Webseries kya hota hai? | Webseries free me kahan dekhe

Webseries kya hota hai? कैसे वेबसेरिएस देख सकते हैं?

नमस्कार दोस्तों🙏…कैसे हैं आप सब?

दोस्तों आज हम बात करेंगे की वेबसेरिएस क्या होता है? ये आज के तारीख में इतने popular क्यों है और कैसे हम इसे देख सकते हैं.

आज के तारीख में लोगो को टीवी पर सेरिअल्स या एपिसोड्स देखना पसंद नहीं होता है. एक ज़माने में कद/डीवीडी लेक मूवीज लोग देखते थे लेकिन आज का ज़माना बदल गया है.

लोग आज अपने मोबाइल या टीवी से वेबसेरिएस के माध्यम से सेरिअल्स देखते हैं. इसके लिए उनके पास कई ऑप्शंस होते हैं जिससे वो अपना मनोरंजन कर पाएं.

तो आखिर ये वेबसेरिएस होता क्या है? आइये देखते हैं

Webseries का क्या मतलब होता है? | Webseries ka kya matlab hota hai?

दोस्तों वेबसेरिएस  का मतलब होता है,”एक ऐसा वीडियो सीरीज जिसे आप खुद बना सकते हैं”.

यानि की अगर आपके पास ये 4 चीज़ें हैं तो आप वेब सीरीज बना सकते हैं:

  • एक idea जिसके ऊपर आप कुछ बताना चाहते हैं या कहानियां बोलना चाहते हैं.
  • कैमरा और रिकॉर्डिंग करने के लिए software अदि जिससे आप अपने videos बना पाएं.
  • आपके आईडिया पर बनने वाली वीडियो पर काम करने के लिए लोग जो उस वीडियो का हिस्सा बनेंगे.
  • एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म, जैसे कि

इसे और सरल भाषा में कहें तो वेब सीरीज का मतलब ये हो गया की आपके दिमाग में जो चीज़ है उसे आप वीडियो के आकार में बनाये कुछ सन्देश या कुछ बताने के लिए.

इसके लिए आपको ज्यादा पैसा खर्चना नहीं पड़ता है, बस आपको चाहिए कुछ original idea और बानाना का passion.

ज्यादातर लोग English webseries देखते हैं पर हिंदी webseries भी लोग देखने लगे हैं.

दोस्तों कुछ अच्छे Indian web series आज के तारीख में जो आप देख सकते हैं, वो है:

  1. Kota Factory.
  2. Permanent Roommates.
  3. Sacred Games.
  4. The Family Man अदि.

Webseries कैसे देखें? | How to watch webseries in Hindi

दोस्तों अब बात करते हैं की आप webseries कैसे देख सकते हैं?

Webseries देखना बहुत ही आसान होता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ websites या अन्य प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेना पड़ेगा.

कुछ video platform जो बहुत popular है webseries के लिए वो है:

इनमें आप रजिस्टर करके हर महीने मेम्बरशिप सब्सक्रिप्शन के पैसे दे सकते हैं.

हालांकि कुछ webseries free होते हैं जिन्हें आप देख सकते हैं. लेकिन ज्यादातर पेड (paid) वाले होते हैं जिसके लिए आपको पैसा देना पड़ेगा.

इसका सबसे अच्छा फ़ायदा ये है की एक मूवी देखने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्चना पड़ता था.

लेकिन उससे बहुत कम पैसे में हर महीने आप बहुत सारे movies और webseries देख सकते हैं… 🤩

तो आप कुछ वेबसेरिएस इन platforms पर free में देख सकते हैं.

सवाल जवाब

1.      Webseries और टीवी सीरीज में क्या अंतर होता है? | Webseries vs TV series in Hindi

  1. वेबसेरिएस बनाने के लिए ज्यादा खर्चा नहीं होता है, पर टीवी सीरीज के लिए ज्यादा खर्चा होता है.
  2. वेबसेरिएस के लिए एक idea, camera और लोगों की ज़रुरत होती है जो scripted/unscripted lines बोल सके. टीवी सीरीज में सेलिब्रिटी एक्टर्स, प्रोडक्शन हाउसेस और बड़ी मीडिया कम्पनीज होते हैं.

 

2.      Webseries और movies में क्या अंतर होता है? | Webseries vs Movies in Hindi

  1. मूवीज बहुत जल्दी खत्म हो जाता है. ये मुश्किल से 2-3 घंटे का होता है जो एक बार में खत्म हो जाता है.वेबसेरिएस लम्बे समय तक चलता है. ये एपिसोड के बाद एपिसोड होता है जो अपने viewers को engaged रखते हैं. इससे उनको और ज्यादा एंटरटेनमेंट मिलता है.
  2. मूवीज देखने के लिए आप सिनेमा थिएटर में जाते हैं. इसके लिए आपको पैसा देना पड़ता है. Webseries के लिए आप किसी app या website पे हर महीने subscription पैसा देके देख सकते हैं.

 

3.      Webseries और serials में क्या अंतर होता है? | Webseries vs Serials in Hindi

  1. Serials TV पे एक समय पे दिखाए जाते हैं. हमें उसी समय पे इसे देखना होता है. जबकि वेबसेरिएस आपके लिए हमेशा वेबसाइट / एप्प में होते हैं. इसे आप जब चाहे देख सकते हैं.
  2. Serials बनाने के लिए ज्यादा खर्चा होता है. जबकि webseries बहुत की कम खर्चे में बन सकता है.

Leave a Comment