Law of attraction क्या होता है, कैसे काम करता है?

Law of attraction क्या होता है और कैसे काम करता है?

दोस्तों law of attraction एक ऐसी चीज़ होती है जिसपे लोगों का विश्वास होता है लेकिन वह वैज्ञानिक तौर से साबित नहीं हुए है.

आपने कई जगह यह लोगों को बात करते सुना होगा की law of attraction ज़रूर काम करता है और इसे हर किसीको अपनी ज़िन्दगी में अपनानी चाहिए.

आईये इसके बारे में अच्छे से समझते है और’ यह देखते है की law of attraction क्यों काम करता है?

Law of attraction क्या होता है? (What is law of attraction in Hindi)

दोस्तों law of attraction का मतलब होता है “जैसे आपकी सोच होगी वैसे उर्जा आपकी तरफ बनी रहेगी”.

इसका मतलब होता है की अगर आप नकारात्मक सोचते है तो आपके तरफ हमेशा नकारात्मक उर्जा बनी रहेगी.

ठीक इसी तरह अगर आप सकारात्मक सोचेंगे तो आपके तरफ सकारात्मक उर्जा बनी रहेगी.

यह विश्वास इस idea से बना हुआ है की लोग और उनके विचार “pure energy” से बना हुआ है.

 यह प्रक्रिया के कारण जैसी आपके चारों तरफ उर्जा बनी रहती है आप वैसी चीज़ें अपनी और खींचते है.

इससे तय होता है की आपके सम्बन्ध, सेहत और पैसा कैसे बनेगा.

लेकिन इसे साबित करने के लिए कोई भी वैज्ञानिक तथ्य नहीं है लेकिन इसे हर कोई मानता है.

Law of attraction कितने तरह के होते है? (What are types of law of attraction in Hindi?)

Law of attraction 3 तरह के होते है.

Law of attraction का नियम कुछ इस प्रकार है:

  • Like attracts like always
  • Nature abhors a vacuum.
  • The present is always perfect.

आइए दोस्तों देखते हैं की law of attraction का नियम क्या होता है और यह कैसे अभ्यास करना चाहिए.

Law of attraction का नियम क्या है? (Rules of law of attraction in Hindi?)

दोस्तों law of attraction का 3 तरह के नियम मौजूद है:

1. Like attracts like always

Law of attraction का पहला नियम यह बताती है कि “जैसे लोगों की सोच होती है वैसे  उनकी चारों तरफ ऊर्जा बनी रहती है”.

अगर आप नकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन को बिताते हैं आप हमेशा नकारात्मक लोगों  से घिरे रहेंगे.

ठीक इसी तरह खराब सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन को बताते हैं तो आप सकारात्मक लोगों की संगति में बने रहेंगे.

 इसीलिए यह कहा जाता है कि जैसे आपकी सोच होती है वैसे आपके साथ परिणाम होता है.

सकारात्मक सोच के साथ सकारात्मक अनुभव आता है और नकारात्मक सोच के साथ नकारात्मक अनुभव आता है.

2. Nature abhors a vacuum

Law of attraction का दूसरा नियम यह बताती है कि “प्रकृति को कभी भी खाली जगह पसंद नहीं होती”.

 इसका मतलब यह है कि यह संभव नहीं है की आपके दिमाग में कभी खाली जगह बनी रहे.

 यानी कि हमेशा आपके दिमाग में कुछ ना कुछ जरूर चलता रहता है और आपके दिमाग में हमेशा विचार भरे रहते हैं.

 आप यह कोशिश कर सकते हैं कि अपने दिमाग से नकारात्मक भावनाओं को निकालकर आप इसे सकारात्मक भावनाओं से जोड़ दें.

 ऐसा करने से आपके जीवन में प्रोडक्टिविटी और पॉजिटिविटी बनी रहेगी जो बहुत जरूरी होती है.

3. The present is always perfect

Law of attraction का तीसरा नियम यह बताती है आपका वर्तमान स्थिति सबसे बेहतरीन स्थिति है.

 इस नियम के अनुसार हमें हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि हम अपनी पूरी ऊर्जा अपनी वर्तमान स्थिति को  सुधारने और बेहतर बनाने में लगानी चाहिए.

 हमें यह कोशिश करती रहनी चाहिए कि हम अपने वर्तमान समय को कैसे  सुधार सकें बजाय इसके कि हम हमेशा दुखी रहे और अपनी स्थिति को कोसते रहे.

 जीवन में खुश इंसान बनने के लिए हमें हमेशा अपने वर्तमान स्थिति में खुश रहना सीखना चाहिए.

Law of attraction कैसे अभ्यास करें? (How to practice the law of attraction in life in Hindi?)

दोस्तों law of attraction से यह पता चलता है की जैसी हमारी सोच बनती है वैसी हमारी जिंदगी बनती है.

Law of attraction का अभ्यास करने के लिए हमें इन चीजों का ध्यान रखना है, जैसे कि:

  • जिंदगी में आभारी रहिए हर चीज के लिए.  इसका मतलब यह है कि हमें ग्रिटीट्यूड कैसे करें इसका अभ्यास करना चाहिए.
  • अपनी जिंदगी के goals के प्रति हमें सही visualization करनी चाहिए.
  • हमेशा किसी भी परिस्थिति पर सकारात्मक चीजों की तरफ ध्यान दीजिए.
  • नकारात्मक सोच को पहचानने की समझ बनाइए.
  • अपने आप से पॉजिटिव बातें कीजिए जिससे आपकी जिंदगी में positive results आएंगे.
  • नकारात्मक हादसों को सकारात्मक तरीके से देखने की कोशिश कीजिए. 

दोस्तों law of attraction हर समस्या का समाधान नहीं होता लेकिन अगर हम  यह अपनी जिंदगी में इस्तेमाल करने लगे हमारी जिंदगी में कई चीजें बदलने लगेंगी.

इससे हमारी जिंदगी में एक सकारात्मक नजरिया बनेगी जो हमें अपनी जिंदगी में बनानी बहुत जरूरी है. 

Law of attraction के क्या फायदे है? (Benefits of the law of attraction in Hindi?)

Law of attraction के क्या फायदे होते हैं. 

आईये एक नज़र डालें law of attraction के 5 ऐसे फायदों के बारे में जो आपकी ज़िन्दगी में सबसे ज़रूरी होती है

NoLaw of attraction के क्या फायदे है?
1 हम spirituality से जुड़ने लगते हैं.
2 धीरे-धीरे हम अपने सपनों की ताकत (power of dreams) को बढ़ा सकते हैं.
3 हम अपनी सहज ज्ञान (instincts) पर पूरा भरोसा करने लगते हैं.
4 अपनी फोकस (focus) को सही जगह  बनाए रखने से आपके अनुभव बदल जाते हैं.
5 हम अपनी सफलता के एक कदम नजदीक होते हैं (One step closer to success)
Law of attraction के क्या फायदे है?

हम spirituality से जुड़ने लगते हैं 

दोस्तों law of attraction का सबसे बड़ा फायदा होता है कि हम भगवान से जुड़ने लगते हैं.

ऐसा मानना है लॉ ऑफ अट्रैक्शन की मदद से हम पूरे संसार में और भगवान के साथ अपनी भावनाओं को जोड़ सकते हैं.

 इससे हमारे अंदर एक ऐसी ऊर्जा बनती है जो हमारी जिंदगी में  कुछ सकारात्मक बदलाव लेकर आती है, जैसे कि:

  1.  कम stress का महसूस करना.
  2.  कम डिप्रेशन का महसूस करना.
  3.  अच्छी सेहत बनाना आदि.

 यह इस धारणा से बनी हुई है की संसार में लोग ऊर्जा  के माध्यम से बने हुए हैं और यह ऊर्जा अलग-अलग frequency में पाए जाते हैं.

 इसीलिए यह बहुत जरूरी होता है कि हम अपनी उर्जा की frequency को सकारात्मक विचारों के साथ जोड़े इससे हमारी जिंदगी बेहतर बनेगी.

आप धीरे-धीरे अपने सपनों की ताकत (power of dreams) को बढ़ा सकते हैं

 दोस्तों law of attraction का दूसरा फायदा है की आप धीरे-धीरे अपने सपनों की ताकत को बढ़ा सकते हैं.

 अगर आप सकारात्मक सोच के साथ चलते हैं तो यह समय के साथ और बड़ा और ताकतवर होता जाता है.

 इसके जरिए आप अपने सपनों को साकार करने के मौकों को बढ़ा देते हैं.

जब आप लगातार सकारात्मक सोच अपने अंदर बनाए रखते हैं तो आपको नए नए विचार और जिंदगी में कुछ करने की इच्छा बनी रहती है.

आप अपनी सहज ज्ञान (instincts) पर पूरा भरोसा करने लगते हैं

 दोस्तों जब आप ज्यादा सोचने लगते हैं तो आपके अंदर कई नकारात्मक विचार और शक बनने शुरू हो जाते है.

Law of attraction की मदद से आप अपनी भावनाओं को सही रास्ता दे सकते हैं जिससे आप अपनी सहज ज्ञान पर विश्वास कर सकें.

अपनी फोकस (focus) को सही जगह  बनाए रखने से आपके अनुभव बदल जाते हैं

 दोस्तों जब हम अपनी जिंदगी में अपना फोकस एक जगह बनाने में असफल होते हैं तो हमें सफलता हाथ नहीं लगती.

 फोकस कैसे बढ़ाये यह सीखना बहुत जरूरी होता है.

Law of attraction का चौथा फायदा यह है की  हम अपनी फोकस सही जगह पर बनाए रखने से हमारी जिंदगी में अनुभव अच्छे हो जाते हैं.

इसीलिए लॉ ऑफ अट्रैक्शन हमारी मदद करता है हमारी फोकस सही जगह पर बनाए रखने के लिए.

 इससे हमारी जिंदगी में कई अच्छे बदलाव आने लगते हैं जो हमारी जिंदगी में जरूरी होता है.

आप सफलता के एक कदम नजदीक होते हैं (One step closer to success)

Law of attraction का एक और फायदा है कि आप सफलता के नजदीक जाने लगते है.

हालांकि हमें यह पता है की सफलता के लिए लगातार मेहनत और काम करते रहने की जरूरत होती है.

लेकिन हमारी जिंदगी में इससे भी ताकत मिलती है कि हर सकारात्मक विचार से हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं.

इसी सोच के साथ हमारी जिंदगी में कई बदलाव आते हैं जो हमें सफलता के नजदीक एक कदम लिख कर जाती है.

सारांश

आइए देखते हैं law of attraction क्या होता है और कैसे काम करता है:

  • Law of attraction का मतलब होता है “जैसे आपकी सोच होगी वैसे उर्जा आपकी तरफ बनी रहेगी”.
  • Law of attraction के 3 नियम होते है जो है Like attracts like always, Nature abhors a vacuum और The present is always perfect.
  • कई फायदे होते है law of attraction के जैसे की हम spirituality से जुड़ने लगते है, अपने सपनों की ताकत को हम समझने लगते है, अपनी सहज ज्ञान पर हम भरोसा करने लगते है आदि.

आपकी बात (Your thoughts)

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई कि हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें.🙏

आपसे विनती (Request to you)

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको law of attraction क्या होता है और कैसे काम करता है इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.

सबके साथ share करें ✌

FAQ

Q: लॉ ऑफ अट्रैक्शन कैसे काम करता है?

Ans: लॉ ऑफ अट्रैक्शन  इस विचार पर काम करता है कि जैसी हमारी सोच होती है वैसे हमारे जिंदगी में अनुभव होते हैं.

अगर हम सकारात्मक सोच के साथ देते हैं तो हम सकारात्मक अनुभव के साथ गुजरते हैं और अगर हम नकारात्मक सोच के साथ देते हैं तो हम नकारात्मक अनुभव के साथ गुजरते हैं.

Q: आकर्षण का सिद्धांत क्या है?

Ans:  दोस्तों आकर्षण का सिद्धांत क्या है कि हम जब भी किसी कार्य को बार-बार करते हैं और उसके बारे में बार-बार सोचते हैं तो हम उसकी तरफ चुंबकीय शक्ति की तरह खिंचे चले जाते हैं.

 यह किस आधार पर बना हुआ है कि जैसी हमारी सोच होती है वैसे हमारे जीवन में अनुभव होते हैं.

आकर्षण का सिद्धांत यह बताता है कि अगर हम बुरा सोचेंगे तो हमारे साथ बुरा अनुभव होने वाला है और अगर हम अच्छा सोचेंगे तो हमारे साथ अच्छा अनुभव होने वाला है.

Q: आकर्षण का केंद्र कैसे बने?

Ans:  दोस्तों आकर्षण का केंद्र बनने के लिए आप अपने अंदर कुछ सकारात्मक बदलाव लेकर आइए.

 जब आप सकारात्मक बदलाव अपने अंदर लाते हैं तो आपको अपने जीवन में सकारात्मक उर्जा बनाए रखने में मुश्किल नहीं होती.

 इससे आपको आसानी होती है और हमेशा आप अपनी जिंदगी में दूसरे लोगों के लिए आकर्षण का स्रोत बनते हैं.

 यह आपकी मदद करता है कि आप दूसरे लोगों को अपनी तरफ खींच सकें.

2 thoughts on “Law of attraction क्या होता है, कैसे काम करता है?”

  1. मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे है तो एक बार हमारी वैबसाइट को जरूर visit करे। इस वैबसाइट “ Delhi Capital India ” के माध्यम से हमने भी लोगो को दिल्ली की जानकारी देने की कोशिश की है। हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बैकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥

    Reply

Leave a Comment