English kaise bolna sikhe in 8 तरीकों से in 2021 | Learn English in Hindi

English बोलना इतना कठिन नहीं होता है जितना हम सोचते हैं. बल्कि English kaise bolna sikhe ये सवाल हमारे मन में हमेशा सताती रहती है.

नमस्कार दोस्तों🙏..कैसे हैं आप सब?

आज हम बात करने वाले हैं कई चीज़ें को बारे में जैसे की:

  1. English बोलना कैसे सीखे
  2. English कैसे पढ़ना सीखें
  3. Zero se English कैसे sikhe अदि

दोस्तों क्या आपको पता है कि इंग्लिश दुनिया में सबसे प्रभाबशाली भाषाओं में से एक भासा मन जाता है.

ये एक ऐसी भाषा है जिसके बिना हम अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी सोच नहीं पाते हैं.

आजकल हम जहाँ भी जाएँ, इंग्लिश बोलना, इंग्लिश पढ़ना और इंग्लिश सही तरीके से सीखना भी जरूरी बन गया है.

दोस्तों यहाँ पर में आपको मेरा एक निजी अनुभब बताना चाहूंगा इंग्लिश भाषा को लेकर.

एक बार में एक होटल में खाना खाने गया था, तो वहां पर एक foreigner मैंने देखा जो खाना खाने के लिए इंग्लिश में आर्डर करने की कोशिश कर रहा था.

पर होटल  boy उसकी भाषा समझ नहीं पा रहा था..😬😬

इतने में मैंने कोशिश की इंग्लिश बोलकर उस foreigner को समझने की और बदले में Odiya बोलकर उस hotel boy को order बताने की.

उसकी मदद करके मुझे बहुत अच्छा लगा और वो foreigner मेरे साथ बैठ गया और बातें चालू हो गयी…😃😃

मैंने भी बहुत सारी चीज़ें पूछी  जैसे की वो कहाँ से है,क्या करता है अदि.

ज्यादा जानकारी – Top 10 duniya ke sabse popular bhasha kaun si hai? (सबसे पॉपुलर भाषा)

English कैसे बोलना सीखे इन 8 असरदार तरीकों से

निचे बताये गए सभी चीज़ें मैंने खुद कड़ी है जब में इंग्लिश कैसे बोलना सीखे इसका जवाब ढूंढ रहा था.

आपको इंग्लिश सीखने का तरीका अच्छी तरह से समझ आएगा अगर आप इन चीज़ों को समझते हैं.

दोस्तों इंग्लिश बोलना सीखने के लिए आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना होगा, जैसे की:

1. English बोलना सीखने से पहले इंग्लिश भाषा को पहले समझिए

दोस्तों हमारे साथ ये होता है कि इंग्लिश हमें आती है लेकिन हम बोलने से कतराते हैं.

या फिर हमें आधा अधूरा इंग्लिश आता है लेकिन हम पूरा बोल नहीं पाते हैं.

इसकी वजह होती है इंग्लिश बोलने के लिए हम अपने मन में sentences को सही तरीके से बिठा नहीं पाते हैं.

समस्या

जैसे की मान लीजिए अगर हम किसी से ये पूछना चाहे की “आप कहाँ के रहने वाले हो और कहाँ जा रहे हो”?

इसको हम हिंदी में आसानी से बोल पाते हैं, क्यूंकि सालों से हम इसे बोलते आ रहे हैं.

लेकिन वहीं पर हम अगर इंग्लिश में बोलना चाहे तो हम हिचकिचाते हैं क्यूंकि हमारे अंदर sentences का flow अभी तक बैठा नहीं है.

समाधान

इसे सही करने के लिए हमें पहले इंग्लिश भाषा को समझनी होगी कि कब why, when, where, how का प्रयोग होगा.

अपने आपको पूछना शुरू करिए कि अगर आपको खुदसे वही सवाल पूछना हो तो आप कैसे पूछेंगे.

इसका जवाब आपको धीरे धीरे मिलेगा और वक़्त के साथ निखरता जाएगा.

2. इंग्लिश बोलना सीखने के लिए आपके विचारों का “साथ होना” ज़रूरी होता है

जब आप इंग्लिश बोलना शुरू करते हैं, तो आपके अंदर के विचारों का साथ होना भी ज़रूरी होता है.

समस्या

अगर आप बोलते है की “मेरा नाम सनत है” और फिर आप बोलना चाहते है की “मुझे कुकिंग पसंद है”.

इंग्लिश में आप पहले बोलते है की,”My name is Sanat” और इसके बाद आपका अगला विचार आपके साथ होना चाहिए.

ये हमारे साथ अक्सर होता है कि एक sentence ख़तम होते होते हमें अगले sentence को बोलने के लिए सोचना पड़ता है.

इससे हमारा flow टूटता है.

समाधान

इस चीज़ से निकलने के लिए वक़्त लगेगा और practice के साथ आपमें सुधार आएगा.

3. इंग्लिश बोलना सीखने के लिए English ज्यादा बोलिये

जी हाँ दोस्तों आपको ये चीज़ सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन यही आपकी मदद करेगा.

कई बार हम डर के मरे ही इंग्लिश बोलना छोड़ देते हैं.

ये एक साधारण चीज़ होता है. जब हमने पहली बार अपनी मातृ भाषा सीखी थी तब हमे उसे सीखने के लिए वक़्त लगा था.

इसे हमने ज्यादा बोल बोलकर ही सीखा था.

इसीलिए आप जितना ज्यादा इसे बोलेंगे आपमें confidence बढ़ेगा और आप कई सारी चीज़ें सीख जाएंगे.

4. अपने अंदर के विचारों को इंग्लिश में सोचिये

ये सबसे असरदार तरीका होता है और आप जल्दी इंग्लिश सीख सकते हैं.

उदाहरण

आप पुरे दिन में कई चीज़ें सोचते हैं और समझते हैं.

अपने अन्दर जो भी आप सोचते हैं उसे आप तुरंत इंग्लिश में सोचिये की आप उसे इंग्लिश में कैसे कहेंगे.

जैसे की अगर में सोचता हूँ की, “आज में क्या खाना खाऊंगा” या फिर “सुबह जल्दी क्यों उठना चाहिए”.

तो इसको आप को तुरन्त इंग्लिश में सोचना होगा की, What would I eat todayया फिर “Why to wake up early in the morning”

इसे अगर आप लगातार करते रहेंगे तो आप बहुत जल्दी इंग्लिश बोलना सिख जाएँगे.

ज्यादा जानकारीSakaratmak soch kaie banaye?

5.  इंग्लिश newspaper पढ़िए और videos देखिये

जब आप थोड़ा confident हो जाते हैं इंग्लिश बोलना सीखने के बाद तब आप इंग्लिश newspaper पढ़िए और videos देखिये.

इंग्लिश newspaper में कई चीज़ें लिखी होती है जिससे आपको इंग्लिश सिखने में मदद मिलती है.

इंग्लिश newspaper पढ़ने के कई फायदे होते हैं:

  • आप नए शब्द सीखते हैं
  • आपमें पढ़ने की skill बनती है.
  • आपकी English समझ और मज़बूत होती है.

इसके अलावा आप इंग्लिश किताबें और novels पढ़ सकते हैं.

आप YouTube पे भी videos देख सकते हैं और English TV webseries भी देख सकते हैं.

इंग्लिश वीडियोस देखने से आपको बहुत फ़ायदा होता है, जैसे की:

  • आप English उच्चारण समझ पाते हैं.
  • आप उनकी accent समझ सकते हैं.

6.  इंग्लिश बोलना सीखने के लिए गलतियां करने से न घबराएं

गलतियां करने से हम सब घबराते हैं.

चाहे वो इंग्लिश बोलने में हो या काम करने में हो. लेकिन किसी और चीज़ की तरग हम गलतियाँ करेंगे तो ही सीखेंगे.

ये बहुत स्वभाभिक सी चीज़ है जब हम कोई नयी चीज़ सीखते हैं तो हम उसमें गलतियां करेंगे.

इन गलतियों से ही हम कोई चीज़ अच्छे से सीखते हैं.

इसीलिए शुरू में व्याकरण और इंग्लिश शब्दकोष में इतना ध्यान देके बोलना शुरू करिये और गलतियाँ करिये.

7.   लगातार अभ्यास करते करिये

हर दिन आप इंग्लिश बोलने का अभ्यास बनाये रखिये.

आप हर दिन 15-20 min भी अगर बोलते हैं तो इससे आपको बहुत motivated अनुभब होगा.

रोज़ाना किसीसे बात करिये या फिर खुद आप अभ्यास कर सकते हैं.

आप रोज़ाना दिन में जो भी बातें करते हैं उसे बस अभ्यास करते रहिये. बड़े बड़े सेन्टेन्सेस आपको शुरू से बोलने की अभ्यास ज़रूरी नहीं है.

छोटे sentences से शुरू कीजिये जो आप हर दिन बोलते रहते हैं.

यहाँ पर आपको थोड़ा patience रखना होगा, क्यूंकि इस चीज़ में आपको वक़्त लगता है.

लेकिन अगर आप हर दिन बोलना अभ्यास करेंगे तो आपको इंग्लिश बोलना सीखना जल्दी समझ में आएगा.

8. Online इंग्लिश बोलना सीखिये websites या फिर YouTube channels की मदद से

दोस्तों आजकल सब कुछ ऑनलाइन सिखाया जा रहा है.

इंग्लिश भी सिखने के लिए आप कई कोर्सेज जो की फ्री में मिलता है उनसे शुरू कर सकते हैं.

Online इंग्लिश सिखने के लिए आपके लिए कई websites और YouTube channels है जैसे की:

इसके अलावा आप online English सिखने के लिए , courses paise देके ले सकते है जो आपको मिल जाएंगे:

दोस्तों आइये अब एक नज़र डालते हैं कुछ ऐसे सवालों पर जो कई बार पूछे जाते हैं.

उससे पहले अगर आप यहाँ तक पढ़ चुके हैं, तो आपका समय देने के लिए शुक्रिया.

मुझे आशा है की आपको इसे पढ़ने में उतना ही मज़ा आया जितना मुझे इसे लिखने में… 😀😀

निचे comment box में अपने विचार ज़रूर बताईये और सभी के साथ इसे ज़रूर शेयर करें.

 

इसे लिखते वक़्त मुझे अपने पुराने दिनों की याद गयी जब मैंने इंग्लिश सीखना शुरू किया था.

ज्यादा जानकारी – Communication skills kaise badhaye? 7 tips in Hindi

सवाल जवाब

1.      English बोलना कितना टाइम लगता है

दोस्तों इसका कुछ सटीक जवाब दिए नहीं जा सकता है.

जितना आप हर दिन इंग्लिश बोलेंगे उतनी आपकी समझ और पकड़ दोनों बढ़ेगी. किसी को सिखने में 5-6 महीने भी लग सकते हैं और किसीको 1-1.5 साल भी लग सकते हैं.

आप हर दिन अभ्यास करिए आपको धीरे धीरे इंग्लिश बोलना और लिखना भी समझ में आ जाएगा.

1.      Zero se English kaise sikhe?

दोस्तों zero से इंग्लिश सिखने के लिए आप इन 4 चीज़ों का ध्यान रखिये:

  • इंग्लिश भाषा के अक्षरों को अच्छे से समझिये.
  • जब आपको अक्षरो की अच्छी समझ हो जाए तो आप sentences “लिखिए” इंग्लिश में. लिखते वक़्त आप उस चीज़ को विसुअलिज़े करिए, इससे आपकी समझ बढ़ती है.
  • धीरे धीरे आप बोलना शुरू करिये समय के साथ.
  • आप देखेंगे कि जितना आप लिखना और बोलना अभ्यास करेंगे उतनी आपकी पकड़ मज़बूत होती जाएगी.

2.      English kaise padhna sikhe?

इंग्लिश पढ़ना सीखने के लिए आपको इन चीज़ों पे ध्यान देना होगा:

  • आपको सबसे पहले इंग्लिश अक्षरों को समझना होगा.
  • जब आपको अक्षरों की अच्छी समझ हो, तब आप sentences लिखना शुरू करे.
  • इसके अलावा आप किसी भी टॉपिक्स पे 100-150 शब्दों के छोटे छोटे आर्टिकल्स लिखिए. जब आप टॉपिक्स पे लिखेंगे तब आपकी धीरे धीरे ग्रामर की नॉलेज बढ़ेगी.
  • गलतियां करने से घबराएं. शुरू में आप लिखने पे ध्यान दे न की ग्रामर पे.
  • इसके अलावा आप इंग्लिश newspapers पढ़िए और English novelsभी पढ़ना शुरू करिये. जितना आप पढ़ेंगे उतना आपको नए शब्दों के बारे में जानकारी बढ़ेगी.
  • सबसे बढ़िया तरीका होता है की आप dictionary से हर दिन एक एक शब्द सीखिए. इसका मतलब सिखने से आपकी समझ और बढ़ती है.

3.      English kaise बोले tips इन Hindi?

इंग्लिश कैसे बोले इसके लिए 5 कमाल के tips है जैसे की:

1.      एक दोस्त के साथ आप इंग्लिश में बातें करना शुरू कीजिये.

जब भी फ़ोन पे बात करे या पर्सनली मिलके बात करे आपकी बातें सिर्फ इंग्लिश में होनी चाहिए.

इस चीज़ से शुरू में आप दोनों थोड़ा हिचकिचायेंगे लेकिन समय के साथ आप दोनों में बातें इंग्लिश में होने लगेंगी.

Note : मेरा ऐसे कई दोस्त हैं जिनके साथ मैंने इंग्लिश में बात करना शुरू किया और आज वो सब अच्छी इंग्लिश बोलने लगे हैं. पहले             हम बात करते वक़्त हिचकिचाते थे लेकिन अब आसानी से बात हो जाती है.

2.      आईने को अपना सबसे बेहतर साथी बनाइये इंग्लिश बोलने के लिए.

आईने के सामने हर दिन 15-20 मीन्स बिताइये.

जब आप आईने के सामने खड़े होकर अपने आपको देखते हैं तब आप अपने हिसाब से बात कर सकते हैं.

ऐसा सोचिये की आप किसी और के साथ बात कर रहे हैं. जो आपके मन्न में आता है वो आप इंग्लिश में उसे पुछिये.

इससे धीरे धीरे आपकी समझ बढ़ेगी और आप confident बनेंगे.

3.      Customer Care number पे बात कीजिये इंग्लिश बोलना सीखने के लिए

जी हाँ दोस्तों कस्टमर केयर नंबर पे आप बात करके आप इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं जल्दी.

दोस्तों मेरे खुद के अनुभब से में आपको बता सकता हूँ कि कस्टमर केयर नंबर पे इंग्लिश में बात करके मैंने  बहुत कुछ सीखा है… 😎😎

हर कोई पुरे साल में कई बार कस्टमर केयर नंबर पे किसी न किसी वजह से कॉल करता है.

लेकिन कॉल करते ही हम हमेशा तुरंत अपने मातृ भाषा या फिर हिंदी पे बात करना पसंद करते हैं.

आज से आप हमेशा ये कोशिश करिये कि आप इंग्लिश में उनसे बात करे. वो भी सब त्रिनेड प्रोफेशनल्स होते हैं जिन्हे अपना काम पता होता है.

इससे आपमें बहुत confidence बढ़ेगा. इसे आप free में भी कर सकते हैं.. 🤩🤩

4.       हर दिन एक इंग्लिश शब्द सीखिये इंग्लिश बोलना सीखने के लिए

दोस्तों हर दिन आप इंग्लिश का एक नया शब्द सीखिए.

इसके लिए आप dictionary का सहारा लीजिये या फिर कोई किताब पढ़िए. Daily newspaper या फिर magazine पढ़ सकते हैं जिससे आपकी समझ जल्दी बढ़ेगी.

नया शब्द सीखने से आप उस चीज़ को बहुत जल्दी बोल भी पाएंगे.

5.      Blogs पढ़िए या फिर podcasts सुनिये

दोस्तों आप इंग्लिश blogs पढ़ सकते हैं जिससे आपको इंग्लिश बोलना और लिखना भी समझ आ जाएगा.

इसके अलावा आप podcast भी सुन सकते हैं जहाँ पे लोग इंग्लिश में बातें कर रहें हो.

Podcast, blog और website की मदद से इंग्लिश आप जल्दी से सीख सकते हैं.

Leave a Comment