गूगल से पैसे कैसे कमाए 2022 में (7 तरीके) | How to earn money from Google in HINDI

गूगल से पैसे कैसे कमाए 2022 में?, Google se paise kaise kamaye in Hindi, Google kitna paisa deta hai, Google kitne tarike se paise deta hai, Kya hum google se paise kama sakte hai, google se paisa kamane ke liye kitna time lagega, गूगल से पैसे कैसे कमाए, गूगल कितना पैसा देता है,  गूगल से पैसे कमाने के कितने तरीके होते हैं, गूगल से पैसे कितने दिनों में कमाया जा सकता है, How to earn money from Google in Hindi

दोस्तों आज की तारीख में इंटरनेट से पैसे कमाने के कई सारे तरीके खुल चुके हैं.

 जैसे कि कोई भी इंसान घर बैठे  कई सारे तरीकों से पैसे कमाने के रास्ते  ढूंढ सकता है.

 अगर आपको सोशल मीडिया और बाकी चीजों के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप इसका इस्तेमाल करके समय के साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं.

 इन सभी चीजों को करने के लिए आपको धैर्य के साथ काम करने की आवश्यकता है.

 अगर आप अस्थिर मन में काम करेंगे तो पैसे कमाने के तरीके तो ढूंढ लेंगे लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएंगे.

 अगर हम बात करें सर्च इंजन की तो Google Search Engine सबसे ऊपर आता है जिस पर लोग ज्यादातर चीजें ढूंढते हैं.

हम अगर आंकड़ों की बात करें तो गूगल प्रति सेकेंड पर 63000 search querry एक साथ  संभालता है.

 इसके चलते गूगल से पैसे कमाने के कई सारे रास्ते भी खुल जाते हैं.

 आइए आज हम इस लेख के जरिए देखते हैं कि गूगल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं.

👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE 

7 अच्छे तरीके गूगल se paise kaise kamaye 2022 में

 गूगल से पैसे कमाने के लिए कोई भी इंसान कोशिश कर सकता है.

 यह तरीके कोई भी लड़की या कोई भी बुजुर्ग इंसान या फिर कोई स्टूडेंट अपने जीवन में अपनाकर अपने लिए पैसिव इनकम बना सकता है. 

इस विषय पर ज्यादा चर्चा करने से पहले आइए 7 तरीकों पर एक नजर डालते हैं.

Google se paise kaise kamaye 2022 में

  • Google Adsense –> Google adsense की मदद से आप अपने  content (YouTube or Blogs) पर ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं.
  • Affiliate Marketing –> Affiliate Marketing की मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर अभी लेट कमीशन कमा कर पैसे कमा सकते हैं.
  • Google Playstore –> Google Playstore पर आप अपना खुद का एप्लीकेशन बनाकर एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमा सकते हैं
  • Website –> अपना खुद का website बनाकर Google की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं.
  • Print On Demand –> Online चीजें print करके  लोगों को बेचकर आप इसकी मदद से गूगल से पैसे बना सकते हैं.
  • Freelancing –> Freelancing का काम करके गूगल की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं.
  • Selling own products –> अपना खुद का product sale करके आप Google की मदद से पैसे कमा सकते है.

1. गूगल से पैसे कमाए जा सकते है Google Adsense की मदद से

Google adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है --> ₹5,00,000 प्रति महीना (niche, RPM, CLICKS and TRAFFIC पर निर्भर करता है)
NICHE (English)MINIMUM Income Potential
Insurance₹3,50,000 per month
Cryptocurrency₹5,00,000 per month
Gaming₹1,00,000 per month
Fashion₹1,50,000 per month
News₹30,000 per month
Google Adsense ki earnings in 2022

दोस्तों गूगल हर एक creator के लिए एक वरदान साबित हो चुका है.

 कहने का मतलब यह है अगर आप कोई भी content ऑनलाइन बनाते है जिसे आप दूसरों के साथ शेयर करना चाहेंगे तो  इसको आप adsense की मदद से monetize कर सकते हैं.

आइए गूगल Adsense के बारे में कुछ विशेष बातें:

  • गूगल ऐडसेंस की शुरुआत साल 2003 से हुई थी.
  • 20,00,000 से भी ज्यादा website और application Google adsense की सहारा लेती है पैसे कमाने का.
  • गूगल की 96% कमाई गूगल Adsense की मदद से होती है.
  • 650000 से भी ज्यादा applications Google Ads दिखाती है

Google adsense kaise kaam karta hai?

Adsense का सबसे बढ़िया उदाहरण है YouTube channel जहां पर आप वीडियोस डालकर ads की मदद से पैसे कमा सकते हैं.

 यानी कि मान लीजिए कि आप एक यूट्यूब  का चैनल चला रहे हैं जिस पर आप अच्छा कॉन्टेंट लगातार देते रहते हैं.

 समय के साथ साथ जब आपका चैनल फेमस होने लगेगा तो आप इसमें ऐडसेंस डालकर ऐड की मदद से पैसे कमा सकते हैं.

जितने लोग आपके चैनल पर दिखाए गए ads पर click करेंगे उतनी आपकी कमाई होने लगेगी.

कमाई के लिए गूगल सबसे पहले  कंपनी के दिखाए गए आज से जो पैसे बनते हैं उसमें से अपना हिस्सा रख लेता है और आपको बाकी का हिसाब दे देता है.

 गूगल ऐडसेंस एक बहुत ही प्रचलित तरीका है जिसकी मदद से लोग अच्छा पैसा कमाने लगे हैं.

 बात करें गूगल ऐडसेंस की ताकत के बारे में तो आप शुरुआती समय में कम से कम $100 तो अवश्य कमा ही पाएंगे हर महीने.

2. Google Play Store की मदद से गूगल से पैसे कमाए जा सकते है

Google Play Store से कितना पैसा कमाया जा सकता है --> ₹1,50,000 per month (NICHE AND USERS पर निर्भर करता है)
APP NICHE (English) Income Potential
Gaming₹1,00,000 per month
Fitness₹50,000 per month
Investment₹1,00,000 per month
Online Streaming Apps₹1,50,000 per month (IPL Apps)
Google Playstore ki earnings in 2022

Google Play Store एक ऐसा संग्रह है जहां पर आप सारे एप्लीकेशन एक साथ देख सकते हैं.

 अगर आपको किसी भी चीज की आवश्यकता है अपने Android मोबाइल पर तो आप Google Play Store से एप्लीकेशन डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल करते हैं.

Google Play Store के बारे में कुछ विशेष बातें:

  • कितने application download हुए हैं Google Play Store से – 111 billion downloads
  • Free Android Applications कितने हैं – 97%
  • सबसे popular category कौन सी है Google Play Store पर – Gaming

Google Playstore se kaise paise kama sakte hai?

  • सबसे पहले app developer mobile application को Google Playstore पर डालता है.
  •  इसके बाद एप्लीकेशन की प्रमोशन होती है दूसरे प्लेटफार्म पर  जिससे लोगों को पता चलता है.
  •  जब लोग एप्लीकेशन डाउनलोड करके इस्तेमाल करने लगते हैं तो एप डेवलपर एप्लीकेशन की मदद से पैसा कमाना शुरू करता है.
  •  एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए एडवर्टाइजमेंट,  रिवॉर्ड के बदले पैसे लेना,  एफिलिएट कमिशन, मर्चेंडाइज  आदि चीजों से पैसे कमाते हैं.

 अगर आपने कभी कोई गेम मोबाइल पर खेली होगी तो आप को उसके में कोई चीज खरीदने के लिए एप्लीकेशन पैसे मांगता है.

 यह पैसा एप डेवलपर को मिलता है और आप यह पैसे देकर उस चीज को खरीद लेते हैं.

3. Google se paise kamane के लिए आप अपना एक खुद का blog बनाइए

Blogs se कितना पैसा कमाया जा सकता है --> ₹1,50,000 - ₹70,00,000 per month (NICHE AND TRAFFIC पर निर्भर करता है)
BlogsIncome
adamenfroy.com 70,00,000 per month
prosmartrepreneur.com 7,00,000 per month
moneyfromsidehustle.com 2,50,000 per month
Blogs se kitni kamai ho sakti hai in 2022

खुद का blogs (website) बनाकर आप उस वेबसाइट के माध्यम से कई सारी चीजें कर सकते हैं.

अगर आप इस चीज पर गौर करें कि आप इंटरनेट पर जो भी चीज कैसे ढूंढते हैं? आप या तो किसी YouTube पर जाते हैं या फिर किसी blogs पर जाते हैं.

Blogs एक ऐसा माध्यम होता है जिस पर पूरा मालिकाना हक आपका ही होता है लेकिन यूट्यूब का मालिकाना हक आपका नहीं है बल्कि इस पर यूट्यूब मालिक है.

 इसीलिए आप एक blog बनाकर लंबे समय तक इससे पैसे कमा सकते हैं.

Blogging के बारे में कुछ विशेष बातें:

  • 7 million से भी ज्यादा blogs रोजाना पब्लिश होते हैं.
  • 77% लोग रोजाना blogs पढ़ते हैं.
  • America में blogger की संख्या 32 million तक आ चुकी है.

Blogs se kaise paise kamaye ja sakte hai?

दोस्तों ब्लॉग से online पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके मौजूद हैं जैसे कि:

  •  Advertisement की मदद से blog से पैसे कमाए जा सकते हैं
  •  Affiliate Marketing कर के blogging से पैसे कमाए जा सकते हैं
  •  Digital Products बेच कर blog से पैसे कमाए जा सकते हैं
  •  Merchandise sale करके blog से पैसे कमाए जा सकते हैं
  •  Blog से पैसे कमाने के लिए आप कोई कोर्स भी भेज सकते हैं
  •  Consulting की मदद से ब्लॉक से पैसे कमाए जा सकते हैं आदि

 सबसे बड़ी बात यह है कि लोग अपने गांव में बैठकर भी वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE 

4. गूगल से पैसे कमाने के लिए आप affiliate marketing का सहारा ले सकते है

Affiliate Marketing se कितना पैसा कमाया जा सकता है --> ₹ 57,75,000 per month (COMMISSION AND TRAFFIC पर निर्भर करता है) 
TOP AFFILIATE MARKETEREARNINGS
Adam Enfroy (My favorite) 57,75,000 per month
Pat Flynn 40,81,000 per month
John Chow 38,50,000 per month
Affiliate marketing income kamai kitni ho sakti hai
Google se paise kaise kamaye
Affiliate marketing future

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है आप किसी दूसरे का चीज बेचकर बदले में कमीशन कमाते हैं. इस कमीशन को affiliate commission कहा जाता है.

यानी कि अगर आपको कोई प्रोडक्ट पसंद है  जिसके बारे में आप दूसरे लोगों को बताना चाहते हैं तो आप यह एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए sale कर सकते है.

Affiliate marketing के बारे में कुछ विशेष बातें:

  • साल 2022 और इसके बाद affiliate marketing की industry $12 billion की कीमत बन जाएगी.
  • हर 10 में से 8 company आज की तारीख में affiliate marketing का सहारा लेती है लोगों तक पहुंचने की.
  • Website Hosting एक बहुत ही पैसे देने वाली affiliate marketing industry है जिसे हर कोई करने की कोशिश करता है.
  • Fashion से संबंधित जुड़ी  चीजें affiliate marketing industry का 25% हिस्सा है.

Affiliate marketing se kaise paise kamaye?

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको इन चीजों का ध्यान रखना होगा, जैसे कि:

  • सबसे पहले अपने niche का चुनाव कीजिए जिसमें आप affiliate mkareting करना चाहते हैं.
  • उन product को recomend कीजिए जिस पर आप विश्वास करते हैं और  इससे आप लोगों की सहायता कर पाएंगे.
  • Affiliate Marketing में लंबे समय तक पैसे कमाने के लिए आपको लोगों का भरोसा जीतना होगा और  ऐसी चीजों के बारे में बात करनी होगी जिससे लोगों का फायदा हो.
  • जब आप धीरे-धीरे लोगों का भरोसा जीत पाएंगे तब आप लोगों को  product recommend करके affiliate link share कर सकते हैं.
  • एफिलिएट लिंक शेयर करने के लिए आपके पास कई सारे माध्यम है जैसे कि Instagram, Facebook, Whatsapp या फिर आपका खुद का ब्लॉक या यूट्यूब.
  • लोग जब इन लिंक पर क्लिक करके चीज खरीदेंगे तो आपको इससे affiliate commission मिलने लगेगा.

5. Google se paise kaise kamaye का पांचवा तरीका है इंटरनेट पर अपना खुद का products बेचना

Own products sale karke कितना पैसा कमाया जा सकता है --> ₹ 2,31,00,000 per month (PRODUCT AND CUSTOMER BASE पर निर्भर करता है)
Digital ProductsEarnings
Miss Excel Courses₹ 2,31,00,000 per month
Learning Python for Data Analysis and Visualization Course₹ 8,49,74,435 (lifetime)
CleanShot X₹ 10,00,000 (Expected from Gumroad)
Own products sale karke kitni kamai ho sakti hai

दोस्तों सबसे बड़ा बिजनेस आज की दुनिया में अगर कोई कर रहा है तो वह Google पर अपना खुद का product sale करके कर रहा है.

अगर आपके पास कोई ऐसी skill है या ऐसी knowledge है जो आप लोगों के साथ बांट सकते हैं तो आप इसका एक digital product बनाकर लोगों को  सेल कर सकते हैं.

डिजिटल प्रोडक्ट सेल करने में आपके लिए कई सारे फायदे हैं क्योंकि इसमें आप अपने मन के मुताबिक प्रोडक्ट की price तय करते हैं और प्रोडक्ट को सिर्फ एक ही बार बनाना होता है और उसके बाद आप इस पर समय के साथ change लेकर आ सकते हैं.

Products के बारे में कुछ विशेष बातें:

  • भारत में e-commerce industry 21.5% से बढ़ने लगेगी साल 2022 में.
  • E-commerce payment की कीमत साल 2025 तक  ₹8.8 trillion तक पहुंच जाएगी.
  • 2.14 bilion की संख्या में लोग साल 2021 में डिजिटल प्रोडक्ट खरीदे थे.
👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE 

Product bechkar kaise paise kamaye?

प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको इन चीजों का ध्यान रखना है, जो है:

  •  सबसे पहले यह तय कीजिए कि आपको क्या बेचना है.
  •  अगर आप कोई डिजिटल प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो आपके पास कई सारे वेबसाइट मौजूद है जैसे कि Gumroad, Sendowl, Sellfy आदि.
  •  आपको कोई फिजिकल प्रोडक्ट भेजनी है तो आपके पास कई सारे वेबसाइट मौजूद है जैसे कि Amazon, Ebay आदि.
  •  आपको अपने प्रोडक्ट खुद की वेबसाइट पर बेचना है तो खुद का वेबसाइट बनाकर लोगों को इसके बारे में बताइए.
  •  प्रोडक्ट बनाने से पहले यह देखिए कि किन लोगों को आपकी प्रोडक्ट में रुचि है और वह कितना  पैसा देने के लिए तैयार हैं.
  •  इसके मुताबिक आप अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकते हैं और ऊपर बताए गए प्लेटफार्म पर प्रमोट करके इसे कैसे बना सकते हैं गूगल की मदद से.

6. गूगल पर Print on Demand की मदद से आप चीजों को print करके बेचकर गूगल से पैसे कमा सकते है

Print on demand business से कितना पैसा कमाया जा सकता है --> ₹ 6,88,38,000 (Product AND PRICE पर निर्भर करता है)
Print on Demand StoreEarnings
Afro Unicorns₹ 6,88,38,000 (Virtual Store Earnings)
Underground Printing₹ 1,47,42,728 (Virtual Store Earnings)
Elephant Stock₹ 4,62,00,000 (Virtual Store Earnings)
Print on Demand se itne paise kamaya ja sakta hai
Google se paise kaise kamaye

दोस्तों Print On Demand एक उभरता हुआ business model है. यहां पर आप किसी भी चीज पर कोई भी desgin print करके बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

अगर आपको डिजाइन बनाना पसंद है तो आप अच्छे खासे डिजाइन बनाकर किसी भी दूसरी चीज पर प्रिंट करके लोगों को  बेच सकते हैं, जैसे कि:

  • T-shirts
  • Caps
  • Mugs
  • Notebooks
  • Masks आदि

Print On Demand kaise kaam karta hai?

प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको इन चीजों का ध्यान रखना है:

  •  सबसे पहले आपको अपनी एक virtual store बनानी है online पर.
  •  Print on Demand business बनाने के लिए आप अपने खुद का website बना सकते हैं या फिर free में शुरुआत कर सकते हैं दूसरे वेबसाइट पर जैसे कि Spring, RedBubble आदि.
  •  इसके बाद आप इन वेबसाइट पर अपने द्वारा की गई design merchandise पर लगाकर sale करने के लिए list कर सकते है.
  • आखिर मैं आपको अपनी इन वेबसाइट और virtual store पर लोगों को  लेकर आने की आवश्यकता है.
  • जब लोग आपके प्लेटफार्म पर आने लगेंगे तो वह अवश्य चीजें खरीदेंगे जिससे आपको पैसे मिलेंगे.

7. गूगल पर आप freelancing का काम करके गूगल से पैसे कमा सकते है

FREELANCING से कितना पैसा कमाया जा सकता है --> ₹ 40,000 PER MONTH (sKILL AND EXPERIENCE पर निर्भर करता है)
SkillFreelancer Earnings
Accountant₹ 3500 per day
Copywriter₹ 4000 per day
Programmer₹ 500 per day
Web Developer₹ 2400 per day
Freelancing se itni kamai ho sakti hai
Google se paise kaise kamaye

Freelancing का मतलब होता है आप किसी दूसरे इंसान के लिए कोई काम करके उसके बदले पैसे कमा सकते हैं.

 इसमें आपको project या घंटों के हिसाब से पैसे मिलते हैं अपने  स्किल के अनुसार.

Freelancing के बारे में कुछ विशेष बातें:

  • दुनिया में 1 billion से भी ज्यादा freelancers काम करते है.
  • 86% freelancers  घर से काम करते है.
  • रिलायंस इंडस्ट्री $43 billion तक की इंडस्ट्री है

Freelancing se paise kaise kamaye?

Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपको इन चीजों का ध्यान रखना होगा, जो है:

  •  Freelancing का काम कोई भी इंसान कर सकता है चाहे वह लड़का हो या लड़की.
  •  फ्रीलासिंग का काम शुरू करने के लिए आप free platform का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि Fiverr  या Upwork.
  •  सबसे पहले पहले कोई ऐसी skill पर काम कीजिए जो आपको पसंद हो और जिसके सहारे आप दूसरों की मदद कर सकते हैं.
  •  इसके बाद ऊपर बताए गए freelancing प्लेटफार्म पर अपना account बनाइए और अपने services के बारे में दूसरों को बताइए.
  •  शुरुआती समय में clients की सहायता करने के लिए free में काम करने के लिए भी तैयार रहिए.
  •  आप जितना अच्छा काम कर पाएंगे उतनी आपकी प्रशंसा होगी और क्लाइंट आपसे खुश होगा.
  •  इसके चलते आप समय के साथ अपने  फ्रीलैंसिंग की price को बढ़ा सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं.
  •  अपने freelancing services के बारे में दूसरे प्लेटफार्म पर भी लोगों को बताइए जैसे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो या वेबसाइट.

दोस्तों यह थे 7 तरीके गूगल से पैसे कैसे कमाए 2022 में. 

जहां तक बात है पैसे कमाने की तो आपके लिए बहुत सारे रास्ते मौजूद होते हैं.

जरूरत है patience के साथ काम करते रहने की और एक ना एक दिन आपको सफलता अवश्य हाथ लगेगी.

 आइए हमने अभी तक जो भी चर्चा की है इसके बारे में संक्षेप में देखते हैं.

👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE 

सारांश (Google se paise kaise kamaye 2022 में)

Google Se Paise Kaise Kamaye 2022 में के 7 तरीके कुछ इस प्रकार है:

Google se paise kaise kamaye (7 tarike 2022 में)JankariExampleKitna paisa kamaya ja sakta hai?
1. Google Adsenseगूगल ऐडसेंस की मदद से आप अपने  content (YouTube or Blogs) पर ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं.PassiveEarningOnline₹7,000 – ₹5,00,000 per month
2. Google PlayStoreगूगल प्ले स्टोर पर आप अपना खुद का एप्लीकेशन बनाकर एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमा सकते हैंLudo Game₹1,50,000 per month
3. Affiliate Marketingएफिलिएट मार्केटिंग की मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर अभी लेट कमीशन कमा कर पैसे कमा सकते हैं.Electronics Product Affiliate Marketing₹10,000 – $57,75,000 per month
4. Print On Demandऑनलाइन चीजें प्रिंट करके  लोगों को बेचकर आप इसकी मदद से गूगल से पैसे बना सकते हैं
Masks or Notebooks Print₹ 6,88,38,000 (LIFETIME)
5. Blogsअपना खुद का वेबसाइट बनाकर गूगल की मदद से आप पैसे कमा सकते हैंGoodandTrueVibes₹ 70,00,000 per month
6. Freelancingगूगल की मदद से freelancing का काम करके आप पैसे कमा सकते हैं.
Fiverr₹500 – ₹40000 per month
7. Selling own productsअपना खुद का प्रोडक्ट sale  करके आप गूगल की मदद से पैसे कमा सकते है.Digital Products₹ 2,31,000 per month
Google se paise kaise kamaye

FAQ (गूगल से पैसे कैसे कमाए 2022 में)

क्या गूगल से पैसे कमाए जा सकते हैं?

हां, गूगल से पैसे जरुर कमाए जा सकते हैं.

इसके लिए हमने 7 तरीकों के बारे में चर्चा की है जैसे कि Google Adsense, Google Playstore ,  Affiliate Marketing आदि.

फ्री में पैसे कैसे कमाए?

फ्री में पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद है जैसे कि:
– सोशल मीडिया पर आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं, 
– प्रिंट ऑन डिमांड की बिजनेस की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं, 
– ब्लॉगिंग की मदद से free me पैसे कमा सकते हैं, 
– यूट्यूब की मदद से फ्री में पैसे कमा सकते हैं आदि

1 दिन में ₹ 1000 कैसे कमाए?

1 दिन में हजार रुपे कमाने के लिए सबसे आसान तरीका होता है freelancing का काम करके आप पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको फ्री लाइन सिंह शुरू करनी होगी और लोगों की मदद करके आप पैसे कमा सकते हैं.

मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?

मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपके पास कई सारे रास्ते हैं जैसे कि यूट्यूब, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना आदि.

youtube से पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास कई सारे रास्ते हैं जैसे कि ads, affiliate income, merchandise sales, खुद ही product बेचना, consulting देना आदि.

2 thoughts on “गूगल से पैसे कैसे कमाए 2022 में (7 तरीके) | How to earn money from Google in HINDI”

  1. Hello, I know earning from adsense is really tough, but don’t worry if you want to increase your adsesne revenue you can whatsapp me “INFO” for more details: wa.me/18052738875

    Reply

Leave a Comment