Apne passion ko kaise pahchane?
नमस्कार दोस्तों🙏…कैसे हें आप सब?
दोस्तों आज तक आपको कई ऐसे लोगों के बारे में पता चला होगा जिन्होंने अपने passion को हमेशा follow किया है.
ऐसे कई उदाहरण आपको मिलेंगे जैसे की Virat Kohli, Steve Jobs, Charlie Chaplin आदि.
इन लोगों ने हमेशा अपने काम को अपना passion माना है जिसकी वजह से ये हमारे लिए हमेशा से inspiration रहे हें.
लेकिन in लोगों में ऐसे कौनसी ख़ास बातें हें जिनसे हमें इतनी प्रेरणा मिलती है.
आज हम बात करने वाले हें इसी विषय पर जिसमे हर कोई बात करना चाहता है.
जी हाँ दोस्तों वो topic है passion kya hota hai और apne passion ko kaise pahchane.
दोस्तों सबसे पहले passion क्या होता है इसके बारे में गहराई से देखते हें.
विषय - सूची
Passion ka matlab kya hai
दोस्तों क्या आपने कभी भी अपने ज़िन्दगी में किसी काम को करने में एक अलग ही जुनुनियत महसूस की है?
अगर इसका जवाब हाँ है तो इसका मतलब है की आप उस चीज़ के लिए passionate हें.
Passion का सरल अर्थ होता है,”किसी काम को करने की आपमें तीव्र इच्छा का होना जिसे आप चाहकर भी रोक नहीं सकते हें”.
यह हर इंसान के लिए अलग मतलब लेके आ सकता है.
कोई इंसान लिखने के लिए passionate महसूस करता है तो कोई इंसान गीत गाने में.
आपका passion आपके उम्र के साथ भी बदल सकता है.
अगर आप किसी काम के लिए passionate होते हें तो आपको आपका काम कभी काम जैसा नहीं लगता है.
वक़्त कब बीत जाता है आपको पता ही नहीं चलता है.
इसीलिए ज़िन्दगी में हमें अपने passion को ढूँढना ज़रूरी होता है.
सोचिये अगर Sachin Tendulkar cricket के लिए passionate नहीं होते तो हमें कभी उनकी बल्लेबाज़ी देखने नहीं मिलती.
या Lata Mangeshkar कभी गानों के लिए passionate नहीं होती तो हमें कभी भी उनकी आवाज़ सुनने नहीं मिलती.
आज हम बात करने वाले हें की apne passion ko kaise pahchane.
इसके अलावा हम यह भी देखेंगे की passion ko profession kaise banaye
अन्य जानकारी: Sahasi kaise bane 10 तरीके in Hindi 2021
👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE
Apne passion ko kaise pahchane in 9 असरदार तरीकों से
दोस्तों बहुत खुशनसीब होते हें वो लोग जिन्हें ये पता होता है की वो ज़िन्दगी में क्या करना चाहते हें.
उन्हें हमेशा एक रास्ता दिखाई देता है की उन्हें kaise आगे बढ़ते रहना है.
आईये देखते हें की apne passion ko kaise pahchane:
1. Apne passion को पहचानने के लिए यह देखिये की आपको क्या करना अत्यंत पसंद है.
सबसे पहले यह देखिये की क्या आपके पास ऐसी कोई hobby या interest है जिसे करना आप पसंद करते हें.
यह ऐसी कोई भी चीज़ हो सकती है जो आपने हमेशा किया हुआ है लेकिन कभी इससे पैसे बनाने की नहीं सोची है.
ये आपके लिए कुछ भी हो सकता है.
जैसे की किसी को drawing का शौक होता है, किसी को guitar बजाने का शौक होता है आदि.
अगर आपको कोई ऐसी चीज़ है जिसे करने में मज़ा आता है तो बहुत संभव है की वो चीज़ आपका passion हो.
2. यह देखिये की आप किस चीज़ को पढ़ने में सबसे ज्यादा वक़्त देते हें
दोस्तों हम सबको किसी न किसी चीज़ के बारे में पढ़ने का अत्यंत शौक होता है.
यह चीज़ कुछ भी हो सकती है, जैसे की games के बारे में पढ़ना.
या फिर किसी news के बारे में चर्चा करना, लोगों की biography पढ़ना आदि.
आपे पाएँगे की जप चीज़ के बारे में आप ज्यादा internet या अन्य जगहों में ढूँढ़ते हें वो आपको हमेशा धुंडने में मज़ा आता है.
आप यह भी देखेंगे आपसे जब भी उस विषय पर कोई बात करता है तो आप तुरंत excited महसूस करते हें.
यह आपके passion को धुंडने का सबसे बड़ा संकेत होता है.
अन्य जानकारी: Comfort zone से बाहर kaise nikle 7 असरदार तरीके in hindi
3. अपने दिमाग के अंदर झांकिए और जवाब खोजिये
दोस्तों अपने passion को पहचानने के लिए आप अपने दिमाग में चल रही हर एक बातों को कहीं पे लिखिए.
इस प्रक्रिया को हम brainstorming कह सकते हें जिसमे आप अपने अंदर की सारी बातों को निचोड़ लेते हें.
जब आप एक कागज़ पर अपनी सारी बातें लिख लेते हें और उससे ideas लेते हें तो आपको कई चीज़ें साफ़ दिखने लगेंगी.
Brainstorming करने से आपको बहुत सारे चीज़ दिखाई देंगे जिसमे आपका interest छिपा हुआ हिता है.
पर यह आपको साफ़ दिखाई नहीं देता है.
4. दुसरे लोगों से पूछिए की उनका passion क्या है
दोस्तों जब आप दुसरे लोगों से बात करते हें जिनकी आप प्रशंशा करते है तो आपका रास्ता नज़र आता है.
ऐसा कई बार होता है की दुसरे लोगों से बात करने से आपको उनके काम करने का तरीका पता चलता है.
इससे आप जान पाते है की उनका passion किस चीज़ में है और kyun वो अपने काम को बहखूबी निभा पाते हें.
इसके लिए आप अपने परिवार वालों के साथ वक़्त बितायिये, अपने प्रियजनों से बातें कीजिये.
इससे आपको बहुत कुछ sikhne को मिलेगा.
5. अपनी नौकरी मत छोड़िये जब तक आप अपनी savings न बना लें
दोस्तों मान लीजिये की आपने अपना passion ढूंड लिया है.
आपको लग रहा है की अब आपको अपनी passion के पीछे जाना है, तो आप अपनी नौकरी तुरंत मत छोड़िये.
क्यूंकि दोस्तों आपको पहले उस काम को तब तक करते रहना है जब तक आपके पास अच्छी savings बन जाए.
इससे आपको पता चल जाएगा की अब आपके पास एक backup है जिसकी वजह से आप आगे बढ़ सकते हो.
इस दौरान आपको वक़्त मिल जाता है अपने skills को बढ़ाने का जो सबसे ज़रूरी होता है.
6. Sabse पहले ये देखिये की आप अपने काम को कितने दिन करते हें
दोस्तों ऐसा कई बार होता है हमें कोई चीज़ करने में मज़ा आया है और इसे हम करना चाहते हें.
लेकिन कुछ ही दिनों के बाद वो चीज़ हमारे अन्दर वो जुनुनियत नहीं लाता है.
अगर ऐसे हालातों में भी आपको वो काम करने में उतना ही मज़ा आ रहा है जितना पहले आता था.
तो इसका मतलब है की आपको अपना passion मिल गया है.
ये चीज़ को ढूँढने में वक़्त लगता है और इस्पे आप विश्वास रखिये.
अन्य जानकारी: Chalak insaan kaise bane in 7 असरदार तरीकों से
7. जितना हो सके Research कीजिये की आपका passion आपको कहाँ तक लेके जाएगा
दोस्तों ये बहुत ज़रूरी है आप संपूर्ण जानकरी लें अपने passion के बारे में.
जो भी चीज़ आपको पसंद आती है उसके बारे में दूसरों से पूछिए जो वो चीज़ पहले से कर रहे हें.
इससे आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा.
आपको internet और दूसरी जगहों में ऐसे बहुत लोग मिलेंगे जो आपको advice देना चाहेंगे.
8. लगातार अभ्यास कीजिये apne passion ko profession banana ke liye
दोस्तों अगर आपको अपना passion अपना profession बनाना है तो आपको लगातार practice करने की ज़रुरत है.
क्यूंकि कोई भी चीज़ बिना अभ्यास के perfect नहीं बनती है.
जितना आप अपने अभ्यास पे वक़्त देंगे उतना आपका skill level बढ़ेगा.
इस वजह से आपको safalta मिलने के chances बढ़ जाते हें.
आपको एक professional level पे पहुँचने के लिए लगातार आपके आपको सुधारना होगा.
इसके लिए आपको laser जैसी focus के साथ काम करना है.
अन्य जानकारी: Gussa kaise control kare इन 8 तरीकों से
9. कभी कोशिश करना मत छोड़ें
दोस्तों ऐसा अक्सर होता है की हम कोशिश करके बाद में हार मन लेते हें जब हमें सफलता हाथ नहीं लगती है.
इससे हम निराश और हताश हो जाते हें जिसकी वजह से हम अपना काम करना छोड़ देते हें.
लेकिन हमें थोड़ा patience रखना है जब हम ऐसी परिश्थिति में होते हें.
ऐसा आपके साथ हो सकता है की आपके जीवन में एक से अधिक चीजों में आपका passion जुड़ा हुआ हो.
इसीलिए ढूँढना कभी मत छोड़िये.
Apne passion ko profession kaise banaye
दोस्तों अगर आपने ऊपर बताये गए तरीकों से अपने passion को पहचान लिया है अब बारी आती अगले कदम की.
इसमें उम देखेंगे की हम apne passion ko profession में kaise बनायें इन 3 तरीकों से:
· सबसे पहले आप ऐसे माध्यम खोजिये जहाँ पे आप अपनी कला को लोगों के सामने ला सकें.
आज के तारीख में social media आपकी बहुत मदद करेगी.
इसमें आको एक ऐसा platform मिलता है जहाँ पे आपको पूरी creative freedom मिलती अपनी skills दिखने की.
आप जितना इसका उपयोग करेंगे उतना आपको opportunities मिलती जाएंगी.
इसका कई उदाहरण है जो लोग YouTube या अन्य platforms की मदद से अपने काम में आगे बढ़े हें.
· सबसे असरदार तरीका होता है की आप ऐसे लोगों को खोजिये जिन्होंने आपके जैसे passion को follow किया है
दोस्तों आप अपने आसपास ऐसे लोगों को खोजिये जिन्होंने आपके जैसे ही अपने passion को follow किया है.
क्यूंकि यही लोग आपके मार्गदर्शन होते हें.
मैंने जब अपने Chartered Accountancy का सफ़र शुरू किया था तब मैंने ऐसे ही CA से बात की थी.
अपने passion को follow करते वक़्त मैंने पूरी research की थी और पूरी जानकारी के साथ आगे कदम रखा था.
· Apne passion ko profession बनाने के लिए ऐसी जगह काम कीजिये जहाँ आपको वो चीज़ sikhne को मिलेगा
सबसे पहले ऐसी जगह काम कीजिये जहाँ पे आपको अपने passion के काम को करने का मौका मिले.
उदाहरण
अगर लिखना आपका काम है तो किसी editor या writer की तरह किसी office में काम कीजिये.
अगर आपकी online designing का शौक है तो आप graphic designing सिख सकते हें.
इसके लिए आपके पास कई online courses होते हें.
👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE
सारांश
दोस्तों आईये देखते हें की apne passion ko kaise pahchane इन 9 असरदार तरीकों से:
- वो काम करिए जिस्से आपको बहुत प्यार हो.
- यह दखिये की आप कौनसी चीज़ ज्यादा पढ़ते हें हर दिन.
- अपने अन्दर झांकिए और जवाब खोजिये की आपमें क्या हुनर मौजूद है.
- दुसरे लोगों से पूछिए की उनका passion क्या है.
- अपनी नौकरी मत छोड़िये जब तक आपकी savings उतनी न बने जिस्से आप अपने passion follow करें.
- यह देखिये की आप अपने काम को कितने दिनों तक कर पाते हें.
- पूरा research कीजिये की आपका passion आपको कहाँ तक लेके जाएगी.
- लगातार अभ्यास करते रहिये जब तक आप professional level तक न पहुँच जाएँ.
- कभी ज़िन्दगी में हार मत मानिए और कोशिश जारी रखिये हर दिन.
आपसे विनती
दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏
आशा करता हूँ आपको apne passion ko kaise pahchane इसका जवाब मिल गया है.
आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.
Aur अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.
Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये 🙏
आपकी बात
दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.
हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.
धनयबाद.
सबके साथ share करें ✌