जिम्मेदार इंसान कैसे बने?
दोस्तों हम सभी अपनी जिंदगी में हमेशा कुछ ना कुछ ज़िम्मेदारी उठाए आते रहे हैं.
एक छोटे से बच्चे से लेकर 1 बड़े बुजुर्ग तक हर किसी का जिंदगी में कोई न कोई जिम्मेदारी होती है.
जैसे कि एक छोटे बच्चे को कई जिम्मेदारियां दी जाती है, जैसे कि :
- पढ़ाई करना.
- विभिन्न खेलकूद में हिस्सा लेना.
- परीक्षा में अच्छे अंक लाना आदि.
ठीक इसी तरह जब एक छोटा बच्चा बड़ा हो जाता है तो उसके कंधे पर और जिम्मेदारियां बढ़ जाती है, जैसे कि:
- कॉलेज में अच्छे नंबरों से पास होना
- अपना रोजगार कमाने के लिए किसी नौकरी या बिजनेस में काम करना.
- माता-पिता का ख्याल रखना आदि
जिम्मेदारियां इंसान की जिंदगी को सही रास्ते में लाने की मदद करता है.
क्योंकि अगर इंसान की जिंदगी में कोई जिम्मेदारी नहीं होती तो वह हमेशा भटकता रहता है.
लेकिन जिम्मेदारी के चलते इंसान बहुत कुछ सीख जाता है और उसमें बहुत सकारात्मक बदलाव भी आते हैं.
इसलिए दोस्तों यह जरूरी होता है कि हम यह समझे कि एक जिम्मेदार इंसान कैसे बने.
इससे पहले आइए देखते हैं कुछ चीजें जो हमें जान लेनी चाहिए.
विषय - सूची
जिम्मेदारी का क्या अर्थ होता है?
दोस्तों जिम्मेदारी का मतलब होता है, “किसी ऐसी चीज में अपना कर्तव्य निभाना जिसका होना या न होना सब आपकी वजह से होगा”.
जिम्मेदारी के क्या फायदे होते हैं?
दोस्तों जिंदगी में जिम्मेदारी लेने से आपको कई फायदे होते हैं, जैसे कि:
No | जिम्मेदारी के क्या फायदे होते हैं |
1 | जिम्मेदारी का सबसे बड़ा फायदा है आपके जीवन में बदलाव |
2 | समझदार इंसान बनने का दूसरा फायदा है कि आपकी एक अच्छी पर्सनालिटी बनती है |
3 | प्रोडक्टिविटी बढ़ती है एक जिम्मेदार इंसान बनने की वजह से |
4 | जिम्मेदार इंसान बनने का चौथा फायदा होता है कि आपके संबंध मजबूत होते हैं |
5 | समस्याओं का समाधान निकाल पाते हैं एक जिम्मेदार इंसान बनने की वजह से |
6 | जिम्मेदार इंसान बनने का फायदा होता है बेहतर तरीके से फैसले ले पाना |
1. जिम्मेदारी का सबसे बड़ा फायदा है आपके जीवन में बदलाव
आपने अक्सर यह देखा होगा कि जो इंसान अपनी जिंदगी में कोई जिम्मेदारी लेकर चलता है उसके जीवन में बदलाव आते हैं.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब इंसान के ऊपर जिम्मेदारी आती है तो वह यह सोचता है कि वह समय तारीख को कैसे सफलता पूर्वक निभाए.
इसके चलते जब वह अपने जिम्मेदारी के ऊपर काम करना शुरू करता है तब उसमें कई तरह के बदलाव आते हैं, जैसे कि:
- धैर्य उसमें बढ़ती है.
- अपने आप पर भरोसा बढ़ता है.
- वह सेल्फ डिसीप्लिन बन जाता है.
- उसकी क्रिएटिविटी भी बढ़ने लगती है आदि.
इसलिए दोस्तों एक जिम्मेदार इंसान अपनी जिंदगी में कई सकारात्मक बदलाव लेकर आता है.
इसका प्रभाव दूसरे लोगों पर भी पड़ता है जो उसके साथ जुड़े हुए हैं.
2. समझदार इंसान बनने का दूसरा फायदा है कि आपकी एक अच्छी पर्सनालिटी बनती है
दोस्तों जब आप एक जिम्मेदार इंसान बन जाते हैं तो आपकी पर्सनालिटी में भी ग्रोथ दिखाई देती है.
आपको लोग चाहने लगते हैं और आपकी अच्छी पर्सनालिटी से लोग इंप्रेस हो जाते हैं.
इसीलिए जब आप जिम्मेदारी अपने सर पर लेकर चलते हैं तो आपमें पर्सनालिटी निकलने लगती है.
एक अच्छी पर्सनालिटी आपके सफलता के लिए बहुत मायने रखती है.
क्योंकि अगर आपकी पर्सनालिटी सही ना हो तो लोग आपसे जुड़ना पसंद नहीं करेंगे.
3. प्रोडक्टिविटी बढ़ती है एक जिम्मेदार इंसान बनने की वजह से
दोस्तों जब आप एक समझदार इंसान बनते हैं तो आपके अंदर प्रोडक्टिविटी बढ़ने लगती है.
इसकी वजह होती है कि आपको आपके काम में मन लगता है.
इसके चलते आप धीरे-धीरे अपने काम को एंजॉय करने लगते हैं.
फल स्वरूप आपके प्रोडक्टिविटी में भी बढ़ोतरी दिखती है.
इसीलिए एक जिम्मेदार इंसान बनने की वजह से आपने प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है.
4. जिम्मेदार इंसान बनने का चौथा फायदा होता है कि आपके संबंध मजबूत होते हैं
दोस्तों जवाब जिम्मेदारी अपने सर लेते हैं तो आपका दूसरों के साथ संबंध मजबूत होने लगते हैं.
इसका सीधा असर जवाब यह है कि लोग आप पर भरोसा करने लगते हैं.
उनके मन में यह बसा हुआ रहता है कि आप भरोसेमंद इंसान हैं इसलिए आपके साथ संबंध बनाए रखना उचित है.
दोस्तों जिम्मेदारी हमारे जीवन में एक ऐसी दवा है जो हर रोग का इलाज करती है.
5. समस्याओं का समाधान निकाल पाते हैं एक जिम्मेदार इंसान बनने की वजह से
दोस्तों एक जिम्मेदार इंसान बनने का पांचवा फायदा यह होता है कि आप समस्याओं के समाधान ढूंढने सही तरीके से ढूंढ पाते हैं.
यह इसलिए होता है क्योंकि जब आप जिम्मेदारी लेते हैं तो आप कोई भी समस्या से जूझ सकते हैं.
हम सभी की जिंदगी में कई तरह की समस्याएं आती है.
लेकिन जब हम जिम्मेदारी के साथ इन समस्याओं से जूझते हैं तो हम इसका हल निकाल पाते हैं.
इसलिए समझदारी होने के कारण आपने जटिल समस्याओं के समाधान ढूंढने के भी स्किल्स बन जाते हैं.
6. जिम्मेदार इंसान बनने का फायदा होता है बेहतर तरीके से फैसले ले पाना
दोस्तों जब आप जिम्मेदारी के साथ काम करते हैं तो आप बेहतर तरीके से फैसले ले पाते हैं.
इसकी वजह यह होती है कि आपके फैसले लेने की क्षमता बढ़ जाती है.
एक जिम्मेदार इंसान अपनी जिंदगी में सही फैसले लेने से घबराता नहीं है.
क्योंकि जिम्मेदारी जीवन की वह चीज होती है जो इंसान को सही फैसले लेने में मदद करती है.
इसीलिए एक जिम्मेदार इंसान अपनी जिंदगी में बेहतर फैसले ले पाता है.
तो दोस्तों ऊपर बताए गए चीजें जिम्मेदार इंसान बनने के कुछ फायदे हैं.
आइए अब एक नजर डालते हैं कि जिम्मेदार इंसान कैसे बने?
जिम्मेदार इंसान कैसे बने?
दोस्तों हमने देखा की जिम्मेदारी इंसान की जिंदगी में क्या असर लाता है.
आइए अब एक नजर डालते हैं कि जिम्मेदार इंसान कैसे बने:
No | जिम्मेदार इंसान कैसे बने ? |
1 | जिम्मेदार इंसान बनने के लिए एक सही माइंडसेट बनाइए |
2 | दूसरों की शिकायत करना बंद करें जिम्मेदार इंसान बनने के लिए |
3 | जिम्मेदार इंसान कैसे बने इसका तीसरा जवाब है दूसरों पर आरोप मत लगाइए |
4 | अपने पैसों का सही इस्तेमाल करना सीखिए एक ज़िम्मेदार इंसान कैसे बने इसका जवाब जानने के लिए |
5 | काम को टालने की आदत को दूर कीजिए एक जिम्मेदार इंसान बनने के लिए |
1. जिम्मेदार इंसान बनने के लिए एक सही माइंडसेट बनाइए
दोस्तों जिम्मेदारी उठाने के लिए आपका माइंडसेट सही होना बहुत जरूरी होता है.
क्योंकि अगर आपका माइंडसेट सही ना हो तो आप किसी भी काम को करने के लिए कोशिश नहीं करेंगे.
इसलिए दोस्तों यह जरूरी होता है कि आपका माइंडसेट सही रास्ते पर होना चाहिए.
इसके चलते आपको अपनी जिंदगी में जिम्मेदारी उठाने में मजा आएगा.
2. दूसरों की शिकायत करना बंद करें जिम्मेदार इंसान बनने के लिए
दोस्तों दूसरे की शिकायत करने से आपको जिंदगी में कुछ हासिल नहीं होने वाला.
बल्कि इससे आपकी जिंदगी और भी कंपलेक्स बन जाएगी.
कहने का मतलब यह है कि जब हम दूसरों की शिकायत करने लगते हैं तो हम अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा पाते.
इसीलिए दूसरों की शिकायत करना बंद करें अगर आप को समझदार इंसान बनना है.
3. जिम्मेदार इंसान कैसे बने इसका तीसरा जवाब है दूसरों पर आरोप मत लगाइए
दोस्तों जब आप दूसरों पर आरोप लगाना शुरू करते हैं तो आप अपनी जिंदगी को कभी बेहतर नहीं बना पाते.
इसका कारण यह है कि जब हम दूसरों पर आरोप लगाते हैं हम अपनी जिंदगी पर कभी ध्यान नहीं देते.
अगर आप कोई काम कर रहे हैं और वह काम अटका पड़ा है आपकी वजह से तो इसको तुरंत पहचानिए.
दूसरों पर आरोप लगाने से किसी का भी भला नहीं होगा.
इसीलिए एक जिम्मेदार इंसान बनने के लिए अब दूसरों पर आरोप मत लगाइए.
4. अपने पैसों का सही इस्तेमाल करना सीखिए एक ज़िम्मेदार इंसान कैसे बने इसका जवाब जानने के लिए
दोस्तों हम सभी की जिंदगी में पैसा बहुत मायने रखती है.
बिना पैसे की जिंदगी में गुजारा करना बहुत मुश्किल होता है.
पैसा कई चीजों में से एक ऐसी चीज होती है जिसकी मदद से हम अपना घर परिवार चला सकते हैं.
सही तरीके से जिम्मेदारी उठाने के लिए हमें अपने पैसों को सही ढंग से इस्तेमाल करना आना चाहिए.
इसीलिए दोस्तों अंग्रेजी में कहते हैं कि, “Manage your finances to manage your life”.
5. काम को टालने की आदत को दूर कीजिए एक जिम्मेदार इंसान बनने के लिए
एक जिम्मेदार इंसान बनने के लिए अपने काम को डालने की आदत को दूर कीजिए.
दोस्तों आप अपनी जिंदगी में जितना काम को डालने की आदत बनाते रहेंगे उतना आपके लिए यह नुकसान करेगा.
अगर हमारे अंदर काम को डालने की आदत बन गई तो हम कभी भी जिम्मेदारी सही ढंग से निभा नहीं पाएंगे.
जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाने के लिए हमें अपने आप को समय का पाबंदी बनाना पड़ेगा.
अगर हम ईमानदार होकर अपने काम को करने लगे तो हमारे काम अपने आप होते जाएंगे.
सारांश
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको यह पढ़कर पता चला होगा कि एक जिम्मेदार इंसान कैसे बने?
आइए इस पर एक नजर डालते हैं और देखते हैं कि जिम्मेदार इंसान बनने के कौनसे 5 तरीके है:
- जिम्मेदार इंसान बनने के लिए एक सही माइंडसेट बनाइए.
- दूसरों की शिकायत करना बंद करें जिम्मेदार इंसान बनने के लिए.
- जिम्मेदार इंसान कैसे बने इसका तीसरा जवाब है दूसरों पर आरोप मत लगाइए.
- अपने पैसों का सही इस्तेमाल करना सीखिए एक ज़िम्मेदार इंसान कैसे बने इसका जवाब जानने के लिए.
- काम को टालने की आदत को दूर कीजिए एक जिम्मेदार इंसान बनने के लिए.
आपकी बात
दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.
हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.
धनयबाद.
सबके साथ share करें.🙏
आपसे विनती
दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏
आशा करता हूँ आपको जिम्मेदार इंसान कैसे बने इसका जवाब मिल गया है.
आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.
और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.
Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.
सबके साथ share करें ✌