Charlie Chaplin biography in Hindi | चार्ली चैपलिन का जीवन परिचय

Charlie Chaplin biography in Hindi.

नमस्कार दोस्तों🙏…कैसे हें आप सब?

दोस्तों आज के तारिख में अगर किसी ऐसे इंसान की बारे में baat की जाए जो hasmukh insaan hai.

और ऐसे इंसान ने हमेशा sabko हसाया है तो उनका नाम है Charlie Chaplin.

Charlie Chaplin ने अपनी पूरी ज़िन्दगी हमें यह सिखाया की एक hasmukh insaan kaise bane.

Charlie Chaplin ने अपने जीवन में कई दिक्कतें देखी है जिसके कारण वो आज सबके लिय एक मिसाल बन गए हें.

उनका पूरा जीवन गरीबी में बिता है जिसकी वजह से उनकी कहानी “Rags to riches” में जाना जाता है.

आपने हमेशा इन्हें बड़े परदे पे सबको हसाते हुए देखा है.

लेकिन इसके पीछे इनके जीवन का संघर्ष और चुनैतियां आपको ज़रूर motivate करेंगी.

आईये इनके बारे में इनके जीवन के एक एक पन्ने खोलते हें.

Charlie Chaplin biography in Hindi | चार्ली चैपलिन का जीवन परिचय

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले हम Charlie Chaplin का जन्म स्थान,जन्म साल और बाकि के तथ्य देखते हें:

Sl Noपरिचयजानकारी
1पूरा नामचार्ली स्पेंसर चैपलिन (Charlie Spencer Chaplin)
2जनम तारीख16 अप्रैल 1889 (16-April-1889)
3जन्म स्थानवाल्मोर्थ, लंदन, इंग्लैंड (Walmorth, London, England)
4कामअभिनेता, हास्य अभिनेता, निर्देशक, संगीतकार, पटकथा लेखक, निर्माता संपादक  (Actor comedian director composer screenwriter producer editor)
5करियर1899-1976
6जाने जाते हेंये अपने फिल्मो के लिए जाने जाते थे जो हें: The Immigrant (1917) The Kid (1921), The Gold Rush (1925), City Lights (1931), Modern Times (1936), The Great Dictator (1940)
7माता का नामहानाह चैपलिन (Hannah Chaplin)
8पिता का नामचार्ल्स चैपलिन सर (Charles Chaplin Sr)
9पत्नीमिल्ड्रेड हर्रिस (Mildred Harris) (1918-1920)लिटा ग्रे (Lita Grey) (1924-1927)पौलेत्ते गोद्दर्द (Paulette Goddard) (1936-1942)उना ओ नील (Oona O’ Neill) (1943)
10बच्चे11
11मृत्यु तारीख25 दिसम्बर 1977 (25 December 1977)

Charlie Chaplin biography in Hindi

चार्ली चैपलिन शुरुआती जीवन | Charlie Chaplin early life in Hindi

Charlie Chaplin का जनम April 16,1889 को London, England में हुआ था.

इनकी शुरुआती जीवन काफी गरीबी और संगर्ष में गुज़रा tha.

इनके शुरुआती जीवन के बारे में एक एक करके देखते हें.

  • Charlie Chaplin का नाम उनके पिता से मिला था जो खुद क संगीत मनोरंजनकर्ता थे.
  • चार्ली चैपलिन क बचपन उनके माता के साथ गुज़रा था जब उनके माता पिता अलग हो गए.
  • 5 साल की उम्र में Charlie Chaplin ने अपने stage performance शुरू किया tha. इसमें उन्होंने अपने माता की जगह काम किया था.
  • Charlie चैपलिन के माता की दिमागी हालात खराप हो गयी थे.
  • इसकी वजह से चार्ली चैपलिन और उनके भाई को कई residential schools और धूमिल कार्यस्थल से गुज़ारना पड़ा.

अन्य जानकारी: Patience kaise badhaye 6 tarikon se in 2021

चार्ली चैपलिन की करियर जीवन | Charlie Chaplin career life in Hindi

दोस्तों Charlie चैपलिन ने अपने ज़िन्दगी में कई फिल्मों में काम किया है और अपना नाम कमाया है.

  • Charlie चैपलिन ने अपने फिल्मो कास सफ़र बहुत ही जल्दी अपनी ज़िन्दगी में शुरू कर दिया था.
  • चार्ली चैपलिन ने 5 साल की उम्र से ही अपना पहला प्रदर्शन दिया tha. ये उन्होंने Aldershot में दिया tha.
  • इसके बाद इन्होने अपने पिता के contacts की मदद से Eight Lancashire Lads clog-dancing troupe के सदस्य बन गए.
  • Charlie चैपलिन ने 14 साल की उम्र में अपना पहला role एक Newsboy के role में किया जिसका नाम है Jim, a Romance of Cockayne.
  • 16 सालकीउम्र में उन्होंने West End production में हिस्सा लिया October से December 1905 तक.
  • Charlie चैपलिन ने अपनी फ़िल्मी career America में शुरू की थी.
  • यहाँ पे उन्होंने कई फिल्मे की जैसे की The Immigrant, The Kid, The Gold rush आदि.
  • Making a Living नामक movie से इन्होने अपनी movie की journey शुरू की थी जो 2 February 1914 में आई थी.
  • Charlie Chaplin की दूसरी फिल्म Kid Auto Races at Venice में उनको अपनी onscreen character मिली थी, मुछों के साथ.
  • चार्ली चैपलिन ने अपनी खुदकी directed फिल्म release किया था 4 May 1914 Caught in the Rain जो बहुत कामयाब रही थी.
  • इसके बाद चार्ली चैपलिन की सफलता आसमान छूने लगी.
  • उन्हें हर कोई अपने फिल्मो में लेना चाहता tha लेकिन  Essanay Film Manufacturing Company ने उन्हें $1250 हर हफ्ते देने का ऑफर दिया. इसके साथ उन्हें $10,000 का भी signing bonus मिला tha.
  • इसी दौरान Charlie Chaplin में Edna Purviance ओ अपने फिल्मो में लेने का फैसला लिया जिन्होंने चार्ली चैपलिन के साथ 35 फिल्मो में काम किया 8 सालों के दौरान.
  • Edna Purviance और Charlie Chaplin की जोड़ी को सभी ने सराहा और इनकी जोड़ी 1917 तक चली.

Adhik Janakri

  • इसके बाद Charlie Chaplin अपने हर फिल्म बनाने में काफी ध्यान देने लगे.
  • Charlie Chaplin अपने हर फिल्मो का बहुत ध्यान रखते थे और हर फिल्म जैसे की A Night Out, The Champion के release में काफी समय देने लगे.
  • वक़्त के साथ साथ उन्होंने अपने onscreen character में बदलाव किया जिस्से लोग उन्हें और पसंद करने लगे.
  • 1915 में Chaplin सबके चाहिदे बन चुके थे और हर दुकानों में उनकी merchandise और gifts बिकने लगी थी.
  • Charlie Chaplin पर कई गाने भी लिखे गए हें.
  • इसके बाद Charlie Chaplin को Mutual के साथ contract sign करने का मौका मिला जिसके बदौलत उन्हें सालाना $6,70,000 सालाना रूपए मिले.
  • इसकी वजह से Charlie चैपलिन पुरे विश्व के सबसे अमीर आदमी बन गए थे.
  • कई फिल्मे करने के बाद Charlie चैपलिन ने अपने सबसे बेहतरीन फिल्म The Gold Rush बनाया.
  • इस फिल्म को बनाने के लिए उनको तक़रीबन $1 million का खर्चा हुआ tha लेकिन इस फिल्म से उन्होंने $5 million  कमाया.

अन्य जानकारी: Wajan kaise kam kare in Hindi

Charlie Chaplin 9 rochak tathya 2021 | Charlie Chaplin interesting facts in Hindi 2021

Charlie Chaplin की ज़िन्दगी की कहानी हमें बताती है की sakaratmak soch kaise banaye.

आईये Charlie Chaplin के बारे में कुछ 9 rochak tathya देखते हें:

·         Charlie Chaplin ने महिला फिल्म निर्माता के साथ काम किया था जो उस ज़माने में कोई नहीं करता था

दोस्तों Charlie Chaplin ने महिला filmmaker Mabel Normand के साथ काम किया था को खुद एक writer, producer और director रह चुकी थी.

उस ज़माने में ऐसा कोई नहीं करता tha और बहुत की rare था ऐसा करना.

·         Charlie चैपलिन ने अपना खुद का studio खोला tha

Charlie चैपलिन ने अपने साथी फिल्म निर्माता के Douglas Fairbanks, Mary Pickford और D.W. Griffith के साथ मिलके एक studio की स्थापना की थी.

इस studio का नाम tha United Artists.

इसा मकसद tha की वे इस studio की मदद से अपने फिल्मो के  लिए अपिसे इकट्ठे कर सकें और इस्पे अपना हक़ जमा सकें.

इनकी studio से पहली फिल्म जो आई थी उसका नाम tha “His Majesty, the American” जो की सन 1919 में बनी थी.

·         चार्ली चैपलिन अपने फिल्म के लुए खुद music बनाते थे और compose करते थे

दोस्तों चार्ली चैपलिन एक मशहूर comedian actor ही नही बल्कि एक बहुत अच्छे संगीतकार भी थे.

उन्होंने अपनी फिल्मो के लिए कई गाने compose किये हें.

उनके द्वारा लिखे गए गाने “Smile” जो की आज भी कई बार उसे किया जाता है.

इसे आज भी एक classic माना जाता है.

Charlie चैपलिन को उनके एकमत्र competitive Oscar मिला tha 1973 में.

यह उन्हें अपनी 1952 की फिल्म Limelight के लिए मिली थी.

·         Charlie Chaplin perfectionist थे

Charlie चैपलिन को ओपने काम के प्रति पूरा लगाव tha.

यही वजह थी की उन्होंने अपनी हर फिल्म के लिए उचित समय लगाया.

Perfectionism उनसे जुदा दूसरा नाम बन gaya tha.

वो अपने actors को ऐसे चुनते थे जिनप उनका भरोसा tha और वो जानते थे की उन्हें क्या चाहिए tha.

चार्ली चैपलिन ने actor Virginia Cherrill को अपने movie में लिया tha सिर्फ दो शब्द कहने के लिए,”Flower,Sir”.

इसके लिए उन्होंने कई takes लिए थे जब तक उन्हें उनका perfect shot नहीं मिला tha.

·         चार्ली Chaplin ने अपनी Oscar award खुद receive की थी

1972 में Charlie Chaplin को Oscar award से नवाज़ा gaya tha जिसके लिए वे खुद उपस्थित हुए थे.

यहाँ पे लोगों की तालियों की गूंज से उनका स्वागत किया gaya tha और उन्होंने अपनी Oscar award स्वीकार की थी.

1952 में Charlie Chaplin को Switzerland जाना पड़ा tha और 20 साल के बाद वे वापस United States आये अपना Oscar award लेने के लिए.

ये उनके जीवन का दूसरा Oscar award था 3 awards में से.

·         Charlie चैपलिन के नाम से एक ग्रह का नाम भी दिया gaya है

1981 में रूस के एक astronomer ने एक ग्रह की खोज की थी जिसका नाम उन्होंने 3623 Chaplin रखा tha.

·         Charlie चैपलिन के नाम से सालाना film festival होते रहते हें

सन 2011 में Ring of Kerry शहर ने एक फिल्म festival की स्थापना की गयी जिसका नाम है Charlie Chaplin Film Festival.

यह हर साल होता है जो की August में होता है.

यहाँ पे Charlie चैपलिन की एक पीतल की मूर्ति भी स्थापित की गयी है.

यह हर साल आयोजित किया जाता है जहाँ पे लाखों में लोग हिस्सा लेते हें.

·         Charlie Chaplin के नाम से एक museum है

16 अप्रैल 2016 को Charlie Chaplin के नाम से एक museum खुला जिसका नाम है – “Chaplin’s World”.

यह उनके पुराने घर जो की Switzerland में है वहां पे बनी है.

यहाँ पे उनकी पूरी ज़िंदगी को सम्भालके रखा gaya है.

मोम का पुतला, उनके फिल्मो के कुछ चीज़ें संझोके rakhe गए हें.

·         Charlie Chaplin पुरे विश्व में सबसे पहले ऐसे कलाकार रहे हें जिनको Times पत्रिका की cover page में अपनी जगह बनाई

दोस्तों चार्ली चैपलिन अपने silent कलाकारी की मदद से लोगों का दिल जीत लिया था.

इनको इनकी कलाकारी के लिए Times पत्रिका ने सबसे पहले July 1925 में छापा था.

ये पुरे विश्व के सबसे पहले ऐसे actor थे जिनको Times magazine के cover page में स्थान मिला tha.

अन्य जानकारी : Chalak insaan kaise bane 7 asardar tarike

Charlie Chaplin से हम क्या सिख सकते हें | Learnings from Charlie Chaplin in Hindi

1.      अपने ज़िन्दगी में हमेशा हस्ते रहिये

दोस्तों हमें हमेशा यह ध्यान रखना है की हमें ज़िन्दगी में हस्ते रहना चाहिए चाहे कोई भी परिस्थिति क्यूँ न हो.

Charlie चैपलिन अपनी ज़िन्दगी में कई परेशानियों का सामना कर रहे थे.

उनका पूरा बचपन गरीबी में गुज़रा है और वे हमेशा पैसों की तंगी में जी रहे थे.

लेकिन उन्होंने अपने दुःख को कभी दुसरो के सामने दिखाया नहीं बल्कि उसके अनुभव से वे सबको हसाते रहे हें.

2.      आपके ज़िन्दगी में अच्छे दिन ज़रूर आएँगे

दोस्तों कई लोग depression और दुःख से गुज़र रहे होते हें.

वे हमेशा किसी न किसी चीज़ की आस लगाए बैठे हें.

लेकिन चार्ली चैपलिन की एक मशहूर कहावत है “You’ll never find a rainbow if you are looking down”.

इसका मतलब होता है की अगर आप अपने ज़िन्दगी में हमेशा आगे की सोचेंगे तो आपको खुशियाँ ज़रूर मिलेंगी.

3.      Hamesha अपने ज़िन्दगी में एक sakaratmak सोच बनके रखिये

दोस्तों आपके ज़िन्दगी में एक sakaratmak सोच का होना बहुत ही आवश्यक है.

जो इंसान अपनी मुश्किलों के बावजूद आगे बढ़ने की सोचता है वोही आखिर में जीतता है.

Charlie Chaplin ने अपनी ज़िन्दगी में ठीक यही चीज़ अपनाया जिसकी वजह से वो अपने ज़िन्दगी में आगे बढ़ पाए.

इसके लिए उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया था.

लेकिन उनकी sakaratmak सोच की वजह से वो एक सफल कलाकार बन पाए.

Charlie Chaplin famous Quotes in Hindi 2021 | Charlie Chaplin best quotes in hindi 2021

दोस्तों आशा है की Charlie Chaplin biography in Hindi पढ़के आपको मज़ा आया होगा.

दोस्तों आईये Charlie Chaplin biography in Hindi के बाद famous best quotes in hindi पे एक नज़र डालते हें 2021 की.

  1. “ज़िन्दगी एक खूबसूरत भव्य चीज़ है”
  2. “आप इन्द्रधनुष कभी नहीं देख पाएँगे अगर आप निचे देख रहे हें”
  3. “कोई दिन बिना हंसी के व्यर्थ दिन होता है”
  4. “अपने आपको बुद्धू बनाने के लिए भी आपको साहस चाहिए”
  5. “हम सोचते ज्यादा हें लेकिन महसूस कम करते हें”.
  6. “आपको ताकत की आवशकता तभी होती है जब आप किसी का नुक्सान करना चाहते हें”
  7. “कल्पना कुछ नहीं होता है बिना काम के”
  8. “ज़िन्दगी बहुत अच्छी है अगर आप इससे डरके नहीं जिएंगे”
  9. “आइना आपका सांसे अच्छा दोस्त है क्यूंकि जब आप रोते हें ये हस्ता नहीं है”.
  10. “एक इंसान की असली सकशियत तभी सामने आती है जब वो शराब के नशे में होता है”

अन्य जानकारी: Charlie Chaplin famous hindi quotes 2021

Leave a Comment