Online paise कैसे कमाए? ये सवाल सबके मन्न में चलता है जब हम ऑनलाइन इनकम की opportunity ढूंढ़ते हैं.
इससे बड़ा सवाल ये भी होता है की ऐसे कौनसे तरीके हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के जो सही हो.
नमस्कार दोस्तों🙏…कैसे हैं आप सब?
ऑनलाइन पैसे कमाना इतना मुश्किल नहीं होता है.
इसके लिए आपको चाहिए एक सही strategy और अपने skill के ऊपर काम करना की.
आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि कैसे आप ऑनलाइन अपने लिए passive income की opportunity ढूंढ सकते हैं.
दोस्तों आज की तारीख में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं.
आज हम 8 ऐसे तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे आप online paise कमा सकते हैं.
विषय - सूची
1. ब्लोग्स से आप online paise कमा सकते हैं.
दोस्तों ब्लोग्स की मदद से आप आज के तारीख में पैसा कमा सकते हैं.
ब्लोग्स एक ऐसा माध्यम है जहाँ पे आप लोगो को लिखके कुछ बता सकते हैं.
हलाकि आज लोग वीडियोस ज्यादा देखना पसंद करते हैं, पर ब्लोग्स एक ऐसा माध्यम जो हमेशा ज़िंदा रहेगा.
क्यूंकि लोग आज भी ब्लोग्स पढ़ना पसंद करते है.
आप एक ब्लॉग से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे की:
- Affiliate marketing
- Ads monetization
- Courses.
- Consultation आदि.
Fact : आंकड़ों के अनुसार अक्सर 75% से ज़्यादा लोग (इंटरनेट users) ब्लोग्स पढ़ती हैं. इससे ये चीज़ साफ़ होती है की ब्लॉग एक अच्छा माध्यम बन गया है लोगों तक पहुँचने की.
2.पॉडकास्ट से online paise kaise कमाए
पॉडकास्ट आने वाले समय का भविस्य है.
इसकी डिमांड बहुत बढ़ने वाली है और ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ने वाले है.
पॉडकास्ट के मदद से आप लोगो तक अपने आवाज़ के माध्यम से पहुँच सकते हैं.
आपकी आवाज़ जो की रिकार्डेड होक जाएगी उसकी मदद से आप लोगो तक पहुँच सकते हैं. जब लोग आपकी बातें सुनेंगे तो वो आपके साथ जुड़ने लगेंगे.
उदाहरण:
अगर लोगो को आप पॉडकास्ट के ज़रिये ये बताते है की कुछ सीखते हैं. जैसे की इंग्लिश बोलना कैसे सीखें.
आप लोगो को अपने कोर्सेज बेच सकते हैं या फिर किसी affiliate product को बेचके paise कमा सकते हैं.
ज्यादा जानकारी : Podcast se paise kaise kamaye?
3. YouTube से online paise कमाए
YouTube से online paise कमाने शायद सबको पता होगा.
ये एक ऐसा माध्यम बन चुक्का है जिससे हर कोई अपनी बात वीडियो से बता सकता है.
यूट्यूब से आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं.
कुछ popular तरीके हैं:
- Ads ki madad se
- Affiliate marketing ki madad se
- Courses bechke adi
Jyada Jankari: ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप अपने वीडियोस के माध्यम से लोगों तक पहुँच सकते हैं.
ये आपको बहुत सारे लोगों तक पहुँचने का मौका देता है जो आपको फॉलो करेंगे.
आंकड़ों के अनुसार लोग रोज़ाना 1 billion से ज्यादा घंटे के videos देखते हैं. ये Netflix और Facebook videos से भी ज्यादा होता है.
इससे भी अच्छी चीज़ ये है की 500 घंटो से भी ज्यादा videos रोज़ाना हर मिनट YouTube पे upload होती है.
4. Freelancing se पैसे ऑनलाइन कमाई
Freelancing का मतलब होता है की आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से दूसरों के लिए काम कर सकते हैं.
इसके लिए आपको पैसा मिलता है क्यूंकि आप उनके लिए काम करते हैं. बहुत सारे लोग फ्रीलांसिंग करके अच्छा पैसा कमाते हैं.
ये एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने का जरिया होता है क्यूंकि इससे आपको फ्रीडम मिलता है अपने काम को अपने तरीके से करने के लिए.
अगर आपको कंटेंट लिखना आता है तो आप कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं.
अगर आपको वीडियो एडिटिंग आता है तो आप वीडियो एडिटिंग का काम कर सकते हैं.
Note: आज दुनिया में 35% workers freelancers है. इसका मतलब हर 10 काम करने वालों में से 3 लोग फ्रीलांसर्स है.
75% freelancers का ये कहना है की वो अपने freelancing काम को नहीं छोड़ना चाहते हैं.
5. Surveys/ ऑनलाइन वेब्सीटेस में surveys लेके पैसे कमा सकते हैं.
ऐसे कई वेब्सीटेस हैं जहाँ पे आप ऑनलाइन सर्वे लेके पैसा कमा सकते हैं.
ऑनलाइन सर्वे करके या फिर कॉन्टेस्ट्स में भी पार्टिसिपेट करके आप पैसे कमा सकते हैं. इन वेब्सीटेस को गप्त वेब्सीटेस कहा जाता है.
GPT का मतलब होता है Get-Paid-to sites. ये बहुत लोकप्रिय होते हैं टीनेजर्स के बीच में.
ये उन लोगो के लिए के अच्छा होता है जिनके पास कोई स्किल सेट नहीं होता है या फिर जो बिलकुल नए होते हैं. इससे आपके लिए पॉकेट मनी आप कमा सकते हैं.
इसके साथ आप अपना गुज़ारा तो नहीं कर सकते हैं.
6. अपनी brand बनाकर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकतेहैं
अगर आपकी ऑनलाइन एक ब्रांड बन चुकी है तो इससे पैसे बनाना आपके लिए आसान हो जाएगा.
इसे समझने के लिए हम ये देख सकते हैं की अगर कोई इंस्टग्राम या पिनटेरेस्ट पर अपनी चीज़ें बेच रहा है.
तो ज्यादा से ज्यादा लोग उसे खरीदेंगे और धीरे धीरे उसका अपना अस्तित्वा बांटा जाएगा. इसके ज़रिये वक़्त के साथ साथ उसको और कस्टमर्स मिलते जाएंगे.
Note: इंस्टाग्राम और पिनटेरेस्ट पे ऐसे कई पेजेज बने हुए हैं जो अपनी बिज़नेस ऑनलाइन बना चुके हैं.इसकी मदद से वो पैसा बना रहे हैं वो भी ऑनलाइन से.
7. Print On Demand (POD) वेबसाइट से आप ऑनलाइन पैसे बना सकते हैं
ऑनलाइन प्रिंट आन डिमांड स्टोर, जिसे की पोड स्टोर्स कहा जाता है यहाँ से पैसे बनाए जा सकते हैं.
ये ऐसे वेब्सीटेस होते हैं जहाँ पर आप ऑनलाइन किसी चीज़ को प्रिंट करके उससे पैसे बना सकते हैं.
ऐसे दो पॉपुलर पोड वेब्सीटेस हें, Teespring और Redbubble.
Fact: आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में टी-शर्ट मार्किट की आज की तारीक की वैल्यूएशन 3.64 billion की है 2020 में.
और ये चीज़ आने वाले वक़्त में 9.7% रेट से बढ़ेगी 2021 से 2028 तक.
8. Ecom business store से ऑनलाइन पैसे कमाए
Ecommerce businesses आज के तारीख में सबसे पॉपुलर है.
अगर आपके पास कुछ आईडिया है जिसे लोग खरीदने चाहेंगे आपके स्टोर से तो लोग आपसे ज़रूर खरीदेंगे.
ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन स्टोर है जहाँ पर लोग हर रोज़ खरीदारी करते हैं.
उदाहरण
अगर आप सर्च करेंगे मोबाइल कवर तो आपको बहुत सारे वेब्सीटेस मिलेंगे जहाँ पर आप मोबाइल कवर खरीद सकते हैं.
ये सब Ecom स्टोर्स होते जहाँ पर वो मोबाइल cover बेचते हैं.