मीराबाई चानू बायोग्राफी, उम्र, परिवार, वेटलिफ्टिंग करियर इन हिंदी | Mirabai Chanu biography, Net Worth in Hindi

साइखोम मीराबाई चानू जीवन परिचय, Tokyo ओलिंपिक में भारत को Silver पदक, Common Wealth Games Gold पदक विजेता,  (Saikhom Mirabai Chanu Biography Hindi) [Won Medal in Tokyo Olympic, 49 kg Category )  (Weightlifting, State, Coach, religion, net worth, family) 

भारत के इतिहास में अगर किसी एथलीट का नाम लिया जाए जिन्होंने भारत का नाम रोशन किया है तो मीराबाई चानू का नाम उस लिस्ट में गिना जाएगा.

मीराबाई चानू ने अपने पूरे करियर में कई बार खेल में मेडल जीता है जिससे वह उच्चतम श्रेणी के एथलीट माने जाते हैं .

मीराबाई चानू की वजह से भारत की सबसे पहली Tokyo Olympic 2020 की मेडल की शुरुआत हुई.

अगर हम मेडल की बात करें तो मीराबाई चानू ने Silver मेडल जीता था.

 मीराबाई चानू कि इस मेडल के साथ भारत की टोक्यो ओलंपिक 2020 की  मेडल की यात्रा शुरू हुई.

 कर्णम मल्लेस्वरी के साथ मिलकर मीराबाई चानू दूसरी  भारतीय वेटलिफ्टर बन गई जिन्होंने भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीता है.

 कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 के ओलिंपिक खेल जो सिडनी में हुआ था वहां पर Bronze का मेडल जीता था.

 मीराबाई चानू 49 kgs की कैटेगरी में हिस्सा लिया था जबकि कर्णम मल्लेश्वरी ने 69 kgs में हिस्सा लिया था.

आइए अब एक नज़र डालते हैं मीराबाई चानू से जुड़े कुछ जरूरी जानकारियों पर.

मीराबाई चानू से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें (Mirabai Chanu complete information in Hindi)

Particulars (सुचना)जानकारियां (Information)
नाम (Name)Mirabai Chanu (मीराबाई चानू)
पूरा नाम (Full Name)Saikhom Mirabai Chanu (साइकोम मीराबाई चानू)
जनम तारीख (Birth Date)08th August 1994
जनम स्थान (Birth Place)Nongpok Kakching, Imphal East, Manipur
माता का नाम (Mother’s Name)Saikhom Ongbi Tombi Leima (साइकोम ओंग्बी तोम्बी लीमा)
पिता का नाम (Father’s name)Saikhom Kriti Meitei (साइकोम कृति मीइते)
भाई बहनों के नाम (Siblings)Rangita Saikom (रंगिता साइकोम)
Saikhom Sanatomba Meitei (साइकोम सनातोम्बा मेइतेइ)
कद (Height)1.50 m (4 ft 11 inches)
वजन (Weight)49 kgs
उम्र (Age)27 years
खेल (Sport)Weightlifting (वेटलिफ्टिंग)
Coach (गुरु)Vijay Sharma (विजय शर्मा)
Medals (मेडल्स)Silver Medal – Olympics Games Tokyo 2020 (49 kgs category)
Gold Medal – Anaheim  World Championship 2017 (48 kgs category)
Bronze Medal – Asian Championship Tashkent 2020 (49 kgs) 
Silver Medal – Commonwealth Games Glasgow 2014 (48 kgs)
Gold Medal – Commonwealth Games Gold Coast 2018 (48 kgs) 
Awards (अवार्ड्स)Rajiv Gandhi Khel Ratna Award – 2018
Padma Shri Award
Mirabai Chanu complete information in Hindi

मीराबाई चानू कि शुरुआती जीवन  कैसी थी? (Early Life of Mirabai Chanu in Hindi)

मीराबाई चानू कि शुरुआती जीवन में उनके माता-पिता को पता चल गया था कि वह एक काबिल वेटलिफ्टर बन सकते हैं.

 केवल 12 साल की उम्र में ही उनके अंदर एक वेटलिफ्टर बनने के लक्षण साफ नजर आ रहे थे.

 मीराबाई चानू जलाऊ लकड़ियों का विशाल बंडल आसानी से उठा पा रहे थे जबकि उनके भाई को  इसे उठाने मैं भी मुश्किल हो रही थी.

 इस 12 साल की उम्र से ही उनके परिवार का पूरा समर्थन रहा है उनके वेटलिफ्टिंग के करियर के प्रति.

अन्य जानकारी: Charlie Chaplin biography in Hindi | चार्ली चैपलिन का जीवन परिचय

मीराबाई चानू की वेटलिफ्टिंग की कैरियर कैसे  शुरू हुई? (Weightlifting career of Mirabai Chanu in Hindi?)

दोस्तों मीराबाई चानू की वेटलिफ्टिंग की करियर (weightlifting career) का विश्लेषण कुछ इस प्रकार है:

साल(Year)जानकारी (Information)मैडल (Medal)
2014मीराबाई चानू ने Glaskow Commonwealth Games में पदक जीता था.Silver
2016मीराबाई चानू ने Rio Olympic Games में हिस्सा लिया था.NA
2017मीराबाई चानू ने World Weightlifting Championships (Anaheim) में रिकॉर्ड बनाया.
मीराबाई ने कुल 194 kgs का वजन उठाया था.
Gold
2018मीराबाई चानू ने Commonwealth Games में पदक जीता था.Gold
2019मीराबाई चानू ने World Weightlifting Championships (Anaheim) में हिस्सा लिया.
मीराबाई ने कुल 201 kgs का वजन उठाया था.
NA (चौथे स्थान में आये)
2020मीराबाई चानू ने Asian Weightlifting Championships Tashkent में पदक जीता.Bronze
2020मीराबाई चानू ने Tokyo Olympics Games में पदक जीता.
मीराबाई ने कुल 202 kgs का वजन उठाया था.
Silver
मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग करियर

मीराबाई चानू को क्या अवॉर्ड्स और सम्मान मिले है? (Awards and honours of Mirabai Chanu in Hindi?)

मीराबाई चानू को निम्नलिखित अवॉर्ड्स और सम्मान से नवाजा गया है:

Awards (अवार्ड्स) और सम्मान (Honours)साल (Year)
Rajiv Gandhi Khel Ratna Award ( राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड)2018
Padma Shri Award (पदमश्री अवॉर्ड)2018
₹1 Crore की धनराशि मणिपुर(Manipur) की सरकार की तरफ से2021
मणिपुर राज्य पुलिस (Manipur State Police) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) (खेल) के रूप में नियुक्ति2021
₹1 Crore की धनराशि भारतीय रेल विभाग की तरफ से और पदोन्नति (promotion) NorthEast Frontier Railway विभाग में2021
₹3 Lakh Manipur एजुकेशन मिनिस्टर की तरफ से 2021
₹20 lakh मणिपुर(Manipur) की सरकार की तरफ से2017
₹10 lakh मणिपुर(Manipur) की सरकार की तरफ से2020
₹25 lakh मणिपुर(Manipur) की सरकार की तरफ से2020
Mirabai Chanu awards and honours

अन्य जानकारी: Steve Jobs biography in Hindi 2021 | Steve Jobs rochak tathya 2021

मीराबाई चानू से जुड़े 5 रोचक तथ्य क्या है? (Mirabai Chanu 5 amazing facts in Hindi?)

दोस्तों आइए एक मैसेज डालते हैं मीराबाई चानू के ऊपर कुछ रोचक तथ्यों के बारे में:

  • मीराबाई चानू भारत के दूसरे वेटलिफ्टर है जिन्होंने ओलंपिक में कोई पदक जीता है.
  • मीराबाई चानू को उच्चतम सिविलियन स्पोर्ट्स ऑनर राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड (Rajeev Gandhi Khel Ratna Award) से नवादा गया 2018 में.
  • साल 2018 में मीराबाई चानू को पद्मश्री अवार्ड (Padmashri Award) से भी नवाजा गया था.
  • मीराबाई चानू भारत के पांचवें ऐसे एथलीट है जिन्होंने सिल्वर मेडल जीता है ओलंपिक में.
  • मीराबाई चानू ने कुल 202 kgs वजन का वेटलिफ्टिंग किया था टोक्यो ओलंपिक 2020 में.

FAQ

Qs: मीराबाई चानू किस खेल से है? 

Ans: वेटलिफ्टिंग (Weightlifting).

Qs: मीराबाई चानू कहाँ से है?

Ans: Nongpok Kakching, Imphal East, Manipur.

Qs:  मीराबाई चानू ने कितना वेट उठाया है?

Ans: 202 kgs (87kg in snatch and 115kg in clean and jerk).

Qs: मीराबाई चानू ने के कोच कौन है?

Ans: Vijay Sharma (विजय शर्मा).

Qs: मीराबाई चानू की उम्र क्या है?

Ans: 27 years. उनका जनम 08th August, 1994 को हुआ था.

Qs: मीराबाई चानू की जाति क्या है?

Ans: Meitei.

Leave a Comment