मतलबी लोगों से कैसे बचें 7 रास्ते इन 2022

मतलबी लोगों से कैसे बचें?

नमस्कार दोस्तों🙏… कैसे हैं आप सब?

 दोस्तों हम अपनी जिंदगी में ऐसे कई लोगों से मिलते हैं जो हमारे लिए कुछ न कुछ जीवन में योगदान देते हैं.

इनमें से कुछ लोग हमें हमेशा याद रहते हैं और कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनके बारे में हमें सोचना पसंद भी नहीं है.

सभी तरह के लोगों के साथ मुलाकात करने के बाद  हमें  यह एहसास होता है कि कुछ लोग हमारे जीवन में अच्छा मकसद से आते हैं.

 कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ अपने मतलब के लिए आते हैं आज आप उनका काम हो जाए तो हमें भूल जाते हैं.

दोस्तों इस समाज में हमें यह दोनों तरह के लोग मिलेंगे अच्छे और बुरे.

 बुरे और मतलबी लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए हमारे साथ जुड़े हुए रहते हैं.

 लेकिन अगर हमें  इन मतलबी और बुरे लोगों से पीछा छुड़ाना है तो हमें क्या करना चाहिए.

 आइए  इनके बारे में एक बार गहराई से समझते हैं और यह देखते हैं कि मतलबी लोग कौन होते हैं.

 मतलबी लोगों से पीछा कैसे छुड़ाया जाए?

👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE 

मतलबी लोग कौन होते हैं?

दोस्तों मतलबी लोग  उन लोगों को कहा जाएगा जो सिर्फ अपने मतलब या अपने किसी काम से हमारे साथ जुड़े हुए होते हैं. 

मतलबी लोगों की पहचान करना आसान हो जाता है जब हमें उनका हमसे जुड़ने  की वजह मालूम होती है.

 कुछ लोगों के बर्ताव से यह साफ हो जाता है कि वह हमारे जिंदगी में अच्छे भावनाओं से जुड़े हुए हैं.

 लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ और सिर्फ अपने काम की वजह से हमारे साथ रिश्ते बनाए रखते हैं.

  जैसे ही उनका काम खत्म हो जाता है वह हमारे साथ रिश्ता जोड़े रखना नहीं चाहते हैं.

 या फिर अगर रिश्ता बनाते भी हैं तो वह सिर्फ अपने मतलब के लिए रखते हैं.

आइए अब एक मैसेज डालते हैं कि मतलबी लोगों की पहचान कैसे करें?

 मतलबी लोगों की पहचान कैसे करें?

 दोस्तों मतलबी लोगों की पहचान करना  मुश्किल नहीं होता है.

 इसके लिए हमें उन लोगों में कुछ चीजें देखनी होती है, जैसे कि:

Noमतलबी लोगों की पहचान कैसे करें
1मतलबी लोग हमारे साथ दोस्ती बनाते हैं सिर्फ किसी वजह के कारण
2मतलबी लोग की पहचान करने के लिए आप यह देखे कि वह
झूट को कितना बड़ा चढ़ाकर बोलते हैं
3मतलबी लोग अपने वादों को कभी पूरा नहीं करते
4आपको हमेशा अपने शब्दों से चोट पहुंचाते हैं यह
मतलबी लोग की सबसे बड़ी पहचान होती है
5मतलबी लोग आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं
6मतलबी लोग एक दूसरे पर इल्जाम लगाते हैं
7मतलबी लोगों की पहचान करने के लिए यह
देखिए कि क्या वह गपशप करते हैं
मतलबी लोगों की पहचान कैसे करें?

1. मतलबी लोग हमारे साथ दोस्ती बनाते हैं सिर्फ किसी वजह के कारण

 दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर पढ़ा  कि कुछ लोग हम से सिर्फ अपनी वजह के कारण जुड़े रहते हैं.

  आपके चारों तरफ ऐसे कई लोग मिलेंगे जो सिर्फ अपने किसी मकसद के कारण जुड़े हुए रहेंगे.

 उदाहरण 

अगर आपका कोई दोस्त ऐसा है जो आपके साथ सिर्फ परीक्षा के वक्त बातचीत करता है.

 और आपसे परीक्षा के दौरान कोई मदद मांगता है जैसे कि कोई नोट्स देना या किसी पढ़ाई में मदद कर देना आदि.

 तो आप देखेंगे कि जैसे ही परीक्षा खत्म होता है यह लोग आपसे फिर से नहीं जुड़ते हैं.

 ऐसे लोग सिर्फ अपने मतलब के कारण आपसे दोस्ती बनाते हैं ताकि उनकी परीक्षा अच्छे से हो जाए.

दोस्तों ऐसे लोग आपकी जिंदगी में सिर्फ इसी कारण से आता है कि उनका काम बन जाए.

अन्य जानकारी: बुरे वक़्त को कैसे दूर करे 7 तरीकों से

2. मतलबी लोग की पहचान करने के लिए आप यह देखे कि वह झूट को कितना बड़ा चढ़ाकर बोलते हैं

 दोस्तों मतलबी लोग आपको उनके झूठ को बढ़ा चढ़ाकर बोलते हैं.

 इसकी वजह से  वह चाहेंगे कि वह उनकी झूठ को आपके लिए सच साबित करें.

 ऐसे लोगों से दूर रहना ही अच्छा है क्यूंकि ऐसे लोग आपको झूट कहके आपकी ज़िन्दगी में लगे रहना चाहते हें.

इसीलिए दोस्तों झूठे लोगों से दूर रहिये और आपको इससे आपको ज़िन्दगी में हमेशा सुकून मिलेगा.

अन्य जानकारी: अकेलापन दूर कैसे करे 8 तरीके in 2021?

3. मतलबी लोग अपने वादों को कभी पूरा नहीं करते 

दोस्तों मतलबी लोग अपने वादों को कभी पूरा नहीं करते क्योंकि उनको हमेशा अपने मतलब से काम होता है.

अगर आपके आसपास ऐसे लोग हैं जो अपने वादों को कभी पूरा नहीं करते हैं  तो ऐसा हो सकता है कि वह सिर्फ अपने मतलब के काम से आप से जुड़े हुए हैं.

 इसलिए दोस्तों ऐसे लोगों को पहचानिए जो अपने बातों को कभी पूरा नहीं करते हैं.

 ऐसा हो सकता है कि वह सिर्फ अपने मतलब की वजह से आप से जुड़े हुए हैं.

4. आपको हमेशा अपने शब्दों से चोट पहुंचाते हैं यह मतलबी लोग की सबसे बड़ी पहचान होती है

 दोस्तों मतलबी लोग उनके शब्दों से  आपका दिल दुखाते हैं और ऐसी बातें करते हैं जिनसे आपको अच्छा नहीं लगता है.

 मतलबी लोग कई दफा ऐसी बातें भूल जाते हैं जो उन्हें बोलना नहीं चाहिए होता है.

 इसलिए दोस्तों ऐसे लोगों से अभी दूरी बनाई रखी है अगर वह आपको हमेशा अपने शब्दों से चोट पहुंचाते हैं.

लेकिन वह अपने आप को आपके समक्ष बचाने के लिए आपके दिल दुखाने की  चीजें बोल जाते हैं.

अन्य जानकरी: Successful Entrepreneur कैसे बने 7 तरीके इन 2021?

5. मतलबी लोग आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं

 मतलबी लोगों की पहचान करने के लिए आप देखिए कि कौन से लोग आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं.

 अगर लोग आपके पीठ पीछे बुराई करता है तो इसका मतलब यह होता है कि वह आपका हमेशा नीचा दिखाना चाहते हैं.

 ऐसे लोग आपको कई जगह समय समय पर मिल जाएंगे.

 उनका मकसद सिर्फ यही होता है कि वह आपको दूसरों के सामने नीचा दिखाए और खुद को  दूसरों की नजरों में अच्छा.

 ऐसे लोगों से अगर आप दूरी बनाए रखेंगे तो आपका जिंदगी सुकून के साथ चलता रहेगा.

6. मतलबी लोग एक दूसरे पर इल्जाम लगाते हैं

 दोस्तों  मतलबी लोगों का हमेशा यह मानना होता है कि वह दूसरों पर इल्जाम लगाते  जाएं.

 दूसरों पर इल्जाम लगाना उनके लिए सबसे आसान होता है.

क्योंकि वह अपने ऊपर कभी भी यह जिम्मेदारी नहीं लेते हैं और यही सोचते रहते हैं कि दूसरों पर कैसे इल्जाम  कैसे थोपा जाए.

इसलिए दोस्तों ऐसे लोगों से दूर रहिए जो हमेशा एक दूसरे पर इल्जाम डालते  रहते हैं.

7. मतलबी लोगों की पहचान करने के लिए यह देखिए कि क्या वह गपशप करते हैं

 दोस्तों मतलबी लोगों का पहचान करने के लिए आप देखिए कि क्या वह एक दूसरे के साथ गपशप करने में लगे हुए रहते हैं.

 अगर लोग एक दूसरे की तारीफ करने के बजाए उनके बारे में गपशप करते हैं तो यह मतलबी लोगों का पहचान होता है.

ऐसे लोग हमेशा एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं.

इसकी वजह से वह  एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करता है.

दोस्तों हमने यह देख तो लिया कि मतलब लोगों की पहचान कैसे करनी है.

आईये अभी एक नज़र डालते हैं कि मतलबी लोगों से कैसे बचे.

अन्य जानकारी : नेगेटिविटी से कैसे बचे 5 असरदार तरीके in 2021

मतलबी लोगों से कैसे बचे?

दोस्तों हमने देख तो लिया कि मतलबी लोग की पहचान कैसे करें.

 अब एक बार हम यह जान लेते हैं कि मतलबी लोगों से कैसे बचे,  जिसके लिए हम इन चीजों का ध्यान रखना है:

Noमतलबी लोगों से कैसे बचे
1मतलबी लोगों से बचने के लिए सबसे पहले अच्छे लोगों के साथ संबंध बनाइए
2अपना फोकस आप उस पर लगाइए जो आपके नियंत्रण में है मतलबी लोगों से बचने के लिए
3मतलबी लोगों से कैसे बचे इसका तीसरा जवाब है सही तरीके से सांस लेना
4मतलबी लोगों से बातचीत कीजिए और उन्हें बताइए कि आप उनके उद्देश्य जानते हैं
5अपने आप को शांत रखिए मतलबी लोगों से बचने के लिए
6दोस्तों आप अपने स्वभाव को बदल सकते हैं मतलबी लोगों से बचने के लिए
7मतलबी लोगों से कैसे बचे इसका सातवा जवाब है  एक दूसरे की सीमाएं समझना
मतलबी लोगों से कैसे बचे ?

1. मतलबी लोगों से बचने के लिए सबसे पहले अच्छे लोगों के साथ संबंध बनाइए

दोस्तों मतलबी लोगों के साथ  जितने समय तक आप संबंध बनाए रखेंगे उतना आपके लिए दिक्कत होगा.

ऐसे लोगों के साथ जब तक आप संबंध जुड़े रखेंगे तब तक आपके मन में हमेशा सकारात्मक भावना बनी रहेगी.

 इसीलिए मतलबी लोगों से बचने के लिए आप अच्छे लोगों के साथ संबंध बनाई और  मतलबी लोगों से दूर रहिए.

2. अपना फोकस आप उस पर लगाइए जो आपके नियंत्रण में है मतलबी लोगों से बचने के लिए

  मतलबी लोगों से कैसे बचे इसका दूसरा जवाब है आपका focus.

 दोस्तों अगर आपका फोकस सही जगह पर लगा रहता है तो आप हमेशा नियंत्रण में रहते हैं.

जब तक आप अपनी भावना अपने नियंत्रण में रखते हैं तब तक आप को नकारात्मक सोच सताते नहीं है.

इसलिए दोस्तों मतलबी लोगों के प्रभाव से बचने के लिए अपना ध्यान किसी ऐसी चीज पर लगाइए जॉब के नियंत्रण पर हो.

3. मतलबी लोगों से कैसे बचे इसका तीसरा जवाब है सही तरीके से सांस लेना

जब आप ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं  कि मतलबी लोग आप पर हावी होने लगते हैं  तो आप अपनी सांसो पर ध्यान दीजिए.

 जितने सही तरीके से आप सांस अंदर लेंगे और बाहर छोड़ेंगे आप उतना ही शांत महसूस करेंगे.

 इसलिए दोस्तों ऐसी स्थिति में याद रखिए कि आपको अपनी सांस पर पूरा ध्यान देना है.

 सांस अंदर लेने और बाहर छोड़ने की प्रक्रिया पर आपको पूरा ध्यान देना है.

 इससे आपके अंदर बनी हुई स्ट्रेस  कम होती है और आपका मन हल्का होता है.

4. मतलबी लोगों से बातचीत कीजिए और उन्हें बताइए कि आप उनके उद्देश्य जानते हैं

 दोस्तों कई बार मतलबी लोगों से आपसी बातचीत से अपन के उद्देश्य उनको बता सकते हैं.

 इससे वह समझ जाएंगे कि आपको यह पता है कि आप सतर्क हो गए हैं.

 मतलबी लोग यह कभी नहीं जाएंगे कि उनके उद्देश्यों के बारे में आपको कुछ पता चले.

 इसीलिए आपको जब भी मौका मिले तो मतलबी लोगों से आमने सामने बात कर लीजिए.

5. अपने आप को शांत रखिए मतलबी लोगों से बचने के लिए

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि मतलबी लोगों से जुड़ने के लिए आपको उनसे लड़ने का मन करता है.

आपके अंदर इतना गुस्सा भरा हुआ होता है कि आप उन पर पूरा गुस्सा निकालने के लिए मौके की तलाश में  रहता है.

लेकिन हमें बात भी जानते हैं कि हम अगर  किसी दूसरे पर ज्यादा गुस्सा करेंगे  तो इससे हमारा ही नुकसान है.

 ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह प्रकृति का नियम है कि जो आप बाहरी दुनिया को देते हैं भारी दुनिया आपको वही लौट आती है.

 इसलिए दोस्तों जब भी आप ऐसी परिस्थिति का सामना करें तो यह बात जरूर याद रखिए.

 आपको पलट के जवाब देना नहीं है बल्कि आपको खुद को शांत रखना है.

 इससे वह  खुद ही अपने आप चुप हो जाएंगे और आपसे माफी भी मांगेंगे.

6. दोस्तों आप अपने स्वभाव को बदल सकते हैं मतलबी लोगों से बचने के लिए

 दोस्तों कई बार ऐसी स्थिति आती है कि आप चाहे या न चाहे  मतलबी लोगों से बातें करनी पड़ती है.

 लेकिन अब बड़ा दिल रख कर अपने स्वभाव को बदल सकते हैं और उनसे उनका हाल चाल पूछ सकते हैं.

 आपको सिर्फ इतना पूछना है कि उनका दिन कैसे बीत रहा है  या वह कैसा महसूस कर रहे हैं  आदि.

 इस चीज से कई बार इंसान की आदत और नियत बदल जाती है.

अगर वह सच में आपकी परवाह करेंगे तो आपसे अच्छे से बात जरूर करेंगे.

 इसलिए आप अपने स्वभाव पर ध्यान दीजिए जब भी आप ऐसे मतलबी लोगों से बचने की कोशिश  कर रहे हैं.

7. मतलबी लोगों से कैसे बचे इसका सातवा जवाब है  एक दूसरे की सीमाएं समझना

 दोस्तों मतलबी लोगों से बचने के लिए आपको एक दूसरे की सीमाएं समझनी होगी.

 कई बार ऐसा होता है कि आपको उनके साथ मिलकर काम करना पड़ता है और आप इससे बच नहीं सकते.

 ऐसी स्थिति में आपको यह याद रखना है कि आपको आपसी सीमाएं तय करनी होगी.

 इससे आपको यह जानना होगा कि आपकी जिम्मेदारी कहां तक है और उनकी जिम्मेदारी कहां तक है.

 इसकी मदद से आपसी तनाव कम होंगे और आप दोनों अच्छे से काम कर सकेंगे.

तो दोस्तों जैसा कि हमने  जाना कि मतलबी लोगों से कैसे बचें.

 मुझे आशा है कि आप को यह पढ़कर कुछ नई चीज जाने को मिली होगी जिससे आप अपनी जिंदगी बेहतर बना सकते हैं.

सारांश

आइए एक नजर डालते हैं कि मतलबी लोगों से कैसे बचे:

  • मतलबी लोगों से बचने के लिए सबसे पहले अच्छे लोगों के साथ संबंध बनाइए.
  • अपना फोकस आप उस पर लगाइए जो आपके नियंत्रण में है मतलबी लोगों से बचने के लिए.
  • मतलबी लोगों से कैसे बचे इसका तीसरा जवाब है सही तरीके से सांस लेना.
  • मतलबी लोगों से बातचीत कीजिए और उन्हें बताइए कि आप उनके उद्देश्य जानते हैं.
  • अपने आप को शांत रखिए मतलबी लोगों से बचने के लिए.
  • दोस्तों आप अपने स्वभाव को बदल सकते हैं मतलबी लोगों से बचने के लिए.
  • मतलबी लोगों से कैसे बचे इसका सातवा जवाब है  एक दूसरे की सीमाएं समझना.
👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE 

आपसे जरूरी बात!!!👇

दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको यह पढ़कर कुछ मदद मिला होगा मतलबी लोगों से कैसे बच सके.

अगर आपके संगति में ऐसे लोग हैं जो हमेशा अपने मतलब की सोचते हैं तो आपको इनसे उचित दूरी बनाए रखनी आवश्यक है.

लेकिन कई बार ना चाहते हुए भी हमें इन लोगों का साथ चाहिए होता है.

कई बार हम इस विषय पर इसे दूसरे से बात करना चाहते हैं लेकिन हिचकिचाहट होती है.

लेकिन जब आप दिल खोल कर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ इसके बारे में चर्चा करते हैं तो आपको समाधान अवश्य मिलता है.

इसीलिए अगर आपको इस विषय पर किसी Expert की राय चाहिए जिसकी मदद से आप ऐसे मतलबी लोगों से बच सकें तो हमने इसके लिए नीचे एक Form डाला हुआ है.

[wpforms id=”2562″ title=”false”]

Form में दी गई जानकारी सिर्फ आपके और मेरे बीच ही रहेगी.

इस फॉर्म को भरने के बाद मैं आपकी बात एक ऐसे Expert से करवा लूंगा जो आपको इस समस्या का समाधान दे सके.

धन्यवाद🙏

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें.✌

आपसे विनती

दोस्तों अगर इस आर्टिकल को पढ़कर आपकी मैं कुछ मदद कर पाया हूं तो मैं अपने आप को खुशनसीब मानता हूं.

मेरी हमेशा यह कोशिश रही है यह आर्टिकल देश और विदेश के सारे लोगों तक पहुंचे जिनकी इसे जरूरत है.

इस  कार्य में मुझे आपकी कुछ आर्थिक सहायता की योगदान भी आवश्यकता पड़ेगी जिससे यहां आर्टिकल और बेहतर और अच्छे ढंग से लिखा जा सकता है.

 क्या आप इसमें मेरी कोई आर्थिक सहायता कर पाएंगे कर पाएंगे?

1 thought on “मतलबी लोगों से कैसे बचें 7 रास्ते इन 2022”

Leave a Comment