फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए 6 steps इन 2022?

फ्रीलांसिंग क्या है?

दोस्तों आज के तारीख में हम ऐसे युग में जी रहे हैं जहां पर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

 पैसे कमाना आज के वक्त में इतना मुश्किल नहीं है जितना सदियों पहले था.

 इंटरनेट के माध्यम से हमारे पास इतनी सुविधा है कि हम घर बैठे फ्रीलांसिंग करके अपनी रोजी रोटी कमा सकते हैं.

 अगर आपके पास नौकरी नहीं है यह आप पैसे कमाने  के जरिए ढूंढ रहे हैं.

 तो यह लेख आपके लिए ही है और इसे अंत तक जरूर पढ़ें.

 फ्रीलांसिंग करके  कई लोग दुनिया में लाखों रुपए कमा रहे हैं.

 आज के वक्त में यह ऐसा जरिया बन गया है पैसे कमाने का जिससे लोग अपनी रोजी-रोटी तो  कमा ही रहे हैं लेकिन साथ ही साथ अपने स्किल्स और अपने हुनर को भी निकाल रहे हैं.

 आज हम इस लेख में इन विषयों पर चर्चा करेंगे:

  • फ्रीलांसिंग क्या है?
  • Freelancing कैसे करे?
  • फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?
  • फ्रीलांसिंग के क्या फायदे है?
  • Freelancing कब करे आदि

फ्रीलांसिंग क्या है?

दोस्तों फ्रीलांसिंग का मतलब होता है कोई ऐसी व्यक्ति जो :

  • अपनी मर्जी से काम करता है.
  •  अपनी शर्तों पर काम करता है.
  •  काम करने के पीछे उसकी कोई लोंग टर्म कमिटमेंट होती है किसी कंपनी मैं रहने की कोई शर्तें होती है.
  •  वह अपने लिए काम करता है और अपने काम के लिए अपने हिसाब से पैसे चार्ज करता है.
  • फ्रीलान्सर्स self employed होते हैं और वह खुद तय करते हैं कि वह किसके लिए काम करेंगे.

 इसका मतलब यह होता है कि फ्री लेंसिंग मैं काम  कर रहे लोगों में कोई स्थिरता नहीं होती है कि वह कितने समय तक काम करेंगे.

 जब तक उनके पास स्किल्स और हुनर है तब तक  दूसरे लोग उनको काम देते रहेंगे.

 जो इंसान फ्रीलैंसिंग का काम उठाता है उसे हम फ्रीलांसर कहते हैं.

रोचक तथ्य

दोस्तों क्या आपको पता है की एक रिपोर्ट के अनुसार यह पाया गया कि पूरे विश्व में फ्री लैंसिंग की इंडस्ट्री 15.3% की ग्रोथ के साथ 2026 तक बढ़ने वाली है.😮

 इस आंकड़े से आप ही का अंदाजा लगा सकते हैं की फ्रीलैंड सिंह की इंडस्ट्री कितनी बड़ी है.

फ्रीलांसिंग कहां से शुरू हुआ और उसका इतिहास क्या है? 

दोस्तों तथ्यों के अनुसार यह कहा जाता है कि फ्रीलॉन्चिंग शब्द की शुरुआत हुई थी अंग्रेजी में 1800 सदी के शुरुआत में.

इसकी शुरुआत हुई थी फ्रीलांस के शब्द से जो पाई गई है Sir Walter Scott के नावेल Ivanhoe से.

 इस समय के दौरान आर्मी में स्थित लोगों को पैसे दिए जाते थे कि वह किसके लिए लड़े और किस देश के लिए लड़े

 जिनकी बोली सबसे ज्यादा होती थी उनके लिए free lances काम करते थे जंग में लड़ने के लिए.

 यहीं से फ्री ललन सिंह और फ्रीलांसर शब्द  की शुरुआत हुई और आज यह हर किसी के बीच प्रचलित हुई.

फ्रीलांसिंग में किस तरह का काम आता है?

 दोस्तों आज की तारीख में  फ्रीलांसिंग में बहुत तरह के काम होते हैं,  जैसे कि:

  1. डिजाइनर का काम
  2. डेवलपर का काम.
  3.  एनिमेटर का काम.
  4.  वॉइस ओवर आर्टिस्ट का काम.
  5.  कंटेंट राइटर का काम.
  6. वीडियो एडिटर का काम.
  7. सोशल मीडिया मार्केटर का काम.
  8. म्यूजिशियन का काम आदि.

दोस्तों फ्री लॉन्चिंग में आपको 200 से भी ज्यादा ऐसे काम होते हैं जो आप घर बैठे अपने वक्त के अनुसार अपनी मर्जी से कर सकते हैं.

इसमें आपको काम के लिए अपने स्किल के अनुसार अच्छे पैसे मिलते हैं.

रोचक तथ्य

 दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी अकेले अमेरिका में 2027 तक 86.5 मिलियन लोग फ्रीलांसिंग कर रहे होंगे.

यह आंकड़ा अमेरिका में काम करने लोगों की संख्या में तक़रीबन 51% तक की है.😵

फ्रीलासिंग कैसे शुरू करें?

 दोस्तों फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए  आपके पास आज के तारीख में कई सारी ऑप्शंस मौजूद है:

1. ऑनलाइन का तरीका

 दोस्तों ऑनलाइन आपको ऐसी कई वेबसाइट मिल जाएंगी जहां से आप फ्रीलासिंग का काम शुरू कर सकते हैं.

 कुछ पॉपुलर वेबसाइट्स जिनसे आप फ्रीलांसिंग काम स्टार्ट कर सकते हैं वह है:

  • Fiverr
  • Upwork
  • Freelancer 
  • Guru
  • UrbanPro
  • ListVerse
  • 99Designs
  • College Recruiter
  • Get a Coder आदि.

Steps:

  1. दोस्तों आप अगर चाहे तो आप ऑनलाइन इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट खोल सकते हैं.
  1. अकाउंट खोलने के बाद आपको यहां पर अपनी सर्विसेस बतानी होगी. जब आप यहां पर अपनी सर्विसेस बताते हैं जैसे कि आप एक कंटेंट राइटर हैं.
  1. जो लोग आपसे कंटेंट राइटर का काम करवाना चाहते हैं तो आपसे आपकी प्रोफाइल के जरिए संपर्क करेंगे.
  1. आप अपनी कांटेक्ट राइटिंग के लिए अपने हिसाब से अपना चार्ज तय कर सकते हैं.

 इस तरीके से जब आप को अपनी प्रोफाइल से कोई काम मिलता है तो आप वह काम फ्री लैंसिंग करके कर सकते हैं.

 धीरे-धीरे जब आप क्लाइंट का काम सही तरीके से करने लगेंगे तो आपको अच्छी रेटिंग मिलने लगेगी.

 जैसे-जैसे आप की रेटिंग बढ़ती जाएगी वैसे आपको और ज्यादा काम मिलते जाएंगे.

 आप अगर चाहे तो फ्री लाइन सिंह के जरिए एक से ज्यादा काम भी कर सकते हैं

2. ऑफलाइन का तरीका 

दोस्तों ऑफलाइन का तरीका कुछ इस प्रकार होता है कि आपको यहां पर दूसरे लोगों से काम लेने होते हैं.

 इसका मतलब यह होता है कि अगर आपने कोई स्किल है जैसे कि आप अच्छे तरीके से ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं.

 तो आप अपने दोस्तों या किसी  पहचान के लोगों से बात करके उनसे पता कर सकते हैं कि किसी को ग्राफिक डिजाइनिंग की जरूरत है क्या?

 अगर आपको अपनी जान-पहचान में ऐसा कोई व्यक्ति मिलता है जिसको ग्राफिक डिजाइनिंग की जरूरत है.

 तो आप उसके लिए काम करके अपनी सर्विस दे सकते हैं.

 इसके बदले आप भले ही उससे पहले कुछ पैसा ना ले लेकिन जब धीरे-धीरे आपकी स्किल्स बढ़ती जाएगी आपको और काम मिलते जाएंगे.

 ऐसे ही लोग ऑफलाइन तरीके से दूसरे लोगों से बात करके अपने लिए काम लाते हैं.

जरूरी जानकारी

दोस्तों फ्रीलांसिंग में सक्सेस पाने के लिए  सबसे महत्वपूर्ण चीज जो आपको याद रखनी है वह है आपकी स्किल्स.

 अगर आप की स्किल्स अच्छी है और आपको चीजें समझने में और उस पर काम करने में मजा आता है तो आप फ्रीलैंसिंग में सक्सेस हासिल कर सकते हैं.

 इसीलिए शुरुआत में अपनी स्किल्स और अपने हुनर को निखारने पर समय दीजिए.

 जितनी अच्छी आप की स्किल्स रहेगी उतने आपको ज्यादा संभावनाएं दिखेंगी जिससे आप फ्रीलांस कर सकें.

फ्रीलांसिंग कब करें?

 दोस्तों फ्री डांसिंग कब करना है इसका कोई सटीक जवाब नहीं है.

 आप एक बच्चे भी  है या फिर आप एक बुजुर्ग भी है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

 क्योंकि इसमें एक ही चीज याद रखने वाली है कि आप हमें जरूरी हुनर है या नहीं.

 अगर आप हमें हुनर और स्किल मौजूद है तो आप फ्रीलैंड सिंह किसी भी समय शुरू कर सकते हैं और अपने दिन में कोई भी समय इसको दे सकते हैं.

फ्रीलैंसिंग से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों फ्रीलैंसिंग के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको इन चीजों का ध्यान रखना है, जैसे कि:

  1. अगर आपको ऑनलाइन freelance करना है तो ऊपर बताए गए किसी भी वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाइए.
  1. अपनी प्रोफाइल के डिटेल्स अच्छे से भरिये और लिखिए कि आप में कौन-कौन सी स्किल्स है.
  1. एक चीज का हमेशा ध्यान रखिए कि आपको अपनी डिटेल्स प्रोफेशनल तरीके से लिखनी है. इसीलिए एक अच्छा फोटो लगाइए और अपना डिस्क्रिप्शन सही तरीके से लिखिए.
  1. आप जो भी सर्विस एस देना चाहेंगे उन सर्विस में टॉप रेटेड सेलर का डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल अच्छे से देखिए.  आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि वह लोग कैसे अपना प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं.
  1. इसके बाद आप दूसरे क्लाइंट को अप्रोच कर सकते हैं और उन्हें अपना काम दे सकते हैं.
  1.  इस चीज में आपको धैर्य की आवश्यकता है क्योंकि फ्रीलांसिंग एक बहुत बड़ा इंडस्ट्री है इसीलिए यहां पर पैसे कमाने के लिए आपको वक्त लगता है.

फ्रीलांसिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

 दोस्तों फ्रीलैंड सिंह के द्वारा आप बहुत पैसा कमा सकते हैं.

 लेकिन यह सब निर्भर करता है कि आप कितने समय से फ्री लॉन्चिंग कर रहे हैं और आपकी स्किल्स कितनी है.

 जितनी अच्छी और जितनी मजबूत आपकी स्किल होगी उतना पैसा आपको मिलेगा.

अनोखे आंकड़े

दोस्तों आंकड़ों के हिसाब से भारत में 23% फ्रीलांसर 60 लाख तक पैसा कमाते हैं freelancing करके.

यहीं पर एक और सर्वे के मुताबिक यह पाया गया की अमेरिका में औसतन freelancing करके लोग $31 प्रति घंटा कमाते हैं..🤑

दोस्तों आइए अब देखते हैं कि फ्रीलांसिंग करके आपको क्या फायदा होता है.

 फ्रीलांसिंग के क्या फायदे है?

दोस्तों फ्रीलांसिंग करने के आपको कई फायदे मिलते हैं.

 आइए आज एक नजर डालते हैं फ्रीलांसिंग के 5 ऐसे फायदे जिसके बारे में आपको जरूर पढ़ना चाहिए.

Noफ्रीलांसिंग के क्या फायदे है?
1सेल्फ एंप्लॉयमेंट और आत्मनिर्भरता
2सेल्फ कॉन्फिडेंस का बढ़ना
3नए स्किल्स सीखना
4पैसे कमाना
5अच्छी वर्क लाइफ बैलेंस
फ्रीलांसिंग के क्या फायदे है?

1. फ्रीलांसिंग करने का सबसे बड़ा फायदा होता है सेल्फ एंप्लॉयमेंट और आत्मनिर्भरता

 दोस्तों जब आप फ्रीलांसिंग करते हैं  तब आप में सेल्फ एंप्लॉयमेंट और आत्मनिर्भरता आती है.

 यह एक ऐसा जरिया होता है जिससे आप अपनी नो रोजमर्रा की नौकरी से छुटकारा पा सकते हैं और अपने खुद से कोई काम कर सकते हैं.

 ऐसे कई लोग हैं जो फ्रीलासिंग करके आज के तारीख में अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और अपने जीवन में खुश हैं

सम्बंधित जानकारी

 दोस्तों किसी भी इंसान के लिए आत्म सम्मान हर चीज से बड़ी होती है.

आत्म सम्मान यानी कि सेल्फ रेस्पेक्ट इंसान को ऊंचाई तक ले कर जा सकता है जिस ऊंचाई की कामना वह हमेशा करता रहा है.

दुनिया में 85% लोग कम आत्म सम्मान की मुसीबतों से गुज़र रहे है.

 इसी विषय पर मैंने एक लेख लिखा है की कैसे आप आत्म सम्मान बढ़ा सकते है और इसे पढ़ने के लिए आप यहां👉आत्म सम्मान कैसे बढ़ाए 7 असरदार तरीके इन 2021 पर क्लिक करें.

2. फ्रीलांसिंग करने का दूसरा फायदा है सेल्फ कॉन्फिडेंस का बढ़ना

दोस्तों जब आप फ्री डांसिंग करते हैं तो आप में सेल्फ कॉन्फिडेंस की बढ़ती है.

 सेल्फ कॉन्फिडेंस का होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप में सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी है तो आप अपने काम को सही तरीके से नहीं कर पाएंगे.

 फ्रीलांस सिंह का काम करके आप में आत्मविश्वास इतना बढ़ता है कि आप अपने ऊपर भरोसा करना शुरू कर देते हैं.

 ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप किसी और के लिए काम करते हैं जिसके बदले आपको पैसा मिलता है.

 इस चीज में आप अपनी स्किल को अच्छी तरह से निकाल पाते हैं और इसके चलते आप में सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है.

 संबंधित जानकारी

दोस्तों self confidence हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

 बिना कॉन्फिडेंस के कोई भी काम करने से हमारे अंदर उस काम के प्रति पूरी निष्ठा नहीं बनती है.

 इसीलिए हमारे अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस का होना बहुत ही जरूरी है.

 दोस्तों अगर आपको इस विषय पर और अधिक जानकारी चाहिए कि कैसे आप अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ा सकते हैं,  तो यहां👉सेल्फ कॉन्फिडेंस कैसे बढ़ाए पर क्लिक कीजिए.

3. फ्रीलांसिंग करके आप नए स्किल्स सीख सकते हैं

दोस्तों अगर आपको नए स्किल्स सिखने है तो फ्रीलांसिंग सबसे बढ़िया ज़रिया होता है.

 क्योंकि जब आप फ्रीलैंसिंग करते हैं तो आप धीरे-धीरे अपने काम में माहिर बनते जाते है.

 इसके चलते आपको समझ में आता है कि कैसे आप अपने काम में परफेक्शन बना सकते हैं.

 इसीलिए जब भी आप कोई नई स्किल्स सीख रहे हैं तो आप उसके सीखने के बाद फ्रीलांसिंग कर सकते हैं.

 ऐसा करते ही आप की स्किल और निखरने लगती है.

संबंधित जानकारी

 दोस्तों हमारे जीवन में परफेक्शन की जरूरत क्यों है यह तो हम सबको पता है.

लेकिन परफेक्शन कैसे बनाया जाए इसके बारे में हर किसीके पास जवाब नहीं है.

 अगर इसका जवाब आपको चाहिए तो यहां👉परफेक्शन कैसे बनाए क्लिक  करके इसके बारे में पढ़िए.

4. फ्रीलॉन्चिंग का सबसे बड़ा फायदा होता है पैसे कमाना

 दोस्तों फ्रीलैंड सिंह का सबसे बड़ा फायदा होता है पैसे कमाना.

 आखिर आज के तारीख में कौन नहीं चाहता कि पैसे कमाया जाए.

 फ्रीलांसिंग आपको ऐसे कई मौके देता है जिससे आप पैसे बना सकते है.

 अगर आपके अंदर सही स्ट्रेटजी है और सही प्लानिंग है तो आप फ्रीलैंसिंग जैसे चीज से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

 इतना तो मैं जरूर कह सकता हूं कि आप अगर फ्रीलेंसिंग सही तरीके से करते हैं तो आप 1 महीने की सैलरी के बराबर पैसा कमा सकते हैं.

सम्बंधित जानकरी

दोस्तों  जिंदगी में हम हमेशा कोई भी काम करने से पहले अच्छे से प्लानिंग करते हैं.

क्योंकि प्लानिंग एक ऐसी चीज होती है जो हमारे काम को खत्म करने में मदद करती है.

बिना कोई प्लान के अगर हम कोई काम को शुरू करते हैं तो हमें यह पता ही नहीं होता कि काम खत्म कैसे होगा.

अगर आपको  जिंदगी में प्लानिंग के बारे में गहराई से समझना है तो यहां 👉प्लानिंग कैसे करे पर जाएं.

आइए अब देखते हैं की याद रखने की शक्ति को कैसे बढ़ाया जा सकता है.

5. फ्रीलांसिंग करने का एक और फायदा होता है अच्छी वर्क लाइफ बैलेंस

दोस्तों आज की तारीख में हर इंसान की जिंदगी में इतना स्ट्रेस और इतना टेंशन बना हुआ है कि वह अपनी जिंदगी खुलकर नहीं  जी पा रहा है.

 इसका मुख्य कारण है  उसके प्रोफेशनल जिंदगी और पर्सनल जिंदगी में जुड़े बैलेंस की वजह से.

 अगर आप अपने प्रोफेशनल काम में ज्यादा वक्त देते हैं तो  आप अपने पर्सनल लाइफ में सही वक्त नहीं दे पाते हैं.

 ठीक इसी तरह अगर आप अपने पर्सनल लाइफ में ज्यादा बक देते हैं तो आप अपने प्रोफेशनल लाइफ पर काम नहीं कर सकते.

 इन दोनों चीजों में एक संतुलन बनाए रखने के लिए आपको ऐसे काम ढूंढने होंगे जिससे आपका वर्क लाइफ बैलेंस सही बना रहे.

 फ्री लॉन्चिंग करके आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं और साथ ही साथ अपना वर्क लाइफ बैलेंस भी सही रख सकते हैं.

 दोस्तों मुझे आशा है कि आपको यह लेख पढ़कर कुछ नई चीजें सीखने को मिली है.

 आइए अब एक नजर डालते हैं कि फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाए?

सारांश

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए इन 2021:

  • प्रोफाइल बनाईये online किसी फ्रीलान्स वेबसाइट पर.
  • प्रोफाइल के डिटेल्स अच्छे से भरिये और लिखिए कि आप में कौन-कौन सी स्किल्स है.
  • अपनी डिटेल्स प्रोफेशनल तरीके से लिखिए. इसीलिए एक अच्छा फोटो लगाइए और अपना डिस्क्रिप्शन सही तरीके से लिखिए.
  • टॉप रेटेड सेलर का डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल अच्छे से देखिए. आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि वह लोग कैसे अपना प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं.
  • इसके बाद आप दूसरे क्लाइंट को अप्रोच कर सकते हैं और उन्हें अपना काम दे सकते हैं.
  •  इस चीज में आपको धैर्य की आवश्यकता है क्योंकि फ्रीलांसिंग एक बहुत बड़ा इंडस्ट्री है इसीलिए यहां पर पैसे कमाने के लिए आपको वक्त लगता है.

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई कि हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें.🙏

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.

सबके साथ share करें ✌

1 thought on “फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए 6 steps इन 2022?”

Leave a Comment