Typing karke paise kaise kamaye?
दोस्तों क्या आपको पता है कि आप ऑनलाइन टाइपिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं.
आपको यह सुनकर आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन लोग टाइपिंग करके भी ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं.
टाइपिंग करना एक ऐसी आदत है जो हर कोई जानता है.
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप है तो आपको टाइपिंग करने की आवश्यकता होती है.
इसीलिए यह कैसी स्किल है जिसे आप बहुत पहले ही सीख जाते हैं.
आज हम देखने वाले हैं कि कैसे आप टाइपिंग के सहारे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE
5 तरीके Typing करके पैसे कैसे कमाए 2022 में
दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाना एक अजूबा नहीं है.
बल्कि अगर आप धैर्य और लगातार प्रयास के सहारे चलते रहे तो आप 1 दिन ऑनलाइन पैसे जरुर कमाने लगेंगे.
ऑनलाइन पैसे कमाने के कई विकल्प होते हैं जैसे कि Instagram, Dropshipping, Whatsapp, Facebook आदि.
यह सब ऐसे तरीके होते हैं जिनसे आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं.
लेकिन टाइपिंग करके आपको ज्यादा पैसे तो नहीं मिल सकेंगे लेकिन इससे आपके पॉकेट के घर से निकल जाएंगे.
आइए टाइपिंग करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके 5 तरीकों के बारे में चर्चा करते हैं:
1. Caption लिखकर Subtitle लिखकर या फिर Translate करके आप घर बैठे टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों क्या कभी आपने कोई YouTube video देखने की कोशिश की है बिना सबटाइटल की.
अगर आपने ऐसा करने की कोशिश की है तो मुझे इसके बारे में जरूर बताएं.😅😅
कोई भी वीडियो देखने के लिए जो आपकी भाषा में नहीं है उसमें अगर Caption या Subtitle ना हो तो कुछ समझ में नहीं आता.
यहीं पर काम आते हैं वह लोग जो इन्हें लिखकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
ऐसे कई सारे काम ऑनलाइन उपलब्ध है जिसमें लोग लिख कर पैसे कमाते हैं, जैसे कि:
- Caption लिखकर,
- Subtitle लिखकर,
- Videos को translate करके एक भाषा में दूसरी भाषा में लेकर जाना आदि
इसके लिए कई सारे freelance वेबसाइट उपलब्ध है जैसे कि Fiverr, Upwork जिसमें काम की भरमार है.
अगर आपके पास लिखने की अच्छी स्पीड है और आप काम सही समय पर कर पा रहे हैं तो आपके लिए यह काम आसान होगा.
इसके अलावा आपके पास भाषा की अच्छी पकड़ होनी चाहिए और आपकी grammar सही होनी चाहिए.
दूसरी साइड जो इस प्रकार के काम देते हैं वह है Rev, Crowdsurf और Freelancer.
Websites कितना पैसा देती है?
इस काम के लिए वेबसाइट जैसे Rev $1.5 प्रति video caption के लिए देती है जब आप उसका caption लिखते हैं.
इसके अलावा हर audio minute $3-$7 का पैसा मिलता है transcription करते हो साथ अन्य भाषा में लिखने के लिए foreign subtitle के लिए.
Crowdsurf हर ऑडियो क्लिप के लिए $0.08-$0.20 देती है.
यह निर्धारित होती है आपके काम करने की शैली पर आप कितना काम कर पा रहे हैं.
2. Captcha भर के आप online type करके पैसे कमा सकते हैं
Captcha लिखकर online आप पैसे कमा सकते हैं टाइप करके.
आपने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी Captcha भरा होगा internet पर.
अगर आपको पता नहीं है कि Captcha क्या होता है, तो आपने कम से कम Facebook account खोलते वक्त Captcha भरा ही होगा.
ऐसे कई सही वेबसाइट है जो आपको Captcha भरने के लिए ऑनलाइन पैसे देती हैं.
ऐसे कुछ वेबसाइट है जिनका नाम है MegaTypers, 2Captcha, ProTypers पैसे देती है Captcha भरने के लिए.
2Captcha आपको हर 1000 Captchas के लिए $ 0.5 का पैसा देती है जिसमें आपको 12 seconds के अंदर Captcha भरनी होती है.
इसमें आपको रेफरल कमीशन के तौर पर 10% मिलता है.
और पैसे withdraw करने के लिए कम से कम $0.5 कमाने की आवश्यकता है.
MegaTypers आपको 1000 words लिखने के लिए $1.5 देती है.
यह काफी अच्छा पैसा होता है अगर हम दूसरी वेबसाइट की तुलना करें तो.
3. Transcription का काम करके आप typing करके पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों ट्रांसक्रिप्शन का मतलब होता है किसी audio or video file को लिखित रूप में convert करना.
यह काम हरेक क्षेत्र में लागू होता है जैसे कि medical, legal और अन्य profession से जुड़े कामों के लिए.
इसमें आपको एक फाइल दिया जाता है जोकि ऑडियो या वीडियो की आकार में होता है.
आपको इस फाइल को बदल कर text में लिखने की जरूरत होती है जिसके आपको पैसे मिलते हैं.
यह काम करने के लिए आपको precision, interpretation अच्छे तरीके से सुनने की आदत होनी चाहिए.
इतना जल्दी आप काम कर सकेंगे इतना ज्यादा आपका पैसा होगा.
इस काम को करने के लिए साधारण तौर पर $10 मिलते हैं प्रति 1 घंटा audio के पीछे.
इस काम को करने के लिए आपको इंटरनेट अच्छी typing speed, भाषा की अच्छी समझ और सही तरीके से सुन पाना जरूरी है.
4. Data Entry का काम करके आप typing करके पैसे कमा सकते है
दोस्तों अगर फ्री लॉन्चिंग के बारे में बात करें तो सबसे सरल काम डाटा एंट्री का काम होता है.
Data Entry का काम नौजवानों में अपनी pocket money के खर्चे निकालने के लिए एक बहुत ही अच्छा माध्यम होता है.
इसके लिए कई सारी वेबसाइट होती है जैसे कि Freelancer, Transcribeme और Rev.
यह बहुत ही अच्छा काम है कॉलेज के छात्रों के लिए धीरे महीने के अंत में कुछ ज्यादा पैसे कमाने की जरूरत है.
इसमें आपको कुछ जरूरी स्किल की आवश्यकता है जैसे कि
- computer की अच्छी समझ होना,
- admin से जुड़े काम को संभाल पाना और
- समय के अंदर काम को खत्म करना.
इस काम को करने के लिए पैसे कुछ इस प्रकार मिलते हैं.
Pay rate $5 – $15 प्रति घंटे मिलनी चाहिए हर काम के लिए.
5. Survey में हिस्सा लेकर आप घर से typing karke paise kama सकते है
Survey का मतलब होता है साधारण सवालों का जवाब देना जिससे जानकारी प्राप्त की जा सके.
सर्वे में हिस्सा लेकर अच्छे कैसे बनाए जा सकते हैं.
ऐसी कई सारी वेबसाइट है जैसे कि Survey Junkie, InboxDollars और Life Points जिसमें survey का काम करके पैसे कमाए जा सकते हैं.
यह अच्छी खासी वेबसाइट है जो काफी सालों से काम कर रही है.
इन वेबसाइट में से पैसे कमाना दिक्कत भरा काम नहीं होगा क्योंकि यह सारी जायस(legit) तरीके होती हैं.
Survey Junkie cash rewards, e-gift cards के आकार में पैसे देती है.
InboxDollars सर्वे करने के लिए $0.1-$5 तक पैसे देती है.
इसके अलावा भी वेबसाइट पर music सुनकर पैसे कमाने का भी मौका मिलता है.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं.
आइए इन चीजों के बारे में दोबारा एक नजर डालें.
दोस्तों उम्मीद है की typing karke paise kaise kamaye इसका आपको जवाब मिला होगा.
👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE
सारांश
Typing karke paise kaise kamaye इसके 5 तरीके कुछ इस प्रकार है:
- Captions, subtitles, translation का काम करके पैसे कमाए जा सकते हैं.
- Captcha भरके पैसे कमाए जा सकते हैं.
- Transcriptionist का काम करके टाइपिंग के सहारे पैसे बनाए जा सकते हैं
- Data Entry का काम करके टाइपिंग के सारे पैसे बनाए जा सकते हैं.
- Survey में हिस्सा लेकर पैसे बनाए जा सकते हैं