Whatsapp se paise kaise kamaye in 2022?
व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का एक ऐसा हिस्सा बन चुकी है जिसके बिना हर दिन गुजारा करना मुश्किल है.
ऐसे में व्हाट्सएप से बातचीत करने का माध्यम नहीं रहा बल्कि व्हाट्सएप से लोग पैसे भी कमा रहे हैं.
अगर आपको यह सुनकर आश्चर्य हो रहा है तो यह जान ले कि लोग व्हाट्सएप के माध्यम से अच्छा पैसा बना रहे हैं 2022 मैं.
व्हाट्सएप एक बहुत ही अच्छा माध्यम होता है लोगों तक पहुंचने का क्योंकि यह विश्व की सबसे प्रसिद्ध और ज्यादा इस्तेमाल करी जाने वाली mobile messenger app है.
आइए आज हम यह देखते हैं व्हाट्सएप के माध्यम से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं 2022 में.
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए 2022 में (6 अनोखे तरीके)
व्हाट्सएप एक बहुत ही प्रसिद्ध मोबाइल एप्लीकेशन है जो हर कोई इंसान रोजाना यूज कर रहा है.
इसमें हर समय फोटोस और वीडियोस लगातार अपलोड डाउनलोड होते रहते हैं.
आइए आज हम इस विषय पर चर्चा करते हैं क्यों व्हाट्सएप से पैसे कमाने के 6 तरीके क्या है 2022 में:
1. Affiliate marketing से व्हाट्सएप से पैसे कमाए जा सकते हैं
दोस्तों अभी लेट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका होता है जिससे आप दूसरे लोगों का product बेच कर उस पर affiliate commission कमा सकते हैं.
व्हाट्सएप में एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए लोग अच्छा खासा पैसा बना रहे हैं.
अगर आपको कोई चीज पसंद है और आप उस चीज को रोजाना इस्तेमाल करते हैं.
लोगों तक यह चीज जरूर पहुंचाई और उन्हें यह चीज खरीदने का लिंक दीजिए.
जब लोग आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके यह चीज खरीदेंगे तो आपको उससे affiliate commission मिलेगा.
इसमें आप व्हाट्सएप ग्रुप का सहारा ले सकते हैं और दूसरे लोगों को इकट्ठा एक ग्रुप में ला सकते हैं.
कई लोग ऐसे जुड़ जाते हैं जिन्हें आप एक ही लिंक के द्वारा चीजें बेच कर पैसा कमा सकते हैं.
Affiliate marketing बहुत ही असरदार तरीका होता है जिसमें आप Instagram से भी पैसा कमा सकते हैं.
2. व्हाट्सएप से आप अपने व्यापार संबंधित चीजे में भेज सकते हैं जिससे पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों व्हाट्सएप एक सुविधा देती है जिसमें आप व्हाट्सएप बिजनेस का अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
इसमें आप अपने व्यापार संबंधित चीजें online listing करके इसे लोगों को बेच सकते हैं.
मान लीजिए आपकी एक क्लाउड किचन है जिसमें आप खाना बनाकर लोगों को बेचते हैं.
क्लाउड किचन से जुड़ी सारी व्यंजन आप Whatsapp Business Account बनाकर वहां पर दिखा सकते हैं.
अगर किसी को खाना ऑर्डर करना है तो वह व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट पर अपना order place करके खाना खरीद सकता है.
यह एक बहुत ही बड़ी सुविधा है जिससे व्हाट्सएप के जरिए भी business किया जा सकता है.
3. व्हाट्सएप के माध्यम से आप लोगों को अपने ब्लॉग पर लेकर वहां से पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों व्हाट्सएप के माध्यम से आप चाहे तो पोस्ट शेयर कर के अन्य लोगों को अपने ब्लॉग पर लेकर जा सकते हैं.
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि लोग आपके ब्लॉग पर आकर कई सारी चीजों को समझते है.
मान लीजिए कि आप का समाचार संबंधित एक blog है, आपने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया है जिसमें आप यह समाचार संबंधित जानकारी बांटते हैं.
वक्त के साथ अगर लोग जुड़ते गए तो वह इस लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर जाएंगे.
Blog पर जाने के बाद आप वहां से ads या फिर affiliate marketing करके भी पैसा कमा सकते हैं.
यह बहुत ही असरदार माध्यम होता है पैसे कमाने का जिससे कई लोग फायदा उठाते हैं.
4. व्हाट्सएप पर कंसलटिंग या सर्विस देखकर आप पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों अगर आपको किसी विषय पर अच्छी खासी जानकारी है तो आप इस चीज का पूरा फायदा उठा सकते हैं.
मान लीजिए कि आप को GST से संबंधित जानकारी अच्छे से पता है.
आपका इस विषय पर Facebook पर एक अलग पेज है जहां पर आप इससे संबंधित जानकारी रोजाना लोगों तक पहुंचाते हैं.
आप यह जानकारी अपने व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उनके साथ वीडियो कॉलिंग करके पैसे बना सकते हैं.
यह कंसलटिंग यह सर्विस देने का जरिया बन जाता है जिसके माध्यम से आप हर घंटे के लिए लोगों से पैसे चार्ज कर सकते हैं.
इसीलिए आप सबसे पहले अपना अच्छा खासा नाम बनाइए जिसमें आपको सबसे ज्यादा महारथ हासिल हो.
इसके लिए YouTube एक बहुत ही अच्छा माध्यम होता है जिसमें आप अपनी विषयवस्तु संबंधित जानकारी वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
एक बार जब आप की ऑडियंस बनने लगे तो आप उन्हें अपना व्हाट्सएप ग्रुप में लेकर आएं और जिसको आपकी कंसलटिंग की जरूरत है उससे आप पैसे कमा सकते हैं.
5. Whatsapp पर आप Print on Demand का business कर के पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों प्रिंट ओं डिमांड एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप लोगों के लिए पसंदीदा डिजाइन बनाकर मर्चेंडाइज से बेचते हैं.
इसका मतलब यह हुआ कि जो डिजाइन आपको पसंद है किसी T-shirts, Mugs, Notebooks, Maska आदि चीजों में बनाकर भेजना.
यह पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है जो लंबे समय तक चल सकता है.
आपको जो डिजाइन पसंद है वह आपके व्हाट्सएप ग्रुप पर लोगों के साथ शेयर कीजिए.
जब लोग इस पर क्लिक करेंगे तो वह आपके प्रिंट ओं डिमांड स्टोर पर चले जाएंगे जहां पर आप की भी प्रोडक्ट उनको दिखेंगे.
अगर लोगों को product पसंद आता है तो वहां से वह product खरीद लेंगे.
इससे आपको पैसे कमाने का मौका मिल जाता है.
6. व्हाट्सएप पर Link Shortener के जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं
दोस्तों link shortening का मतलब होता है किसी भी लंबी URL को छोटा करना.
अगर कोई व्यक्ति किसी छोटी URL पर click करता है जिसे short किया गया हो तो सबसे पहले ad आता है.
इस ad से लोगों की कमाई हो सकती है.
व्हाट्सएप पर अगर आप लोगों तक ऐसे छोटे यूआरएल शेयर करेंगे तो आप इससे पैसे बना सकते हैं.
जो व्यक्ति आपके इस लिंक पर क्लिक करेगा उसके जरिए आपको पैसे बनेंगे.
यह एक बहुत ही सरल और अच्छा माध्यम होता है व्हाट्सएप के जरिए पैसे कमाने का.
अगर आप भाग्यशाली रहे और आपका लिंक वायरल हो गया तो आप इससे बहुत ही अच्छा खासा रकम बना सकते हैं.
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से देखा कि कैसे आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं 2022 में.
किसी भी जगह से पैसे बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है धैर्य और लगातार प्रयास.
अगर आप इन दोनों चीजों पर ध्यान देंगे तो एक ना एक दिन आप पैसे जरुर कमा सकेंगे.
आइए दोबारा एक नजर डालते हैं Whatsapp se paise kaise कमाए 2022 में.
सारांश
6 तरीके व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए 2022 में:
- Affiliate marketing के माध्यम से whatsapp se paise kamaye जा सकते हैं 2022 में.
- व्यापार संबंधित चीजें भेज कर व्हाट्सएप से पैसे कमाए जा सकते हैं.
- व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को अपने ब्लॉग पर लाकर पैसे कमाए जा सकते हैं.
- Whatsapp पर consulting या कोई सर्विस बेचकर paise kamaye जा सकते हैं.
- Link Shortening की मदद से व्हाट्सएप से पैसे कमाए जा सकते हैं.
- Print on Demand की business की मदद से whatsapp se paise kaise जा सकते हैं 2022 में.