कप्तान विक्रम बत्रा बायोग्राफी इन हिंदी | Captain Vikram Batra biography in Hindi

Captain Vikram Batra कौन थे?

कप्तान बिक्रम बत्रा कौन थे, बिक्रम बत्रा की मौत कैसे हुई, बिक्रम बत्रा के भाई का नाम क्या है, बिक्रम बत्रा की बेहेन का नाम क्या है, बिक्रम बत्रा के माता पिता का नाम क्या है, बिक्रम बत्रा कोट्स, बिक्रम बत्रा के पतनी का नाम क्या है, बिक्रम बत्रा की ने क्या पढ़ाई की है, बिक्रम बत्रा टाइगर हिल,कप्तान बिक्रम बत्रा बायोग्राफी इन हिंदी (Who is Bikram Batra in hindi, how did bikram batra die in hindi, who are brothers and sisters of captain bikram batra, who is wife of bikram batra, bikram batra famous quotes, bikram batra biography in Hindi)

दोस्तों आज हम जानेंगे कैप्टन विक्रम बत्रा कौन थे और उनके बारे में लोग क्यों बातें करते हैं.

अगर भारत की इतिहास के पन्नों में किसी जांबाज मिलिट्री ऑफिसर का नाम लिया  जाए तो वह कैप्टन विक्रम बत्रा होंगे.

शेरशाह नाम से  बुलाए जाने वाले यह जांबाज  मिलिट्री ऑफिसर के कई बहादुरी के किस्से है जिसकी वजह से इन्हें हमेशा याद रखा जाता है.

 आज हम इस लेख में जानेंगे कैप्टन विक्रम बत्रा से जुड़े हर किस्सों के बारे में और उनकी जीवनी के बारे में.

विषय - सूची

कैप्टन विक्रम बत्रा की पूरी जानकारी (Complete information on Captain Vikram Batra in Hindi)

दोस्तों आइए कैप्टन विक्रम बत्रा से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी देखते है.

पूरा नाम विक्रम बत्रा (Vikram Batra)
विक्रम बत्रा का उपनाम क्या थाशेरशाह (Shershah)
Vikram batra की हाइट कितनी थी5 फीट 8 inches (173 cms)
विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है डिंपल चीमा 
कप्तान विक्रम बत्रा का जनम कब हुआ था 09/09/1974
कहाँ विक्रम बत्रा का जनम हुआ थाPalampur, Kangra District , Himachal Pradesh
कप्तान विक्रम बत्रा की मौत कब हुई थी07/07/1999
कप्तान विक्रम बत्रा की मौत कितनी उम्र में हुई थी24 साल
कहाँ पर कप्तान विक्रम बत्रा की मौत हुई थीKargil, Jammu and Kashmir, India
कप्तान विक्रम बत्रा कितने साल सेना में रहे2 साल (1997-1999)
किस पद पर कप्तान विक्रम बत्रा आर्मी में रहेकप्तान (Captain)
कप्तान विक्रम बत्रा की सर्विस नंबर क्या थीIC-57556
कप्तान विक्रम बत्रा की कौनसी यूनिट थी13 JAK RIF
Captain Vikram Batra किस युद्ध में लढ़े थेKargil WarOperation VijayBattle of Point 5140Battle of Point 4875
Captain Vikram Batra को क्या अवार्ड्स मिले है परम वीर चक्र (PVC)
कप्तान विक्रम बत्रा के माता पिता का नाम क्या हैमाँ का नाम – Kamal Kanta Batraपिता का नाम – Girdhari Lal Batra
कप्तान विक्रम बत्रा के भाई बेहेन का नाम क्या हैभाई का नाम – विशाल बत्रा (जुड़वाँ)बेहेन का नाम – सीमा बत्रा , नूतन बत्रा
बिक्रम बत्रा ने पढ़ाई कहाँ से की है School 

D.A.V Public School, Palampur, Himachal Pradesh (8th क्लास तक)

Central School, Palampur, Himachal Pradesh (senior secondary)

College

DAV College, Chandigarh

Punjab University, Chandigarh

Educational Qualifications

B.Sc (Medical Science)

MA English (अधि पढ़ी थी)
कप्तान विक्रम बत्रा का धर्म क्या थाHinduism
क्या विक्रम बत्रा शादी शुदा थेनहीं
विक्रम बत्रा की हॉबी क्या थीटेबल टेनिस खेलनागाने सुनना
Captain Vikram Batra biography in Hindi

आईये अब एक नजर डालते हैं कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी के ऊपर.

कैप्टन विक्रम बत्रा कि शुरुआती जीवन कैसी थी? (Captain Vikram Batra Early Life in Hindi)

कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर 1974 में हुआ था.

कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म पालमपुर कांगड़ा जिले में हुआ था जो कि हिमाचल प्रदेश में आता है.

 वह एक हिंदू पंजाबी परिवार में जन्मे थे और उनके परिवार पश्चिमी पंजाब आई हुई थी जब भारत का विभाजन हुआ था 1947 में.

 वह गिरधारी लाल बत्रा और कमल कांता बत्रा के तीसरे संतान थे और उनके एक जुड़वा भाई है और जो बहने भी है.

सन 1990 में उन्होंने और उनके जुड़ा भाई ने अपने स्कूल की तरफ से टेबल टेनिस में हिस्सा लिया था ऑल इंडिया केवीएस Nationals में.

 इसके साथ वह कराटे में भी ग्रीन बेल्ट होल्डर है और उन्होंने नेशनल लेवल पर एक कैंप में भी हिस्सा लिया था जो मनाली में आता है.

कैप्टन विक्रम बत्रा में अपनी पढ़ाई कहां से की है? ( Where did Captain Vikram Study in Hindi)

कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर हिमाचल प्रदेश में की थी जहां पर वह आठवीं कक्षा तक पढ़े थे.

 इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने सेंट्रल स्कूल पालमपुर हिमाचल प्रदेश में की थी.

विक्रम बत्रा ने कॉलेज में दाखिला DAV College, चंडीगढ़ में किया था और इसके बाद वे Punjab University, Chandigarh में भी पढ़े थे.

उन्होंने Bsc भी किया हुआ है जो कि Medical Science में है और MA भी किया हुआ है जो की English में था.

लेकिन उनको MA आधे से ही छोड़नी पड़ी और इनकी पढ़ाई पूरी ना हो पाई.

कैप्टन विक्रम बत्रा के माता पिता का नाम क्या है? (What is the name of father and mother of Captain Vikram Batra in Hindi)

Captain Vikram Batra के माता का नाम है – Kamal Kanta Batra.  कमल कांता बत्रा एक स्कूल की टीचर रह चुकी है.

Captain Vikram Batra के पिता का नाम है – Girdhari Lal Batra. गिरधारी लाल बत्रा एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल दे चुके है.

कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई बहन का नाम क्या है? (What are the names of brothers and sisters of Captain Bikram Batra in Hindi)

कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई का नाम है विशाल बत्रा (Vishal Batra) जो की उनके जुड़वाँ भाई है.

Captain Vikram Batra की दो बहने हैं जिनका नाम है सीमा बत्रा (Seema Batra) और नूतन बत्रा (Nutan Batra).

कैप्टन विक्रम बत्रा की मिलिट्री करियर के बारे में जानकारी (Military career of Captain Vikram Batra in Hindi)

मिलिट्री के जीवन के शुरुआती अध्याय

  • Captain Vikram Batra कॉलेज के दिनों में ही नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC)  में एयर विंग में भर्ती हुए थे.  इंटर स्टेट नेशनल कैडेट कॉर्प्स में उन्हें सबसे बेहतरीन NCC Air Cadet Wing  चुना गया था.
  •  इसके बाद कैप्टन विक्रम बत्रा ने 40 दिनों की पैराट्रूपर ट्रेनिंग करी है एनसीसी एयर विंग पिंजौर एयरफील्ड और फ्लाइंग क्लब में. इसके बाद वह 2 साल तक एयर विंग ऑफ एनसीसी में कैडेट बने रहे.
  • कैप्टन विक्रम बत्रा ने 1996 जून के महीने में इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में ज्वाइन किया Maneksha बटालियन में. 
  • 19 महीनों की ट्रेनिंग के बाद वह इंडियन मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएट होकर 6 दिसंबर 1997 को 13th Battalion Jammu and Kashmir Rifles lieutenant के पद में नियुक्त हुए.

अन्य बायोग्राफी: मीराबाई चानू बायोग्राफी, उम्र, परिवार, वेटलिफ्टिंग करियर इन हिंदी | Mirabai Chanu biography, Net Worth in Hindi

मिलिट्री के जीवन के अंतिम अध्याय

  • सन 1998 में विक्रम बत्रा को Sopore की अपनी बटालियन  ज्वाइन करनी पड़ी जहां पर उनका आतंकवादियों के साथ कई एनकाउंटर हुए.  इस दौरान वह मौत को चकमा देकर कई आतंकवादियों को मार गिराया
  • जनवरी  1999 को बेलगाम कर्नाटका में उन्होंने कमांडो फोर्स की ट्रेनिंग ली जहां पर उन्हें इंस्ट्रक्टर ग्रेड का अवार्ड मिला जो कि सबसे उच्चतम ग्रेडिंग होती है. 
  • जब भी कैप्टन विक्रम बत्रा छुट्टियों में घर आते तो वह Neugal Cafe  जरूर जाया करते और यहीं पर उनकी मुलाकात उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा से हुई.
  • 5 जून 1999 को  कारगिल वार की जंग छिड़ी हुई थी जिसकी वजह से कैप्टन विक्रम बत्रा को यह आदेश मिला था कि वह जम्मू कश्मीर के ड्रेस वाले इलाके में अपनी बटालियन को लेकर जाएं.
  • Point 5140 जो कि एक पर्वती क्षेत्र है Dras के इलाके में  इसे हासिल करने में कैप्टन विक्रम बत्रा की बड़ी भूमिका रही है.  इस मिशन के ऑपरेशन के दौरान कैप्टन विक्रम बत्रा ने “Ye Dil Mange More!!” चुना था अपनी मिशन की कामयाबी के लिए.
  • उन्हें lieutenant से कप्तान बनाया गया 5140 के बाद. 
  • 4 जुलाई, 1999 को विक्रम बत्रा ने सहस और हिम्मत की एक और मिसाल दी. उन्होंने पॉइंट 4875 को कैप्चर करने की ठानी जब उन्हें बुखार ज्यादा था और वह अस्वस्थ थे.
  • इस दौरान उन्होंने कई पाकिस्तानी soldiers को मार गिराया और जिसमे वो खुद बुरी तरह से जख्मी हो गए थे अपने साथी के जान बचाते बचाते.

कप्तान विक्रम बत्रा की मौत कैसे हुई थी? (How did Captain Vikram Batra die in Hindi)

कप्तान विक्रम बत्रा की मौत अपने साथी की जान बचाते वक़्त गोली लगने की वजह से हुई थी.

उनको छाती में गोली लगी थी और उसके अगले पल ही RPG के एक टुकड़ा उनके सर पर लगकर चोट होने के बाद उनकी मौत हो गई.

कप्तान विक्रम बत्रा फेमस कोट्स (Captain Vikram Batra famous quotes in Hindi)

  • यह दिल मांगे मोर (Yeh Dil Mange More)
  • मैं या तो विजयी होकर भारत का झंडा लहराकर आऊंगा या फिर उसमें लिपटकर लौटूंगा. लेकिन मैं जरूर लौटूंगा (Either I will come back after hoisting the Tricolour (Indian flag), or I will come back wrapped in it, but I will be back for sure)
  • हमारी फिकर न करें, अपनी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करे. (Don’t worry about us, pray for your safety)

अन्य बायोग्राफी: लोवलिना बोर्गोहैन बायोग्राफी, उम्र, परिवार, वेटलिफ्टिंग करियर इन हिंदी | Lovlina Borgohain biography, Net Worth in Hindi

कप्तान विक्रम बत्रा के आखरी शब्द क्या थे? (What were the last word of Captain Vikram Batra in Hindi)

जय माता दी  (Jai Mata Di)

कप्तान विक्रम बत्रा रोचक तथ्य (Captain Vikram Batra interesting facts in Hindi) 

  • कप्तान विक्रम बत्रा कराटे में बहुत अच्छे थे और उन्हें ग्रीन बेल्ट मिला था National Level Camp मनाली में.
  • उन्होंने अपनी 12th की पढ़ाई पूरी की थी 1992 में 82% मार्क्स से.
  • कप्तान विक्रम बत्रा अपनी कॉलेज के Youth Service Club के प्रेसिडेंट थे.
  • 1994 में कप्तान विक्रम बत्रा को चुना गया था अपनी कॉलेज की तरफ से Republic Day की परेड करने के लिए एक NCC Cadet के तहत.
  • Captain Vikram Batra को पाकिस्तानी सैनिक “SherShah” के नाम से गुप्त तरीके से संबोधित करते थे. Shershah का मतलब है “Lion King”

कप्तान विक्रम बत्रा अवार्ड्स और सम्मान (Captain Vikram Batra awards in Hindi)

  • 15th August, 1999 को कप्तान विक्रम बत्रा को सर्वोच्चतम वीरता पुरस्कार Param Vir Chakra से नवाज़ा गया था जिसे उनके पिता G.L Batra ने लिया था. यह पुरस्कार भारत के उस समय के अध्यक्ष K.R. Narayan ने दिया था
  • 4875 पॉइंट को अपने कब्ज़े में लेने के लिए कप्तान विक्रम बत्रा की बहुत बड़ी भूमिका थी. उनके सम्मान में यह पॉइंट को “Batra Top” दिया गया है.
  • Service सिलेक्शन सेंटर के एक hall जो की Allahabad में आती है उसे ‘Vikram Batra Block’ का नाम दिया गया है.
  • जबलपुर के एक कैंटोनमेंट एरिया के एक निवाशी इलाके को ‘Captain Vikram Batra Enclave’ का नाम दिया गया है.
  • DAV College, Chandigarh में उनके सम्मान में शहीद स्मारक बनाया गया है.
  • कप्तान विक्रम बत्रा के सम्मान में एक फिल्म बनाई गई है जिसका नाम है “Shershah”.

अन्य बायोग्राफी : नीरज चोप्रा बायोग्राफी, उम्र, परिवार, भाला फेंक करियर,टोक्यो ओलंपिक्स 2020 इन हिंदी | Neeraj Chopra biography, Net Worth, javelin throw,gold medal, tokyo olympics 2020 career in Hindi

FAQ

Qs: कप्तान विक्रम बत्रा कौन थे?

Ans: कैप्टन विक्रम बत्रा एक जांबाज ऑफिसर रहे हैं भारतीय सेना में जिन्होंने कारगिल की लड़ाई के बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी.

Qs: कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

Ans: डिंपल चीमा

Qs: कैप्टन विक्रम बत्रा को किस नाम से बुलाया जाता था?

Ans: शेरशाह ( Shershah)

Qs:कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई का नाम क्या है?

Ans: विशाल बत्रा

Qs: कैप्टन विक्रम बत्रा की सक्सेस सिग्नल क्या थी?

Ans: ये दिल मांगे मोर (Yeh Dil Mange More)

Qs: कैप्टन विक्रम बत्रा के आखिरी शब्द क्या है?

Ans: जय माता दी

Qs: कैप्टन विक्रम बत्रा की मौत कैसे हुई?

Ans: छाती में गोली लगने के कारण और RPG का एक टुकड़ा उनके सर पर चोट लगने के कारण

Qs: कैप्टन विक्रम बत्रा की मौत कहां पर हुई?

Ans: कारगिल

Qs: कारगिल में बत्रा टॉप किस जगह को कहा जाता है?

Ans: पॉइंट 4875

Leave a Comment