Successful Entrepreneur कैसे बने?
दोस्तों आज की तारीख में हर कोई अपना बिजनेस करना चाहता है.
हम Corona काल में अपने घर से बिजनेस कर सकते हैं या फिर बाहर कोई व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
दोस्तों आपको अपने चारों तरफ ऐसे कई लोगों के उदाहरण मिलेंगे जिन्होंने कोई न कोई बिजनेस शुरू किया है.
इन सभी लोगों के पीछे कोई न कोई कहानी छिपी हुई है.
कई बिजनेस शुरू तो हो जाते हैं लेकिन अंत तक टिक नहीं पाते और कभी न कभी उसे बंद करना होता है.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण हम Nokia या Kodak जैसे कंपनिओं नहीं ले सकते हैं.
एक वक्त था जब मोबाइल फोन का नाम सुनते ही लोग Nokia की बात करते थे.
ठीक ऐसा ही अगर कैमरा की बात की जाए तो लोग Kodak के बारे में सोचते थे.
लेकिन आज की तारीख में यह तो कंपनियां किसी को याद नहीं है.
हम आज इस पोस्ट के द्वारा यह समझेंगे कि एक Successful Entrepreneur कैसे बने .
लेकिन इससे पहले आइए कुछ अन्य चीजों के बारे में बातें कर लेते हैं.
विषय - सूची
Entrepreneur ka matlab kya hota hai?
दोस्तों entrepreneur एक ऐसा इंसान होता है जो, “अपनी जिंदगी में कोई न कोई बिजनेस करता है”.
यह इंसान अपनी खुद की पूंजी लगाता है अपने स्पेशल इसमें जिससे वह 1 दिन मुनाफा कमा सके.
इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई इंसान अपनी दुकान चलाता है या कोई बड़ी बिजनेस शुरू करता है तो उसे हम entrepreneur कहेंगे.
दोस्तों क्या आपको पता है कि हर इंसान में entrepreneur कि skill छुपी हुई होती है.
हर कोई इंसान अपनी जिंदगी में कोई ना कोई बिजनेस करने की हमेशा सोचता है.
हर इंसान के पास कोई ना कोई आईडिया जरूर होता है किसी चीज को शुरू करने का.
लेकिन बहुत लोग यह करने से डरते हैं क्योंकि इसमें risk बहुत ज्यादा होता है और failure के चांसेस भी ज्यादा होते हैं.
आइए अब एक नजर डालते हैं की एक entrepreneur में क्या गुण होते हैं.
Entrepreneur characteristics in Hindi ?
दोस्तों entrepreneur एक ऐसा इंसान होता है जो बहुत लोगों के लिए इंस्पिरेशन होता है.
ऐसा आपने तो कई बार सुना ही होगा कि, “Not everyone can be an entrepreneur”.
आइए देखते हैं कि ऐसा क्यों कहा जाता है और इसकी वजह क्या होती है.
हम आज बात करने वाले हैं और entrepreneur के 5 गुण के बारे में जो हर कोई अपनाना चाहता है.
No | Entrepreneur characteristics in Hindi |
1 | Entrepreneur का सबसे पहला गुण है रिस्क लेने की आदत |
2 | Entrepreneur का दूसरा गुण होता है self-confidence |
3 | Innovative ideas entrepreneur का तीसरा गुण होता है |
4 | Entrepreneur Problem solver होते हें |
5 | Entrepreneur creator होते हें |
1. Entrepreneur का सबसे पहला गुण है रिस्क लेने की आदत
दोस्तों यह चीज तो आपने हमेशा ही जाना होगा कि हर सफल इंसान अपनी जिंदगी में कभी न कभी रिस्क लिया है.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अगर आप अपने लाइफ में किसी चीज के प्रति रिस्क लेते हैं उसका reward भी उतना ही बड़ा होता है.
कई लोग अपनी जिंदगी में बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन रिस्क लेने से डरते हैं.
इसकी वजह से उनके पास आइडिया तो है लेकिन एग्जीक्यूट करने से डरते हैं.
आप entrepreneurs कि जो भी उदाहरण देखेंगे हमेशा पाएंगे कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी रिस्क लिया था.
यही आदत होती है एक सफल इंसान की जो उसे सफलता की राह पर हमेशा लेकर चलती है.
2. Entrepreneur का दूसरा गुण होता है self-confidence
दोस्तों आपको किसी भी काम को करने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत होती है.
हमें कई बार ऐसे काम करने होते हैं जो हमने पहले अपनी जिंदगी में कभी न किया हो.
इसके चलते हमें हमेशा ही डर लगा रहता है कि अगर हम इसमें सफल न हो पाए तो क्या होगा?
हर entrepreneur में आप गजब का आत्मविश्वास पाएंगे जिसकी वजह से वह आज दुनिया में अपनी छाप छोड़े हुए हैं.
रोचक तथ्य: सेल्फ कॉन्फिडेंस एक ऐसी स्किल होती है जो आपकी सफलता में 80% हिस्सेदारी निभाती है.
3. Innovative ideas entrepreneur का तीसरा गुण होता है
दोस्तों entrepreneur में जो सबसे खास गुण होता है वह होता है इनोवेशन का.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण है स्टीव जॉब्स.
स्टीव जॉब्स ने जब एप्पल कंपनी की शुरुआत की थी तब उन्होंने vision बनाया था कि वह ऐसी स्मार्टफोन लेकर आएंगे जो पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बन जाएगी.
इसके लिए उन्होंने कई इनोवेशन लाए जिसकी वजह से आज हमारे हाथ में अपन जैसे स्मार्टफोन है.
यह बहुत बड़ा गुण होता है जो हर हंटर और को दूसरे लोगों से अलग करता है.
4. Entrepreneur Problem solver होते हें
दोस्तों हर इंटरप्रेन्योर अपनी जिंदगी में कोई न कोई समस्याओं का हल निकालता है.
अगर आप समस्याओं का हल निकालने में माहिर है तो आपके लिए entrepreneurship बहुत सही है.
समस्याओं का हल निकालना हर किसी के बस की बात नहीं होती है इसलिए बहुत कम लोग यह कर पाते हैं.
5. Entrepreneur creator होते हें
दोस्तों entrepreneur अपनी जिंदगी में किसी ना किसी चीज का उदभावन करते हैं.
जैसे कि अगर हम मशहूर बिजनेसमैन और entrepreneur Bill Gates की बात करें तो उन्होंने Microsoft का उत्पादन किया था.
आज माइक्रोसॉफ्ट की जरूरत हर जगह में मौजूद है.
जब आप किसी चीज का उदभावन करते हैं जिसकी जरूरत हर किसी को होती है तब आप सही मायने में entrepreneur बन जाते हें.
आइए आप दिखते हैं कि आप successful entrepreneur kaise bane
Successful Entrepreneur कैसे बने?
दोस्तों अगर आपने यहां तक पढ़ लिया है तो आप समझ में आया होगा की एक इंटरप्रेन्योर बनने के लिए आपमें कई गुण होने चाहिए.
No | Successful Entrepreneur कैसे बने ? |
1 | जिंदगी में रिस्क लेना सीखिए |
2 | बच्चों जैसी सीखने की जिज्ञासा एक successful entrepreneur में पाई जाती है |
3 | धैर्य की आदत |
4 | परिश्रम करने की आदत एक successful entrepreneur कैसे बने का चौथा तरीका है |
5 | Successful entrepreneur कैसे बने का पांचवा तरीका है Consistency |
6 | टेक्नोलॉजी के साथ जुड़े रहिए और हमेशा अपने आपको upto date रखिए |
7 | अपने skills के ऊपर भरोसा रखिए और जीवन में एक लक्ष्य बनाइए |
1. जिंदगी में रिस्क लेना सीखिए
दोस्तों अगर आप मैं जिंदगी में रिस्क लेने की आदत है तो आपमें एक entrepreneur बनने की काबिलियत है.
यह एक ऐसी आदत है जो आपको जिंदगी में बहुत दूर लेकर जाएगी.
क्योंकि कोई भी काम बिना रिस्क लिए कभी भी सफल नहीं होती.
जितना बड़ा रिस्क हो उतना बड़ा रिवॉर्ड होता है
एक सक्सेसफुल entrepreneur बनने के लिए आप में यह खूबी होना बहुत जरूरी है.
2. बच्चों जैसी सीखने की जिज्ञासा एक successful entrepreneur में पाई जाती है
दोस्तों कोई भी इंसान कितना भी सफल बिजनेसमैन क्यों ना खड़ा कर दे लेकिन अगर उसमें सीखने की इच्छा ना हो तो वह बिजनेस कभी भी लंबा नहीं चलता.
एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन में यह खूबी बहुत अच्छी तरह से पाई जाती है.
उनमे हमेशा एक बच्चों जैसी सीखने की जिज्ञासा होती है जिसकी वजह से वह लगातार अपने काम को बेहतर करते चलते हैं.
इसलिए एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन या entrepreneur बनने के लिए आप इन बच्चों जैसे जिज्ञासा होनी बहुत जरूरी है.
इसकी मदद से आप दूसरे लोगों से जल्दी सीख पाएंगे और जान पाएंगे कि कैसे बिजनेसेस काम करते हैं.
3. धैर्य की आदत
दोस्तों हर सफल इंसान ने अपने बिजनेस को रातों-रात खड़ा नहीं किया है.
इसके लिए प्रबल परिश्रम और सबसे जरूरी बात जो है धैर्य इसकी जरूरत होती है.
क्योंकि बिना धैर्य के आप कोई भी काम को लंबे समय तक नहीं कर सकते जिसकी वजह से वह कभी ना कभी खत्म हो जाएगी.
आप अपने चारों तरफ जितने भी बिजनेसेस देख रहे होंगे छोटी हो या बड़ी उन सभी बिजनेसेस को चलाने वाले लोगों में प्रवल धैर्य होता है.
4. परिश्रम करने की आदत एक successful entrepreneur कैसे बने का चौथा तरीका है
दोस्तों यह तो बहुत जाहिर सी बात है कि कोई भी काम बिना परिश्रम के सफल नहीं होती.
हर उन रिपोर्टों में यह देखा गया है कि वह परिश्रम करते हैं अपने काम के लिए और दूसरे लोगों के लिए.
उनमें अपने ऊपर इतना आत्मविश्वास होता है कि उन्हें पता होता है कि इस परिश्रम का फल मीठा होने वाला है.
वह अपने सपनों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और लगातार प्रयास करते रहते हैं जब तक सफलता हाथ नहीं रखते.
इसलिए आप एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन और entrepreneur बनने के लिए परिश्रम की आदत डालिए.
आपने चाहे जितने गुण हो जितनी अच्छी आदतें हो लेकिन बिना परिश्रम किए आप कभी सफल नहीं हो सकते.
5. Successful entrepreneur कैसे बने का पांचवा तरीका है Consistency
दोस्तों अगर आप अपने काम में कंसिस्टेंट नहीं रहेंगे तो आप अपने काम को पूरी तरह से जस्टिफाई नहीं कर पाएंगे.
कंसिस्टेंसी आपके जीवन में ऐसी आदत होती है जो आपको लंबे समय तक मदद करती है.
एक कंसिस्टेंट इंसान में हमेशा से ही अपने काम के प्रति निष्ठा नजर आती है.
इसीलिए एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने के लिए आप अपने अंदर consistency की आदत बनाइए.
6. टेक्नोलॉजी के साथ जुड़े रहिए और हमेशा अपने आपको upto date रखिए
दोस्तों सारे दिन कोई न कोई नई टेक्नोलॉजी कोई न कोई नई आविष्कार ए हो रही है.
इसके चलते आपको खुद को टेक्नोलॉजी के साथ जुड़े रखना है और अपने आपको लगातार इंप्रूव करते रहना है.
अगर आप टेक्नोलॉजी के साथ आगे नहीं चलेंगे तो आप कोई बिजनेस आज की तारीख में अच्छे से नहीं कर पाएंगे.
इसलिए टेक्नोलॉजी के साथ जुड़े रहना बहुत जरूरी है ताकि आप बिजनेस के risk को अच्छे से समझ पाएं.
7. अपने skills के ऊपर भरोसा रखिए और जीवन में एक लक्ष्य बनाइए
दोस्तों अगर आपको अपने ऊपर भरोसा है और आपको पता है कि आप अगर लगातार काम करते रहेंगे तो आप 1 दिन सफल जरूर बनेंगे.
तो आप एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने की पूरी खूबी रखते हैं.
जिंदगी में अपने ऊपर भरोसा करना मत छोड़िए. क्योंकि यही एक ऐसी चीज होती है जो आपको मुश्किल घड़ी में काम आती है.
एंटरप्रेन्योरशिप का सफर बहुत ही अकेला और मुश्किल कांटों से भरा होता है.
लेकिन अगर आपको अपने ऊपर पूरा भरोसा है तो आप इस सफर में 1 दिन कामयाब होकर निकलेंगे.
इसलिए अपने ऊपर भरोसा करना कभी मत छोड़िए और अपने काम को निरंतर निष्ठा के साथ करते चलिए.
आपको कामयाबी एक ना एक दिन जरूर मिलेगी.
सारांश
एक नजर डालते हैं कि Successful Entrepreneur कैसे बने और इसके 7 असरदार तरीके:
- जिंदगी में रिस्क लेना सीखिए.
- बच्चों जैसी सीखने की जिज्ञासा एक successful entrepreneur में पाई जाती है.
- धैर्य की आदत
- परिश्रम करने की आदत एक successful entrepreneur कैसे बने का चौथा तरीका है
- Successful entrepreneur कैसे बने का पांचवा तरीका है Consistency
- टेक्नोलॉजी के साथ जुड़े रहिए और हमेशा अपने आपको upto date रखिए
- अपने skills के ऊपर भरोसा रखिए और जीवन में एक लक्ष्य बनाइए
आपकी बात
दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.
हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.
धनयबाद.
सबके साथ share करें.✌
आपसे विनती
दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.✌
आशा करता हूँ आपको Successful Entrepreneur कैसे बने इसका जवाब मिल गया है.
आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.
और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.
Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.
सबके साथ share करें ✌
Entreprenuers ke liye DR. Vivek bindra ka channel sabse best. Apki ispe kya ray hai?
Ji haan me aapse sehmat hoon.
Aisa karke hum kitna paisa kama sakte hai.
Yogendra sawal puchne ke liye shukriya. Successful entrepreneur banke aap jitna mehnat karenge us hisaab se paise kama sakenge
very good jankari thank you
Thanks for sharing this information, This good article about Entrepreneur. I’m also a blogger of webknower.com if you want to work with me contact me at webknower@gmail.com. Thank you!
Hi Aniket. Thanks for reaching out. Will surely contact you