Digital product bechkar paise kaise kamaye 2022 मैं (7 तरीके)

Digital product bechkar paise kaise kamaye 2022 मैं ?

क्या मैं डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर ऑनलाइन पैसे कमा सकता हूं?

यह आपको एक अजूबा आईडिया जैसे लगेगा लेकिन कई multi million dollar business सिर्फ डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर ही बने हुए हैं.

ऐसे कई तरह के online businesses है जिसमें  डिजिटल प्रोडक्ट  बेचा जाता है जिससे लाखों करोड़ों रुपए कमाए जाते है.

इसीलिए आज की तारीख में डिजिटल प्रोडक्ट से पैसे कमाना संभव है.

डिजिटल प्रोडक्ट एक बहुत ही अच्छा माध्यम होता है जिसके जरिए passive income बनाई जा सकती है लंबे समय तक.

आज की तारीख में हर एक इंसान कुछ ना कुछ सीखने की चाह रखता है.

 उसे हर समय ऐसे कई सारी चीजें मिल जाती है जिससे वह खुद सीख सकता है.

 ऐसी एक चीज है जिसका नाम है डिजिटल प्रोडक्ट.

 अगर हम संख्या में बात करें तो डिजिटल प्रोडक्ट की चाहिदा बहुत तेजी से बढ़ रही है और डिजिटल माध्यम से चीजें संग्रह करने वाले लोग तकरीबन 4.66 billion की संख्या में मौजूद है.

यह आंकड़ा तकरीबन 60% है पूरे विश्व की जो कुछ ना कुछ चीज डिजिटली सीखने का प्रयास  कर रहे हैं.

 इस समय के मुकाबले कोई बेहतर समय आ ही नहीं सकता जब डिजिटल प्रोडक्ट की चाहिदा इतनी तेजी पर  है.

आप आज के तारीख में digital product बनाकर अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ इससे अच्छी कमाई कर सकते है.

Example 

  1. Kat Norton Excel की course बेचकर हर दिन $1,00,000 पैसे कमाते हैं ऑनलाइन.
  2. Rachel Jones दूसरा उदाहरण है जो Etsy पर चीजें भेज कर हर महीने $10000 कम आती है.

ऊपर के दोनों बिजनेस ऐसे बिजनेस है जो डिजिटल प्रोडक्ट sale करके सफलतापूर्वक अपना बिजनेस चला रहे.

आज हम बात करने वाले हैं डिजिटल प्रोडक्ट क्या होता है और डिजिटल product sale करके आप कैसे पैसे कमा सकते है.

 आइए इस विषय पर आगे चर्चा  करते है.

डिजिटल प्रोडक्ट क्या होता है?

डिजिटल प्रोडक्ट एक ऐसी चीज होती है जिसकी कोई अपनी अस्तित्व नहीं है.

 यह एक ऐसी चीज है जिसे इस्तेमाल करने के लिए दो पैसे देकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप Spotify पर कोई गाना सुन रहे हैं या फिर अपनी पसंदीदा मूवी Netflix पर देख रहे हैं तो आप डिजिटल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके बदले पैसे दे रहे हैं.

यहां पर गाने और मूवीस का कोई भौतिक अस्तित्व(physical existence) नहीं है पर यह virtually हम इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप कोई course खरीदना चाहते हैं जैसे कि मान लीजिए कि “गिटार बजाना कैसे सीखे” तो इसके लिए जो आपको खरीदते हैं  वह एक डिजिटल प्रोडक्ट है.

 कोर्स खरीद कर डीजे सॉन्ग करना डिजिटल प्रोडक्ट का सबसे बेहतरीन  उदाहरण है.

 आइए एक नजर डालते हैं digital product कितने प्रकार के होते है.

डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमाए?

डिजिटल प्रोडक्ट  से पैसे कमाने की यह तरीके होते हैं, जैसे कि:

1. डिजिटल प्रोडक्ट कोई e-book या course के माध्यम से बेची जा सकती है

आपने कभी ना कभी अपनी जिंदगी में कोई e-book या course जरूर खरीदा होगा.

E-book किताब की तरह होती है जिसे digitally sale  की जा सके.

E-book कई तरह के होते है जैसे कि education, real estate, entertainment, sports etc.

लोग हर दिन कुछ न कुछ सीखने का प्रयास कर रहे है जिसके चलते e-book और course की चाहिदा हमेशा बढ़ती जा रही है.

इसके चलते लोग ऑनलाइन पर e-book खरीदना पसंद कर रहे हैं और digital course भी लेना चाह रहे है.

 अगर आप कोई इबू क्या कोर्स बनाकर भेज सकते हैं तो आपको इससे अच्छी कमाई हो सकती है.

2. डिजिटल प्रोडक्ट्स license के साथ में बेची जा सकती है जिससे पैसे बनाए जा सकते हैं

दोस्तों ऐसे कई डिजिटल प्रोडक्ट है जो लाइसेंस के साथ आती है.

Images,Videos,Sound Effects,Softwares यह सब लाइसेंस के साथ कुछ समय के लिए हमारे काम आती है.

यह  ज्यादातर दूसरे लोगों के द्वारा commercially इस्तेमाल किया जाता है जिसके बदले वह इसे खरीदने के लिए पैसे देते हैं.

 ऐसे कई सारी वेबसाइट है जिसके सहारे डिजिटल प्रोडक्ट भेजी जाती है जिसमें लाइसेंस होता है जैसे कि Unsplash, Pixabay, Pexels, Shutterstock, Croma etc. 

3. Merbership का access देकर डिजिटल product बेचकर पैसे कमाए जा सकते हैं

डिजिटल प्रोडक्ट बेचने का यह एक और तरीका होता है जिसमें डिजिटल प्रोडक्ट को दूसरे जिलों के साथ इकट्ठा करके भेजी जाती है.

 ऐसे कई सारी वेबसाइट है जो आप लोगों को मेंबरशिप की सुविधा देकर डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर उनसे पैसे लेती है.

मेंबरशिप  पाने के लिए लोग अच्छा खासा पैसा देते हैं जिसके बदले उन्हें मेंबरशिप की सुविधा मिलती है.

 इस मेंबरशिप  की वजह से  डिजिटल प्रोडक्ट खरीद कर लोग अपना काम निपटा सकते है.

4. डिजिटल प्रोडक्ट template के आकार में बेचकर digital product bechkar paise कमाए जा सकते हैं

 दोस्तों डिजिटल प्रोडक्ट template  की आकार में भी बेची जाती है.

 टेंपलेट का मतलब यह होता है एक ऐसी चीज जिसमें  चीजें निर्धारित तरीके से लिखी जाती है.

 उदाहरण

मान लीजिए कि आप को अपने घर  का मासिक बजट बनाना है.  

इसे बनाने के लिए आपके पास कोई जानकारी नहीं है कि कैसे बनाते हैं.

मार्केट में आज की तारीख में ऐसे कई सारे digital product budget planner template के आकार में मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने घर का मासिक बजट तैयार कर सकते हैं.

यह फाइनैंशल प्लानर बहुत ही अच्छे दाम में बिकता है और बहुत संख्या में बिकता है.

 जितना लोग इस टेंपलेट का इस्तेमाल करेंगे उतना पैसा आप कमा सकते हैं.

 इतना ही नहीं दूसरे प्रचलित  ट्रिपल प्रोडक्ट होती है होते हैं जैसे की icons, fonts, themes, plugins आदि.

अगर आपके पास कोई ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल करके लोगों की समस्या का समाधान हो सकता है तो  आप इसका डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर लोगों को sale  कर सकते हैं.

 कुछ जाने-माने टेंपलेट्स जो लोग अक्सर इस्तेमाल करते हैं वह है study time table planner template, marriage planner template, email या फिर resume template  आदि.

 अगर आपके पास कोई skill है जिसमें आपको महारत हासिल है तो आप अपनी skill की बदौलत कोई डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर लोगों को sale  कर सकते है.

डिजिटल प्रोडक्ट कहां बेच सकते है?

दोस्तों डिजिटल प्रोडक्ट बेचने के लिए आपके पास कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है जैसे कि:

  • Shopify
  • Sellfy
  • Fastspring
  • Simple Goods
  • Sendowl
  • FetChapp
  • Gumroad

दोस्तों इस तरीके से आप डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते है.

आइए दोस्तों Digital product bechkar paise kaise kamaye 2022 मैं इस विषय पर एक  नजर दोबारा डालें.

सारांश

Digital product bechkar paise kaise kamaye 2022 मैं  कि 4 तारीख के कुछ इस प्रकार है:

  • E-book or course
  • Membership
  • License
  • Digital Template

Leave a Comment