Chalak insaan kaise bane ke 7 asardar tarike in Hindi in 2021

Chalak insaan kaise bane.

नमस्कार दोस्तों🙏…कैसे हें आप सब?

दोस्तों आज के तारीख में हमारे अंदर अगर चालाकी न हो किसी चीज़ के बारे में तो हम कई चीज़ें समझ नहीं पाते हें.

बिना चालाकी के इंसान अपनी ज़िन्दगी में हर काम को मुर्खता के साथ करने लगता है.

इसकी वजह से हमारे जीवन में कई समस्याएँ आ जाती है.

अगर हम चालाक चतुर नहीं बनेंगे तो हम हमेशा पीछे रह जाएँगे.

अपने अपने ज़िन्दगी में कई ऐसे हालातों का सामना किया होगा जब आपकी थोड़ी चालाकी आपकी काम आई होगी.

आईये इसके बारे में गहराई से देखें की आखिर चालाकी कैसे हमारी मददगार होती.

Chalak insan ki pehchan kya hai | चालाक इंसान की पहचान kya है

दोस्तों एक चालाक इंसान की पहचान करना बहुत ही आसान काम होता है.

Chalak insaan ka matlab hota hai,”एक ऐसा इंसान जो हर चीज़ को आसानी से समझ सकता है और हर चीज़ की planning अच्छे से कर सकता है”.

आईये Chalak insaan ke lakshan हम देखते हें in 13 तरीकों से, जैसे की:

  1. ऐसे इंसान ज्यादा बात नहीं करते हें क्यूंकि वो आपकी बातें सुनके smart बनते हें.
  2. चालाक इंसान अपने काम के अलावा अन्य लोगों के काम में भी interest रखते हें.
  3. ऐसे इंसान को आपके काम के बारे में पता होता है.
  4. उनका दिमाग हमेशा एक खुले दिमाग की तरह काम करता है और हमेशा नयी चीज़ें जानने की इच्छा होती है.
  5. चालाक इंसान social media का भी इस्तेमाल करते हें.
  6. Social Media का इस्तेमाल करके उन्हें ये पता चलता है दुनिया में kya चल रहा है और कैसे चल रहा है.
  7. ऐसे लोगों की ज़िन्दगी में बुरी चीज़ें होने पर भी ये घबराते नहीं है aur ये हमेशा हस्ते रहते हें.
  8. इन्हें हमेशा दुसरे रास्ते नज़र आते हें जब भी कुछ बुरा होता है.
  9. इनके पास छिपे हुए skills हें जो समय आने पर ये दिखाते हें. ये हमेशा इन्हें दिखने के लिए आतुर नहीं होते हें.
  10. चालाक इंसान की पहचान इनकी education के हिसाब से पता नहीं चलती है.
  11. इनके पास दुनिया की महँगी education हो सकती है या नहीं भी हो सकती है.
  12. ये कभी किसी को बेवक़ूफ़ नहीं नहीं बनाते हें चाहे हालत जैसे भी हो.
  13. अपनी ज़िन्दगी के अनुभवों से ये जानते हें की ऐसा करना खुदको बेवक़ूफ़ बनाने जैसा है.

Chalak insaan kaise bane

दोस्तों आईये देखते हें की चालाक इंसान कैसे बने, इसके कुछ 8 असरदार tarike:

·         Chalak insaan बनने के लिए आप हर दिन अलग अलग काम कीजिये

दोस्तों हमारा दिमाग अच्छे तरीके से तब काम करने लगता है जब हम अलग अलग कामों में इसे उलझाए रखते हें].

इससे हमारे सोचने का नजरिया बदलता है.

जैसे की आप हर दिन 3-4 ऐसे ऐसे अलग अलग काम कीजिये जिसमे आपको सोचना पड़े.

उदाहरण के तौर पे आप आधा घंटा किसी चीज़ के बारे में लिख सकते हें.

फिर इसके बाद थोड़ा break लेकर आप drawing कर सकते हें.

इसके बाद आप कोई किताब पढ़ सकते हें आदि.

इसका सबसे बढ़िया तरीका सोचने का ये है की जैसे आप gym में कसरत करते हें तो आपको सब कुछ करने का मन करता है.

यह इसीलिए होता है क्यूंकि हम जितना अलग अलग चीजों पे काम करेंगे उतना हमारा दिमाग खुलता है.

अन्य जानकरी: Gussa kaise control kare 8 asardar tarike

·         अपने समय को सही tarike से manage कीजिये

Chalak इंसान बनने के लिए आप अपने दिन के समय का सही istemaal कीजिये.

क्यूंकि जब आप अपने वक़्त को सही tarike से इस्तेमाल करते हें तो आपको productive और effective महसूस होता है.

Safalta पाने के लिए भी सही time management बहुत ज़रूरी होता है.

इसीलिए अच्छे tarike से time management कर पाना एक skill होता है.

इससे आपकी ज़िन्दगी की balance सही tarike से चलती है.

इसके लिए आप social media और mobile phone addiction से दूर रहिये.

जब आ सही tarike से time management कर पाते हें तो आपको अच्छा महसूस होता है.

इसकी वजह से आपमें intelligence बढ़ता है और आपमें चालाकी बढ़ती है.

·        हर दिन पढाई करते रहो

दोस्तों पढाई हमारे लिए बहुत ज़रूरी होता है.

आप अगर रोजाना हर दिन 15 mins भी पढाई करते हें तो आप कितना कुछ सिख सकते हें.

रोजाना इससे आके दिमाग को अच्छी जानकारी मिलती रहेगी.

इससे आपकी analytical thinking और logical thinking बढ़ती है.

आप जोतना नया चीज़ हर दिन सीखेंगे उतना आपके अन्दर विकाश होता रहेगा.

इसीलिए रोजाना पढ़ना बहुत ज़रूरी है.

हर चालाक इंसान हमेशा हर दिन पढाई ज़रूर करता है. इस्सेन नुद्धि और चतुराई दोनों बढ़ती है.

पुराणी पढ़ी गयी चीज़ें दोबारा दोहराईये chalak इंसान बनने के लिए

दोस्तों सिर्फ पढना ज़रूरी नही है बल्कि पढ़ी हुई चीज़ों को स्मरण कर पाना भी उतनी आवश्यक है.

इसके लिए आप दिन पढ़ी और लिखी गयी चीज़ों को याद कीजिये.

ये करने से आपमें स्मरण शक्ति तेज़ होती है जिसकी मदद से आपमें चालाकी बढ़ती है.

आपकी memory बेहतर तभी होती है जब उसमे repetition हो.

इसके कारण ही आपका दिमाग sharp होगा जिसके मदद से आप और चालाक बन पाएँगे.

Chalak इंसान बनने के लिए कोई नयी भाषा सीखिए

दोस्तों ये कहना बहुत ही आसान होता है लेकिन आप चाहें तो एक नयी भाषा सिख सकते हें.

जब हम कोई नयी भाषा सीखते हें तो हमारे मन में कई चीज़ों में बदलाव होता है.

हम नए दिशा में सोचने लगते हें और यह महसूस करते हें की हम नयी भाषा sikhne के लिए क्या तरीका लगाएं.

इससे हमारे अन्दर इच्छा शक्ति तेज़ होती है और हम धीरे धीरे चालाकी से ये sikhne लगते हें.

नए भाषा के शब्दों से हमारे दिमाग में एक अलग तरंग पैदा होती है.

इससे हमारे अन्दर sikhne और सोचने की शक्ति बढ़ जाती है.

इसीलिए हर दिन कमसे कम आधा घंटा किसी नयी भाषा को sikhne में लगाईये.

·        दिमाग से जुड़े खेलों को खेलिए चालाक इंसान बनने के लिए

दोस्तों आप जितना संभव हो सके तो कोई brain games या puzzle games खेलिए.

इसके लिए कई तरह के games मौजूद है जिसे खेलने से आपला दिमाग खुलने लगेगा.

नए विचार आपमें आने लगेंगे और आपको चीज़ें समझ में आने लगेंगी.

इसीलिए brain games और puzzles करने में अपना ध्यान लगाईये.

·        हर रोज़ exercise करना ज़रूरी है

दोस्तों आपको नियमित रूप से प्रतिदिन व्यायाम करना होगा.

ऐसा इसीलिए क्यूंकि exercise के करने से ही आपका शारीर स्वस्थ रहेगा.

जब शरीर स्वस्थ रहता है तभी आपको अपने काम अच्छे से समझ आते हें.

इससे आपके अन्दर happy hormones पैदा होते हें जिस्से आप stress free महसूस करते हें.

इसीलिए दोस्तों रोजाना exercise करना बहुत ज़रूरी होता है आपकी अच्छी sehat और सोच के लिए.

·        अच्छा खाना खाएं चालाक इंसान बनने के लिए

दोस्तों हमारे रहन शहन से भी ज्यादा महत्व रखता है की हमारी खान पान कैसी चल रही है.

अगर हम सही खान पान बनाए रखेंगे तो इसका सीधा असर हमारी sehat सुर सोच पे पड़ेगा.

दोस्तों यह बहुत ज़रूरी है की हमारा diet सही हो ताकि हम चुस्ती और फुर्ती महसूस करें.

अगर हम दिन भर हमेशा थके हुए महसूस करते हें तो इससे हमारी sehat पे बुरा असर पड़ता है.

इसके कारण हमारे अन्दर नए विचार नहीं बनते हने औरहमारे बुद्धि कम होती जाती है.

सारांश

आईये दोस्तों एक नज़र डालते हें Chalak kaise bane इसके 7 असरदार तरीकों पे:

  1. Chalak insaan kaise bane इसका पहला जवाब है अच्छी time management.
  2. हर दिन पढाई करते रहें chalak insaan kaise bane इसका दूसरा जवाब है.
  3. दिनभर आपको अलग अलग काम करने होंगे चालाक इंसान बनने के लिए.
  4. Chalak इंसान kaise bane का चौथा जवाब है आपकी की गयी पढाई को अच्छे से revise करें.
  5. चालाक इंसान बनने के लिए आप दिमाग से जुड़े खेलों को खेलिए.
  6. Chalak insaan kaise bane का छठा जवाब है आप रोजाना exercise कीजिये.
  7. चालाक इंसान बनने के लिए आप अच्छा खाना खाईये.

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको chalak insaan kaise bane इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

Aur अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये🙏

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id mokinysc@gmail.com पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें ✌

Leave a Comment