Music sunkar paise kaise kamaye 2022 (6 अच्छे तरीके)

Music sunkar online paise kaise kamaye 2022 मैं?

 दोस्तों आज की तारीख में ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है.

 इंटरनेट और मोबाइल की वजह से हमारे उंगलियों तक सारी सुविधा पहुंचने लगी है.

 ऐसे में एक अनोखा तरीका ऑनलाइन पैसे कमाने का मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं.

 जैसे कि आपने टाइटल में  पड़ा है आज हम बात करने वाले हैं music सुनकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं 2022 में.

 दोस्तों यह सुनकर आपको शायद आश्चर्य हो रहा होगा कि भला music सुनकर कौन पैसे कमा सकता है.

  लेकिन यह सच्चाई है और कई लोग music सुनकर पैसे कमा रहे हैं.

 आइए आज इस विषय पर गहराई से चर्चा करें.

Music सुनकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2022 में (6 आसान तरीके)

दोस्तों शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूंगा कि इन 6 तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको कोई संगीत का expert होने की आवश्यकता नहीं है.

ऐसे तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ मेहनत करने की जरूरत है जिससे पैसे बनने लगेंगे.

 आइए इन तरीकों के बारे में एक-एक करके चर्चा करें:

1. Music सुनकर पैसे कमाने के लिए music के बारे में review लिखें किसी blog या YouTube channel पर

दोस्तों अगर आप मुझसे पूछें कि ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे असरदार तरीका क्या है?

 इसका जवाब होगा ब्लॉगिंग या फिर YouTube.

  क्योंकि ब्लॉगिंग और यूट्यूब में लोगों के साथ आसानी से जुड़ा जा सकता है.

 इसके चलते आपके लिए इसके माध्यम से पैसे कमाने के कई रास्ते खुल जाते हैं.

 ठीक इसी तरह अगर  आप music के शौकीन है और आपको अलग-अलग म्यूजिक  सुनना अच्छा लगता है तो आप इस से पैसे कमा सकते हैं.

 आपको एक नए ब्लॉग पर या फिर एक युटुब चैनल पर म्यूजिक से जुड़ी हुई रिव्यूस लिखने हैं.

आपको इसमें यह लिखना है कि आपको म्यूजिक सुनकर क्या पसंद आया और क्या ना पसंद आया.

इसके चलते जब आपके blog या YouTube channel पर लोग जुड़ने लगेंगे तो ads, affiliate income या फिर sponsorship के जरिए से पैसे कमा सकते हैं.

2. Music की रेटिंग के जरिए आप इससे पैसे कमा सकते हैं

 दोस्तों अगर आप गाना सुनना पसंद करते हैं तो कहने को रेटिंग देख कर भी आप इस से पैसे कमा सकते हैं.

 इसके लिए कई ऐसे वेबसाइट है जो आपको गाने की रेटिंग के लिए पैसे देंगे.

 कंपनी आपको पैसे इसलिए देती है ताकि नए कलाकार को बढ़ावा मिल सके.

 इससे कंपनी हमेशा नए नए गानों का अध्ययन करती है और नए कलाकारों को अपने गानों को प्रमोट करने का मौका देती है.

 इसके लिए कई सारे वेबसाइट मदद करते हैं जैसे की HitPredictor और MusicXRay.

इन वेबसाइट के जरिए आपको रेटिंग के लिए गिफ्ट कार्ड कैश प्राइज आज दिए जाते हैं.

पैसे साधारण तौर पर 30 सेकंड के लिए $ 0.1 मिलते हैं और अगर आप पूरे गाने को रेटिंग देते हैं तो आपको इसके लिए $1 मिलेगा.

जितनी ज्यादा आपकी  रेटिंग होगी उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा.

3. सर्वे में हिस्सा लेकर आप music sunkar paise kamaye

 दोस्तों ऑनलाइन सर्वे लेकर आप पैसे कमा सकते हैं.

 इसके लिए कई सारी वेबसाइट होती हैं जो आपको music में दिए गए survey के जवाब के बदले पैसे देती है.

 कुछ अच्छी वेबसाइट है जिनका नाम है Life Points, Pinecone Research, Inbox Dollars.

Pinecone Research आपको reward points देती है जिससे आप cash या अन्य उपहार redeem कर सकते हैं.

LifePoints आपके email पर notification भेजती है जिसके चलते survey complete करने पर आपको points मिलेंगे.

इसके सहारे आप e-gift cards, Paypal Credit का उपयोग कर सकते हैं.

Inbox Dollars आपको हर सर्वे के लिए cash rewards देती है.

आपको survey के लिए पैसा इसलिए मिलता है क्योंकि यह कंपनी सर्वे से ली गई जानकारी दूसरी कंपनियों को  बेचती हैं.

इसीलिए आप के सर्वे से दी गई जानकारी उनके लिए बहुत मायने रखती है.

4. म्यूजिक की review करके आप दूसरे वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं

Music sunkar paise kaise kamaye चौथा जवाब है review.

दोस्तों अगर आप अन्य वेबसाइट पर सोने गई म्यूजिक की रिपोर्ट देखकर पैसे कमाना चाहते हैं यह भी आप कर सकते हैं.

 इसके लिए आपको अच्छी तरह से लिखावट आनी चाहिए जिससे आप गाने को सुनकर उसका छवि दे सके.

आपको अपनी review की जानकारी सही तरीके से देनी है जिसमें आपको बताना है कि आपको गाने में क्या बुरा और क्या अच्छा लगा.

कई सारी वेबसाइट इसमें आपकी मदद करती है जैसे कि SliceThePie.com.

इस वेबसाइट पर आपको प्रत्येक रिव्यु के लिए $0.02-$0.2  तक  पैसे मिलते है.

 यह सिर्फ USA और Canada में उपलब्ध है.

इस वेबसाइट पर आपका रिपोर्ट इतना लंबा होगा और अच्छा होगा उतना ज्यादा आपको पेमेंट मिलेगा.

 देखे गए video पर जब आप अच्छा खासा review लिखते हैं तो आपको उससे पैसे मिलते है.

5. रेडियो स्टेशन से म्यूजिक सुनकर आप पैसे कमा सकते हैं

दोस्तों अगर आपको रेडियो स्टेशन पर रेडियो में चल रहे गानों को सुनने की आदत है तो आपके लिए अच्छी खबर है.

 रेडियो स्टेशन पर म्यूजिक सुनकर भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

 इसके लिए कई सारे प्लेटफार्म है जैसे कि FusionCash, Radio Earn, RadioLoyalty, Cash4Minutes.

Radio Earn पर आप हर 15 minute में radio सुन कर पैसे कमा सकते हैं points के जरिए. यह सारी दुनिया में उपलब्ध है.

FusionCash सिर्फ US के में रहने वाले लोगों के लिए उपलब्ध है.

इसके माध्यम से आप अपना अकाउंट बनाकर वीडियो देखकर सर्वे लेने के लिए $5 ले सकते हैं.

इसमें आपको कुछ समय के अंतराल कैप्चा कोड देने की आवश्यकता होती है जिससे वेबसाइट पता करता है कि आप alert है.

Cash4Minutes बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिसमें आपको radio पर music सुनके पैसे कमाने का मौका मिलता है. 

यह पूरे विश्व भर में मौजूद है.

इससे हर min $0.08 कमाया जा सकता है जिससे हम 1-2 दिन के अंतराल में पैसे निकाल सकते हैं.

6. रेफरल कमीशन के जरिए music sunkar paise kamaye जा सकते हैं

दोस्तों अगर आप चाहें तो ऐसी वेबसाइट को प्रमोट करके referral commission के जरिए पैसे कमा सकते हैं.

 इसके लिए कई सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है जैसे की MusicXRay, FusionCash, Earnably आदि.

 Referral Commission के जरिए पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छी संख्या में followers होनी चाहिए.

MusicXray  के जरिए आप 15% margin के रख सकते हैं.

FusionCash  के जरिए आप इस प्रकार से रेफरल कमीशन कमा सकते हैं:

  • $1 email confirmation के लिए फिर अप्रैल का,
  • $2 signup offer complete करने के लिए,
  • $5 cashout की approval के लिए. 

 दोस्तों music सुनकर पैसे कमाने के लिए कई तरीके होते हैं जिसके बारे में हमने चर्चा की है.

 आइए इन सभी तरीकों को एक बार दोबारा देखें

सारांश

Music sunkar paise kaise kamaye किसके लिए 6 तरीके मौजूद हैं 2022 में:

  • Blog या YouTube के माध्यम से विश्व का रिप्लाई कर पैसे कमा सकते हैं.
  • Music की रेटिंग के जरिए आप इससे पैसे कमा सकते हैं.
  • Surveyमें हिस्सा लेकर आप music sunkar paise kamaye.
  • Music की review करके आप दूसरे वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं.
  • Radio station से music सुनकर आप पैसे कमा सकते हैं.
  • Referral Commission के जरिए म्यूजिक सुन कर पैसे कमाए जा सकते हैं.

Leave a Comment