लोवलिना बोर्गोहैन बायोग्राफी, उम्र, परिवार, वेटलिफ्टिंग करियर इन हिंदी | Lovlina Borgohain biography, Net Worth in Hindi

लोवलिना बोर्गोहैन जीवन परिचय, Tokyo ओलिंपिक में भारत को Bronze पदक(Lovlina Borgohain Biography Hindi) [Won Medal in Tokyo Olympic, 69 kg Category )  (Boxing, State, Coach, religion, net worth, family)

भारत के इतिहास में अगर किसी उभरते एथलीट का नाम लिया जाए जिन्होंने भारत का नाम ओलिंपिक के खेलों में  रोशन किया है तो लोवलिना बोर्गोहैन (Lovlina Borgohain) का नाम उस लिस्ट में गिना जाएगा.

Lovlina Borgohain ने अपने जीवन के इतिहास के दौरान भारत के लिए कई पदक जीते है.

इसमें उनका प्रदर्शन 2018 और 2019 में हुए AIBA Women’s World Boxing Championship में Bronze का पदक जीता था.

इससे उनकी हुनर सबके सामने आई थी और उनकी चर्चा हर तरफ चलने लगी.

हलकी में 2021 में हुए Tokyo Olympics 2020 के दौरान उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया था.

इसमें उन्होंने Taiwan के Chen Nien-chin को हराया था जिसमे उनको Bronze पदक हासिल हुआ था.

आइए अब एक नज़र डालते हैं Lovlina Borgohain से जुड़े कुछ जरूरी जानकारियों पर.

लोवलिना बोर्गोहैन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें | Lovlina Borgohain complete information in Hindi

Particulars (सुचना)जानकारियां (Information)
नाम (Name)Lovlina Borgohain (लोवलिना बोर्गोहैन)
जनम तारीख (Birth Date)02nd October 1997
जनम स्थान (Birth Place)Baromukhia, Barpathar Golaghat, Assam, India
माता का नाम (Mother’s Name)Mamoni Borgohain (मामोनी बोर्गोहैन)
पिता का नाम (Father’s name)Tiken Borgohain (टिकन बोर्गोहैन)
भाई बहनों के नाम (Siblings)2 बड़ी जुड़वाँ बहने
Licha Borgohain (लीचा बोर्गोहैन)
Lima Borgohain (लिमा बोर्गोहैन)
कद (Height)1.69 m (5 ft 7 inches)
वजन (Weight)69 kgs
उम्र (Age)24 years
खेल (Sport)Women’s welterweight (Boxing) – (बॉक्सिंग)
Coach (गुरु)Padum Chandra Bodo (पदुम चन्द्र बोड़ो) – Early Coach
Sandhya Gurung (संध्या गुरुंग) – Present Coach
Medals (मेडल्स)Bronze Medal – Asian Championships 2017 – Ho Chi Minh City (Welterweight)
Bronze Medal  – World Championships 2018 – New Delhi (Welterweight)
Bronze Medal  – World Championships 2019 – Ulan-Ude (Welterweight) 
Bronze Medal – Tokyo Olympics 2020 (Welterweight)
Bronze Medal – Dubai 2021 (Welterweight) 
Awards (अवार्ड्स)Arjuna Award – Presented by Ram Nath Kovind
लोवलिना बोर्गोहैन पूरी जानकारी इन हिंदी

लोवलिना बोर्गोहैन कि शुरुआती जीवन  कैसी थी? (Early Life of Lovlina Borgohain in Hindi)

👉 लोवलिना बोर्गोहैन का जनम Golaghat जिले में हुआ था जो Assam में स्थित है.

👉 Lovlina के पिता एक छोटे व्यापारी है जिनकी आर्थिक परिस्थिति की दिक्कत की वजह से बहुत मुश्किलें हुई थी अपनी बेटी के सपनों के लिए.

👉 लोवलिना के 2 बड़ी बहनें Licha और Lima ने भी राष्ट्रीय स्तर पर किकबॉक्सिंग (Kickboxing) में हिस्सा लिया था.

👉 लोवलिना ने भी  अपने करियर की शुरुआत kickboxing से ही की लेकिन बाद में उन्होंने बॉक्सिंग में तब्दीली की.

👉 स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने Barpathar Girls High School में ट्राइल रखा था जहां पर लवलीना ने हिस्सा लिया था.

👉 इसके बाद कोच Padum Chandra Bodo की नजर पड़ी लवलीना पर जिससे उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई 2012 में.

👉 इसके बाद कोच संध्या गुरुंग की आश्रय में Lovlina की आगे की ट्रेनिंग हुई.

अन्य जानकारी: मीराबाई चानू बायोग्राफी, उम्र, परिवार, वेटलिफ्टिंग करियर इन हिंदी | Mirabai Chanu biography, Net Worth in Hindi

लोवलिना बोर्गोहैन की बॉक्सिंग की कैरियर कैसे  शुरू हुई? (Boxing career of Lovlina Borgohain in Hindi?)

दोस्तों लोवलिना बोर्गोहैन की बॉक्सिंग की करियर (boxing career) का विश्लेषण कुछ इस प्रकार है:

साल(Year)जानकारी (Information)मैडल (Medal)
2017Lovlina Borgohain ने Asian Championships में पदक जीता था.Bronze
2018Lovlina Borgohain ने World Championships में पदक जीता था.Bronze
2019लोवलिना बोर्गोहैन ने World Championships में पदक जीता था.Bronze
2020लोवलिना बोर्गोहैन ने Tokyo Olympics में पदक जीता था.Bronze
2021Lovlina Borgohain ने Dubai में पदक जीता था.Bronze
Lovlina Borgohain की बॉक्सिंग करियर

लोवलिना बोर्गोहैन को क्या अवॉर्ड्स और सम्मान मिले है? (Awards and honours of Lovlina Borgohain in Hindi?)

लोवलिना बोर्गोहैन को निम्नलिखित अवॉर्ड्स और सम्मान से नवाजा गया है:

Awards (अवार्ड्स) और सम्मान (Honours)साल (Year)
Arjuna Award ( अर्जुना अवॉर्ड)2020
₹30 Lakhs की धनराशि भारत सर्कार की तरफ से2021
₹50 Lakhs की धनराशि असम (Assam) सरकार की तरफ से2021
Lovlina Borgohain अवार्ड्स और सम्मान

अन्य जानकारी: David Goggins biography in Hindi 2021 | David Goggins rochak tathya

लोवलिना बोर्गोहैन से जुड़े 5 रोचक तथ्य क्या है? (Lovlina Borgohain 5 amazing facts in Hindi?)

दोस्तों आइए एक नज़र डालते हैं Lovlina Borgohain से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में:

  • लोवलिना बोर्गोहैन ने बॉक्सिंग की शुरुआत 12 साल की उम्र से शुरू की थी.
  • Lovlina Borgohain Assam राज्य के सबसे पहले खिलाड़ी है जिन्होंने Olympic मैडल जीता है.
  • लोवलिना बोर्गोहैन ने बॉक्सिंग के अलावा दुसरे खेल में हिस्सा लिया है  जिसका नाम है Muay Thai अपनी 2 बहनों के साथ.
  • Lovlina Borgohain को बॉक्सिंग की शुरुआत Muhammad Ali की एक तस्वीर से मिली जो अखबार में छपी थी.
  • 69 kgs welterweight category में Lovlina Borgohain लड़ते है.

अन्य जानकारी: Steve Jobs biography in Hindi 2021 | Steve Jobs rochak tathya 2021

FAQ

Qs: लोवलिना बोर्गोहैन कौन है? 

Ans: ओलिंपिक एथलिट (Boxing).

Qs: Lovlina Borgohain कहाँ से है?

Ans: Baromukhia, Barpathar Golaghat, Assam.

Qs:  लोवलिना बोर्गोहैन ने कौनसा मैडल जीता ओलिंपिक में?

Ans: Bronze.

Qs: Lovlina Borgohain के कोच कौन है?

Ans: Padum Chandra Bodo (पदुम चन्द्र बोड़ो) – Early Coach

Sandhya Gurung (संध्या गुरुंग) – Present Coach.

Qs: लोवलिना बोर्गोहैन की उम्र क्या है?

Ans: 24 years. उनका जनम 02nd October, 1997 को हुआ था.

Leave a Comment