Mobile se paise kaise kamaye 2022 (5 तरीके)

Mobile phone se paise kaise kamaye 2022 में?

 दोस्तों हम एक ऐसी जिंदगी जी रहे हैं जहां पर जानकारी  हर पल हमारे चारों तरफ मौजूद है.

 यह  एक ऐसा दौर चल रहा है जो सबसे खुशनुमा दौर है और यहां पर पैसे बनाने के कई सारे संभावनाएं मौजूद है.

 इंसान का सबसे अच्छा दोस्त और सबसे मदद कर दोस्त उसके हाथ में मोबाइल फोन बन चुका है.

 अगर इस मोबाइल फोन का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो इससे अच्छी खासी कमाई हो सकती है.

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 2022 में तकरीबन 6567 million कि लोग मोबाइल इस्तेमाल करने वाले है जो 17% से बढ़कर 7690 तक पहुंच जाएंगे 2027 का.

यह  आंकड़े आपको क्या बताते हैं?

 इससे यह साबित होता है कि आने वाला समय उन लोगों का होगा जिन्हें मोबाइल इस्तेमाल करना आता है.

 इससे कमाई  की जाने वाले पैसे बहुत अच्छी होगी इसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे.

5 तरीके पैसे कमाने के मोबाइल फोन की मदद से 2022 में

Mobile se paise kaise kamaye इसके 5 तरीके कुछ इस प्रकार है:

1. मोबाइल फोन से blogging करके पैसे कमा सकते है

 दोस्तों अगर बात करें ऑनलाइन पैसे कमाने की तो ब्लॉकिंग से बड़ा business शायद ही कोई होगा.

 अगर आप अपने चारों तरफ देखें तो जितने भी लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं वह ऑनलाइन कुछ ना कुछ पढ़ने  की इच्छा रखते हैं.

 ऐसे लोग लगातार कुछ न कुछ ढूंढते रहते हैं जिससे कुछ ठीक किया जा सकता है या फिर कुछ जानकारी हासिल की जा सकती है.

 ब्लॉकिंग के बहुत ही अच्छा side hustle होता है जिससे आप हफ्ते में किसी भी दिन कर सकते हैं.

 आप सोच रहे होंगे कि क्या blogging mobile phone से  करना संभव है?

 दोस्तों को यह बता दे कि मोबाइल फोन से ब्लॉगिंग करना उतना ही आसान है जितना कि किसी कंप्यूटर पे करना.

 मोबाइल फोन से आप voice typing की मदद से blogging का काम कर सकता है इससे आपको लिखने में आसानी हो जाए.

यह घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया होता है जिससे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं.

यह घर बैठे लड़कियां, लड़के या फिर कोई उम्र के लोग कर सकते हैं इसके लिए ज्यादा जानकारी का होना जरूरी नहीं है.

अगर बात करें ब्लॉगिंग की असली ताकत की तो इससे आप पैसे तो अच्छे खासे बना नहीं सकते हैं और साथ ही साथ लोगों से जुड़ सकते हैं.

 यह एक मल्टी multi-billion dollar  बिजनेस की तरह होता है जिसमें बहुत ही potential मौजूद है.

2. मोबाइल से YouTube channel की शुरुआत करके पैसे कमा सकते है

 दोस्तों YouTube एक ऐसा बिजनेस है जो आप मुफ्त में घर बैठे हैं आज ही शुरू कर सकते हैं.

अगर बात करें ऑनलाइन बिजनेस की जिसकी मदद से पैसे कमाए जा सकते हैं तो यूट्यूब उसमें से एक बिजनेस होगा.

 एक आंकड़ा यह बताता है कि अकेले अमेरिका में 161.4 million viewers होने वाले हैं 2023 के अंदर.

 इसीलिए यह कहा जा रहा है कि आने वाले समय में कंटेंट क्रिएटर के लिए वीडियो बहुत ही जरूरी होने वाला है.

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से video shoot करके लगातार अपलोड करते हैं तो आप के समय के साथ subscribers बढ़ने लगेंगे.

यह एक बहुत ही अच्छा जरिया बन जाएगा जिसकी वजह से आप passive earning करना शुरू कर देंगे.

 यूट्यूब से अक्सर पैसे कमाने के लिए कई तरह के संभावनाएं मौजूद है, जैसे कि:

  • Advertisement
  • Affiliate income
  • Digital sales करके
  • Merchandise  बेचकर लोगों से पैसे कमाना

 यह एक ऐसी अच्छी hobby बन जाएगी जिसके सहारे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

3. Photos बेचकर मोबाइल फोन से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

 दोस्तों अगर आपको तस्वीरें खींचना पसंद है तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है.

 फोटोग्राफी एक मैसेज की होती है जिसके  बदौलत लोग ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

 कई लोग होते हैं जो फोटो का इस्तेमाल करके अपनी किसी प्रोजेक्ट या कमर्शियल तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं.

 अगर आपके पास ऐसी फोटो उसकी अच्छी खासी कलेक्शन है जैसे आप ऑनलाइन बेचना पसंद करेंगे तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं.

 ऐसी कई सारी वेबसाइट है जिसमें फोटो भेज कर पैसे कमाए जा सकते हैं, जैसे कि:

  • iStock
  • Shutterstock
  • Getty Images  आदि

 यहां पर लोग फोटो भेज कर कम से कम $5 कमा लेते हैं इसके अलावा सब्सक्रिप्शन के जरिए भी पैसे मिलते हैं.

केवल इतना ही नहीं आप अपने मोबाइल फोन से फोटोग्राफी से जुड़ी digital course बनाकर  लोगों को बेचकर  पैसे कमा सकते हैं.

यह बहुत साधारण से काम हो जाता है क्योंकि अक्सर हम अपने मोबाइल फोन से फोटो खींचना पसंद करते है.

 इसलिए आप अपने मोबाइल फोन की मदद से फोटो खींचकर इससे पैसे कमा सकते है.

4. Mobile phone पर games खेलकर आप पैसे कमा सकते है

दोस्तों क्या आपको पता है कि आप अपने मोबाइल फोन पर गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं.

जी हां दोस्तों आज के समय में ऐसा दौर आता है जब मोबाइल फोन पर gamse खेलने के लिए पैसा मिलता है.

यह अक्सर ऐसी कंपनियां होती है जो आपको गेम खिला कर आपके रिव्यूज लेती है जिससे को पता करती है कि उनका गेम अच्छा है या नहीं.

Games खेलना हर किसी को पसंद होता है और यह मोबाइल फोन पर आसानी से किया जा सकता है.

इसलिए इसके साथ पैसों को भी जोड़ा जाता है जिससे हम गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं.

 ऐसे कई सारी एप्लीकेशंस मौजूद है जिसमें हम गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं जैसे कि:

  • CashCrate
  • InboxDollars आदि.

 गेम खेलने के बदले गेम बनाने वाले की गेम में सुधार आता है जिससे  वह अपने गेम को और बेहतर बना सके.

 इसीलिए हम अपने स्मार्टफोन की मदद से गेम खेल कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

5. Survey में हिस्सा लेकर मोबाइल फोन की मदद से पैसे कमा सकते है

 दोस्तों survey एक ऐसी चीज होती है जो हमने कभी ना कभी अपने जीवन में किया हुआ है.

 आप सर्वे में हिस्सा लेकर सर्वे से जुड़े सवालों का जवाब देकर इससे पैसे कमा सकते हैं.

 ऐसी कई सारी वेबसाइट है जिसमें आपको सर्वे मैं जवाब देने के बदले पैसे मिलते हैं, जैसे कि:

  • InboxDollars
  • SurveyJunkie
  • LifePoints आदि

Survey  मैं हिस्सा लेकर सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते है.

यह ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे का काम होता है जिसमें आप अपने मोबाइल फोन की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

Survey  मैं हिस्सा लेकर आपको अक्सर cash rewards, e-gift cards  जैसी चीजें मिलती है जो बहुत ही अच्छा तरीका होता है जिसकी मदद से shopping की जा सकती है.

Survey बिल्कुल कुछ ना करने के बराबर जैसा काम होता है जिससे मोबाइल की मदद से पैसे कमाए जा सकते है.

आइए एक नजर डालते हैं मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022 में.

सारांश

Mobile se paise kaise kamaye 2022 मैं इसके 5 तरीके कुछ इस प्रकार है:

  • Blogging
  • YouTube
  • Photography
  • Games खेलकर online paise kamaye
  • Survey  में हिस्सा लेकर स्मार्टफोन की मदद से पैसे कमाए. 

Leave a Comment