8 प्रोडक्टिव hobbies क्या है इन 2021?

Hobbies कैसे बनाए?

10 प्रोडक्टिव hobbies क्या है इन 2021?

दोस्तों hobbies हमारे लिए वो होती है इंसान को अपने अंदर छिपे कला को निखारने में मदद करती है.

अगर आपके अंदर सही hobbies बनती है तो आपको एक दिन इसका लाभ ज़रूर मिलता है.

ऐसे कई लोग है जिन्हें यह पता नहीं होता है की वो अपने खली समय में किस चीज़ के ऊपर काम करे और कैसे.

उनको यह अंदाजा तो होता है की उनके अंदर कला ज़रूर है लेकिन अपने hobbies से कैसे.

हमारे लिए  hobbies ऐसे होते है जिसकी मदद से हम अपनी’ ज़िन्दगी में सही रास्ता खोजने के काबिल बन सकते है.

आईये आज इस लेख के द्वारा हम इन सवालों के जवाब ढूँढ़ते है:

  • Hobbies क्या होते है?
  • Hobbies कैसे बनाए?
  • 10 productive hobbies क्या है इन 2021?

Hobbies क्या होता है?

दोस्तों hobbies का मतलब होता है, “कोई ऐसा काम जो आप अपने खाली समय में करना पसंद करते है”.

यानि की जब भी आपको खाली समय मिलता है तो आप उस समय जो भी करना पसंद करते हें उसे हम hobbies कह सकते है.

ऐसे में hobbies कई तरह के हो सकते है, जैसे की:

  1. संगीत गाना.
  2. पेंटिंग का शौक रखना.
  3. नृत्य करना.
  4. फोटोग्राफी करना.
  5. Cooking करना.
  6. गार्डनिंग करना.
  7. ब्लॉगिंग करना.
  8. सिलाई करना आदि.

दोस्तों अक्सर लोग इन कामों में अपना समय देना पसंद करते है जब भी उनको खली समय मिलता है.

इन्ही चीज़ों से उनके hobbies बनने शुरू होते है जो उनको ज़िन्दगी में मदद करते है.

Hobbies का होना क्यों ज़रूरी है?

दोस्तों हमारी ज़िन्दगी में hobbies का होना ज़रूरी होता है क्यूंकि इससे हम अपनी टैलेंट को पहचान सकते है.

जब हम खाली समय में कुछ ऐसे काम में समय देते है जो हमें करना पसंद है तो उसमे से कुछ काम हमारे लिए हमारी talent बन जाती है.

इसीलिए दोस्तों ज़िन्दगी में hobbies का होना ज़रूरी होता है क्यूंकि इससे हमारे अंदर छिपे talent को हम पहचान सकते है.

सम्बंधित जानकारी

अगर आपको यह जानना है की आपको अपने talent को कैसे पहचाने तो यहाँ👉टैलेंट को कैसे पहचाने click करें.

आईये अब यह देखते है की Hobbies कैसे बनाए.

Hobbies कैसे बनाए?

दोस्तों hobbies बनाने के लिए आपको इन 3 चीज़ों का ध्यान रखना है, जैसे की:

1. वो काम करें जिसे करने में आपको मज़ा आए

दोस्तों अपनी hobby बनाने के लिए आप वो काम करें जिसे करने में आपको मज़ा आए.

जब आप ऐसे काम करते है जिसे करने में आपको मज़ा आने लगता है तो धीरे धीरे आपको यह काम मज़ा देता है.

जब आप अपनी मनपसंद चीज़ करते है तो आपका मन धीरे धीरे उस काम में लगने लगता है.

इससे आपके अंदर creativity बढ़ती है और आपके अंदर सोचने का दायरा बढ़ता है.

सम्बंधित जानकारी

दोस्तों ज़िन्दगी में एक सकारात्मक सोच का होना बहुत ही आवश्यक होता है.

इंसान जो सोचता है और जैसे सोचता है उस हिसाब से अपना काम करता है.

अगर आपकी सोच सकारात्मक होती है तो आप अपने दिनचर्या में कई काम सही तरीके से कर सकते है.

अगर आपको यह पढ़ना है की सकारात्मक सोच कैसे बनाए, तो यहाँ👉 सकारात्मक सोच कैसे बनाए 10 असरदार तरीके in 2021 पर click करें.

2. ऐसे hobbies लीजिये जिसमे आपका दिमाग दौड़ता है

दोस्तों आप ऐसे hobbies लीजिये जिसमे आपका दिमाग दौड़ता है.

इंसान की दिमाग और इंसान की मेमोरी सबसे ज्यादा ताकतवर चीज़ होती है.

अगर इंसान का सही तरह से इस्तेमाल करे तो इंसान बहुत आगे बढ़ सकता है.

लेकिन अगर इसका सही इस्तेमाल न किया जाए तो इंसान सबसे पीछे छूट जाता है.

सम्बंधित जानकारी

दोस्तों इंसान की memory सबसे ज्यादा पावरफुल memory होती है जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता है.

अगर आपको इंसान की memory के बारे में और जानकारी चाहिए तो यहाँ 👉याद करने की शक्ति कैसे बढ़ाए पे click करें.

3. कुछ ऐसा बनाए जो सबसे बढ़िया हो

दोस्तों आप दिन में कुछ ऐसी चीज़ें करें जिससे आप दुनिया में कुछ नया ला सकते है.

जब आप अपनी creativity के माध्यम से कोई चीज़ करते है तो आपमें एक अलग तरह का बदलाव आता है.

क्यूंकि दोस्तों इस दुनिया में जो सबसे बड़ी मुश्किल चीज़ होती है वो होती है किसी चीज़ को बनाना.

इसीलिए अगर आपमें यह चीज़ मौजूद है तो आप हर दिन कुछ न कुछ करने की कोशिश करे.

8 प्रोडक्टिव hobbies क्या है इन 2021

दोस्तों आईये एक नज़र डालते है की दुनिया की 8 प्रोडक्टिव hobbies क्या है 2021 में:

Noप्रोडक्टिव hobbies क्या है इन 2021?
1कोई किताब पढ़ना
2खाना बनाना
3कहानी लिखना
4तस्वीर बनाना
5कुछ उगाने की कोशिश करना
6कोई दूसरी क्रिएटिव काम में इंटरेस्ट दिखाना
7कोई नई भाषा सीखना
8साइड हसल शुरू करना
प्रोडक्टिव hobbies क्या है इन 2021?

1. कोई किताब पढ़ना

दोस्तों किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है.

क्यूंकि किताबों में लिखी गई चीज़ें हमें वो सिखाती है जो कोई और चीज़ नहीं सिखा सकती है.

इसीलिए दोस्तों किताबें पढ़ने की आदत डालिए अपने जीवन में हर दिन.

यहाँ से मिला ज्ञान आपको जीवन भर काम आएगा.

2. खाना बनाईये

दोस्तों खाना बनाना सबसे ज़रूरी चीज़ होती है किसी के जीवन में.

अगर आपको खाना बनाना आता है तो आप जीवन में सबसे ज़रूरी चीज़ सिख जाते है.

खाना बनाने के पीछे एक सबसे बड़ी चीज़ होती है वो है सही planning और सावधानी से काम करने का तरीका.

खाना बनाते वक़्त आपको यही चीज़ें मदद करती है और आपमें वो आत्म विश्वास जगाती है की आप वो काम को कर पाएं.

सम्बंधित जानकारी

दोस्तों खाना बनाने से आपके अंदर कुछ चीज़ बनाने की इच्छा पैदा होती है.

ऐसा हो सकता है कि खाना बनाने कि आपके अंदर एक टैलेंट पता चल जाए.

 अगर आपको यह जानना है कि टैलेंट कैसे अपने अंदर पहचाने,  तो यहां👉टैलेंट को कैसे पहचाने लिखे गए लेख को जरूर पढ़िए.

3. कहानी लिखिए

 दोस्तों कई लोगों में लिखने की कला होती है.

 कुछ लोग अपने लेख के मदद से पोएट्री लिखते हैं तो कुछ लोग अपने लेख की मदद से कहानी लिखते हैं.

 हम सभी के दिल में ऐसी कोई ना कोई घटना या अनुभव होता है जिसकी मदद से हम लोगों तक कुछ संदेश पहुंचा सकते हैं.

 आप भी अपनी दिनचर्या में ऐसा वक्त निकालिए जब आप कुछ लिख सकें.

 क्या पता इसी लिखने की आदत से आपके अंदर  छिपे अगले कवि या कोई लेखक बाहर आ जाए.

संबंधित जानकारी

दोस्तों एक सफल इंसान की जिंदगी में उसकी दिनचर्या बहुत महत्व रखती है.

 अगर आप अपने दिन की शुरुआत सही तरीके से करते हैं तो आपका पूरा दिन जोशीला और फुर्तीला होकर निकलता है.

एक नियमित तरीके से डेली रूटीन फॉलो करने से आपके अंदर अनुशासन  बढ़ता है.

 जब आप अनुशासित होकर काम करते हैं तो आप अपनी सफलता की तैयारी पूरी तरह से करते हैं.

 अगर आपको  डेली रूटीन के बारे में गहराई से समझना है,  यहां👉डेली रूटीन कैसे बनाए पर क्लिक करें.

4. आप कोई तस्वीर बनाईये

 दोस्तों जब आप किसी चीज की तस्वीर बनाते हैं तो यह आपके अंदर छिपे कलाकार को बाहर निकालती है.

 चित्र बनाना एक ऐसी hobby होती है जिससे आपके अंदर छिपे स्ट्रेस कम होते हैं और आपको प्रोडक्टिव महसूस होता है.

 अगर आप हर रोज 10 से 15 मिनट  कोई चित्र बनाते हैं तो आपको यह महसूस होगा कि आपके अंदर कला निखरती जा रही है.

 इससे आप कई और कम कर सकेंगे जिनमें क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी की जरूरत होती है.

 इसीलिए दोस्तों अगर आप कोई ऐसी हॉबी ढूंढ रहे हैं जो आपके लिए स्ट्रेस फ्री हो तो चित्र बनाने की अभ्यास जरूर करें.

5. कुछ उगाने की कोशिश करें

 दोस्तों सबसे बढ़िया हॉबी जो कोई इंसान अपनी जिंदगी में अपना सकता है होता है किसी चीज को उगाने की इच्छा.

 अगर आप प्लांटेशन या गार्डनिंग में ज़रा सा भी इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको यह हॉबी बहुत पसंद आएगा.

 जो लोग प्लांटेशन या गार्डनिंग का काम करते हैं वह रोज कुछ न कुछ नया लगाते हैं और प्लांट्स की देखभाल करते हैं.

 इससे बढ़िया हॉबी आप 2021 में आज की तारीख में नहीं ढूंढ सकते हैं.

 इसकी मदद से आप के अंदर एक ताकत होती है किसी चीज को शुरू से अंत तक उगाकर बड़ा करने की चेष्टा करना.

6. कोई दूसरी क्रिएटिव काम में इंटरेस्ट दिखाना

 दोस्तों आजकल क्राफ्ट वर्क बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

 क्राफ्ट वर्क का मतलब है जब आप कोई ऐसी चीज करते हैं जिसमें आपके अंदर क्राफ्ट्समैनशिप किसके लिए निखरती है.

 यह साधारण ऐसी चीजें होती हैं जिनमें आप कुछ चीजों को लेकर कोई दूसरी चीज बना लेते हैं.

 आजकल आपके लिए ऐसे कई सारे साधन है जैसे कि यूट्यूब  और इंटरनेट जिसकी मदद से आप कोई भी क्राफ्ट का काम कर सकते हैं.

 इसीलिए अगर आप में कुछ बनाने की कीड़ा है तो आप अपने क्राफ्ट्स को निखारने के लिए कई सारी चीजों का प्रयास कर सकते हैं.

7. कोई नई भाषा सीखना

 दोस्तों आज की तारीख में अगर आप विदेश चाहते हैं और उनके साथ उनकी भाषा में बात करते हैं तो इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है.

 एक नई भाषा सीखने के कारण  आपके अंदर अगर कोई मेमोरी से संबंधित रोग है तो यह चली जाती है.

 क्योंकि जब आप इतना ही भाषा सीखते हैं तो आपकी कॉग्निटिव थिंकिंग बहुत जल्दी बढ़ती है. 

 इस चीज से आपके अंदर  फैसले लेने की ताकत बढ़ती है और आपकी मेमोरी भी बढ़ती है.

 इसके अलावा जब आप एक से अनेक भाषाओं का ज्ञान रखते हैं तो आपके रिव्यू में पर यह सही लगता है.

 यह आपकी इंटरव्यू की तैयारी के लिए भी अच्छा होता है.

 इसीलिए यह कोशिश करें कि आप एक से अनेक भाषाएं सीखे.

सम्बंधित जानकारी

दोस्तों  कई लोग इंटरव्यू के लिए तैयारी करने की कोशिश करते हैं ताकि उन्हें इंटरव्यू में सफलता मिले.

 लेकिन इंटरव्यू में सफलता पाना इतना आसान नहीं होता है.

 क्योंकि इन्तेर्विएवेर को पता होता है कि वह आपको कौन सी जगह पर सवाल पूछ सकता है आपकी काबिलियत के अनुसार.

 इसीलिए अगर आप इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं,  तो मैंने यहां 👉 इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे पर आपके लिए एक लेख लिखा है.

8. कोई साइड हसल शुरू कीजिए

 दोस्तों साइड हसल का मतलब होता है आप अपने रोजमर्रा के कामों के साथ खाली वक्त मिलने पर कुछ दूसरा काम भी साथ-साथ करते हैं.

 आज के तारीख में अगर आपको पैसे कमाने की इच्छा है तो आप ऐसे कई सारे काम कर सकते हैं जहां से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

 इन सभी कामों को करने के लिए आपको अपने खाली वक्त का इस्तेमाल करना है.

 आप जो भी कामों में अपना वक्त लगाएंगे वह काम आपका साइड हसल बनेगा.

 यह साइड हसल धीरे-धीरे  आपके लिए पैसे बनाने की मशीन बनेगी.

 और जब वक्त आएगा तो आप यहां से इतना पैसा कमा सकते हैं जितना पैसा आप अपनी रोजाना नौकरी में कमा रहे है.

 आज की तारीख में ऐसे कई लोग हैं जो अपने काम के साथ दूसरा साइड हसल करना चाहते है.

 यह एक बहुत ही अच्छी आदत है और यहां से आपकी अच्छी इनकम भी होगी.

दोस्तों मुझे आशा है कि आप कोई और लेखक पढ़कर कुछ जानने को मिला है.

 आइए एक बार 8 प्रोडक्टिव hobbies क्या है 2021 की,  इन पर एक बार दोपहर नजर डालें.

सारांश

8 प्रोडक्टिव हॉबीज क्या है 2021 की:

  1. कोई किताब पढ़ना.
  2. खाना बनाना
  3. कहानी लिखना
  4. तस्वीर बनाना
  5. कुछ उगाने की कोशिश करना
  6. कोई दूसरी क्रिएटिव काम में इंटरेस्ट दिखाना
  7. कोई नई भाषा सीखना
  8. साइड हसल शुरू करना

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई कि हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें.🙏

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको प्रोडक्टिव हॉबीज क्या हैइसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.

सबके साथ share करें ✌

Leave a Comment