वर्क फ्रॉम होम क्या है | Work from home in Hindi

वर्क फ्रॉम होम क्या है?

नमस्कार दोस्तों🙏…कैसे हें आप सब?

दोस्तों वर्क फ्रॉम होम Corona काल में बहुत प्रचलन में है.

बहुत सारे लोग इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक है की वर्क फ्रॉम होम क्या है.

वर्क फ्रॉम होम के फायदे क्या होते हें, वर्क फ्रॉम होम के नुक्सान क्या है आदि.

दोस्तों आज हम ऐसे समय में जी रहे हें जहाँ पुरे विश्व में Corona के चलते आतंक का माहौल है.

ऐसी परिस्थितियों में कई लोग काम की तलाश में है.

कंपनियां अपनी employees के स्वस्थ्य की सुरक्षा के लिए Work From Home की सुविधा लेकर आये हें.

आईये इस विषय में गहराई से चर्चा करते हें

वर्क फ्रॉम होम क्या होता है?

दोस्तों अगर हम वर्क फ्रॉम होम के बारे में जानेंगे तो इसका सरल मतलब होता है, “घर से काम करना”.

Work from Home के शब्दों में इसका मतलब छिपा हुआ है जो है काम करें घर से.

वर्क फ्रॉम होम को छोटे शब्दों में WFH भी कहा जाता है.

इसका पूरा full फॉर्म Work From Home होता है.

वर्क फ्रॉम होम के चलते कर्मचारी अपने घर की सुविधा से काम करते हें.

ये उनके लिए एक full-time काम हो सकता है या फिर part-time काम भी हो सकता है.

इससे कर्मचारियों को कम करने की सहूलियत मिलती है की वो अपने सुविधा के अनुसार काम को कर सकें.

वर्क फ्रॉम होम क्यों होता है?

दोस्तों वर्क फ्रॉम होम के होने के कई कारण होते हें.

ये पहले के वक़्त से चली आ रही है.

लेकिन Corona के दौरान इसे ज्यादा प्रचलित किया गया है क्यूंकि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनाने लगे हें.

वर्क फ्रॉम होम के होने का सबसे मुख्या कारण है Corona संक्रमण जो पुरे देश और विश्व में फैला हुआ है.

अभी सारी कंपनियां अपने कर्मचारिओं को घर से काम करने की अनुमति दे दी है क्यूंकि Corona बहुत तेज़ी से फैला हुआ है.

इसके चलते बहुत सारे लोग अपने घर से काम कर पा रहे हें.

इसे लाने का मुख्य मकसद है Corona की pandemic से बचाव करना जो तेज़ी से फैलता जा रहा है.

वर्क फ्रॉम होम कैसे करें?

दोस्तों अगर आप एक कंपनी में काम करते हो तो आपको वर्क फ्रॉम होम के लिए कंपनियों ने लैपटॉप और अन्य सुविधाएं दी होंगी.

इससे आप अपने लैपटॉप से काम चालू कर सकते हें. आपके पास सिर्फ एक internet connection की अन्य आवशकता होती है.

दोस्तों अगर आप किसी company में काम नहीं करते हें तो आपको वर्क फ्रॉम होम करने के लिए 2 चीज़ें चाहिए:

  • Internet
  • Laptop

दोस्तों ये दोनों चीज़ों के होने से आपके पास सब कुछ मौजूद है.

आप घर बैठे अपने काम को कर सकते हें और कोई भी काम ले सकते हें.

दोस्तों आज हम internet के युग में जी रहे हें जहाँ हमें इंटरनेट पे बहुत सारी opportunities मिल जाएंगी.

हमें इन काम करने की सुविधा को अपनाके आगे बढ़ते रहना है.

हमारे पास जो सबसे बड़े हथ्यार मौजूद है वो है mobile phone और social media जैसे की Instagram, Pinterest, Telegram आदि.

वर्क फ्रॉम होम कहाँ है?

दोस्तों वर्क फ्रॉम होम घर से इ किया जाता है.

यानि की हमारे काम सब घर से ही किये जाते हें.

वर्क फ्रॉम होम की होने की सबसे बड़ी वजह है अपने घर से काम को करना यानि की अपनी comfort zone में रहकर.

वर्क फ्रॉम होम के फायदे?

आईये दोस्तों एक नज़र डालते हें वर्क फ्रॉम होम के 6 फायदे क्या है:

Sl Noवर्क फ्रॉम होम के फायदे?
1वर्क फ्रॉम होम की मदद से कंपनियां अपनी काफी बचत करती है
2कर्मचारियों के लिए एक बेहतर वर्क-लाइफ balance देती है
3वर्क फ्रॉम होम की वजह से हमें किसी location से आज़ादी मिलती है
4रास्ते में आने जाने का stress नहीं होता है
5वर्क फ्रॉम होम का जो सबसे बड़ा फायदा है वो है पैसों की बचत
6सकारात्मक परिवेश का होना
वर्क फ्रॉम होम के फायदे?

1.      वर्क फ्रॉम होम की मदद से कंपनियां अपनी काफी बचत करती है

पहले कंपनियां अपने काम के लिए अपने कर्मचारियों को अपने office से काम करवाती थी.

इसके चलते कंपनियों के लिए बहुत खर्चा होता है जैसे की electricity, office space, internet आदि.

अभी वर्क फ्रॉम होम के चलते सारे कर्मचारी अपने घर से काम करने लगे हें जिसके चलते ये खर्चे नहीं होते हें.

इससे कंपनियां अपने ख़र्चों में काफी बचत कर लेती है.

2.      कर्मचारियों के लिए एक बेहतर वर्क-लाइफ balance देती है

दोस्तों एक बेहतर वर्क-life balance की कामना हर इंसान करता है.

क्यूंकि हर दिन काम करने के बाद अपने परिवार वालों के साथ वक़्त बिताना और आराम करना सब चाहते हें.

लेकिन ये संभव हो पा रहा है वर्क फ्रॉम होम की वजह से.

एक बेहतर वर्क-life balance बहुत ज़रूरी होता है एक इंसान की विकाश के लिए.

इससे वो हमेशा उत्साहित महसूस करता है और अच्छा महसूस करता है.

3.      वर्क फ्रॉम होम की वजह से हमें किसी location से आज़ादी मिलती है

दोस्तों पहले हमें हमेशा office के location तक जाना पड़ता था काम करने के लिए.

यह आज़ादी अब मिल गयी है वर्क फ्रॉम होम के चलते.

क्यूंकि इससे आपको कहीं जाने की ज़रुरत नहीं है और आप जब चाहें जहाँ चाहें काम कर सकते हें.

इससे बड़ी आज़ादी आपको कहीं और मिलने की संभावना नहीं होती है.

4.      रास्ते में आने जाने का stress नहीं होता है

दोस्तों क्या आपको पता है की रास्ते में आते जाते लोग एक साल में औसतन 54 घंटे बिताते हें traffic में.

यह एक बहुत बड़ा आंकड़ा है जब हम दिन भर की बात करें.

इससे हमारे अन्दर stress काफी बढ़ता है और हमें अपने काम को करने में भी दिक्कतें आती है.

5.      वर्क फ्रॉम होम का जो सबसे बड़ा फायदा है वो है पैसों की बचत

दोस्तों पैसों की बचत हर समय बहुत ज़रूरी होता है.

क्यूंकि अगर हम सही समय पर पैसों की बचत नहीं करेंगे तो हमारे लिए दिक्कतें शुरू हो जाएंगी.

वर्क फ्रॉम होम के चलते हमारे लिए पैसों की बचत हो जाती है.

क्यूंकि हम घर में रहते हें तो हमारे लिए savings करना आसन हो जाता है.

इससे हमारे कई खर्चे बाख जाते हें जैसे की आने जाने का खर्चा, बाहर खाने पिने का खर्चा, पेट्रोल diesel आदि.

6.      सकारात्मक परिवेश का होना

दोस्तों जब हम घर से काम को करते हें तो हमारे लिए एक सकारात्मक माहौल बनता है.

इससे हमारे मन के अन्दर एक स्फूर्ति आती है काम को करने के लिए.

एक sakaratmak सोच से इंसान अपने ज़िन्दगी में हर goals को हासिल कर सकता है.

वर्क फ्रॉम होम के चलते हमारे वातावरण हम अपने तरीके से सजा सकते हें.

इससे हमारे मन और sehat पर एक sakaratmak प्रभाव पड़ता है.

और हम अपने तरीके से अपने काम को कर सकते हें.

वर्क फ्रॉम होम के नुक्सान क्या है?

दोस्तों वर्क फ्रॉम होम करने के कई nuksan होते हें जैसे की:

Sl Noवर्क फ्रॉम होम के नुक्सान क्या है?
1सेहत पे इसका बुरा असर पड़ता है
2वर्क फ्रॉम होम करने से आपकी किसी के साथ बातचीत नहीं होती है
3वर्क फ्रॉम होम के होने से आपमें motivation की कमी होती है
4आपको मिल जुलकर काम करने की कमी महसूस होती है
5वर्क फ्रॉम होम के चलते आपकी productivity कम होती है
6वर्क फ्रॉम होम के चलते रहने से आपमें stress और burnout बढ़ता है
वर्क फ्रॉम होम के नुक्सान क्या है?

1.      सेहत पे इसका बुरा असर पड़ता है

दोस्तों वर्क फ्रॉम होम के चलते आपके सेहत पे काफी बुरा असर पड़ता है.

क्यूंकि आप दिन भर घर में बैठे काम कर रहे होते हें तो आपको exercise करने की इच्छा नहीं होती है.

इसके चलते आपमें सुस्ती सी आ जाती है जो आपको आपमें सुस्ती बना देती है.

ज्यादा दिनों तक वर्क फ्रॉम होम करने से आपका शरीर पे इसका बुरा असर पड़ना शुरू होने लगता है.

2.      वर्क फ्रॉम होम करने से आपकी किसी के साथ बातचीत नहीं होती है

दोस्तों जब आप ज्यादा दिनों तक वर्क फ्रॉम होम करते हें तो आप दूसरों से मिलके बातें करना बंद कर देते हें.

इसके चलते आपमें सामाजिक संबंध कम हो जाता है.

यह आपको हमेशा लोगों से दूर ले जाता है और आपकी किसी से बातचीत नहीं हो पाती है.

हमेशा घर में बंधे रहने के कारण आपकी किसी और इंसान के साथ मुलाकात या बातचीत नहीं होती है.

3.      वर्क फ्रॉम होम के होने से आपमें motivation की कमी होती है

दोस्तों वर्क फ्रॉम होम के चलते आपमें अक्सर motivation की कमी होती है.

कई बार जब आप लंबी समय तक बाहार नहीं निकलते हें और अपने घर में बंधे हुए रहते हें, आपको motivation की कमी होती है.

इसी motivation की कमी को दूर करने के लिए आपको अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ बातें करनी होगी.

4.      आपको मिल जुलकर काम करने की कमी महसूस होती है

दोस्तों आपको मिल्कुलकर काम करने का मौका नहीं मिलता है.

इससे आपका जोश और आत्म विश्वास कम होने लगता है.

इसी वजह से बहुत लोग वर्क फ्रॉम होम लम्बे समय तक करना पसंद नहीं करते हें.

5.      वर्क फ्रॉम होम के चलते आपकी productivity कम होती है

दोस्तों आपकी productivity पे इसका बहुत ही बुरा असर पड़ता है.

क्यूंकि आप जितने दिनों तक घर से काम करने की सोचते हें उतना आपकी mansik शक्ति पे प्रभाव पड़ता है.

इसीलिए आपकी productivity पे बहुत बुरा असर होता है वर्क फ्रॉम होम के चलते रहने से.

6.      वर्क फ्रॉम होम के चलते रहने से आपमें stress और burnout बढ़ता है

दोस्तों जब आप ज्यादा दिनों तक वर्क फ्रॉम होम में लग जाते हें तो आपको stress महसूस होता है.

यह stress बनने का कारण होता है मानसिक प्रभाव.

इसिलिय दोस्तों आपको कम stress लेने के लिए वर्क फ्रॉम होम से थोड़ा वक़्त बाहर बिताना चाहिए.

इससे आपमें stress नहीं बनेगा.

सारांश

आईये दोस्तों एक नज़र डालते हें की वर्क फ्रॉम के फायदे क्या है:

  1. वर्क फ्रॉम होम की मदद से कंपनियां अपनी काफी बचत करती है
  2. कर्मचारियों के लिए एक बेहतर वर्क-लाइफ balance देती है
  3. वर्क फ्रॉम होम की वजह से हमें किसी location से आज़ादी मिलती है
  4. रास्ते में आने जाने का stress नहीं होता है
  5. वर्क फ्रॉम होम का जो सबसे बड़ा फायदा है वो है पैसों की बचत
  6. सकारात्मक परिवेश का होना

वर्क फ्रॉम होम के नुक्सान क्या है:

  1. सेहत पे इसका बुरा असर पड़ता है
  2. वर्क फ्रॉम होम के करने से आपकी किसी के साथ बातचीत नहीं होती है.
  3. Motivation की कमी महसूस होती है वर्क फ्रॉम होम के करने से.
  4. आपको मिलजुलकर काम करने की कमी महसूस होती है.
  5. आपकी productivity कम होती है वर्क फ्रॉम होम के चलते.
  6. आपको ज्यादा stressed और burnout महसूस होता है वर्क फ्रॉम होम के चलते.

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको वर्क फ्रॉम होम क्या है इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.🙏

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें.✌

Leave a Comment