         प्रतिबद्धता (Commitment)

दोस्तों सबसे पहले आपको एक leader की तरह बनने के लिए अपने अंदर commitment की भावना जगानी पड़ेगी.

जब तक आप अपने कामना के लिए प्रतिबद्ध नहीं होंगे तब तक आप एक leader की तरह सोच नहीं सकेंगे.

एक leader अपने काम के प्रति हमेशा commitment की भावना रखता है.

इसके चलते उसे अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता है और वो जीवन में आगे बढ़ता है.

·         सिखने की इच्छा (Willingness to learn)

दोस्तों अगर किसी में sikhne की इच्छा हो तो वो अपने ज़िन्दगी में हमेशा आगे बढ़ता है.

इसके बदौलत उसमे एक दिन leader बनने की खूबी बनती है.

जो इंसान sikhne की आस में हमेशा रहता है वो हमेशा ज़िन्दगी में तरक्की करता है.

यही एक leader की असली पहचान होती है.

सिखने की आदत इंसान को हमेशा आगे लेकर जाती है.

·         समाधान ढूँढने की आदत( Problem solver)

दोस्तों जब हमारे अन्दर किसी समस्या का हल ढूँढने का skill मौजूद होता है तो हमारे लिए कई चीज़ें खुल जाती है.

हमारे अन्दर समस्याओं के हल ढूँढने की आदत बनती है जिसकी मदद से हम हमेशा समाधान ढूँढ पाने में सफल हो पाते हें.

आप जितना अच्छा समाधान ढूँढ पाते हें उतना आपमें leadership की हुनर निखरती है.

·         Creativity की skill ( रचनात्मक गुण)

दोस्तों रचनात्मक का गुण हमारे लिए बहुत ज़रूरी होता है.

इसके माध्यम से हमारे अंदर कई तरह की चीज़ों का विकाश होता है जैसे की उन्नत सोच और अच्छे विचार.

हर leader में ये खूबी ज़रूर पाए जाती है.

·         एक दिशा का होना (vision of life)

दोस्तों एक leader में एक vision मौजूद होता है.

vision का मतलब होता है उनको अपने जीवन का लक्ष्य साफ़ दिखाई देता है.

इससे उन्हें साफ़ पता होता है की उन्हें क्या चाहिए और क्या नहीं चाहिए.

बहुत लोगों में vision की कमी होती है जीवन में जिसके चलते वो जीवन में कामयाबी के रास्ते पर नहीं चल पाते हें.

·         ज़िन्दगी में सही तरीके से रणनैतिक योजना  बनाना (strategic planning)

दोस्तों leader हमेशा एक strategic planning के साथ काम करते हें.

उनके पास एक सही रणनीति होती है किसी काम को करने की.

इसी रणनीति के बदौलत वो अपने जीवन में कामयाब हो पाते हें.

·         अपनी ज़िन्दगी में focus बनाए रखना (focus in life)

दोस्तों leader अपनी ज़िन्दगी में focus के साथ काम करते हें.

यही focus की वजह से वो हमेशा दूसरों के लिए एक मार्गदर्शन साबित होते हें.

जीवन में focus को बनाए रखना बहुत ज़रूरी होता है.

इसीके चलते आपको leadership के कई गुण सीखने को मिलती है.

ज्यादा जानकारी: Focus कैसे बढ़ाये इन 5 तरीकों से इन 2021

सारांश

दोस्तों जैसा की हमने देखा की leadership skill आपके लिए बहुत ज़रूरी होती है.

यही skill होती है जिसकी वजह से आपके जीवन में कई तरह के sakaratmak बदलाव नज़र आते हें.

आईये दोस्तों देखते हें की leadership skill बढ़ाने के लिए आपको क्या करना चाहिए:

  1. प्रतिबद्धता (Commitment skill)
  2. सिखने की इच्छा (Willingness to learn)
  3. समाधान खोजने की आदत (Problem solving attitude)
  4. रचनात्मक गुण (Creative habit)
  5. दिशा का होना (Vision of life)
  6. रणनैतिक योजना बनाना (Strategic Planner)
  7. Focus बनाए रखना ( Focus attitude)

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें.✌

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको लीडर कैसे बने इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.🙏

Leave a Comment