दोस्त कैसे बनाएं 5 नये तरीके इन 2021

दोस्त कैसे बनाएं?

नमस्कार दोस्तों 🙏…कैसे हैं आप सब?

दोस्तों हमारी जिंदगी में संबंध और अपनों का प्यार बना रहना हमेशा जरूरी होता है.

इंसान की सफलता के पीछे कई चीजें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

हर इंसान के जीवन में दोस्तों और दोस्ती की बड़ी अहमियत होती है.

इनके बिना जीवन हमेशा अधूरा लगता है.

अंग्रेजी में एक बहुत पुरानी और प्रख्यात कहावत है,”A friend in need is a friend indeed”

इसका मतलब क्या होता है कि मुसीबत के वक्त है जो दोस्त हमारे काम आए हम उन्हीं दोस्तों पर भरोसा जता सकते हैं.

ऐसे में हमें यह देखना है कि हम अपनी जिंदगी में दोस्त कैसे बनाए और दोस्ती कैसे निभाए.

इससे पहले आइए नजर डालते हैं कि हमारे जीवन में दोस्त कैसे होने चाहिए.

दोस्त कौन होता है?

हमारे जीवन में दोस्त वो इंसान होते हैं जो बिना किसी मतलब बिना किसी स्वार्थ के हमारे साथ संबंध बनाए रखते हैं.

इनका न हमारे साथ खून का रिश्ता होता है और न ही यह हमारे साथ जन्म से जुड़े हुए होते हैं.

ऐसी स्थिति में हमारे दोस्त कोई भी हो सकता है जैसे कि:

  1. हमारे साथ पढ़ रहे सहपाठी.
  2. दफ्तर में काम कर रहे सहकर्मी.
  3. हमारे आसपास या मोहल्ले में रहने वाले लोग.
  4. कोचिंग क्लास या ट्यूशन में पढ़ रहे स्टूडेंट etc.

अच्छा दोस्त कौन होता है?

दोस्तों आपके जीवन में कई दोस्त मिल जाएंगे जो आपसे दोस्ती करना चाहेंगे.

लेकिन ऐसे बहुत ही कम दोस्त मिलेंगे जो आपके अच्छे दोस्त बनेंगे.

आइए एक नजर डालते हैं कि एक अच्छा दोस्त कौन होता है:

Noअच्छा दोस्त कौन होता है
1एक अच्छा दोस्त आपकी हमेशा मदद करता है
2सुख दुख का साथी एक अच्छा दोस्त होता है
3अच्छे दोस्त बिना स्वार्थ और बिना किसी कारण के आपके दोस्त बनते हैं
4आपसे कोई अपेक्षा नहीं रखता है एक अच्छा दोस्त
5अच्छा दोस्त आपकी हमेशा भलाई चाहेगा
6सही सलाह देना एक अच्छे दोस्त की निशानी होती है
अच्छा दोस्त कौन होता है?

1. एक अच्छा दोस्त आपकी हमेशा मदद करता है

एक फसल दोस्त और अच्छा दोस्त वही होता है जो आपकी हमेशा मदद करता है.

सभी दोस्त आपके बुरे वक्त में हमेशा आपके साथ खड़े होते हैं.

ऐसे दोस्त बहुत खुशनसीब लोगों को मिलता है जो उनके साथ उनके बुरे वक्त में हमेशा साथ देते हैं.

इसलिए यह हमेशा ध्यान रखिए कि अगर आपको ऐसे दोस्त मिले हैं जिन्होंने आपकी बुरे वक्त में मदद की है तो इनका साथ कभी ना छोड़े.

अन्य जानकारी : नेगेटिविटी से कैसे बचे 5 असरदार तरीके in 2021

2. सुख दुख का साथी एक अच्छा दोस्त होता है

दोस्तों जिंदगी में कई ऐसे मौके आते हैं जब एक अच्छा दोस्त आपके सुख दुख का साथी बनता है.

ऐसा कई बार आपको लगेगा कि आप अपना सुख दुख किसी से बांट सकें.

ऐसे हालातों में एक अच्छा दोस्त ही आपका हमेशा साथी बनता है.

इसलिए जो दोस्त आपके सुख दुख के साथी होते हैं उनके साथ हमेशा जुड़े रहे.

क्योंकि दुनिया का यह हमेशा दस्तूर रहा है कि किसी के पास किसी दूसरे के लिए समय नहीं होता है.

3. अच्छे दोस्त बिना स्वार्थ और बिना किसी कारण के आपके दोस्त बनते हैं

एक अच्छा दोस्त आपके जीवन में बिना किसी स्वार्थ के दोस्त बनता है.

अगर आपसे कोई दोस्ती तभी करना चाहता है जब उसके पीछे कोई स्वास्थ्य छुपा हुए हो तो यह सही नहीं है.

दोस्ती उन्हीं से कीजिए जो आपके साथ बिना किसी स्वार्थ के दोस्त बने.

4. आपसे कोई अपेक्षा नहीं रखता है एक अच्छा दोस्त

अच्छा दोस्त वही होता है जो आपसे किसी बात की अपेक्षा नहीं रखता है.

अगर दोस्त उनकी दोस्ती के बदले आप से कोई अपेक्षा रखता है तो वह दोस्ती ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी.

ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि अपेक्षा के होने की वजह से एक दूसरे में दरार आती है.

इसलिए अच्छे दोस्त वही होते हैं जो उनकी दोस्त के बदले आपसे कुछ उम्मीद नहीं करते है.

अन्य जानकारी : ग्रिटीट्यूड कैसे अभ्यास करें 7 नए तरीके in 2021?

5. अच्छा दोस्त आपकी हमेशा भलाई चाहेगा

 दोस्तों अगर आपका दोस्त आपकी भलाई चाहता है तो इससे ज्यादा आपको क्या चाहिए?

 एक अच्छा दोस्त हमेशा आपकी भलाई चाहता है और इसके लिए वह आपको सही सलाह हमेशा देता है.

 ऐसे दोस्तों के साथ हमेशा संबंध बनाए रखें जो आपकी भलाई चाहता है क्योंकि ऐसे दोस्त रोज नहीं मिलते हैं.

 एक अच्छे दोस्त की यह  को भी होती है कि वह हमेशा अपने करीबी दोस्त की भलाई चाहता है.

6. सही सलाह देना एक अच्छे दोस्त की निशानी होती है

 एक अच्छा दोस्त हमेशा आपको सही सलाह देगा.

 अगर आप किसी मुश्किल परिस्थिति में फंसे हुए हैं तो एक अच्छा दोस्त हमेशा आप को सही सलाह देकर उस परिस्थिति से बाहर निकालेगा.

 क्योंकि सही सलाह देने वाले आपको बहुत कम ही लोग मिलेंगे लेकिन सिर्फ सलाह देने वाले आपको कई लोग मिलेंगे.

 इसलिए अगर आपके साथ ऐसा कोई दोस्त है जो आपको सही सलाह देता है तो  उसे हमेशा अपने  साथ  जोड़े रखें.

 तो यह कुछ बातें थी जो हमें ध्यान रखनी है एक अच्छे दोस्त में ढूंढने के लिए.

 आइए अब एक नजर डालते हैं कि दोस्त कैसे बनाएं.

 दोस्त कैसे बनाएं?

दोस्तों आइए  एक नजर डालते हैं  कि जिंदगी में आप दोस्त कैसे बनाएं.

दोस्त कैसे बनाएं इसका जवाब जानने के लिए आपको इन चीजों का ध्यान रखना है:

Noदोस्त कैसे बनाएं
1सबसे पहले किसी को दोस्त बनाने के लिए आप खुद की पहचान न भूलें
2दोस्त कैसे बनाएं इसका दूसरा जवाब है किसी पब्लिक इवेंट में शामिल होइये
3सोशल मीडिया का इस्तेमाल करिए दोस्त कैसे बनाएं इसका तीसरा तरीका जानने के लिए
4दोस्त बनाने के लिए उनसे किसी ऐसे जगह मिली है जहां वह आपसे मिलना चाहते हैं
5दोस्त बनाने के लिए आप एक दूसरे से सवाल जवाब कर सकते हैं
दोस्त कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले किसी को दोस्त बनाने के लिए आप खुद की पहचान न भूलें

दोस्तों आप जिस भी इंसान को अपना दोस्त बनाएंगे उसके साथ आप अपनी  पहचान को न बदले.

 क्योंकि सच्चा दोस्त वही दोस्त होता है जो आपको वैसे ही स्वीकार करता है जैसे आप हो.

 अगर आप अपने आप को बदल कर किसी और इंसान के रूप में उसके सामने आने की कोशिश करते हैं तो आप उसके दोस्त बन जाएंगे लेकिन यह सिर्फ कुछ ही समय के लिए होगा.

 क्योंकि इंसान की असली पहचान  तभी होती है जब वह  ढोंग नहीं करता है.

अन्य जानकारी : मतलबी लोगों से कैसे बचें 7 रास्ते इन 2021

2.  दोस्त कैसे बनाएं इसका दूसरा जवाब है किसी पब्लिक इवेंट में शामिल होइये

दोस्तों आप जब किसी पब्लिक इवेंट्स में शामिल होते हैं तो आपको आपके जैसे कई लोग मिल जाएंगे.

 यहां पर जाने से आप बहुत लोगों के साथ बातचीत  कर सकेंगे.

 ऐसे बातचीत करने से आपको दूसरों के विचार जानने में आसानी होगी.

 इसकी वजह से आप आपसे संपर्क बढ़ा सकते हैं और धीरे-धीरे  यह आपके दोस्त बन जाएंगे.

 इसीलिए जब मुमकिन हो तो किसी पब्लिक इवेंट में शामिल होइये.

3.   सोशल मीडिया का इस्तेमाल करिए दोस्त कैसे बनाएं इसका तीसरा तरीका जानने के लिए

दोस्तों आज की तारीख में लोग आपस में कम मिलते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा मिलते हैं.

 आप सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करके आपके जैसे कई लोग ढूंढ सकते हैं.

 ऐसे आपको अनगिनत उदाहरण मिल जाएंगे जहां पर लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए ढूंढ पाए हैं.

 यहां तक लोग एक दूसरे से शादी सोशल मीडिया  की वजह से कर  पाए हैं.

 इसीलिए सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कीजिए जिसकी वजह से आप अपने जैसे लोग ढूंढ पाएंगे.

अन्य जानकारी : Mobile addiction से कैसे बचे 7 तरीके इन Hindi

4. दोस्त बनाने के लिए उनसे किसी ऐसे जगह मिली है जहां वह आपसे मिलना चाहते हैं

दोस्तों जब आप किसी से ऐसी जगह मुलाकात करते हो जहां वह आपसे मिलने की इच्छा रखते हो तो आपकी दोस्ती सही तरीके से शुरू होती है.

 आपकी दोस्ती बढ़ाने के लिए आप हमसे ऐसी जगह मिली है जहां वह मैं आपसे मिलना चाहते हैं.

 पहले ही बातचीत में आपको यह समझ में आएगा कि वह आपसे क्या चाहते हैं.

 फिर धीरे-धीरे आप उनके हावभाव से यह समझ सकते हैं कि क्या आप उनके दोस्त बनने के लायक है.

 दोस्ती की शुरुआत ऐसे ही की जाती है और इसमें आप जल्दबाजी न दिखाएं.

5. दोस्त बनाने के लिए आप एक दूसरे से सवाल जवाब कर सकते हैं

दोस्तों जब आप एक दूसरे से सवाल जवाब करते हैं तो आपकी दोस्ती सही तरीके से गहरी होती है.

  जितना आप एक दूसरे से सवाल जवाब करेंगे उतना आप दोनों के अंदर क्लेरिटी बनी रहेगी.

 इससे आपको यह समझ में आएगा कि आपका दोस्त आपसे क्या चाह रहा है.

 इसीलिए एक दूसरे से सवाल जवाब करना बहुत जरूरी होता है एक दूसरे को समझने के लिए.

 शुरुआती दिनों में आप अपने दोस्त को सवाल पूछे और उसका जवाब जानने की कोशिश कीजिए.

 दोस्त बनाने में जल्दबाजी मत दिखाइए और आप पूरा समय लीजिए एक दूसरे को समझने के लिए.

 दोस्तों मैं आशा करता हूं कि दोस्त कैसे बनाएं इसके बारे में  आपने आज कुछ नया सीखा.

सारांश

आइए एक नजर डालते हैं कि दोस्त कैसे बनाएं:

  1. सबसे पहले किसी को दोस्त बनाने के लिए आप खुद की पहचान न भूलें.
  2. दोस्त कैसे बनाएं इसका दूसरा जवाब है किसी पब्लिक इवेंट में शामिल होइये.
  3. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करिए दोस्त कैसे बनाएं इसका तीसरा तरीका जानने के लिए.
  4. दोस्त बनाने के लिए उनसे किसी ऐसे जगह मिली है जहां वह आपसे मिलना चाहते हैं.
  5. दोस्त बनाने के लिए आप एक दूसरे से सवाल जवाब कर सकते हैं.

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें.🙏

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको दोस्त कैसे बनाएं इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.

सबके साथ share करें ✌

Leave a Comment