Affiliate Marketing क्या होता है? इससे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
ये आज के तारीख में एक ऐसा सवाल है जो हर कोई ढूंढ रहा है.
आंकड़ों के अनुसार लोग आज की तारीख में घर बैठे $300/दिन से लेकर $10000/दिन तक पैसे कमा रहे हैं. ये सम्भब हो रहा है एफिलिएट मार्केटिंग करके.
भारत की अगर बात करे तो एफिलिएट मार्केटिंग तकरीबन 15-20 % है पुरे ऑनलाइन सेल्स की. ये बताया जा रहा है कि एफिलिएट मार्केटिंग इंडिया में $835 million से भी ज्यादा होगा 2025 के अंदर.
इन सबसे एक चीज़ साफ़ है की जो आज इस्पे काम करेगा उसके लिए आगे बहुत सरे opportunities खुल जाएंगी.
आइये इसके बारे में अच्छे से समझे कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है और कैसे काम करता है?
Affiliate Marketing क्या होता है?
एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है, “किसी दूसरे प्रोडक्ट या सर्विसेज को बेचके उसके बदले में कमीशन कमाना”.
इसकी वजह से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
ये एक अच्छा माध्यम होता है घर बैठे पैसे कमाने का.
चलिये इसे एक उदहारण से समझते हैं:
उदाहरण
अगर आपने हालही में इंग्लिश सिखने के लिए एक कोर्स ख़रीदा. उस कोर्स को करने के बाद आपको उससे अच्छी जानकारी प्राप्त हुई.
इसकी वजह से आप दुसरे लोगों को भी वो कोर्स करने की सलाह देना चाहते हो.
आप उस कोर्स (प्रोडक्ट) को बेचकर उसके बदले में कमीशन कमा सकते हैं अगर उस कोर्स का एफिलिएट प्रोग्राम है.
तो पहले आप उस कोर्स के बारे में जानकारी लीजिये और पता कीजिये की वो एफिलिएट कमीशन देता है क्या?
इसे पता करने के लिए अक्सर आपको उसके वेबसाइट पर निचे एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करने का ऑप्शन मिलेगा.
एक बार जब आप join कर लेते हो तब आप अपने एफिलिएट लिंक के माध्यम से दूसरों को बताके वो कोर्स बेच सकते हैं.
Affiliate marketing se paise कैसे कमाए ?
9 तरीके जिससे आप affiliate marketing se paise कमा सकते हैं,जैसे की:
1. YouTube की मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं
YouTube आज की तारीख में सबसे अच्छा प्लेटफार्म होता है किसी भी चीज़ को बेचने के लिए. अगर आपके पास आपका एक ख़ुदका चैनल है, तो YouTube से आप अपने चीज़ें बेच सकते हैं.
अगर आपका एक कुकिंग चैनल है, तो इसमें आप कुकिंग से जो भी चीज़ें बेच सकते है उसे बेच सकते हैं.
जैसे की कोई रेसिपी की चीज़ें या अन्य सामग्रियां.
इन सबका आपको Amazon जैसे website से affiliate link मिल जाएगी जिसे आप बेच सकते हैं.
2. इंस्टाग्राम की मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं
इंस्टाग्त्म एक बहुत की अच्छा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम पे आप फोटो दलके अपने चीज़ें लोगो तक पहुंचा सकते हैं. इतना ही नहीं Instagram reelsभी काफी पॉपुलर है और IGTV videos भी बहुत चलती है.
ये चीज़ें लोग देखना पसंद करते हैं और लोग आपसे वो चीज़ ज़रूर खरीदेंगे आपके एफिलिएट लिंक से.
इसीलिए Instagram account जरूर बनाइए और उसपे अपने fotos और videos डालिये.
3. Pinterest की मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं
Pinterest धीरे धीरे बहुत ही पॉपुलर होता जा रहा है जो ज्यादा से ज्यादा लोग व्यवहार करते हैं.
ये एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जहाँ आप अपने fotos को pin करके hashtag लगाके लोगों तक पहुँच सकते हैं.
पिनटेरेस्ट बहुत लोगो तक पहुँच सकती है और ये आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होती है अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए.
इससे बहुत सारे लोग अपने ब्लॉग या अपने social media account का लिंक देके लोगो तक पहुँचते हैं.
4. Blogging करके आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं
ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही पॉपुलर और अच्छा जरिया होता है एफिलिएट मार्केटिंग करने का.
अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स का शौक है, तो आप इससे जुड़े एक वेबसाइट बना सकते हैं.
यहाँ पर आप अपने gadgets को review करके उसके बारे में लोगो को बता सकते हैं. अगर लोगो को आपके reviews अच्छी लगे तो वो आपके affiliate link से वो चीज़ खरीदेंगे.
ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही अच्छा माध्यम होता है एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाने का.
5. Telegram करके आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं
टेलीग्राम एक ऐसा माध्यम है जिससे आप ज्यादा लोगों तक पहुँच सकते हैं.
टेलीग्राम में अपना ग्रुप बनाकर आप वहां पर अपने एफिलिएट लिंक को शेयर कर सकते हैं.
बहुत सारे लोग टेलीग्राम पर नए नए ऑफर्स और एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं. इसे प्रमोट करके वो अच्छे खासे एफिलिएट कमीशन कमाते हैं.
यहाँ पर जब आपके अच्छे सब्सक्राइबर्स बन जाते हैं तब आपको प्रोडक्ट प्रमोट करना आसान होता है. इसीलिए आप कोई डील या ऑफर चुनकर उसे प्रमोट कर सकते हैं ग्रुप के ज़रिये.
6. Podcast के ज़रिये आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
Podcast एक ऐसा माध्यम है जहाँ पर लोगों को अपनी बातें बोल सकते हैं.
अपनी बातें बताकर आप उनको अपनने प्रोडक्ट बेच सकते हैं. ये एक बहुत ही अच्छा फील्ड है और इसका फ्यूचर बहुत ही अच्छा है.
इंडिया में पॉडकास्ट की उतनी ग्रोथ नहीं हुई है और काफी लोग इसे समय के साथ साथ अपनाएंगे.
इसीलिए यही सही वक़्त अपने पॉडकास्ट चैनल बनाने का.
पॉडकास्ट से आप कुछ भी लोगों को सिखा सकते हैं या बता सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं.
ज्यादा जानकारी : पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए ?
7. Facebook और बाकी सोशल मीडिया अकाउंट से आप पैसे बना सकते हैं
आप अपने फेसबुक अकाउंट से अपने सोशल मीडिया लिंक शेयर करके इससे अच्छा पैसा बना सकते हैं.
फेसबुक पे आप अपने एफिलिएट लिंक्स ग्रुप्स और कम्युनिटी डिसकशंस में शेयर कर सकते हैं.
8. Quora पे आप अपनी एफिलिएट लिंक शेयर करके पैसे बना सकते हे
Quora एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पे लोग कई सारे सवाल पूछते रहते हैं.
ये सवाल कई चीज़ों से जुड़े हुए होते हैं.
उदाहरण
अगर लोग ढूंढते हैं कि बालों को झड़ने से कैसे रोकें.
तो इसका जवाब जब आप ढूंढते हैं तो आप इसके लिए लोगो को कई चीज़ें बता सकते हैं. जैसे की आप लोगों को कुछ प्रोडक्ट्स बता सकते हैं जिसे आप प्रमोट करना चाहें.
तो Quora पर आप उन्हें अपने एफिलिएट लिंक देकर उससे पैसे कमा सकते हैं.
ध्यान रखिए कि यहाँ पर आप लोगो को value देना है, अगर उनको आपकी बताई गयी चीज़ें अच्छी लगती है तो वो आपसे खरीदेंगे.
9. मध्यम से आप ट्रैफिक लाने के बाद एफिलिएट कमीशन से पैसे कमा सकते हैं
Medium पे आप अच्छे इन्फोर्मटिवे आर्टिकल्स लिखकर लोगो को अपने ब्लॉग साईट का लिंक दे सकते हैं.
इस blog site पर लोग आके आपके articles को पढ़ेंगे. अगर आपके articles से उनको कुछ जानकारी मिलती है वे आपके साईट से आपके प्रोडक्ट खरीदेंगे.
Medium की रैंकिंग भी बहुत अच्छी होती है इसीलिए ये आपके ब्लॉग पोस्ट्स को रैंक करने में मदद करेगी.
सारांश
एफिलिएट मार्केटिंग का बहुत ही ज्यादा स्कोप होता है और इससे आप बहुत की अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
Affiliate marketing se paise कमाना इतना मुश्किल नहीं होता है जितना लगता है.
ये आने वाले समय में सबसे बड़ा इंडस्ट्री बनने वाला है.
आंकड़ों के अनुसार एफिलिएट मार्केटिंग की वैल्यू $12 billion से भी ज्यादा है. आने वाले समय में इसकी कीमत और भी बढ़ेगी.