Sahasi kaise bane 10 तरीकों से 2021 in Hindi

Sahasi kaise bane?

नमस्कार दोस्तों🙏…कैसे हें आप सब.

दोस्तों आज हम देखेंगे इंसान के पास मौजूद ऐसा हथ्यार जिसके हिने से हम हर परिस्थिथि में जीत सकते हें.

जी हाँ दोस्तों में baat कर रहा हूँ इंसान की साहस के बारे में.

साहस या हिम्मत हमारे पास एक ऐसी चीज़ होती है जिसके बदौलत हम किसी भी काम को करने में घबराते नहीं है.

अगर हमारे अंदर अटूट विश्वास और साहस भरा हुआ रहता है तो हमारे लिए कई चीज़ें आसन हती है.

किआ बार इंसान अपने डर की वजह से चीज़ें करने में असफल हो जाता है’.

डर हमारी safalta के लिए अच्छी भी होती है aur बुरी भी.

आईये दोस्तों आज हम देखते है की sahasi insaan kaise bane.

Sahasi insaan kaun होता है

दोस्तों साहसी इंसान वो होता है जिसे किसी भी चीज़ को करने में डर नहीं लगता है.

ऐसे इंसान किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार के डर को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते हें.

इसका एक सबसे बढ़िया उदाहरण हम देख सकते हें भारत के पूर्व कप्तान “Mahendra Singh Dhoni” का.

M.S. Dhoni ने अपने पूरी career निडरता के साथ भारत को हर मैच में lead किया है.

चाहे स्थिथि बुरी हो या अच्छी उन्होंने हमेशा सबको रास्ता दिखाते हुए कप्तानी की है.

वो एक साहसी और निडर इंसान के सबसे अच्छे उदाहरण है.

Sahasi insaan kaise bane

दोस्तों साहसी इंसान बनने के लिए आपको इन 10 चीज़ों का ध्यान रखना होगा जैसे की:

1.      Sahasi kaise bane का सबसे असरदार हथ्यार है अपने कमियों को स्वीकार करें

दोस्तों अगर हमारे अंदर कोई चीज़ की कमी है तो हम उसे लोगों के सामने दिखने से डरते हें.

यह बहुत ही स्वाभाविक होती है क्यूंकि हमारा is चीज़ का डर होना बहुत लाज़मी है.

लेकिन हमें अपने कमियों को पहचानना है aur उसे स्वीकार करना है.

जब हम अपने कमियों को पह्चानके उसपे काम करते हें तो हमारे अंदर सुधार आता है.

यही सुधर ही हमें साहसी बनाती है aur ज़िन्दगी में goals पाने में मदद करती है.

2.      Sahsi kaise bane ka दूसरा तरीका है अपने डर को पहचानिए

दोस्तों जब आपने अपने कमियों पे कम करना शुरू किया तो आप धीरे धीरे अपने डर को भी पहचानिए.

क्यूंकि जितना आप अपने डर को अच्छे से जान पाएँगे उतना आपको अपने लिए काम करने में आसानी होगी.

अगर आपको कसी चीज़ का डर सता रही है तो उस डर को सबसे पहले पहचानिए.

जब आप अपने डर से रूबरू होते हें तो आपको अपने बारे में aur गहराई से पता चलता है.

अगर आपको English kaise bolna sikhe इसके बारे में नहीं पता है.

इसका डर आपको ज़रूर सता रहा होगा की आप English कैसे बोलेंगे जब आपको ज़रुरत पड़ेगी बोलने की.

3.      अपने डर का सामना कीजिये sahsi इंसान बनने के लिए

दोस्तों आप अपने डर का सामना करना सीखिए एक साहसी इंसान बनने के लिए.

जब आप अपने डर से आमने सामने भीड़ जाते हें तो आपको कई चीज़ों का खौफ चला जाता है.

ऐसा अक्सर देखा गया है की कोई इंसान ऊंचाई से बहुत डरता है.

लेकिन जब वो कोई activity में हिस्सा लेता है जैसे की bungee jumping, skydiving तो उसका डर निकल जाता है.

यही होता है अगर आपको English में न बोल पाने का डर है तो आप अपने दोस्तों के सामने या mirror के सामने बोले.

इससे आपको बहुत self-confidence मिलती है.

4.      Sahasi insaan बनने के लिए एक sakaratmak soch rakhiye

दोस्तों हमारी ज़िन्दगी में एक sakaratmak soch बनाये रखना बहुत ज़रूरी होता है.

क्यूंकि अगर इंसान नकारात्मक सोच बनाये रखता है तो जीवन में आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है.

एक sakaratmak सोच इंसान को हमेशा आगे बढ़ने में मददगार साबित होती है.

जब आप अपने विचारों पे काबू रखते हें तो आपके विचार आपको हर स्थिति में सहायक बनते हें.

इससे आपके अंदर एक अलग ही उर्जा बनती है जो आपके लिए हमेशा मददगार होती है.

5.      Sahasi insaan बनने के लिए अपने stress और चिंता को कम करें

दोस्तों हम सभी की ज़िन्दगी में stress और चिंताएँ भरी हुई होती है.

हमें कई चीज़ों का stress होता है जैसे की किसी को नौकरी का stress है.

किसी को पढाई का stress होता है तो किसी को relationship का stress होता है.

stress हमारी ज़िन्दगी में हमेशा बनी रहेगी.

हम कभी अक्भी अपने ज़िन्दगी में ज्यादा जोर डालते हें हर चीज़ के लिए जिसकी वजह से हम थका हुआ महसूस करते हें.

कभी कभी हमें break लेना चाहिए, अच्छा खाना खाना चाहिए.

बाहर घूमना चाहिए आदि.

इससे हमारे अंदर के stress level कम होते हें जिससे हमारे अंदर काम करने का साहस मिलता है.

6.      Sahasi kaise bane का एक aur तरीका है अपने comfort zone से बाहर निकलें

दोस्तों आपका comfort zone आपको हमेशा एक सीमित boundary में घेरे हुए रखेगी.

यही वजह होती है की कई लोग नए काम को करने में डरते हें.

क्यूंकि उन्हें उनका comfort zone अच्छा लगता है जिसकी वजह से वो आगे बढ़ना नहीं चाहते हें.

दोस्तों हमें अपने comfort zone से बाहर निकलके काम करना पड़ेगा.

अगर हम ये करने में हिम्मत दिखाते हें तो हमारे अंदर नया काम करने में saahas ज़रूर आएगा.

7.      Apne failures se dariye मत

दोस्तों failure हर किसी के ज़िन्दगी में आता है.

कोई अपनी exams में fail होता है तो कोई अपनी असल ज़िन्दगी में fail होता है.

बिना failure के हमारे अंदर success की भूक कभी नहीं बनती है.

लेकिन हमें in failures से घबराना नहीं है.

बल्कि इसे अपनी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी lessons बनाके आगे बढ़ना है

दोस्तों आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी,”Failure is the pillar to success”.

ये हमारे लिए सबसे बड़ी सबक बनती है जिससे हमारे अंदर नए काम करने में साहस बनता है.

8.      Sahasi kaise bane के लिए आप अपने risk और uncertainty से लड़ना सीखिए

दोस्तों हर किसी की ज़िन्दगी में जोखिम और अनिश्चितता हमेशा बनी रहती है.

लेकिन हमें इनसे जूझने की क्षमता होनी चाहिए.

हम अपने जीवन के डर से तभी जीत पाते हें जब हम इन जीवन की परिस्थितियों से जूझते हें.

इससे हम कई चीज़ें सीखते हें जिसकी मदद से हम आगे बढ़ते हें.

अपने काम में देखिये की किस चीज़ से आपको ज्यादा डर लगता  है जिसे आपको हारने का खतरा है.

आप उस चीज़ पे काम कीजिये.

9.      Sahasi इंसान बनने के लिए आपको सीखना ज़रूरी है

दोस्तों आपको हमेशा सीखना ज़रूरी होता है.

हमेशा आप ऐसे मौके तलाश करिए जिसमे आप कुछ न कुछ सिख सकें.

जब आप नयी चीज़ें सिखने लगते हें तो आपमे creativity और सोचने की क्षमता बढ़ती है.

इसके चलते आपको अपने skills बढ़ाने का मौका मिलता है.

आपको हर एक risk से जूझने का मौका मिलता है और आप आगे बढ़ते रहते हें.

10.  साहसी बनने के लिए आप अपने challenges को स्वीकार करें

दोस्तों आप अपने ज़िन्दगी में challenges को स्वीकार करें.

Challenges आपके जीवन में हमेशा आएंगी.

किसी को नए job का challenge होता है, किसी को नए हालातों से जूझने का challenge होता है.

जब हम challenges से जूझने का ताकत रखेंगे तो हमारे लिए ज़िन्दगी हमेशा कई मौके लेके आएँगे.

हम जितने challenges से जीतते जाएँगे उतना हम सफलता की aur बढ़ते जाएंगे.

इससे हमारे अंदर डर कम होता जाएगा और sahasi बनेंगे.

सारांश

दोस्तों मुझे आशा है की आपको sahasi kaise bane इसका जवाब मिल गया होगा.

आईये sahasi kaise bane इसके बारे इन 10 तरीकों से जानते हें:

  1. अपने कमियों को पहले स्वीकार करें.
  2. आपके अंदर के डर को पहचानिए.
  3. डर का सामना कीजिये साहसी इंसान बनने के लिए.
  4. Sakaratmak soch बनाईये sahasi इंसान बनने के लिए.
  5. Stress और चिंताओं को कम करें अपने डर का सामना करने के लिए.
  6. अपने comfort zone से बाहर निकले sahasi इंसान बनने के लिए.
  7. अपने failures से मत दरिये.
  8. ज़िन्दगी की जोखिमों और अनिश्चित्ताओं से घबराईये नहीं.
  9. आप हमेशा सीखते रहिये.
  10. Challenges को स्वीकार करें aur उसका सामना कीजिये sahasi इंसान बनने के लिए.

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको sahasi kaise bane इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

Aur अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये 🙏

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id mokinysc@gmail.com पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें ✌

1 thought on “Sahasi kaise bane 10 तरीकों से 2021 in Hindi”

Leave a Comment