नीरज चोप्रा बायोग्राफी, उम्र, परिवार, भाला फेंक करियर,टोक्यो ओलंपिक्स 2020 इन हिंदी | Neeraj Chopra biography, Net Worth, javelin throw,gold medal, tokyo olympics 2020 career in Hindi

आज हम बात करेंगे भारत के इतिहास में ऐसे अथिलीट जिन्होंने अपनी साहस और परिश्रम की मदद से भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता.

यह athlete का नाम है नीरज चोपड़ा जिन्होंने 23 साल की उम्र में  टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक के खेल में  स्वर्ण पदक जीता.

Neeraj Chopra के बारे में जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है.

वह आत्मविश्वास और साहसिक सबसे अच्छे उदाहरण है जिन्होंने अपने मेहनत के बलबूते इतनी बड़ी सफलता हासिल की.

धैर्य और फोकस की वह सबसे अच्छे उदाहरण कहे जाएंगे.

नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के तहत तैनात थे और इन्हें भाला फेंक के खेल में भी रुचि थी.

नीरज चोपड़ा ने 2018 में एशियन गेम्स (Asian Games) और कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में हिस्सा लिया था जहाँ पर इन्होने स्वर्ण पदक (gold medal) जीता था.

जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव से गुजर कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के बारे में आज हम इस लेख में बातें करेंगे.

आइए उनकी जिंदगी से जुड़े कई सवालों पर एक नजर डालते हैं और समझते हैं कि कैसे Neeraj Chopra ने भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीता.

विषय - सूची

नीरज चोपड़ा के जीवन से जुड़ी जानकारी | Neeraj Chopra age, height, weight complete biography in Hindi

Particulars (सुचना)जानकारियां (Information)
नाम (Name)Naib Subedar Neeraj Chopra (नैब सूबेदार नीरज चोपड़ा)
उपनाम (Nickname)Golden Boy (सुनहरा लड़का) / Nijju (निज्जू)
जनम तारीख (Birth Date)24th December 1997
जनम स्थान (Birth Place)Khandra Village, Panipat, Haryana, India 
माता का नाम (Mother’s Name)Saroj Devi (सरोज देवी)
पिता का नाम (Father’s name)Satish Kumar (सतीश कुमार)
भाई बहनों के नाम (Siblings)Sangeeta (संगीता)
Sarita (सरीता)
कद (Height)1.80 m (5 ft 11 inches)
वजन (Weight)86 kgs
उम्र (Age)23 years
खेल (Sport)Javelin Throw (भाला फेंक)
Coach (गुरु)Raj Kumar – (आर्मी के कोच)
Werner Daniels (वेर्नर दनिएल्स)
Uwe Hohn (उवे होह्न) – (Personal Coach)
Gary Calvert (गरी कालवेर्ट)
Zodiac Sign (राशी)Capricorn (मकर राशी)
College / University (कॉलेज)DAV College, ChandigarhLovely Professional University (LPU)Kurukshetra University, Haryana
Education (पढ़ाई)Graduation (ग्रेजुएशन)
Profession (काम)इंडियन आर्मी में JCO में तैनात,
प्रोफेशनल भला फेंक एथलिट (Professional Javelin Throw Athlete)
Medals (मेडल्स)Gold Medal
Gold Medal – South Asian Games 2016 – Guwahati , India (Javelin Throw)
Gold Medal  – World U20 Championships, Bydgoszcz 2016 – Poland (Javelin Throw)
Gold Medal  – Asian Championships 2017 – Bhubaneswar (Javelin Throw)
Gold Medal – Commonwealth Games 2018 (Gold Coast) – Australia (Javelin Throw)
Gold Medal – Sotteville Athletics Meet, Sotteville-les-Rouen, France (Javelin Throw) 
Gold Medal – Savo Games 2018 – Lapinlahti, Finland (Javelin Throw)
Gold Medal – Asian Games 2018 – Jakarta and Palembang, Indonesia (Javelin Throw)
Gold Medal – Tokyo Olympics 2020 (Javelin Throw)
Silver Medal
Silver Medal – Asian Junior Championships 2016 – Ho Chi Minh City. Vietnam 
Silver Medal – Asian Grand Prix Series Jinhua 2017, China
Silver Medal – Asian Grand Prix Series Jiaxing 2017, China
Silver Medal – Offenburg Speerwurf Meeting 2018, Offenburg, Germany
Bronze Medal
Bronze Medal – Asian Grand Prix Series, Taipei 2017, Taiwan
Records / Achievements (रिकार्ड्स)2018 – National Record – 88.06 m – Asian Games
2021 – National Record – 88.07 m – Indian Grand Prix
Awards (अवार्ड्स) और Rewards (रिवार्ड्स)Hindustan Times Top 30 under 30 – 2017
Arjuna Award – 2018
Sportstar ACES Award – Sportsman of the Decade – 2021
Neeraj Chopra Biography in Hindi

Neeraj Chopra कि शुरुआती जीवन  कैसी थी? (Early Life of Neeraj Chopra in Hindi)

👉नीरज चोपड़ा का जन्म खान्द्रा के गांव, पानीपत जिले, हरियाणा में हुआ था.

👉 नीरज चोपड़ा बचपन से ही मोटापे के शिकार थे और उन्हें दूसरे बच्चे इस वजह से चिढ़ाते रहते थे.

👉 Neeraj चोपड़ा  के पिता ने उन्हें gymnasium में भर्ती करवाई और उसके बाद होने की जिम में ट्रेनिंग दिलवाई.

👉 पानीपत के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में भाला फेंक जयवीर चौधरी ने नीरज की टैलेंट को पहचाना और उनके पहले कोच बने.

👉  नीरज चोपड़ा इतनी छोटी सी उम्र में भी 40 मीटर भाला फेंक सकते थे बिना किसी ट्रेनिंग की मदद की.

 उनमें गजब का जुनून सवार था अपने खेत के प्रति जिसके चलते जिंदगी में सफल हो पाए.

👉 Coach जयवीर चौधरी के पास 1 साल ट्रेनिंग लेने के बाद वह ताऊ देवी लाल (Tau Devi Lal) स्पोर्ट्स कंपलेक्स में भर्ती हुए जो कि पंचकूला में स्थित था.  यह उनके घर से 4 घंटे का रास्ता था.

👉यहां पर उन्होंने coach नसीम अहमद से ट्रेनिंग ली जिन्होंने उन्हें दौड़ना और भाला फेंकना सिखाया.

👉ताऊ देवी लाल पर उन्हें  55 मीटर तक भाला फेंकने की सफलता हासिल की और बहुत जल्द उन्होंने ज्यादा दूर फेंकने की शुरुआत की. 

2012 के जूनियर नेशनल वे जीत गए जो कि लखनऊ में हुआ थ जिसमे उन्होंने 68.40 metres तक भाला फेंका था जो की national रिकॉर्ड था.

👉 इसके अगले साल वे उनके प्रथम इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिए थे जो वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप (World Youth Championship) हुआ था यूक्रेन (Ukraine) में.

👉 नीरज चोपड़ा ने इसके बाद कई सफलताएं हासिल की, जैसे कि:

  • नीरज चोपड़ा ने अपना प्रथम अंतर्राष्ट्रीय  सिल्वर मेडल जीता था 2014 में जो कि यूथ ओलंपिक क्वालीफिकेशन हुआ था बैंकॉक में.
  •  नीरज चोपड़ा ने अपना प्रथम भाला फेंक 70 मीटर के ऊपर हासिल की थी 2014 की सीनियर नेशनल में.
  •  2015 के ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स मीट में नीरज चोपड़ा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम की थी जो कि 81.04 मीटर की थी.
  • नीरज चोपड़ा ने 2016 में साउथ एशियन गेम्स में 84.23 मीटर तक भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था.  यह एक इंडियन नेशनल रिकॉर्ड था.

नीरज चोपड़ा आर्मी में कैसे भारती हुए? (Neeraj Chopra Army career highlights in Hindi?)

👉 नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना के JCO के रैंक में भर्ती किया गया. यह एक ऐसी पद्धति होती है जो 20 साल के सर्विस के बाद मिलती है. 

Asian खेलों के बाद उन्हें सूबेदार बनाया गया और Tokyo Olympics के जीत के बाद उन्हें सूबेदार – Major की पद्धति दी जाएगी. इस पद्धति को पाने के लिए 30 साल की सर्विस की जाती है.

अन्य जानकारी: मीराबाई चानू बायोग्राफी, उम्र, परिवार, वेटलिफ्टिंग करियर इन हिंदी | Mirabai Chanu biography, Net Worth in Hindi

नीरज चोपड़ा का जन्म कब हुआ था और कहां हुआ था? (When was Neeraj Chopra born and where was Neeraj Chopra born in Hindi?)

नीरज चोपड़ा का जन्म Khandra Village, Panipat, Haryana, India में हुआ था.

 Neeraj Chopra जन्मे थे 24th December,1997 को.

उनकी उम्र 23 साल की है.

नीरज चोपड़ा के माता पिता का नाम क्या है? (What is the name of the father/mother of Neeraj Chopra in Hindi?)

नीरज चोपड़ा के माता का नाम है सरोज देवी (Saroj Devi).

उनकी माता परिवार की देखरेख करती है और घर संभालती है.

नीरज चोपड़ा के पिता का नाम है सतीश कुमार (Satish Kumar).

नीरज चोपड़ा के पिता पेशे से एक किसान है.

नीरज चोपड़ा के बाई बेहेन का नाम क्या है? (What is the name of brother/sister of Neeraj Chopra in Hindi?)

नीरज चोपड़ा के दो बहन है जिनका नाम है Sangeeta और Sarita.

नीरज चोपड़ा में पढ़ाई कहाँ से की है? (What is the educational qualification of Neeraj Chopra in Hindi?)

Neeraj Chopra ने अपनी प्राथमिक पढ़ाई हरियाणा के की है.

इसके बाद उन्होंने Lovely Professional University, Jalandhar Punjab से Bachelor of Arts की पढ़ाई पूरी की है.

नीरज चोपड़ा की कोच कौन है? (Who is the coach of Neeraj Chopra in Hindi?)

नीरज चोपड़ा के कोच है Uwe Hohn (उवे होह्न) जो खुद एक प्रसिद्ध भाला फेंक एथलिट रह चुके है जिनके पास 100 मीटर से ज्यादा भाला फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

 Uwe Hohn (उवे होह्न) Germany देश के एथलिट रह चुके है.

नीरज चोपड़ा के भाला फेंक की करियर में क्या किया है? (Neeraj Chopra javelin throw career highlights in Hindi?)

नीरज चोपड़ा के भाला फेंक की करियर (javelin throw) का विश्लेषण कुछ इस प्रकार है:

साल(Year)भाला कितनी दूर फेंका गया था (Distance of javelin throw)जगह (Place)तारीख (Date)
201369.66 metresPatiala, India26 July
201470.19 metresPatiala, India17 August
201581.04 metresPatiala, India31 December
201686.48 metresBydgoszcz,Poland23 July
201785.63 metresPatiala, India2 June
201888.06 metresJakarta, Indonesia27 August
202087.86 metresSouth Africa28 January
202188.07 metresPatiala, India5 March
202187.58 metresTokyo, Japan7 August
Neeraj Chopra Javelin Throw career highlights in Hindi

Neeraj Chopra को क्या अवॉर्ड्स और सम्मान मिले है? (Awards and honours of नीरज चोपड़ा in Hindi?)

नीरज चोपड़ा को निम्नलिखित अवॉर्ड्स और सम्मान से नवाजा गया है:

Awards (अवार्ड्स) और सम्मान (Honours)साल (Year)
Arjuna Award ( अर्जुना अवॉर्ड)2018
Vishisht Seva Medal (विशिष्ट सेवा मैडल)2020
₹75 Lakhs की धनराशि भारत (India) सरकार की तरफ से2021
₹6 Crores की धनराशि हरयाणा (Haryana) सर्कार की तरफ से 2021
₹2 Crores BYJU की तरफ से 2021
हरयाणा (Haryana) सर्कार की तरफ से Class – I राज्य सर्कार नियुक्ति और ज़मीन2021
₹2 Crores की धनराशि पंजाब (Haryana) सर्कार की तरफ से 2021
₹1 Crores की धनराशि मणिपुर (Manipur) सर्कार की तरफ से 2021
₹1 Crores की धनराशि BCCI की तरफ से 2021
₹1 Crores की धनराशि Chennai Super Kings की तरफ से और एक जर्सी2021
₹25 lakh एलन रियल्टी group गुर्ग्राम से 2021
₹75 lakh इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की तरफ से2021
1 साल तक unlimited free travel Indigo Flights में 2021
नई Mahindra XUV Mahindra and Mahindra की तरफ से2021
Neeraj Chopra rewards and awards in Hindi

अन्य जानकारी: लोवलिना बोर्गोहैन बायोग्राफी, उम्र, परिवार, वेटलिफ्टिंग करियर इन हिंदी | Lovlina Borgohain biography, Net Worth in Hindi

नीरज चोपड़ा से जुड़े 5 रोचक तथ्य क्या है? (Neeraj Chopra 5 amazing facts in Hindi?)

दोस्तों आइए एक नज़र डालते हैं Neeraj Chopra से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में:

  • नीरज चोपड़ा दूसरे ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता है.
  • Neeraj Chopra ने टोक्यो ओलंपिक, 2020 मैं भाला फेंक खेल में 87.58 मीटर तक भाला फेंक कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता.
  • नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में JCO जो की Naib Subedar के पद में तैनात है साल 2016 से.
  • Neeraj Chopra को साल 2018 में Arjuna Award से नवाज़ा गया था.
  • नीरज चोपड़ा को सब Golden Boy से जानते है और उनका उपनाम है Nijju.

अन्य जानकारी: Steve Jobs biography in Hindi 2021 | Steve Jobs rochak tathya 2021

FAQ

Qs: नीरज चोपड़ा कौन है?

Ans: ओलिंपिक एथलिट (Javelin Throw) और भारतीय सेना में JCO Naib Subedar के पद पर तैनात.

Qs: नीरज चोपड़ा कहाँ से है?

Ans: Village, Panipat, Haryana, India.

Qs: Neeraj Chopra ने क्या पढ़ाई की है?

Ans: बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Bachelor of Arts) – Lovely Professional University से

Qs: नीरज चोपड़ा ने कौनसा मैडल जीता ओलिंपिक में?

Ans: Gold Medal (स्वर्ण पदक).

Qs:  नीरज चोपड़ा ने किस खेल में स्वर्ण पदक जीता था?

Ans: Javelin Throw (भाला फेंक).

Qs: Neeraj Chopra के कोच कौन है?

Ans: Uwe Hohn (उवे होह्न) .

Qs: नीरज चोपड़ा की उम्र क्या है?

Ans: 23 years. उनका जनम 24th December, 1997 को हुआ था.

Qs : नीरज चोपड़ा का ओलिंपिक 2021 का बेस्ट थ्रो कितना है ?

Ans: 87.58 metres.

Qs:  Neeraj Chopra की लम्बाई कितनी है?

Ans: 5 feet 11 inches. (180 cms).

Leave a Comment