कॉपीराइटर (Copywriter) कौन होता है?
कॉपीराइटर (Copywriter) को कितनी सैलरी मिलती है और आप कॉपीराइटर (Copywriter) कैसे बन सकते हैं?
अगर आपके मन में भी यही सवाल आ रहे हैं तो आज हम इस लेख में इन सवालों का जवाब देंगे.
दोस्तों क्या आपने कभी किसी कंपनी की एडवर्टाइजमेंट देखकर यह सोचा है की एडवर्टाइजमेंट कौन बनाता है?
या फिर क्या आपने कभी ऐसे टीवी पर ऐड देखे हैं जहां पर कोई कहानी बताई जाती है जिससे लोग भावुक होकर वह चीज खरीदने में मजबूर होते हैं.
अगर इन चीजों पर आपसे भी नजर गई है और आपने यह सोचा हुआ होगा कि आखिर यह चीज कौन बनाता है.
तो इसका जवाब है कॉपीराइटर (Copywriter).
जी हाँ दोस्तों कॉपीराइटर ऐसे कई काम करते हैं इनके बारे में जाने के लिए आइए आगे पढ़ते हैं.
हम इस लेख में इन विषयों पर चर्चा करेंगे, जैसे कि:
- कॉपीराइटर कौन होता है?
- कॉपीराइटर क्या काम करता है?
- Copywriter कैसे बनेंगे?
- कॉपीराइटर बनने के लिए क्या skills चाहिए?
- Copywriter की सैलरी कितनी होती है?
- कॉपीराइटर के क्या फायदे और नुकसान होते हैं? आदि
आगे बढ़ने से पहले आइए एक नजर डालते हैं कॉपीराइटर के कुछ तथ्यों पर:
Description | Information |
Copywriter किस इंडस्ट्री में काम करते है? | Media कंपनियां और Advertising कंपनियां |
Copywriter बनने के लिए क्या अवश्यक है? | Bachelor’s degree की ज़रुरत है किसी भी क्षेत्र में |
शुरुराती salary कितनी होती है copywriter की? | 2.5 lakhs per annum |
किस field में काम’ करते है copywriter? | Marketing, Creative, Digital, SEO, Technical Copywriter |
विषय - सूची
कॉपीराइटर (Copywriter) कौन होता है? (Who is a copywriter in Hindi)
कॉपीराइटर (Copywriter) वह इंसान होता है जिसे कोई “copy” लिखने के लिए पैसे 💰 मिलते हैं.
Copy का मतलब होता है कोई ऐसी लेख किसके द्वारा कंपनी अपनी मार्केटिंग (marketing) या एडवर्टाइजमेंट (advertisement) कर सकती है.
इससे कंपनी के लिए 2 चीजें संभव होती है,जो है:
- कंपनी की ब्रांड के बारे में ज्यादा लोगों में सचेतनता (awareness) आना.
- इस चीज के द्वारा कंपनी लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकती है जिससे लोग कंपनी की और आकर्षक होकर चीजें खरीद सके.
कॉपीराइटर (Copywriter) क्या काम करता है? (What is the work of a copywriter in Hindi)
कॉपीराइटर किसी कंपनी के लिए यह खुद के लिए कई काम करता है, जैसे कि:
Sl No | Copywriter क्या काम करता है? |
1 | Marketing Copywriter (मार्केटिंग कॉपीराइटर) |
2 | Creative Copywriter (क्रिएटिव कॉपीराइटर) |
3 | Technical Copywriter (टेक्निकल कॉपीराइटर) |
4 | SEO Copywriter (SEO कॉपीराइटर) |
5 | Digital Copywriter (डिजिटल कॉपीराइटर) |
6 | Explainer Copywriter (एक्सप्लेनर कॉपीराइटर) |
1. मार्केटिंग कॉपीराइटर (Marketing Copywriter)
मार्केटिंग कॉपीराइटर कोई यह पता होता है कि मार्केट में आजकल क्या ट्रेंड चल रहा है.
इस चीज का फायदा उठाकर वह ads बनाते है लोगों को आकर्षित करने के लिए जैसे कि लोगों की जरूरतें पूरी हो सके.
इन्हें भलीभांति जानकारी होती है कि कैसे लोगों को आकर्षित किया जाए.
यह मुख्यतः billboards और ऑनलाइन एडवरटाइजिंग पर काम करते हैं.
2. क्रिएटिव कॉपीराइटर (Creative Copywriter)
क्रिएटिव कॉपीराइटर को कहानियां लिखना बहुत अच्छी तरह से आता है.
यह अपनी कहानियों के द्वारा लोगों को कोई संदेश पहुंचाते हैं जिससे लोग भावनात्मक रूप से कंपनी की ओर आकर्षित होते हैं.
इनका मुख्य काम होता है कंपनी के एडवर्टाइजमेंट के लिए कोई ऐसी कहानी बनाना जो लोगों को सुनने और समझने में बहुत अच्छा लगे.
यह मुख्यतः कंपनी की ब्रांड बनाने में सहायता करते हैं और कमर्शियल ऐड में अपना योगदान देते हैं.
3. एक्सप्लेनर कॉपीराइटर (Explainer Copywriter)
एक्सप्लेनर कॉपीराइटर वह कॉपीराइटर होते हैं जिन्हें कंपनी की प्रोडक्ट और सर्विसेस की समझ है.
इनका मुख्य काम होता है लोगों को यह समझाना कि क्यों उन्हें कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेस में इन्वेस्ट करना चाहिए?
4. डिजिटल कॉपीराइटर (Digital Copywriter)
डिजिटल कॉपीराइटर वह कॉपीराइटर होते हैं जिन्हें कंपनी की वेबसाइट और एप्लीकेशन पर काम करने को कहा जाता है.
इनकम मुख्य काम यह होता है कि जो भी विजिटर कंपनी की वेबसाइट या एप्लीकेशन पर आए वह सही जगह पर क्लिक करके कंपनी से जुड़े.
यह कंपनी की ऑन पेज नेवीगेशन, सोशल मीडिया की कॉपी, बटन कॉपी अन्य चीजें बनाती है.
5. SEO कॉपीराइटर (SEO Copywriter)
SEO कॉपीराइटर का मुख्य काम होता है ऐसे कांटेक्ट बनाना जो सर्च इंजन पर सबसे ऊपर रैंक हो सके.
यह अपनी एडवर्टाइजमेंट और आर्टिकल्स में कीवर्ड्स को ऐसे जगह रखते हैं जिससे कि ऑप्टिमाइजेशन हो सके और अपने क्लाइंट के प्रोडक्ट सर्च इंजन में सबसे ऊपर आ सके.
इससे कंपनी को बहुत ज्यादा फायदा होता है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जानने लगते हैं.
6. टेक्निकल कॉपीराइटर (Technical Copywriter)
यह कॉपीराइट ऐसे कॉपीराइटर होते हैं जिन्हें कोई सठिक field या इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा जानकारी हो.
ये मुख्यतः टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर की फील्ड में पाए जाते हैं.
कॉपीराइटर कैसे बने? (How to become a Copywriter in Hindi)
दोस्तों आइए कॉपीराइटर कैसे बने इसके बारे में जानने के लिए इसे 2 चीजों में समझते हैं, जो है:
- Eligibility.
- Skills.
Eligibility
दोस्तों कॉपीराइटर बनने के लिए आपको कोई कॉलेज की डिग्री या ऐसी कोई पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं है.
लेकिन copywriter बनने के लिए अगर आपके पास कोई Bachelor Degree है तो आपके लिए यह मददगार होता है.
कॉपीराइटर (Copywriter) के लिए आप Bachelor’s degree इन विषयों पर कर सकते हैं:
- Bachelor’s या Master’s English में
- Bachelor’s या Master’s Journalism में.
इसके अलावा आप चाहें तो कोई अन्य certificate या training ले सकते है online जैसे की:
- Udemy
- Coursera
- Upgrad
Note:
- यह आपको ज़रूर ध्यान रखना है की आप English ज़रूर पढ़ाई करे 12th करने के बाद.इससे आपकी grammar, punctuation, vocabulary और writing skills अच्छी होती है.
- दोस्तों इसके साथ ही आपको अपनी पोर्टफोलियो तैयार करनी है जिसमें आपको 20 से 25 page की ads बनानी है. इससे आप में कितनी क्रिएटिविटी है वह साफ दिखाई देगी.
Skills
कॉपीराइटर बनने के लिए आपको इन skills की आवशकता होती है:
No | Copywriter की क्या skills होती है? |
1 | क्रिएटिविटी (Creativity) |
2 | अंग्रेजी की अच्छी समझ (Good knowledge of English) |
3 | काम करते वक्त कंसिस्टेंसी के साथ सीखने की कला (Learning continuously on job) |
4 | लोगों के साथ अच्छे तरीके से बातचीत कर पाना (Communication) |
5 | हर एक चीज को गहराई तक समझना (Attention to detail) |
1. क्रिएटिविटी (Creativity)
दोस्तों कॉपीराइटिंग एक ऐसी काम होती है जिसमें आपको क्रिएटिविटी की बहुत आवश्यकता होती है.
अगर आपके दिमाग में नए-नए विचार नहीं आते हैं तो आप अपनी ads अच्छी तरह से नहीं लिख पाएंगे.
इसलिए कॉपीराइटिंग की काम में आप में क्रिएटिविटी का होना बहुत आवश्यक होता है.
2. अंग्रेजी की अच्छी समझ (Good knowledge of English)
दोस्तों इस फील्ड में आपके पास अंग्रेजी की अच्छी पकड़ होनी बहुत जरूरी है.
अगर आपको अंग्रेजी भाषा सही तरीके से लिखनी और समझ में नहीं आती है तो आपको यह सीखना होगा.
अंग्रेजी सीखने से आप में grammer, vocabulary और अन्य कला धीरे-धीरे निखरती है.
इससे आप ads लिख पाएंगे जिसमें आपकी grammatical गलतियां कम होंगी.
सम्बंधित जानकरी
अगर आपको यह पढ़ना है की इंग्लिश बोलना कैसे सीखे, तो यहां👉English बोलना कैसे सीखे क्लिक करें.
3. काम करते वक्त कंसिस्टेंसी के साथ सीखने की कला (Learning continuously on job)
सबसे जरूरी चीज जो किसी भी काम में इंसान की मदद करती है वह होती है लगातार सीखने का अभ्यास.
अगर आप लगातार सीखने की आदत बना लेते हैं काम के समय तो आपको यह बहुत मददगार होती है.
यह हमेशा एक अच्छी आदत होती है जिसके चलते आप इस फील्ड में बहुत जल्द बहुत कुछ सीख जाएंगे.
संबंधित जानकारी
अगर आपको यह जानना है कि जीवन में कंसिस्टेंसी कैसे बनाएं, तो यहां 👉 Consistency कैसे बनाए पर क्लिक करें.
4. लोगों के साथ अच्छे तरीके से बातचीत कर पाना (Communication)
दोस्तों आज हम जैसे युग में जी रहे हैं अगर आप में कम्युनिकेशन की कला नहीं है तो आपको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
जो इंसान अपनी बातें अच्छी तरह से दूसरों को बता पाता है वह हमेशा सफलता की और आगे बढ़ता है.
कॉपी राइटर बनने के लिए आपको यह सीखना होगा कि कम्युनिकेशन कैसे बढ़ाएं?
संबंधित जानकारी
दोस्तों सफल लोगों की कई अच्छी आदतें होती है, जिसमें कम्युनिकेशन एक सबसे जरूरी आदत है.
अगर आपको सफल लोगों की आदतों के बारे में जानना है तो यहां 👉सफल लोगों की आदत क्या होती है पर क्लिक करें.
5. हर एक चीज को गहराई तक समझना (Attention to detail)
दोस्तों जब आप में चीजों को कह रही तक समझने की आदत बन जाती है तो इसमें आपको बहुत सहायता मिलती है.
कॉपीराइटर के काम में भी चीजों को गहराई तक समझना बहुत जरूरी है.
सम्बंधित जानकारी
दोस्तों अगर आपको जानना है कि 2021 में ऐसी कौन सी skills है जो डिमांड में है, तो यहां 👉 Top 8 skills in 2021 पर क्लिक करें.
कॉपीराइटर (Copywriter) की सैलरी कितनी होती है इन 2021? (What is the salary of copywriter in 2021 in Hindi)
कॉपीराइटर की सैलरी 4 Lakh – 6 lakh per annum (सालाना) तक हो सकती है.
कॉपीराइटर (Copywriter) की salary इतनी होती है:
- Starting Salary of copywriter – Rs. 2.5 lakhs – 3 lakhs per annum.
- Mid Level Salary of copywriter- Rs. 3 lakhs – 5 lakhs per annum.
- Senior level salary of copywriter – Rs. 5 lakhs – 8 lakhs per annum.
कॉपीराइटर (Copywriter) बनने के क्या फायदे और नुकसान होता है? (Advantages and Disadvantages of a copywriter in Hindi)
कॉपीराइटर (Copywriter) बनने के क्या फायदे होते है? (Advantage of a copywriter)
- कॉपीराइटर का काम बहुत ही रोमांचक भरा होता है और आप लगातार बदलती दुनिया में काम करते हैं इसमें आपको अच्छा पैसा मिलता है.
- इसमें आपको कई चीजों के बारे में लिखने का मौका मिलता है जैसे कि हेल्थकेयर, फाइनेंस, एजुकेशन आदि.
- यह एक क्रिएटिव काम होता है इसलिए आपको कभी बोरियत महसूस नहीं होगी.
- इसमें काम करने की कोई फिक्स समय नहीं होती और आप अपने हिसाब से काम कर पाते हैं.
कॉपीराइटर (Copywriter) बनने के क्या नुकसान होते हैं? (Disadvantage of a copywriter)
- कॉपीराइटर का काम बहुत stress से भरा होता है और आपको यहां पर लगातार अच्छा काम देना होता है.
- ज्यादातर कॉपीराइटर्स अक्सर अकेलेपन से जूझते हैं जिससे उनकी जिंदगी में और स्ट्रेस बढ़ता है.
- इसमें आपको अपने समय पर कोई कंट्रोल नहीं होता है क्योंकि आप ही कॉर्पोरेट कल्चर में कदम रखते हैं.
- आपको लगातार अपनी स्किल्स पर काम करना होता है जो हर समय करना संभव नहीं होता.
कॉपीराइटर (Copywriter) बनने के लिए किन कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं? (Which colleges offer copywriter courses in India in Hindi?)
- Loyola College, Chennai.
- Tata Institute of Social Sciences, Mumbai.
- Kirori Mal College,Delhi.
- Punjab University, Patiala.
- Maharshi Dayanand University, Rohtak
- St. Joseph’s College, Chikmagalur.
- Stella Maris College, Chennai.
- VMOU, Kota.
- University of Hyderabad, Hyderabad.
जानकरी की सूत्र – https://www.collegedekho.com/careers/copywriter
सारांश
आईये एक नजर डालते हैं copywriter के बारे मेंजो भी हमने जाना:
- कॉपीराइटर किसी कंपनी के लिए copy लिखते हैं जिससे लोग उनकी कोई चीज या उनकी सर्विसेस खरीदें.
- कॉपीराइटर की सैलरी तकरीबन 2.5 – 8 lakh तक होती है आपके skill के हिसाब से.
- आपको कॉपीराइटर बनने के लिए कोई कॉलेज की degree की आवश्यकता नहीं है लेकिन अंग्रेजी की अच्छी पकड़ होनी जरूरी है.
- कॉपीराइटर के लिए आपमें क्रिएटिव थिंकिंग और कम्युनिकेशन का होना जरूरी होता है.
- कॉपीराइटर की स्किल की डिमांड बहुत ज्यादा है और यह आने वाले समय में एक demandable skill होने वाला है.
आपकी बात (Your thoughts)
दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई कि हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.
हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.
धनयबाद.
सबके साथ share करें.🙏
आपसे विनती (Request to you)
दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏
आशा करता हूँ आपको Copywriter कौन होता है इसका जवाब मिल गया है.
आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.
और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.
Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.
सबके साथ share करें ✌
FAQ
Ans: Copywriter की income सालाना Rs. 2.5 – 8 lakhs तक हो सकती है.
Ans: Copywriter (कॉपीराइटर) कंपनियों के लिए copies लिखते है जिसके उन्हें पैसे मिलते है.
यह copies कंपनी के लिए ज्यादा चीज़ें बेचने और लोगों तक अपनी बात पहुँचाने में मदद करती है.
Ans: कॉपीराइटर बनने के लिए आपमें creative thinking, अच्छी communication skills होनी आवश्यक होती है.
इसके लिए आपके पास कोई degree का होना आवश्यक नहीं होता है.