पोस्ट ऑफिस मासिक रोज़गार स्कीम क्या है इन 2021

Post Office monthly income scheme क्या होता है? 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में  कौन निवेश कर सकता है? 

दोस्तों आज के तारीख में कई बैंक आपको ऐसे कई स्कीम देते हैं जिसमें आप पैसे जमा करके एक निर्धारित इंटरेस्ट रेट पर हर महीने पैसे पा सकते हैं.

बैंक की तरह ही पोस्ट ऑफिस भी ऐसी एक जगह है जहां पर आप  किसी भी पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में एक fixed निवेश करके fixed interest हर महीने कमा सकते है.

आईये इसके बारे में  गहराई से चर्चा करते हैं और समझते हैं कि आखिर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है और इसमें कितनी इंटरेस्ट आपको मिलेगी?

दोस्तों पोस्ट ऑफिस के द्वारा एक स्कीम लांच की गई है जिसका नाम है Monthly Income Scheme Account (MIS).

यह स्कीम लोगों में बहुत पॉपुलर हो गया है क्योंकि इसमें आपको अच्छी खासी रिटर्न मिलती है और वह भी आकर्षक इंटरेस्ट रेट के साथ.

आइए एक नजर डालते हैं कि कैसे हम पोस्ट ऑफिस  मंथली इनकम स्कीम में निवेश कर पाएंगे और क्या चीजें हमें देखनी पड़ेगी.

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कौन खाता खोल सकता है?

दोस्तों पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में यह लोग खाता खोल सकते हैं, जैसे कि:

NoEligibility
1Unsound mind और minor person.
2Minor whose age is beyond 10 years.
3An adult whose age is more than 18 years.
4Joint account limited to 3 adults per account.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कौन खाता खोल सकता है?
  • एक अस्वस्थ मन (unsound mind) या एक नाबालिग (minor) के लिए अभिभावक (guardian) खाता खोल सकता है.
  • एक नाबालिक जिसकी उम्र 10 साल के ऊपर है वह अपने नाम पर खाता खोल सकता है.
  • वयस्क इंसान(adult) जिसकी उमर 18 साल या उससे ज्यादा की हो
  • जॉइंट अकाउंट(Joint Account) भी खोला जा सकता है लेकिन यह 3 वयस्क इंसान(adult) तक सीमित है.

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम की इंटरेस्ट रेट कितनी है 2021 में?

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 2021 की इंटरेस्ट रेट है 6.6% सालाना (per annum).

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में डिपाजिट कितने समय तक होती है2021 में?

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेशकों को 5 सालों तक अपने पैसे जमा करने होते है.

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कितने पैसे कमा सकते है?

दोस्तों post office monthly income scheme में आप हर महीने Rs. 2,475 तक पैसे कमा सकते है.

यह Finance Ministry के अंतर्गत आता है इसीलिए इसपे भरोसा किया जा सकता है.

कम रिस्क (low risk) क साथ साथ ये अच्छी इनकम (steady income) भी देता है.

आईये समझते है की आप कैसे Rs. 2,475 तक पैसे कमा सकते है?

👉Max investment = Rs. 4,50,000.

👉Max period of investment = 5 years.

👉Interest rate = 6.6 % per annum.

Interest per month = 4,50,000 * (6.6/100) * (1/12) = Rs. 2,475 per month 🤑

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कितना निवेश कर सकते है?

दोस्तों पोस्ट office monthly income scheme में आप ज्यादा से ज्यादा Rs 4.5 lakh तक निवेश कर सकते है सिंगल account में (single account) और जॉइंट account (joint account) में आप Rs. 9 lakhs तक निवेश कर पाएँगे.

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के क्या features है?

दोस्तों पोस्ट office monthly income scheme के यह features होते है, जैसे की:

  1. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में आप कम से कम Rs. 1000 की राशि से शुरू कर सकते हैं.
  2. इस स्कीम में आप ज्यादा से ज्यादा  Rs. 4.5 lakh तक जमा कर सकते हैं और जॉइंट अकाउंट में ₹9 lakh तक जमा कर सकते हैं.
  3. आप अपनी जमा किए गए पैसे 1 साल के पहले निकाल नहीं सकते जमा करने की तारीख से.
  4. अगर आप अपना खाता बंद करते हैं 1 साल के बाद लेकिन 3 साल के पहले, तो इसमें आपको 2% कटौती का सामना करना पड़ेगा अपनी  मूल निवेश के पैसे से. यह 2% पैसे कटकर  बाकी पैसे आपको मिल जाएंगी.
  1. अगर आप अपना खाता बंद करते हैं 3 साल के बाद लेकिन 5 साल के पहले, तो इसमें आपको 1% कटौती का सामना करना पड़ेगा अपनी  मूल निवेश के पैसे से.यह 1% पैसे कटकर  बाकी पैसे आपको मिल जाएंगी.
  1. अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है मैच्योरिटी के पहले तो यह अकाउंट बंद कर दिया जाता है और पैसे नॉमिनी / कानूनी उत्तराधिकारी को दिया जाता है.
  2. आपको इंटरेस्ट पैसे रिफंड करने के पिछले महीने तक मिलती रहेगी.
  3. Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS) में जो interest जमा होती उसमे  depositor tax देते है.
  4. Maturity के बाद depositor चाहे तो अपने savings खाते में पैसे transfer करवा सकता है या फिर investment दुबारा चालू कर सकता है एजी अगले 5 सालों के लिए.
  5. Investor अगर चाहे तो अपने पैसे को Recurring Deposit में transfer कर सकता है. यह एक अनोखा feature है जो अब लाया गया है.
  6. आप post office से monthly interest direct ले सकते है या फिर उसे transfer कर सकते है अपनी savings account में.

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के क्या फायदे है? 

 पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के यह फायदे होते हैं, जैसे कि:

NoBenefits of post office monthly income scheme
1Security of money.
2Low risk of investment.
3Less initial capital investment.
4Guarantee of return
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के क्या फायदे है?
  • पैसे की सुरक्षा

आपका पैसा  सुरक्षित होता है पूरे 5 सालों तक क्यों किया सरकार  की निगरानी में रहता है.

  • कम रिस्क का होना

दोस्तों इसमें जो पैसे लगाए जाते हैं उसमें कम जोखिम भरा होता है.

क्योंकि आपका निवेश शेयर बाजार के  उतार-चढ़ाव से जुड़ा हुआ नहीं होता है इसीलिए इसमें आपका रिस्क कम होता है. आपका निवेश सुरक्षित होता है  इन जोखिमों से.

  • शुरुआती निवेश आप कम पैसे से शुरू कर सकते हैं

 दोस्तों यह  पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम का सबसे बेहतरीन फायदा है.

 इसमें आप शुरुआत से ही कम पैसे से शुरू कर सकते हैं ₹1000 से.

 यह बिल्कुल SIP के फायदे के जैसे ही काम करता है जिसमें आप कम निवेश से शुरू कर सकते हैं.

  • रिटर्न मिलने की गारंटी

दोस्तों इसमें आपको रिटर्न मिलने की गारंटी होती है जो कि सबसे बड़ा फायदा है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का.

इसमें आप हर महीने इंटरेस्ट के माध्यम से रिटर्न कमा सकते हैं ₹2475 तक जिसके बारे में हमने ऊपर चर्चा की है.

यह रिटर्न  फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के रिटर्न से भी ज्यादा होती है.

ज्यादा जानकारी

Drone pilot कैसे बने?

वर्क लाइफ balance कैसे बनाये?

आशाबादी इंसान कैसे बने?

Leave a Comment