Skills – Top 8 skills क्या है 2022 में

 Top स्किल्स क्या होनी चाहिए 2022 में?

 हमें किन सिर्फ पर ध्यान देना चाहिए 2022 में?

 दोस्तों हम हर दिन यह सुनते हो समझते हैं  की हमारे अंदर skills का होना बहुत जरूरी है. 

यह इसलिए होता है क्योंकि बिना skill के इंसान के पास ज्ञान तो होता है लेकिन उस ज्ञान को काम में लगाने के लिए उसके पास कोई अनुभव नहीं होता है.

 जब आप कोई काम लगातार करते रहते हैं तो आपके अंदर धीरे-धीरे उस काम को करने की कला यानी कि स्किल बढ़ती है.

 आज के तारीख में अगर किसी के इंसान के पास किसी काम को करने की स्किल है तो उसे नौकरी मिलने या अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करने के लिए दूसरों के मुकाबले आसानी होती है.

 इसीलिए यह जरूरी होता है कि हम  वक्त के साथ-साथ नए skills सीखते रहें.

 हम 2022 में आ गए हैं और कोरोना के बाद कंपनियां लोगों में नई skills ढूंड रही है.

इसी के चलते आज हम यह देखेंगे की ऐसी कौन सी स्किल्स है  जिस पर आप को ध्यान देना है 2022 में.

तथ्य

दोस्तों क्या आपको पता है आज की तारीख में 85% आपके successful होने के चांसेस होते हैं किसी भी जॉब में अगर आपके पास उचित सॉफ्टस्किल्स मौजूद है.

 दोस्तों हमारे लिए सॉफ्ट स्किल और हार्ड स्किल दोनों ही जरूरी होते हैं  किसी भी job को पाने के लिए.

समबन्धित जानकारी

दोस्तों अगर आपको  स्किल्स से संबंधित पूरी जानकारी चाहिए तो यहां 👉 Communication skills कैसे बढाए पर क्लिक करें.

Top 8 स्किल्स क्या है इन 2022 इन हिंदी (Top 8 skills in Hindi in 2022)

 आइए दोस्तों एक नजर डालते हैं 2022 में  टॉप 8 स्किल्स क्या है:

NoTop Skills in 2022
1लगातार सीखने रहने की skill
2टाइम मैनेजमेंट की skill
3निर्णय लेने की स्किल
4दूसरों के साथ मिलकर काम करने की skill
5भावनात्मक समझदारी
6क्रिएटिविटी और सहनशीलता
7अपने आप को किसी परिस्थिति में ढालने की skill
8दूसरों को सिखाने की skill
Top Skills क्या है in 2022?

1. लगातार सीखने रहने की skill (Continuous Learning)

दोस्तों अगर आप में सीखने की कला है और लगातार सीखने की उत्सुकता है तो यह आज की तारीख में सबसे जरूरी स्केल है.

आज के जमाने में हर एक चीज यूट्यूब और अन्य प्लेटफार्म पर  मिलती है.  

इसके लिए आपको अपने अंदर कंसिस्टेंसी बनाने की जरूरत है.

जब तक आपके अंदर कंसिस्टेंसी बनी रहेगी आप चीजें सीखते जाएंगे.

 जब आप सीधे सीखते जाएंगे तब आप दूसरों  से आगे बढ़ते जाएंगे.

ऐसा इसीलिए है क्योंकि आज के बिजनेस में हर दिन कोई न कोई बदलाव होते रहते हैं.

 इसीलिए लगातार सीखने की उत्सुकता आपको जिंदगी में बहुत आगे लेकर जाएगी.

 संबंधित जानकारी

दोस्तों अगर आपको यह सीखना है की कंसिस्टेंसी कैसे बनाएं जिससे आपको जिंदगी में सफलता हासिल हो तो यहां👉कंसिस्टेंसी कैसे बनाए पर क्लिक करें.

2. टाइम मैनेजमेंट की skill (Time Management)

दोस्तों आजकल किसी इंसान के पास दूसरों के लिए समय निकालना मुश्किल है.

 ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि हम अपने समय को सही तरीके से मैनेज नहीं कर पाते हैं.

हर इंसान के पास 24 घंटे होते हैं.

लेकिन इन 24 घंटों में  हमें याद आहे करना होता है कि हम अपने काम को कब खत्म करें और अपनी पर्सनल जिंदगी में कब वक्त है.

 अक्सर हम  इस चीज में  बैलेंस नहीं बना पाते हैं.

 इसीलिए टाइम मैनेजमेंट की स्किल हर किसी में होनी बहुत जरूरी है.

 संबंधित जानकारी

 दोस्तों अगर आपको टाइम मैनेजमेंट के बारे में और जानना है, तो यहां 👉टाइम मैनेजमेंट कैसे करे पर क्लिक करें.

3. निर्णय लेने की स्किल (Decision maker)

 हर इंसान के पास किसी परिस्थिति में निर्णय लेने की स्किल नहीं होती है.

 क्योंकि अक्सर हम निर्णय लेने से कतराते हैं.

हम यह सोचते रहते हैं कि यह करेंगे तो क्या हो जाएगा या वह करेंगे तो क्या हो जाएगा.

 इसी असमंजस के बीच हमारी जिंदगी बीत जाती है और हम हमेशा निर्णय लेने से कतराते हैं.

 अगर आप में  निर्णय लेने की कला है तो आप अपनी जिंदगी में सफलता के करीब एक कदम आ जाते हैं.

 यह आज की तारीख में भी एक जरूरी skill है.

4. दूसरों के साथ मिलकर काम करने की skill (Collaboration Skill)

दोस्तों अगर आप दूसरों के साथ मिलकर काम करने की इच्छा रखते हैं तो आप में एक टीम प्लेयर बनने की स्किल है.

 आज के तारीख में कई इंसान घर बैठे काम कर रहे हैं जिसे हम work-from-home कह सकते हैं.

लेकिन अगर आपके अंदर दूसरों के साथ मिलकर काम करने की skill है तो आप अपनी जिंदगी में बहुत आगे जा सकते है.

क्योंकि अंग्रेजी में एक कहावत है, “Unity is strength,when there is teamwork and collaboration wonderful things can be achieved”.

5. भावनात्मक समझदारी (Emotional Intelligence)

 दोस्तों अगर आपके अंदर भावनाओं को अपने वश में काबू करके समझदारी से काम लेने की स्किल है तो आप में इमोशनल इंटेलिजेंस मौजूद है.

 इमोशनल इंटेलिजेंस आज की तारीख में बिजनेस में बहुत जरूरी है.

 अगर आप में इंटेलिजेंस मौजूद है और आप भावनात्मक रूप से इसे सही तरीके से इस्तेमाल कर पा रहे हैं तो आपको अपने ग्राहक से बातचीत करने में दिक्कत नहीं होती है.

 आजकल हर एक बिजनेस एंपायर अपनी एंप्लोई में इमोशनल इंटेलिजेंस जरूर देखता है.

 इसीलिए यह skill का होना बहुत जरूरी है.

 संबंधित जानकारी

 दोस्तों अगर आपको यह जानना है की इमोशनल इंटेलिजेंस क्या होता है और कैसे काम करता है, तो यहां 👉इमोशनल इंटेलिजेंस क्या होता है पर क्लिक करें.

6. क्रिएटिविटी और सहनशीलता (Creativity and resilience)

अगर कोई इंसान क्रिएटिव होता है यानी उसके अंदर कई  नहीं चीजें सोचने की कला होती है तो वह हमेशा अपने काम में आगे बढ़ता है.

 एक क्रिएटिव इंसान कोई भी मुश्किलों का अलग अलग तरीके से हल निकाल पाता है.

 ठीक इसी तरह अगर आप में सहनशीलता मौजूद है तो आप अपने रास्ते में आई कई बाधाओं से निपट सकते हैं.

इससे आपमें धैर्य भी बनता है.

 इसीलिए आज की तारीख में क्रिएटिविटी और सहनशीलता का होना बहुत जरूरी है.  

इसकी मदद से आप अपने काम में हमेशा आगे बढ़ सकते हैं.

 संबंधित जानकारी

 दोस्तों अगर आपको यह जानना है कि जीवन में धैर्य कैसे  बनाए रखें,  तो यहां 👉धैर्य कैसे बढाए पर क्लिक करें.

7. अपने आप को किसी परिस्थिति में ढालने की skill (Adaptability)

 दोस्तों अगर आप अपने आप को किसी भी परिस्थिति के अनुकूल ढाल सकते हो तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होती है.

इससे यह पता चलता है कि आप किसी भी परिस्थिति में खुद को तैयार कर सकते हो.

और उससे निपटने के लिए हमेशा सतर्क रहते हो.

यह सबसे जरूरी स्किल इसीलिए होता है क्योंकि हमें कैसे दुनिया में जी रहे हैं जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है.

इसके चलते हम से यह उम्मीद किया जाता है कि हम किसी भी परिस्थिति के अनुसार अपने आप को ढाल सके.

 अगर यह करने में हम सफल हो जाते हैं तो हमारे अंदर एक बहुत ही बड़ी कला निखर के सामने आती है.

8. दूसरों को सिखाने की skill (Coaching mindset)

दोस्तों अगर आपके अंदर दूसरों को सिखाने की skill  मौजूद है तो आपको हमेशा हर कोई पसंद करेगा.

 हम हमेशा यह उम्मीद लगा कर बैठे हुए होते है कि हमें कोई सिखाने वाला हमेशा मिल जाएगा.

 लेकिन ठीक इसी तरह अगर हम दूसरों को सिखाने की माइंडसेट अपने अंदर बना ले तो यह हमारी जिंदगी में बहुत कम आता है.

 इस चीज से कई बार हम खुद सीखते हैं और दूसरों को भी सिखा पाते हैं.

 संबंधित जानकारी

दोस्तों  आपको यह जानना है कि जीवन में एक strong माइंडसेट कैसे बनाएं,  तो यहां 👉Mentally strong kaise bane पर क्लिक करें.

सारांश

आइए दोस्तों की नजर डालते है की 2022 की टॉप 8 skills क्या है:

  • लगातार सिखने की skill
  • टाइम मैनेजमेंट की skill.
  • निर्णय लेने की skill.
  • दूसरों के साथ मिलकर काम करने की skill.
  • भावनात्मक समझदारी की skill.
  • Creativity और सहनशीलता की skill.
  • अपने आपको किसी भी परिस्थिथि में ढालने की skill.
  • दूसरों को सिखाने की skill.

आपकी बात (Your thoughts)

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई कि हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें.🙏

आपसे विनती (Request to you)

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको Top 8 skills क्या है in 2022 इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.

सबके साथ share करें ✌

Leave a Comment