अच्छी हैंडराइटिंग कैसे लिखे 5 अनोखे तरीके इन 2021

अच्छी हैंडराइटिंग कैसे लिखे ?

नमस्कार दोस्तों🙏…कैसे हें आप सब?

दोस्तों एक अच्छी हैंडराइटिंग होने से आपकी पर्सनालिटी बढ़ती है.

 हैंडराइटिंग एक ऐसी चीज होती है जो दर्शाती है कि आप कितने अच्छे से कोई लेख लिख पाते हैं.

एक साफ़ सूत्री लिखावट से आप किसी भी इंसान का दिल जीत सकते हें और तरक्की हासिल कर सकते हें.

अच्छी  हैंडराइटिंग की कामना हर इंसान की होती है.

 लेकिन यह हासिल करनेके लिए वक़्त लगता है.

 दोस्तों क्या आपको पता है कि एक इंसान की हैंडराइटिंग उसके बारे में कई चीजें बताती है.

आज हम इस लेख के द्वारा  इन सवालों के जवाब खोजेंगे,  जैसे कि:

  • हैंडराइटिंग से किसी इंसान के बारे में क्या पता चलता है?
  • अच्छी हैंडराइटिंग के क्या फायदे होते हें?
  • हैंडराइटिंग लिखने का तरीका ?
  • अच्छी हैंडराइटिंग कैसे लिखे ?

 आइए सबसे पहले नजर डालते हैं की हैंडराइटिंग किस प्रकार आपके पर्सनैलिटी के बारे में जानकारी देती है.

रोचक जानकरी : दोस्तों क्या आपको पता है कि हैंडराइटिंग को एनालिसिस  करने  की पढ़ाई को हम ग्राफ़ोलॉजी कहते हैं.

आईये अब देखते हैं की हैंडराइटिंग से क्या पता चलता है किसी इंसान के बारे में.

हैंडराइटिंग के क्या 13 रोचक तथ्य है in 2021?

दोस्तों किसी इंसान की हैंडराइटिंग पढ़के आप अपने दिमाग में कुछ न कुछ धारणा ज़रूर बनाते हें.

इसी धारणा की वजह से हम यह तय करते हें की वह इंसान कैसा है.

हैंडराइटिंग से पता चलने वाले 13 रोचक जानकारियां किसी इंसान के चरित्र के बारे में,  वह है:

Noहैंडराइटिंग के क्या 13 रोचक तथ्य है in 2021 ?
1ऊपर की तरफ बढ़ते हुए अक्षर आपकी पुरे सेन्टेंस में
2आपकी लिखावट में  अक्षरों की लंबाई औसतन लंबाई से कम है
3ऐसे अक्षर तो सही तरह से समाप्त नहीं होते है
4आपकी लिखावट में शब्द एक दूसरे के बहुत करीब होते हैं
5आपकी लिखावट आप की कलम से बहते नदी की तरह लिखती चली जाती है
6अक्षर “i” के ऊपर गोल आकार याद दिल के जैसे आकार बनाना
7बिखरे हुए अक्षरों के साथ लिखने की आदत
8घुनग्रेलु और दीवानों की तरह लिखावट है
9कोणीय या नुकीला लिखावट
10साफ-सुथरी लिखावट जो कि सही ढंग से लिखी गई हो
11सेंटेंस की शुरुआत के बड़े अक्षर कुछ ज्यादा ही बड़ा लिखना
12आपके लिखावट सबसे ऊपर से शुरू होती है
13वक़्त के साथ बिगड़ती हुई लिखावट 
हैंडराइटिंग के क्या 13 रोचक तथ्य है in 2021 ?

1. ऊपर की तरफ बढ़ते हुए अक्षर आपकी पुरे सेन्टेंस में

दोस्तों क्या आपको लिखते वक़्त धीरे धीरे ऊपर की तरफ अक्षर लिखने की आदत है?

अगर हाँ, तो यह आपको पढ़ना ज़रूरी है.

ऐसे अक्षर दिखने वाले इंसान में  2 चीज पाई जा सकता है.

इससे यह कहा जा सकता है की वो इंसान अपने जीवन में बहुत महत्वाकांक्षा रखता है.

यानि की अगर हम अंग्रेजी में कहें तो इसका मतलब होगा “highly ambitious”.

इसका दूसरा मतलबी  भी यहा हो सकता है  कि  आप में बहुत अभिमान है यानि की अंगेजी में कहें तो “Arrogance”.

2 . आपकी लिखावट में  अक्षरों की लंबाई औसतन लंबाई से कम है

दोस्तों क्या आपके लिखावट में अक्षरों की लंबाई औसतन लंबाई से कम है ?

अगर हाँ, तो इसका मतलब है आप छोटी से छोटी चीजों पर बहुत ध्यान देते हैं.

आप अपने जीवन में हर चीज़ को बारीकी से जानना पसंद करते हें क्योंकि आपको हर चीज बारीकी से समझना पसंद है.

3. ऐसे अक्षर तो सही तरह से समाप्त नहीं होते है

दोस्तों क्या आपके लिखावट में ऐसे अक्षर तो सही तरह से समाप्त नहीं होते है ?

इसके लिए आप अपनी लिखावट में देखिये की अंग्रेजी अक्षर “e”, “g” और “a” कैसे लिखते हें.

अगर हाँ, तो यह दर्शाता है कि आपको किसी चीज की परवाह नहीं है.

आपको हर चीज करने में आलस आता है  और अभी खुशमिजाज इंसान है.

इसका एक और मतलब भी निकाला जा सकता है  कि आप में ज्यादा स्ट्रेस या डिप्रेशन भी मौजूद होता है.

4.  आपकी लिखावट में शब्द एक दूसरे के बहुत करीब होते हैं

दोस्तों क्या आपकी लिखावट में शब्द एक दूसरे के बहुत करीब होते हैं ?

अगर हाँ, तो यह दिखाता है कि आप हमेशा मानसिक रूप से जल्दी में होते हो.

ऐसी स्थिति में आप हमेशा चाहते हो कि कैसे आप अपने कम जल्दी जल्दी निपटा लो.

5. आपकी लिखावट आप की कलम से बहते नदी की तरह लिखती चली जाती है 

दोस्तों क्या आपकी लिखावट आप की कलम से बहते नदी की तरह लिखती चली जाती है ?

अगर हाँ, तो यह दर्शाता है कि आप एक शांत और रिलैक्स्ड किस्म के इंसान है.

6. अक्षर “i” के ऊपर गोल आकार याद दिल के जैसे आकार बनाना

दोस्तों क्या आपकी लिखावट में अक्षर “i” के ऊपर गोल आकार याद दिल के जैसे आकार बनाना.

अगर हाँ, तो इसका मतलब हो सकता है कि आपको दूसरे लोगों से अटेंशन यानी कि ध्यान की जरूरत है.

इससे पता चलता है कि आपकी  यह आदत बन चुकी है कि आपको हमेशा किसी दूसरे इंसान की  ध्यान की जरूरत है.

7. बिखरे हुए अक्षरों के साथ लिखने की आदत

दोस्तों क्या आपको बिखरे हुए अक्षरों के साथ लिखने की आदत है ?

अगर हाँ, इसका मतलब क्या है क्या आप ज्यादा बातें करने वाले इंसान है हर कोई हर चीज बहुत उकसाती है .

इसका दूसरा मतलब क्या हो सकता है कि आप दोस्त बनाने में भी इच्छुक हैं.

8. घुनग्रेलु और दीवानों की तरह लिखावट है

दोस्तों क्या आपका घुनग्रेलु और दीवानों की तरह लिखावट है ?

अगर हाँ, तो इसका मतलब है कि आप में सहानुभूति, करुणा  की भावनाएं  भरी हुई है.

यह दर्शाता है कि आप भावनाओं/फीलिंग्स पर बहुत जोर देते हैं जिसकी वजह से आपकी लिखावट भी अच्छी होती है.

9. कोणीय या नुकीला लिखावट

दोस्तों क्या आपकी लिखावट कोणीय या नुकीला लिखावट है ?

अगर हाँ, तो इसका मतलब है कि आप में या तो गुस्साभरा हुआ है या आप मानसिक ऊर्जा का बहुत इस्तेमाल करते हैं.

10. साफ-सुथरी लिखावट जो कि सही ढंग से लिखी गई हो

दोस्तों क्या आपकी लिखावट साफ-सुथरी लिखावट जो कि सही ढंग से लिखी गई हो ?

अगर हाँ,  तो इसका मतलब है  कि आप अपनी पढ़ाई में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं यह अपने काम में परफेक्शन की उम्मीद रखते हैं.

आप चाहते हैं कि आप हर चीज अच्छी तरीके से करें जिसकी वजह से आप हर चीज के बारे में चिंता करते हैं.

आगे चलकर आप अपने साथियों के दबाव मैं आने की भी संभावना है.

11. सेंटेंस की शुरुआत के बड़े अक्षर कुछ ज्यादा ही बड़ा लिखना

दोस्तों  क्या आपके सेन्टेंस की शुरुआत के बड़े अक्षर कुछ ज्यादा ही बड़े लिखते हें ?

अगर हाँ, तो इसका मतलब है कि आप अपने काम में कोई पहचाने आपस की चाह में बैठे हो.

 आप चाहते हो कि आप जिंदगी में किसी कंपनी के मालिक बने या अपनी खुद की बस में चलाएं.

 इससे आप एक  बॉस, CEO की पोजीशन में  अपने आपको देखना चाहते हो.

12. आपके लिखावट सबसे ऊपर से शुरू होती है

दोस्तों क्या आपकी लिखावट सबसे ऊपर से शुरू होती है ?

अगर हाँ, तो इसका मतलब है कि आपमें प्लानिंग और सही तरीके से organize  करने की क्षमता है.

13. वक़्त के साथ बिगड़ती हुई लिखावट 

दोस्तों क्या आपकी लिखावट ऐसी है जो वक़्त के साथ धीरे धीरे बिगड़ती जा रही है ?

अगर हाँ, तो इसका मतलब है  की आप में कोई  मानसिक बीमारी धीरे-धीरे बन रही है.

आप में कोई ऐसा दुख है जो किसी बुरे हालात की वजह से या फिर किसी और चीज़ों के कारण हर दिन महसूस होता है.

तो दोस्तों हमने देखा कि हैंडराइटिंग कैसे इंसान के 13 चरित्रों के बारे में बताती है.

आइए अब एक नजर डालते हैं की अच्छी हैंडराइटिंग होने के क्या फायदे हैं.

अच्छी हैंडराइटिंग के 7 फायदे क्या होते हें 2021 में ?

 दोस्तों अच्छी हैंडराइटिंग एक ऐसा साथी होता है जो आपके चरित्र के बारे में बहुत कुछ बताता है जैसा कि हमने ऊपर पड़ा.

 ऐसे में  हमें यह देखना है कि अच्छी हैंडराइटिंग होने के कारण हमारे लिए यह क्या फायदा  लाता है.

 आइए अब एक नजर डालते हैं की अच्छी हैंडराइटिंग के क्या फायदे होते हैं.

Noअच्छी हैंडराइटिंग के 7 फायदे क्या होते हें 2021 में ?
1अच्छी हैंडराइटिंग का सबसे बड़ा फायदा है आपके परीक्षा में अच्छे अंक लाना
2किसी के दिमाग में शाही इंप्रेशन बनता है अच्छी हैंडराइटिंग की वजह से
3अच्छी हैंडराइटिंग का तीसरा फायदा होता है यह आपके लिए नए अवसर लेकर आती है
4अच्छी हैंडराइटिंग का चौथा फायदा होता है साफ़ तरीके से एक दूसरे से बातचीत करना
5स्मरण शक्ति बढ़ती है अच्छी हैंडराइटिंग की वजह
6आपमें  क्रिएटिविटी बढ़ती है अच्छी हैंडराइटिंग होने की वजह से
7आप बहुत बारीकी से चीजों को समझते हैं अच्छी हैंडराइटिंग होने की वजह से
अच्छी हैंडराइटिंग के 7 फायदे क्या होते हें 2021 में ?

1. अच्छी हैंडराइटिंग का सबसे बड़ा फायदा है आपके परीक्षा में अच्छे अंक लाना

दोस्तों अगर आप किसी परीक्षा में अच्छे हैंडराइटिंग के साथ पेपर लिख कर आते हो तो यहा आपके लिए बहुत अच्छा होता है.

 ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि अच्छी हैंडराइटिंग होने के कारण आप पेपर  देखने वाले के दिमाग में एक अच्छी इंप्रेशन बनाते हो.

इसका फायदा मिलता है आपके एग्जाम में लाए गए  मार्क्स पर.

 यह स्वभाविक सी चीज है कि अगर किसी का हैंड राइटिंग में अच्छा होता है तो उसे पढ़ने के लिए आपको मजा आता है.

 फुल स्वरूप इसके परिणाम से उसके पेपर में भी  अच्छे अंक आते हैं.

2. किसी के दिमाग में शाही इंप्रेशन बनता है अच्छी हैंडराइटिंग की वजह से

 अच्छी हैंडराइटिंग का दूसरा फायदा होता है किसी इंसान पर सही इंप्रेशन जमाना.

 दोस्तों अंग्रेजी में कहावत है, “First impression is the last impression”.

इस कहावत का मतलब होता है कि अगर आप किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं तो सबसे पहली कोशिश  ही आपकी आखिरी कोशिश होनी चाहिए.

 अगर आप  अच्छी हैंडराइटिंग से किसी इंसान को खत लिखते हैं या किसी से कोई काम करवाना चाहते हैं.

 तो आपके काम के होने या ना होने का दारोमदार टिका होता है कुछ हद तक आपकी अच्छी हैंडराइटिंग पर.

3. अच्छी हैंडराइटिंग का तीसरा फायदा होता है यह आपके लिए नए अवसर लेकर आती है 

दोस्तों अगर आप हैंडराइटिंग अच्छी है तो इसकी मदद से आप अपने लिए कई अवसर ढूंढ सकते हैं.

 जैसे कि अगर आप किसी इंसान को खत लिख रहे हैं किसी कंपनी में  किसी पोस्ट में भर्ती होने के लिए.

 और ऐसे में आपकी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं है तो इससे आपको नुकसान होने वाला है.

 क्योंकि जो व्यक्ति आपकी चिट्ठी पड़ेगा उसको सबसे पहले आपकी हैंडराइटिंग दिखेगी.

 अगर  आपकी हैंडराइटिंग अच्छी है और साफ-सुथरी है तो आपको इसके जरिए  नौकरी में दाखिला होने के लिए अवसर बढ़ जाएगा.

 इसलिए अच्छी हैंडराइटिंग का होना आपके लिए नए अवसर लाने के समान है.

4. अच्छी हैंडराइटिंग का चौथा फायदा होता है साफ़ तरीके से एक दूसरे से बातचीत करना

दोस्तों अगर आपकी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं होती है तो आप दूसरे व्यक्ति से साफ तरीके से अपनी बात पहुंचा नहीं सकते हैं.

 क्योंकि गंदी हैंडराइटिंग की वजह से दूसरा व्यक्ति आपके द्वारा बताई गई चीज सही तरीके से समझ नहीं पाता है.

 इसका असर पड़ता है आपके द्वारा बताई गई  बात पर.

5. अच्छी हैंडराइटिंग की वजह से आप की स्मरण शक्ति बढ़ती है 

दोस्तों अच्छी लिखावट होने की वजह से आपमें चीज़ें याद करने की क्षमता बढ़ती है.

 जब हम कोई चीज पढ़ते हैं और उसे सुंदर हैंडराइटिंग में लिखते हैं तो हमारे दिमाग में हमारी स्मरण शक्ति बढ़ती है.

 हम जितना लिखने का अभ्यास करते हैं उतना हमारा मेमोरी स्ट्रांग होने लगता है.

इसीलिए जब भी आप किसी एग्जाम में किसी अन्य चीज के बारे में लिखकर सुंदर हैंडराइटिंग में से याद करने की कोशिश करते हैं तो आपके दिमाग में उसकी स्मरण शक्ति बढ़ती है.

6. आपमें  क्रिएटिविटी बढ़ती है अच्छी हैंडराइटिंग होने की वजह से 

दोस्तों आपने  यह अक्सर सुना होगा कि जितना इंसान लिखता है उससे उसकी क्रिएटिविटी  बढ़ती है.

 ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक अच्छी हैंडराइटिंग के साथ लिखने से आपके दिमाग में कई नए विचार आने शुरु होंगे.

 जैसे आपके दिमाग में अच्छे  और नए विचार आने लगते हैं  वैसे ही आपकी सोचने की क्षमता बढ़ती है.

 इससे आप में एक सकारात्मक ऊर्जा बनती है जिसके जरिए आप अपनी क्रिएटिविटी पूरी तरह से समझ सकते हैं. 

7. आप बहुत बारीकी से चीजों को समझते हैं अच्छी हैंडराइटिंग होने की वजह से

दोस्तों अच्छी हैंडराइटिंग होने की वजह से आप सभी चीजों को बारीकी से समझने की कोशिश करते हैं.

 ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप आपने हैंडराइटिंग पर ज्यादा ध्यान देते हो तब आप की आदत बन जाती है हर चीज को बारीकी से समझना.

आप  एक जिम्मेदार इंसान बन जाते हो जिसके चलते आप हर चीज को बारीकी से समझने की कोशिश करते हो.

तो दोस्तों यह थी अच्छी हैंडराइटिंग के 7 फायदे जो आपको जिंदगी भर मदद करेगी.

आइए अब एक नज़र डालते हैं कि हैंडराइटिंग लिखने का तरीका क्या है.

हैंडराइटिंग सही से लिखने का 5 तरीका क्या है इन 2021?

दोस्तों  हैंडराइटिंग सही से लिखने का तरीका कुछ इस प्रकार है:

दोस्तों हैंडराइटिंग सही तरीके से लिखने के लिए  आपको इन 5 चीजों का ध्यान रखना है,  जैसे कि:

Noहैंडराइटिंग सही से लिखने का 5 तरीका क्या है इन 2021 ?
1लिखते वक्त लाइन की क्वालिटी क्या है
2शब्द और अक्षरों में कितना गैप है
3अक्षरों के साइज कितनी होती है
4एक सेंटेंस की समाप्ति के बाद दूसरा सेंटेंस कैसे लिखते हैं
5लिखते वक्त आपका पेन का दबाव कितना है
हैंडराइटिंग सही से लिखने का 5 तरीका क्या है इन 2021 ?

1. लिखते वक्त लाइन की क्वालिटी क्या है

 सही हैंडराइटिंग से लिखने के लिए आपको यह देखना होगा कि आप लिखते वक्त आपकी लाइन की क्वालिटी कैसी है.

  क्या आप लिखते वक्त करते हुए लिखते हैं या आप सीधी रेखा में लिखते हैं.

 यह तय करती है कि आपका लेखन  अच्छा  है या बुरा है.

2. शब्द और अक्षरों में कितना गैप है

दोस्तों लिखते वक्त आपको ध्यान रखना है कि आपके शब्द और अक्षरों में कितना गैप है.

 आपको उचित ज्ञाप के साथ लिखना है क्योंकि इससे कंसिस्टेंसी बनी रहेगी.

आप जितना स्थिर होकर लिखेंगे उतना आपका लेखन सही मायने में अच्छा निकलेगा.

3. अक्षरों के साइज कितनी होती है

दोस्तों अगर आपके लेखन में अक्षरों के साइज एक समान नहीं होते हैं तो यह दिखने में अजीब लगता है.

 ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादा बढ़ा या ज्यादा छोटा अक्षर पूरे सेंटेंस को बिगाड़ देता है.

 इसीलिए यह ध्यान रखिए कि लिखते वक्त आप के अक्षर एक समान होने चाहिए.

4. एक सेंटेंस की समाप्ति के बाद दूसरा सेंटेंस कैसे लिखते हैं

  दोस्तों यह देखिए कि आप एक सेंटेंस की समाप्ति के बाद दूसरा सेंटेंस कैसे शुरू करें.

 यानी कि आप इस पर ध्यान दीजिए कि क्या आपका सेंटेंस पूरी तरह से समाप्त हो रहा है जब आप दूसरा सेन्टेंस शुरू कर रहे हैं.

 अगर आप समाप्ति के बाद दूसरा सेंटेंस सही तरीके से शुरु कर रहे हैं तो आपका पूरा लेखन अच्छे से निखरेगा.

5. लिखते वक्त आपका पेन का दबाव कितना है

दोस्तो आप लिखते वक्त यह ध्यान दीजिए कि  आपका पैन का दबाव लिखते वक्त कितना है.

 अगर आप ज्यादा दबाव से लिखते हैं तो आपका लेखन बहुत कह रहा है जो किया अच्छा नहीं लगेगा.

 ठीक इसी तरह अगर आप हाल के दबाव से लिखते हैं तो आपका लेखन पूरी तरह से दिखेगा नहीं.

 इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप लिखते वक्त अपने पैन का जवाब सही रखें.

 इससे आपका लेखन सही तरीके से निकलेगा और साफ दिखाई देगा.

दोस्तों हमने देख लिया कि लिखने का सही तरीका क्या है.

 अब आइए एक नजर डालते हैं कि अच्छी हैंडराइटिंग से कैसे लिखें.

अच्छी हैंडराइटिंग कैसे लिखे 5 अनोखे तरीके इन 2021?

 दोस्तों अच्छी हैंडराइटिंग से लिखने के लिए आपको इन 5 चीजों का ध्यान रखना है,  जैसे कि:

Noअच्छी हैंडराइटिंग कैसे लिखे 5 अनोखे तरीके इन 2021?
1अच्छी हैंडराइटिंग मैं लिखने के लिए आप कर्सिव हैंडराईटिंग का अभ्यास करेंगे
2अच्छी हैंडराइटिंग में कैसे लिखें इसका दूसरा जवाब है सही पेन का इस्तेमाल करना
3पेन पर सही ग्रिप बनाइए हैंडराइटिंग अच्छी बनाने के लिए
4लिखते वक्त लाइन वाले पेपर पर लिखिए
5अपने पुराने लेखन को फिरसे देखिए अच्छी हैंडराइटिंग में लिखने के लिए
अच्छी हैंडराइटिंग कैसे लिखे 5 अनोखे तरीके इन 2021?

1. अच्छी हैंडराइटिंग मैं लिखने के लिए आप कर्सिव हैंडराईटिंग का अभ्यास करेंगे

 दोस्तों जब आप  कर्सिव हैंडराइटिंग का अभ्यास करते हैं तो आप धीरे-धीरे  गोल गोल लिखना शुरू कर देते हैं.

 किसी भी इंसान की हैंडराइटिंग से लिखा गया लेखन धीरे धीरे सुधरता है.

 लेकिन इसके लिए आपके हाथों का सही तरीके से चलना बहुत जरूरी है.

 जिसकी वजह से आपको कर्सिव राइटिंग अभ्यास करनी पड़ेगी.

 इसके लिए आप चाहे तो मार्केट से  कोई भी कर्सिव हैंडराइटिंग की बुक खरीद सकते हैं जहां पर आप अभ्यास कर सकें.

2. अच्छी हैंडराइटिंग में कैसे लिखें इसका दूसरा जवाब है सही पेन का इस्तेमाल करना

 दोस्तों अगर आप सही पेन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपकी हैंडराइटिंग साफ़ तरीके से नहीं आती है .

इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है  जेल पेन का इस्तेमाल करना.

 अगर आप जेल पेन का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई बार आपका लेखन सही नहीं होता है.

 इसमें कोई ना कोई गड़बड़ी होती है और पेपर पर यह अच्छा नहीं दिखता है.

 इसलिए सही पेन का चुनाव करें हैंडराइटिंग अच्छी बनाने के लिए.

3. पेन पर सही ग्रिप बनाइए हैंडराइटिंग अच्छी बनाने के लिए

दोस्तों अगर आप अपनी बहन पर सही तरह से ग्रिप नहीं बनाएंगे तो आपके लेखन पर इसका असर पड़ेगा.

 कई लोगों की आदत होती है कि वह बहुत जकड़ कर पेन को पकड़ते हैं जिसकी वजह से उनके लेखन में एक हल्कापन नहीं आता है.

.इसलिए पेन को आराम से पकड़ी है और उचित मात्रा में  दबाव डालकर लिखिए.

4. लिखते वक्त लाइन वाले पेपर पर लिखिए

दोस्तों जब आप अपना हैंडराइटिंग अच्छा करना चाहते हैं तो आप लाइन वाले पीपल पर लिखना प्रैक्टिस कीजिए.

क्योंकि अगर आप बिना लाइन वाले खाली कागज पर लिखते हैं तो आपको कोई दिक्कत है आती है,  जैसे कि: 

  • आप लिखते वक्त सीधे लाइन में नहीं लिख पाते हैं.
  • आपके लेखन में अक्षरों के साइज ऊपर नीचे होते हैं.
  • आपका लेखन सही तरीके से फॉर्मेट नहीं हो पाता है आदि.

 इसीलिए दोस्तों  लिखते वक्त आप यहा ध्यान दीजिए कि आप लाइन वाले कागज पर लिख रहे हैं.

5. अपने पुराने लेखन को फिरसे देखिए अच्छी हैंडराइटिंग में लिखने के लिए

दोस्तों लिखने के अभ्यास के साथ-साथ अब यह भी ध्यान दीजिए कि आप अपने पुराने लेखन पर दोबारा नजर डाल रहे हैं.

 जब हम अपने पुराने लेखन पर दोबारा नजर डालते हैं तो आपको अपनी गलतियों का एहसास होता है.

 इन गलतियों को सुधारने की वजह से आपका लेखन अच्छा बनता है.

 इसीलिए यह जरूरी है कि आप लिखते वक्त अपने पुराने लेखन पर भी ध्यान दें.

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको अच्छी हैंडराइटिंग से कैसे लिखें इसका जवाब सही तरीके से पता चला है.

 और इसके साथ जुड़ी अन्य जानकारियां जैसे कि

  • हैंडराइटिंग से किसी इंसान के बारे में क्या पता चलता है,
  • अच्छी हैंडराइटिंग के क्या फायदे होते हें,
  • हैंडराइटिंग लिखने का तरीका 

इसका जवाब सही तरीके से मिला होगा.

सारांश

दोस्तों आइए अब एक नज़र डालते हैं की अच्छी हैंडराइटिंग से लिखने के 5 तरीके 2021 में:

  1. अच्छी हैंडराइटिंग मैं लिखने के लिए आप कर्सिव हैंडराईटिंग का अभ्यास करेंगे
  2. अच्छी हैंडराइटिंग में कैसे लिखें इसका दूसरा जवाब है सही पेन का इस्तेमाल करना.
  3. पेन पर सही ग्रिप बनाइए हैंडराइटिंग अच्छी बनाने के लिए.
  4. लिखते वक्त लाइन वाले पेपर पर लिखिए.
  5. अपने पुराने लेखन को फिरसे देखिए अच्छी हैंडराइटिंग में लिखने के लिए.

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई कि हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें.🙏

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको अच्छी हैंडराइटिंग कैसे लिखे इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.

सबके साथ share करें ✌

Leave a Comment