विषय - सूची
Steve Jobs biography in Hindi 2021
नमस्कार दोस्तों🙏…कैसे हें आप सब?
दोस्तों आज के तारिख में अगर किसी ऐसे इंसान की बारे में baat की जाए जो innovation और creativity की मिसाल है तो वो है Steve Jobs.
Steve Jobs ने अपने जीवन में कई चीज़ें हासील करी हें जिसकी वजह से आज दुनिया में उनकी वाह वाह हमेशा होती है.
अगर आप Apple के iphone istemaal करते हें या फिर इसके बारे में सुना होगा तो आपने Steve Jobs के बारे में ज़रूर सुना होगा.
आईये आज इस महान हस्ती के बारे में जानते हें और ये देखते हें की क्यों इन्हें एक innovative Entrepreneur माना जाता है.
आईये Steve Jobs की biography पे एक नज़र डालते हें.
Steve jobs history in Hindi | Steve Jobs का इतिहास
दोस्तों सबसे पहले हम स्टीव jobs के जीवन के इतिहास के बारे में कुछ जानकारी देखते हें.
आईये एक नज़र Steve Jobs biography पे एक नज़र डालते हें.
Sl No | ब्यौरे | विवरण |
1 | पूरा नाम | Steven Paul Jobs |
2 | जनम तारीख | 24-Feb-55 |
3 | मृत्यु तारीख | 5-Oct-11 |
4 | जाने जाते हें | पर्सनल कंप्यूटर की क्रांति स्टीव Wozniak के साथ और |
सह निर्माता है Macintosh, iPod, iPhone, iPad की | ||
5 | माता पिता के नाम | Clara – Paul Jobs (Adopted Parents) |
Joanne Schieble Simpson – Abdulfattah John Jandali (Biological Parents) | ||
7 | पत्नी का नाम | Laurene Powell (1991-2011) |
Chrisann Brennan | ||
8 | बच्चे | Lisa Brennan Jobs |
Reed Jobs | ||
Eve Jobs | ||
Erin Sienna Jobs |
Steve Jobs jankari in Hindi 2021 | Steve Jobs information in Hindi 2021
Steve Jobs ki biography के बाद आईये कुछ और जानकरी देखते हें.
इनका का जनम February 24,1955 में San Francisco, California में हुआ था.
इन्हें adoption के लिए दाल दिया गया था और इन्होंने अपनी पढाई Reed School में की थी 1972 में जहाँ पे इन्होंने drop out कर दिया.
इसके बाद इन्होंने पुरे भारत घुमा 1974 में प्रबोधन की तलाश में.
इन्होंने इसके साथ Zen buddhism की भी पढाई की.
Steve jobs ने Steve Wozniak के साथ मिलकर Apple की स्थान्पना की थी 1976 में जहाँ पे इन्होंने पहली Personal Computer बेची.
इसका नाम था Apple I.
इसके बाद सफलता aur नाम इनके कदम चूमती गई. लेकिन ये सब इतनी आसानी से नहीं आया है.
इनकी self-discipline और consistency ही इनकी मुख्य वजह रही है जिससे ये success हासील कर पाए.
इसके बाद in दोनों ने Apple II की वजह से अपनी सबसे पहली successful microcomputers बनायी जिसकी वजह से बहुत लोगों से इसे पसंद किया.
इसकी वजह से Steve Jobs ने एक market potential देखा जहाँ पर ये GUI की मदद से computer बना सकें.
यही कारण है की Macintosh का उदभावन हुआ 1984 में. Apple LaserWriter की भी शुरुआत हुई थी 1985 में जिसमे Vector graphics थी.
Steve Jobs को अपनी company से निकल दिया गया था 1985 में और इसी साल Steve Jobs ने अपने कुछ साथियों को लेकर NeXT की शुरुआत की.
यह एक computer platform development company थी ज्सिने पुरे दुनिया में higher-education और business market पे अपनी focus बनायी थी.
इसके बाद आई नयी company Pixar जहाँ पे इन्होंने सबसे पहली 3D computer animated feature film बनायी जिसका नाम था Toy Story.
Steve Jobs 7 rochak tathya 2021 | Steve Jobs interesting facts in Hindi 2021
दोस्तों Steve Jobs एक ऐसे इंसान रहे हें जो innovation, creativity और productivity के एक मिसाल रहे हें.
आईये Steve Jobs के बारे में कुछ rochak tathya देखते हें:
- Steve Jobs की Net Worth थी $1 million 23 साल की उमर में aur इनकी Net Worth हो गई थी $250 million जब इनकी उमर थी 25 साल.
- Steve Jobs ने अपने आपको $1 हर साल की payment की जब वो Apple की company का हिस्सा थे. लेकिन उनके पास 5.5 million shares Apple की और ये Disney company के
बहुमत शेयरधारक भी थे. - Sunday, October 26 2011 को Steve Jobs day माना जाता है California के governor के द्वारा और ये आज भी हर साल मनाया जाता है.
- Steve Jobs ज़िन्दगी भर मछली खाना पसंद करते हें लेकिन वो meat नहीं खाते थे. बाद में ये एक fruitarian बन गए जिसमे सिर्फ fruits, nuts, seeds और vegetables खाया जाता है.
- उनकी एक साल की पढाई Reed college में उन्होंने सिर्फ 2.65 GPA हासील की थी.
- Steve Jobs के बारे में एक रोचक baat ये है की इनके बच्चे Lisa के जनम के समय steve ने एक नए computer को “Apple Lisa” नाम दिया था.
- Apple से निकलने के बाद 1985 में Steve Jobs ने Space Shuttle में एक civilian बतौर उड़ने के लिए apply किया था. लेकिन इन्हें मंजूरू नहीं मिली थी.
अन्य जानकारी : Steve Jobs motivational quotes in Hindi
Steve Jobs से हम kya सीख सकते हें 2021 (6 things) | Learnings from Steve Jobs in Hindi
दोस्तों Steve Jobs ने अपनी पूरी life में बहुत कुछ हासील किया है लेकिन सब चीज़ें उन्हें ज़िन्दगी में कभी न कभी किसी न किसी experience के दौरान मिली थी.
इसकी कई वजह हो सकती हें. वे अपनी time management बहुत अच्छी tarike से कर पाते थे.
वे कभी किसी चीज़ को करने से डरे नहीं और अपनी पूरी कोशिश उन्होंने अपने काम को करने में लगाया.
आईये कुछ ऐसी 6 चीज़ें देखें जो हम Steve Jobs से सीख सकते हें:
1. दूसरों से सीखना (Learn from others)
दोस्तों Steve Jobs ने अपने high school के दौरान छोटी कम्पनियाँ जैसे Hewlett-Packard और Atari में काम किया था.
इसके चलते उन्होंने सिखा की कैसे companies में काम किया जाता है.
इससे उन्होंने ये सिख ली की कैसे दूसरों से काम सिखा जाता है.
इसके बाद उन्होंने अपनी company Apple में इसे अपने tarike से अपनाने की कोशिश की और आज Apple company एक अलग ही मुकाम पर मौजूद है.
2. जल्दी शुरुआत करना ( Start Early)
दोस्तों आप सबने तो ये कहावत ज़रूर सुनी होगी, की “Early to bed and early to rise makes a man healthy, wealthy and wise”.
हालाँकि ये कहावत दुसरे सिलसिले में कहा गया है पर ये हमारे ज़िन्दगी में भी उतना लागु होता है.
हम अपने जीवन में जितनी जल्दी किसी चीज़ की शुरुआत करेंगे उतनी जल्दी हम अपने जीवन में सफल हो पाएँगे.
इन्होंने अपने 20’s में ही Apple की शुरुआत की नीव बिछाई थी जिसकी वजह से इन्हों computer के बारे में जाना.
किसी भी इंसान की जवानी के साल ऐसा वक़्त हिता है जब उसकी जोश, उत्साह aur काम करने की इच्छा अपने चरम सीमा पर होती है.
इसीलिए हम जितनी जल्दी किसी चीज़ की शुरुआत करेंगे उतनी जल्दी हमें अपनी मंजिल नजदीक नज़र आएगी.
ज्यादा जानकरी: Subah jaldi kyun uthna chahiye?
3. अपने आपको अच्छे लोगों से घेरे रखें ( Surround yourself with great people)
दोस्तों Steve Jobs खुद एक अच्छे computer engineer नहीं थे.
इसीलिए इन्होंने अपनी company Apple के लिए Steve Wozniak को लाया जो एक बहुत अच्छे engineer थे.
इससे एक baat साफ़ होती है की अगर आपको life में आखिर तक पहुंचना है तो सबके साथ भागना सीखना होगा.
हमारे ज़िन्दगी में हमारे चरों तरफ ऐसे बहुत लोग मौजूद होंगे जो हमेशा हमारे लिए एक negative energy लेके आते हें.
कहा जाता है की “You are the average of 5 people around you”.
हमें इनसे दूर रहना है aur ऐसे लोगों के साथ संगती बनानी है जो हमारे लिए प्रेरणा का श्रोत बने.
ये आपके लिए कोई भी हो सकता है जैसे की कोई dost, coach या mentor.
4. मुश्किलें आती है निपटके आगे बढ़ने के लिए ( Obstacles are meant to be overcome)
दोस्तों मुश्किलें हर किसी के ज़िन्दगी में ज़रूर आती है.
इन्ही मुश्किलों की वजह से इंसान अपनी ज़िन्दगी में बहुत कुछ सीखता है.
आप अपने life में कोई भी चीज़ करने की decision जब लेते हें तो इसके साथ मुश्किलें और opportunity मिलके आती हें.
ये आप पर निर्भर करता है की आप मुश्किलों से कैसे निपटते हें.
जैसे आपकी सोच बनेगी वैसे आपको परिणाम नज़र आएँगे.
Steve Jobs और Steve Wozniak के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. उनके पास paise की कमी आई थी जब उन्होंने अपनी पहली Apple computer बनाने की सोची थी.
लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और Steve Jobs ने अपनी van बेच दी aur steve Wozniak ने अपनी graphing calculator भी बेच दी पैसे जुटाने के लिए.
इससे हमें जीवन की एक famous कहावत याद आती है,”When there’s a will, there’s a way”
5. लोगों की कीमत समझना ( Value People)
Steve Jobs ने आपके company Apple और Pixar में ऐसे लोगों को लाया था जो अपने काम के प्रति passionate थे.
इससे उनकी company में एक बहुत ही अच्छी culture बन गयी थी जहाँ पर काम कर रहे लोगों की पहचान Apple की भी पहचान बन गयी.
हमें ये चीज़ हमेशा याद रखनी चाहिए की हमारे जीवन में जुड़े लोगों की हम कीमत समझें.
चाहे वो हमारे dost हों या परिवार वाले हों.
आगर हमारे life में किसी भी एक इंसान की मौजूदगी न हो तो हमारे जीवन में बहुत कुछ सुना लगता है.
6. रिस्क लेना ( Take risks)
Jobs ने अपने ज़िन्दगी में कई ऐसे रस्क लिए हें जिसे आज भी सोच पाना नामुनकिन सा लगता है.
उन्होंने अपना college छोड़ दिया था और अपनी company Apple को बनाने के लिए पूरी जी जान लगा दी थी.
इतना ही नहीं अपनी college में कम CGPA होने के बावजूद वो अपनी जीवन में एक सफल इंसान बन पाए.
हमें अक्सर अपनी life में कुछ ऐसे मौके आते हें जब हमें छोटी बड़ी risk लेने की ज़रुरत पड़ती है.
हम कई बार ऐसे risk से घबरा जाते हें जिसकी वजह से हम बहुत कुछ हाथ से गवा बैठते हें.
अगर हमारे अंदर risk लेने की attitude हो तो हम कई चीज़ें अपनी ज़िन्दगी में हासिल कर सकेंगे.
दोस्तों यहाँ पर आपको एक चीज़ ध्यान रखना है की आपको एक calculated risk लेने की आवश्यकता होतो है.
दोस्तों यहाँ पर Harshad Mehta को वो famous कहावत याद आती है,”Risk Hai to Ishq hai”.
Steve Jobs famous Quotes in Hindi 2021 | Steve Jobs best quotes in Hindi 2021
Steve Jobs की biography पढ़के आपको कैसा लगा? निचे comments में ज़रूर बताईयेगा.
दोस्तों आईये Steve Jobs famous best quotes in hindi पे एक नज़र डालते हें 2021 की.
- “अपने दिल और अंतर्ज्ञान का पालन करने का साहस रखें.वे किसी तरह पहले से ही जानते हैं कि आप वास्तव में क्या बनना चाहते हैं.बाकी सब फ़िज़ूल है”.
- “दूसरों की राय के शोर से अपने अंदर की आवाज़ को डूबने न दें”.
- “रचनात्मकता सिर्फ चीजों को जोड़ रही है”.
- “आप आगे देखते हुए बिंदुओं को कनेक्ट नहीं कर सकते; आप उन्हें केवल पीछे की ओर देखते हुए कनेक्ट कर सकते हैं। इसलिए आपको भरोसा करना होगा कि आपके भविष्य में डॉट्स किसी न किसी तरह से जुड़ेंगे”.
- “कभी-कभी जब आप कुछ नया करते हैं तो आप गलतियां करते हैं। उन्हें जल्दी से स्वीकार करना और अपने अन्य नवाचारों में सुधार करना सबसे अच्छा है”.
- “आपके पास समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और का जीवन जीने में बर्बाद न करें”.
- “भूखे रहो. मूर्ख रहो”.
सारांश
दोस्तों Steve Jobs की biography पढ़के हमें बहुत कुछ सिखने को मिला है.
वो सबके लिए एक inspiration रहे हेंऔर आगे भी रहेंगे.
आपसे विनती
दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏
मुझे आशा है consistency kaise banaye का जवाब आपको मिल गया है.
आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.
Aur अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.
Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये🙏
आपकी बात
दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.
हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.
धनयबाद.