Podcast se paise kaise kamaye 9 tarike in 2021

नमस्कार दोस्तों🙏…कैसे हैं आप सब?

दोस्तों podcast kya hota hai है और कैसे podcast se paise kamaye ja sakte hen हैं.

आज हम इसके बारे में बात करेंगे और पूरी जानकारी लेंगे.

क्या आपको पता है कि पॉडकास्ट सुनने वाले लोग दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.

आंकड़ों की अगर बात करे तो भारत में हिंदी पॉडकास्ट सुनने वाले लोगो की संख्या में 1100% बढ़त हुई है.

ये आंकड़ें 2019 से 2020 की है.

दुनिया में 13% लोग हर हफ्ते 5 – 10 घंटे पॉडकास्ट सुनना पसंद करते है.

इसका मतलब ये हुआ की लोग हर दिन 40 min– 1.5 घंटे तक पॉडकास्ट सुनते है…😮😮

आईये हम इस चीज़ के बारे में समझते हैं और इन सवालों का जवाब ढूंढ़ते है जैसे की:

  1. Podcast क्या होता है?
  2. कौन podcast कर सकता है?
  3.  कैसे पॉडकास्ट शुरू करे?
  4.  कौन पॉडकास्ट कर सकता है? अदि

Podcast क्या होता है? What is podcast in Hindi

पॉडकास्ट एक डिजिटल  audio फाइल होती है जो लोग अपने mobileया computerपे downloadकरके सुन सकते हैं.

ये आपको कई बार installment में सुनने को मिलती है या फिर subscriptionदेकर आप सुन सकते हैं.

 

पॉडकास्ट एक ऐसी service होती है जिससे आप जब चाहे audio सुन सकते किसी भी चीज़ को लेके.

लोग पॉडकास्ट ज्यादातर तब सुनना पसंद करते है जब उनके पास वक़्त होता है.

कहने का मतलब ये होता है की जब लोग कार चलाते हैं.

या फिर जब लोग gym में workout कर रहे हैं या cooking कर रहे हैं, तब लोग ज्यादातर पॉडकास्ट सुनना पसंद करते है.

पॉडकास्ट आज की तारीख में audio और video दोनों format में काम करते हैं.

ज्यादातर पॉडकास्ट में आप कुछ सिखने के उद्देस्य से सुनते है या फिर कोई नयी चीज़ जानने में.

Podcast कौन कर सकता है? Who can do podcast in Hindi

पॉडकास्ट उन लोगो के लिए है जिन्हें दूसरे लोगो को कुछ बताना पसंद है.

ये किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं जैसे की:

  • एक स्कूल जाने वाले स्टूडेंट भी अपने स्कूल या फिर ज़िन्दगी से जुड़े चीज़ें लोगो तक पहुंचा सकते है.
  • आप कहीं काम कर रहे हैं तो आप अपने काम के सिलसिले से लोगों तक पॉडकास्ट से पहुँच सकते हैं.
  • अगर आप एक हाउस वाइफ भी है तो आप लोगो तक अपने किसी भी इंटरेस्ट से जुड़ सकते हैं. आप उनके साथ अपने ज़िन्दगी के बारे में बता सकते हैं. आज क्या खाना खाया, कहाँ घूमने गए और नया क्या सीख रहे हैं अदि.
  • आप एक क्रिएटिव इंसान है जिसे की वीडियो एडिटिंग आता है, गाना गाना पसंद है, कहानियां बताना पसंद है अदि. तो आपके लिए पॉडकास्ट एक जरिया है लोगों तक पहुँचने का.

आप उन तक पॉडकास्ट से पहुँचने के साथ साथ अपने यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग पर ले जा सकते हैं पॉडकास्ट के ज़रिये.

  • अगर आप कुछ नया skill सिख रहे हैं जैसे की swimming, art, game development लोगों को अपनी experiences बताईये. उनसे बात करिए कि आपने क्या सीखा क्या समझा अदि.

इससे आपकी समझ अच्छे से बढ़ेगी और आप ज्यादा लोगो तक पहुँच सकते हैं.

Podcast कैसे शुरू करे? How to start a podcast in Hindi

पॉडकास्ट शुरू करने के लिए आपको 3 चीज़ें ध्यान में रखनी होगी:

1.            सबसे पहले अपने podcast  का topic/niche चुनिए.

इसे चुनने के लिए आप ये सोचिये की आप आने वाले वक़्त में 25-30 topics क्या बात कर सकते हैं.

अगले एक साल के बाद क्या आप आपके चुने गए niche पर podcast बना सकते हैं. आप अपने इंटरेस्ट को ध्यान में रखके niche को चुनिए.

2.            अपने पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करके पब्लिश कीजिये

Recording

आप अपने smartphone की मदद से पॉडकास्ट की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

Software

आप Audacity जैसे सॉफ्टवेयर की मदद से भी रिकॉर्डिंग करके पॉडकास्ट पब्लिश कर सकते हैं.

Distribution

आपको podcast पब्लिश करने के लिए वेबसाइट जैसे की Anchor है जो फ्री प्लेटफार्म होता है.

3.  रेगुलर पॉडकास्ट पब्लिश करते रहिये

अपने पॉडकास्ट को रेगुलर पब्लिश करते रहिये.

आप हर हफ्ते एक या दो पॉडकास्ट बनाते रहिये. अपने consistency और efforts डालते रहिये.

आपको आपकी audience ज़रूर मिलेगी जिससे आपकी fanbase धीरे धीरे बढ़ेगी.

पहला पॉडकास्ट चाहे उतना अच्छा न हो लेकिन वक़्त के साथ आपमें सुधार आएगा और आप अच्छे पॉडकास्ट बनते जाएंगे.

 

Podcast कौनसी topic पे बनाना है? Which topics can you podcast about in Hindi

आप podcast बहुत सारी चीज़ों पे बना सकते हैं.

आजकल पॉडकास्ट के टॉपिक्स बहुत variety के बारे में हो सकता है. निचे आपके लिए कुछ creative list बताया गया है जिसपर आप पॉडकास्ट बना सकते हैं.

1.            आप क्रिएटिव ideas / guides शेयर कर सकते हैं पॉडकास्ट बनाकर

लोगो से आप अपने creative ideas बाँट सकते हैं. जैसे की घर में सजावट कैसे करना चाहिए.

घर के kitchen में drawer में सब चीज़ें कैसे रखे. घर में study table कैसे आप सजाके रखते हैं अदि.

आप जितने creative होकर लोगो तक अपनी बातें पहुचायेंगे लोग आपकी बातें सुनेंगे.

इस्पे ध्यान लगाइए की आप लोगो की कौनसी समस्या का हल निकाल सकते है.

अपनी पसंद को आप ढूंढिये जिसे आप लोगो तक पहुंचा सकते है.

उदाहरण

  • अगर आपको ये पता है की छोटे बच्चों की देखभाल कैसे करे तो ये आप लोगो को बता सकते हैं. बहुत लोग हर दिन इस चीज़ के बारे में ढूंढ़ते रहते है.

इसके साथ आप parenting कैसे करी जाए इसकी शुरुआत कर सकते हैं.

  • अगर आपको microwave कैसे साफ़ करना पता है और आपको चीज़ें साफ़ सूत्र रखना पसंद है. ये आप लोगो तक पहुंचा सकते हैं.

2.  आँखों देखा चीज़ लोगो तक शेयर करे

आप हर दिन जो देखते हैं वो लोगो तक पहुँचाईये.

जो आप सुनते हैं, अपने आसपास होते हुए. कहीं चाय पी रहे हैं या फिर किसी पार्क में घूम रहे हैं.

 

आप उसके बारे में पॉडकास्ट में सीरीज बनाकर लोगो तक पहुंचा सकते हैं. इस तरह की कंटेंट बहुत इंटरेस्टिंग होती है और लोग सुनना पसंद करते है.

 

अगर आप बैंक में है, पोस्टऑफिस में है,मंदिर गए है अदि जो आँखों देखा है वो चीज़ आप बताईये.

 

3. अपने आसपास sounds को रिकॉर्ड करिये podcast बनाकर

अगर आपको sounds record करना पसंद है तो आपको ये करना पसंद आएगा.

सभी तरह के sounds आप record कर सकते है जैसे की गाड़ी स्टार्ट करने का sound. या फिर piano बजाने का sound.

बारिश का sound या फिर चिड़िया के चहचहाने का sound.

आप कई प्रकार के sound record करके जिसका लोग साधारण इस्तेमाल करना पसंद करेंगे.

1.      जो भी इंसान से मिलते है उसके बारे में interview करिये और पॉडकास्ट बनाइये

अगर आपके कोई दोस्त किसी कंपनी में काम करते हैं किसी भी पोजीशन जैसे की सॉफ्टवेयर इंजीनियर.

उनके साथ बात करें और उनके बारे में ज्यादा जानिए और पॉडकास्ट बनाइये.

अगर आप किसी टैक्सी में जा रहे हैं तो उनसे पूछिये उनके काम के बारे में और रोज़ाना ज़िन्दगी के बारे में.

जितना आप लोगो से बात करके उनके बारे में दुसरे लोगो के साथ शेयर करेंगे लोग आपके साथ उतना जुड़ेंगे.

2.      किसी भी चीज़ की तैयारी कैसे करे उसके बारे में पॉडकास्ट करे

अगर आप किसी चीज़ की तयारी करते हैं. आप पॉडकास्ट बना सकते हैं.

जैसे की:

  1. Exam की तैयारी कैसे करे
  2. Shaadi के लिए क्या तैयारी चाहिए
  3. किसी fitness goal के लिए अगर आप तैयारी कर रहे हैं.

3.      आप कोई भी regional languages में पॉडकास्ट बना सकते हैं

आप किसी भी regional language जैसे की Odiya, Tamil, Telegu अदि में अपनी पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं.

Regional भाषा की चाहिदे बहुत ही बढ़ने वाली है और बहुत लोग इसे सुनना चाहेंगे.

इसीलिए आने वाला वक़्त regional language का ही होगा जिससे आपको बहुत ज्यादा लोग सुनेंगे.

4.      Podcast के जरिये आप लोगो को financial planning के बारे में बता सकते हैं

अगर आपको फियनान्सिअल प्लानिंग की अच्छी समझ है तो लोगो तक आप अपनी फाइनेंसियल अद्विसेस दे सकते हैं.

सिर्फ यही नहीं आप लोगो को बता सकते हैं की कहाँ इन्वेस्टमेंट किया जाना चाहिए.

अपनी सेविंग्स कैसे बनाये, mutual funds क्या होते है.

SIP कैसे काम करती है अदि.

आप कई सारी चीज़ें जैसे Cryptocurrency, Bitcoin अदि  सब के बारे में बता सकते हैं.

ज्यादा जानकारी: Mutual funds kya hota hai?

5.      आप अगर relationship के बारे में बात करना चाहते हैं तो इसके बारे में podcast बना सकते हैं

लोगो के साथ kaise relationship बनाए रखे. कैसे सबके साथ अच्छा संपर्क बनाके रखें इन चीज़ों के बारे में आप पॉडकास्ट बना सकते हैं.

आप अपनी experience के आधार पर सबसे साथ आपके अनुभब बता सकते हैं.

6.      आप लोगो को कुछ सिखा सकते हैं पॉडकास्ट के माध्यम से

पॉडकास्ट के माध्यम से आप लोगो को बहुत कुछ सिखा सकते हैं.

उदाहरण

  • English kaise bolna sikhe. कोई अन्य भाषा जिसे आप सीखना चाहें.
  • सिलाई कैसे करि जाए ये बता सकते हैं.
  • किसी fact या information को शेयर कर सकते हैं.
  • न्यूज़ पढ़के लोगो तक पहुंचा सकते हैं अदि

7.      अगर आपको कहानियां सुनना पसंद है तो पॉडकास्ट कर सकते हैं

कहानियां हो या कोई मज़ेदार किस्से.

अगर आपके पास लोगो को कुछ बताने के लिए है अपने जीवन के अनुभब से तो लोग आपको सुनना चाहेंगे.

Podcast से paise kaise kamaye? How to earn money from podcast

पॉडकास्ट से paise kamane के कई तरीके हैं.

बहुत सारे तरीके YouTube से paise kamane के जैसे सामान होते हैं.

आईये हम नज़र डालते हैं कि पॉडकास्ट से kaise paise kamaye इन 9 तरीकों से:

1.      Monthly subscriptions से podcast se paise kama sakte हैं

अगर आप अपने पॉडकास्ट पे एक अच्छी ऑडियंस बना चुके हैं जो आपको बार बार सुनना पसंद करेगी.

तो वो आपको पैसे देके भी सुनना पसंद करेगी.

इस चीज़ के जरिये आप उनसे हर महीने पैसे चार्ज करके उनको अच्छी कंटेंट दे सकते हैं.

पहले आपको देखना होगा की आपकी ऑडियंस को क्या सुनना पसंद है और क्या वो पैसे देके सुनना पसंद करेंगे.

जब आपकी एक अच्छी खासी audience size बन जाएगी मान लीजिये  5000-10000 के आसपास. ये एक अच्छा वक़्त रहेगा जान आप मंथली सब्सक्रिप्शन शुरू कर सकते हैं.

इस audience में से अगर आपके 10% subscribers भी आपसे जुड़ते हैं हर महीने. तो आपके पास  500-1000 subscribersबनते हैं.

इनसे अगर आप $1 भी चार्ज करते हैं, तो आपके पास $ 500-1000 हर महीने बन सकते हैं… 🤑

2.         Affiliate marketing करके podcast se paise kama sakte हैं

Affiliate Maketing एक बहुत ही बड़ा field है पैसे कमाने के, इससे आप अच्छा पैसे कमा सकते हैं.

आपके podcast में आप किसी product या services के बारे में बात करते हैं तो affiliate marketing आपके लिए है.

इससे अच्छे पैसे बनते हैं.

दुनिया में आज के तारीख में हर किसी चीज़ में affiliate income कमा सकते हैं.

ज्यादा जानकारी: Affiliate marketing se paise kaise kamaye?

 3.           Advertising और sponsors के जरिये आप podcast se paise kama sakte हैं

आप sponsors और advertisers के जरिये अपने podcast से paise kama sakte हैं.

ऐसे बहुत सारे podcast ad network हैं जिनसे आप advertisers से जुड़ सकते हैं. वो आपके लिए advertisers ढूंढते हैं और rate तय करते हैं.

इसके लिए आपके पास अच्छी खासी audience होनी ज़रूरी है.

आप directly companies तक पहुँच सकते हैं अगर आपके पास छोटी audience भी है.

4. Courses से पैसा कमा सकते हैं

अगर आप कोई चीज़ सिखा रहे हैं जिससे लोग आपके पॉडकास्ट को सुनते हैं.

आप कोई भी चीज़ जो लोगो को सिखा सकते हैं अपने पॉडकास्ट के जरिये उसे आप कोर्सेज बनाकर बेच सकते हैं.

कई podcasts online courses के जरिये अपने कोर्सेज बेचकर पैसा कमाते हैं.

Online courses बनाकर उन्हें पहले webinar के ज़रिये एक session दीजिये 40-50 min का free में.

5.  Services बेचकर आप podcast se paise कमा सकते हैं

अगर आपका किसी चीज़ पे expert knowledge है तो आप उसकी services देकर paise kama sakte हैं.

जैसे की आप किसी कंपनी में काम करते हैं और आपको आपके काम की अच्छी नॉलेज है.

इस सर्विस को आप दूसरे लोगो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

जैसे की आप अपने podcast में लोगो की शादी की तैयारी के बारे में पुई जानकारी देते हैं (A to Z). तो लोग आपकी services पे भरोसा रखेंगे और आपको शादी की तैयारी के लिए आपसे services लेंगे.

6. Coaching और Consulting services देकर podcast se paise kamaya ja sakte है

ये सर्विसेज देने के जैसे ही चीज़ होती है. लेकिन इसमें आप किसी को कुछ कोचिंग या कंसल्टिंग सर्विसेज देकर पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप fitness के बारे में बात करते हैं, diet के बारे में बात करते या फिर कुछ पढ़ते हैं.

इसके जरिये आप कोचिंग देकर पैसा कमा सकते हैं.

7.  Physical products बेचकर आप podcast se paise kama सकते हैं

Physical productsआप बेचकर भी paise kama sakte हैं.

अगर आपके पास एक अच्छी fan base है तो आप उनको t-shirts, mug, printables ऐसे बहुत कुछ बेचकर paise kama सकते हैं.

Websites जैसे की Teespring है या Rebbubble है जिसमे आप चीज़ें ऑनलाइन प्रिंट करके बेच सकते हैं.

8.      Books बेचकर podcast se paise कमाया जा सकता हैं

पॉडकास्ट में अगर आपकी एक अच्छी अथॉरिटी बन जाती है तो आपके पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ जाते हैं.

आप अपने ऑडियंस को किताबें बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं.

कोई बुक्स पढ़के अगर आपको कुछ फ़ायदा हुआ है तो अपनी ऑडियंस को इसके बारे में आप बोल सकते हैं.

आपकी ऑडियंस आप पे विश्वास रखते हैं जिसके वजह से वो आपके बताए गए बुक्स ज़रूर खरीदेंगे.

आपको उसके लिए कमीशन मिल जाएगा या फिर आप खुड़के बुक्स भी बेच सकते हैं.

अपने खुद के बुक्स बेचके भी आप paise बना सकते हैं अच्छे खासे.

आप दूसरे podcast में guest speaker बनके भी अपने books promote कर सकते हैं ज्यादा sales के लिए.

9.      Public speaking से आपको कई मौके मिलते हैं podcast se paise kamane के लिए

ये बहुत साधारण से चीज़ है की अगर आपकी audience को आपको podcast सुनना पसंद आता है. तो वो आपको public speaking करते हुए सुनना भी पसंद करेंगे.

आपको public speaking के लिए भी कई मौके मिलते हैं आपके podcast के जरिये.

ये एक बहुत ही अच्छा मौका होता होता है जब आप अपने ही जैसे लोगो से मिलने का मौक़ा पाते हैं. इससे आपकी netwroking भी बढ़ती है.

ज्यादा जानकारीCommunication skills kaise badhaye? 7 tips in Hindi

क्या podcast शुरू करना चाहिए?

दोस्तों सबसे बड़ा सवाल अब आता है की “क्या पॉडकास्ट शुरू करना चाहिए”?

इसका सीधा जवाब है “हाँ”.

अगर आपको 10-12 साल पहले किसीने ये पूछा होता कि “क्या YouTube शुरू करना चाहिए”?

तो आपका क्या जवाब होता?

पॉडकास्ट आज की तारीख में बहुत ही नयी चीज़ है जिसे लोग धीरे धीरे अपनाने लगे हैं.

इसे लोग सुनने में भी पसंद करते हैं.

Podcast का कितना scope है?

आंकड़ों की अगर बात करे तो India दुनिया का 3rd ऐसा देश है जो पॉडकास्ट सुनना पसंद करता है.

सिर्फ पिछले साल ही इंडिया में 1100% की growth आई थी लोगो के बीच और ज्यादा audience 18-24 साल के बीच में है.

अभी सिर्फ 10% पॉडकास्ट channel है podcast सुनने वालों के मुक़ाबले.

इसका मतलब ये हुआ की 90% audience के लिए अभी भी content बनाया जा सकता है.

आंकड़े साफ बताती है इसका भविस्य बहुत ही अच्छा है और आपको अभी इसे ज़रूर शुरू करना चाहिए.

दोस्तों मुझे आशा है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी. अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताईये.

अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी तो सबके साथ ज़रूर शेयर कीजिये.

आइए अब एक नज़र डालते हैं कुछ सवालों पर जो लोग पूछते हैं.

ज्यादा जानकारीOnline paise kaise kamaye? 10 ways in Hindi

1.      Podcasting का क्या मतलब होता है?

पॉडकास्ट करने के अभ्यास को podcasting कहा जाता है.

पॉडकास्ट audio की digital copy होती है जिससे हम mobile या computer में download करके सुन सकते हैं.

2.      Podcast क्यों किया जाता है?

पॉडकास्ट कई कारन से किये जाते हैं.

कोई इसे हॉबी की तरह करता है और कोई इसे प्रोफेशनल पॉडकास्टर के हिसाब से भी करता है.

बहुत से लोग इसे दूसरे लोगों से जुड़ने के लिए भी करते हैं और अपनी बात बताने के लिए करते हैं.

3.      दुनिया से कौन सबसे ज्यादा podcast se paise कमाता है?

1.      The Joe Rogan Experience

क्या आपको पता है की “Joe Rogan” दुनिया में सबसे ज्यादा paise kamane वाले podcaster है.

2020 में उनको अपने podcast “The Joe Rogan Experience“ से हर महीने $800,000 paise मिलते हैं… 😮😮

 उनका कहना है कि उनके content को हर महीने 190 million लोग download करते हैं और 9 million से ज्यादा लोग उनके पॉडकास्ट को regularly सुनते है.

2.      Chapo Tree House

उनके बाद US की political परिस्थिति को लेकर पॉडकास्ट Chapo Tree House की आती है.

इसको बनाने वाले हें Will Menaker, Matt Christman, Felix Biederman, Amber A’Lee Frost aur Virgil Texas.

ये podcast हर महीने $150,000 से ज्यादा paise बनाती है.

3.      Smart passive Income

इस पॉडकास्ट को चलाने वाले व्यक्ति है “Pat Flynn”.

ये लोगो से passive income के बारे में बात करते हैं अपने पॉडकास्ट पर. अपने podcast पर वो कई व्यक्तियों    को बुलाते हैं जो passive income के बारे में बात करते हैं.

इस पॉडकास्ट पे Pat हर महीने $100,000 paise कमाते हैं.

4.      Podcast app क्या है?

पॉडकास्ट app Android platform के लिए है:

1.      Google podcast

2.      Spotify

3.      Podcast Republic

4.      BeyondPod

5.      Podcast Addict

6.      Doggcatcher

7.      Laughable

8.      Stitcher

9.      Podbean

पॉडकास्ट apps IOS platform के लिए है:

1.      RadioPublic

2.      Player FM

3.      Pocket Casts

4.      Castbox

5.      Podbean

6.      Spotify

7.      TuneIn Radio

8.      Laughable

9.      Stitcher

 

 

Leave a Comment