David Goggins biography in Hindi 2021 | David Goggins rochak tathya

David Goggins biography in Hindi.

नमस्कार दोस्तों🙏…कैसे हें आप सब?

दोस्तों आज के तारिख में अगर किसी ऐसे इंसान की बारे में baat की जाए जो mansik shakti और willpower की मिसाल है तो वो है David Goggins.

David Goggins ने अपने जीवन में कई ऐसे मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया है जिसकी वजह से आज दुनिया उनको पहचानती है.

kya आपने कभी United States Navy SEAL officer या United States Air Force Tactical Air Control Party के बारे में सुना है.

David Goggins ने उन पदों पर सेवा की है.

एक अनोखा तथ्य 🤷‍♂️😮

Duniya ka sabse strong man kaun hai?

David Goggins duniya का सबसे strongest man है.

आईये आज इस महान इंसान के बारे में जानते हें और ये देखते हें की क्यों David Goggins को एक strong man माना जाता है.

David Goggins history in Hindi | David Goggins का इतिहास

दोस्तों सबसे पहले हम David Goggins के जीवन के इतिहास के बारे में कुछ जानकारी देखते हें.

Sl Noब्यौरेविवरण
1पूरा नामDavid Goggins
2जनम तारीख17-Feb-75
3जाने जाते हेंAmerican Ultramarathon runner, Ultra-distance cyclist, Triathlete, Public Speaker और Author.

Retired Navy Seal officer और पूर्व United States Air Force Tactical Air Control Party सदस्य.
4माता पिता के नामपिता – Trunnis Goggins माता – Jackie Goggins
5पत्नी का नामAleeza Goggins (Ex – wife)
David Goggins biodata in Hindi

David Goggins jankari in Hindi 2021 | David Goggins information in Hindi 2021

इनका जनम February 17,1975 में Williamsville, New York में हुआ था.

ये वोहीं पे अपने भाई Trunnis Goggins और माता पिता के साथ रहते थे.

David Goggins ने बचपन में जातिवाद देखा हुआ था क्यूंकि ये अपने school में गिने चुने बच्चों में से African American थे.

6 साल की उमर में इन्होंने अपने पिता के साथ Goggins ने अपने पिता के साथ उनके skate rink में काम किया था.

Goggins और उनके परिवार के सदस्यों ने उनके पिता के कारण हमेशा गाली गलौज सहा है.

यही वजह थी की David Goggins और उनके परिवार के सदस्य उनके पिता Trunnis Goggins को छोडके चले गए.

ये बातें उन्होंने अपने किताब Can’t Hurt Me में भी कहा है.

David Goggins ने एक pest control fumigator के रूप में भी काम किया है.

दोस्तों David Goggins self – confidence kaise badhaye और mentally strong kaise bane इन दोनों चीज़ों की एक अविश्वनीय मिसाल है.

आईये इनकी ज़िन्दगी के बारे में हर पहलू को समझते हें और ये जानते हें की कैसे अपनी zindagi में इन्होंने goals बनाये.

David Goggins ने military career kaise shuru kiya

David Goggins biography काफी दिलचस्प है.

दोस्तों David Goggins की कहानी काफी रोचक है जिससे आपको inspiration और motivation ज़रूर मिलेगा.

David Goggins ने 19 साल की उमर से 24 साल तक military में बतौर Air Force में सेवा की थी.

इसके बाद जीवन ने एक और मोड़ लिया था जिसकी वजह से वो military छोडके वापस रोजाना ज़िन्दगी में कदम रखा.

इस दौरान वे सिर्फ $1000 की महीने की तनखा में अपना गुज़ारा करते थे.

यहाँ पर उनकी वजन काफी 136 kgs तक हो गई थी aur उनकी lifestyle काफी खराप थी.

वे fast food खाने के अधीन हो चुके थे और उनके जीवन में कोई दिशा नहीं दिख रही थी.

हर दिन उनकी shift रात के 11 बजे से लेकर सुबह के 7 बजे तक होती थी.

इसके बाद वे घर आकर shower लेते aur TV का volume बढ़ा देते ताकि वो TV सुन पाए नहाते वक़्त.

ऐसा ही एक दिन आया जब उन्हें TV पे NAVY SEALs. Toughest Training” सुनाई दी.

उन्होंने ये देखकर फैसला किया की अब बस बहुत हो गया, “में भी in लोगों की तरह tough बनना चाहता हूँ. मुझे भी इनके जैसा बनना है”.

उन्होंने फिर तय किया की वो NavySeal में जाएँगे और वो एहसास खुद महसूस करना चाहेंगे.

David Goggins 8 rochak tathya 2021 | David Goggins interesting facts in Hindi 2021

David Goggins की ज़िन्दगी की कहानी हमें बताती है की focus kaise badhaye.

आईये David Goggins के बारे में कुछ rochak tathya देखते हें:

  1. David Goggins एकमात्र सदस्य है U.S. Armed forces के जिन्होंने NAVY SEAL, Army Ranger और Air Force Tactical Air Controller की training पूरी की है.
  2. David Goggins पूर्व Gusiness World Record Holder रह चुके हें जिन्होंने 4030 pull ups पूरा किया है सिर्फ 17 घंटो में.
  3. ये दुनिया के ऐसे athlete रह चुके हें जिन्होंने 60 ultra-marathons, triathlons and ultra-triathlons पूरी की है.
  4. David Goggins ने हालही में एक best seller किताब लिखी थी जिसका नाम है “Can’t Hurt Me”.
  5. इन्होंने 3 महीनों के अंदर अंदर ही 48 kgs का वजन घटाया Navy Seal में जाने के लिए.
  6. David Goggins ने Hell Week की training पूरी की थी 3 बार में एक ही साल में. यह एक 130 घंटो की बेरहम training होती है Navy Seal बनने के लिए.
  7. 2004 में Goggins ने Army Ranger School से graduation पूरी की और इन्हें “Top Honor Man” का award भी मिला था.
  8. David Goggins ने कई ultra marathons में हिस्सा लिया है वजह से 163 kms दौड़ पाए 19 घंटो 6 minutes में.

दोस्तों David Goggins ने अपनी पूरी life में बहुत कुछ हासील किया है लेकिन सब चीज़ें उन्हें ज़िन्दगी में कभी न कभी किसी न किसी experience के दौरान मिली थी.

इसकी वजह है उनकी mindset और sakaratmak सोच जिसकी वजह से ज़िन्दगी में safalta ke liye kya karna chahiye उन्हें अच्छे से पता था.

उनमे ग़ज़ब का आत्म विश्वास भरा हुआ है और वो सबके लिए एक मिसाल है.

David Goggins se kya sikha hai | David Goggins life lessons in Hindi

David Goggins biography in Hindi पढ़के हमने kya चीज़े सीखी है.

1.     अपनी ज़िन्दगी में एक strong mindset रखिये (Have a strong mindset in life)

दोस्तों David Goggins ने अपने जीवन में military training के दौरान कई चीज़ें हासील की है.

उन्होंने NAVY Seal training पूरी की है जो दुनिया की एक सबसे मुशकि training में से एक है.

यह बात साफ़ बताती है की वो कितने strongmindset के इंसान है.

दोस्तों यह हमारी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी सिख होती है की.

हमें कई बार यह पता नहीं होता है की “Mentally strong kaise bane” जो हम इनकी जीवन से सिख सकते हें.

2.     अपने ऊपर आत्म विश्वास होना ज़रूरी है (Have self confidence in yourself)

दोस्तों David Goggins की ज़िन्दगी में ऐसा एक वक़्त आया था जब उन्हें एक बड़ा फैसला लेना था.

यह बात जुड़ी हुई है उनके Navy Seal में भर्ती होने से पहले की.

दोस्तों उनके सामने एक ऐसी परिस्थिति थी जब उन्हें वजन कम करना था Navy Seal की training के लिए.

उन्होंने केवल 3 महीनों में 48 kgs वजन कम किया था जो तारीफ के लायक है.

इससे उनके अन्दर confidence झलकता है जिस्से पता चलता है.

3. ज़िन्दगी में challenges से kaise fight करेंगे (Overcome challenges)

दोस्तों challenges कैसे overcome करेंगे इसके लिए David Goggins से बेहतर इंसान और कोई नहीं हो सकता है.

इनकी ज़िन्दगी में इन्होने कई athletic events में इन्होने safalta हासिल की है.

इन्होने 60 से ज्यादा ultra-marathons, triathlons और ultra-triathlons में हिस्सा लिया है.

इससे पता चलता है की challenges kaise दूर करें ज़िन्दगी में.

हमें अपनी life में कई challenges से fight करना है.

इसके लिए एक strong mentality ओर दृढ़ आत्म विश्वास चाहिए जो इनकी किताब Can’t Hurt Me” से पता चलती है.

4. हमारे अंदर असीम क्षमता है ( Winning Mentality)

David Goggins का यह मानना है की हर इंसान में एक Winning Mentality है.

लेकिन हम इससे अंजान रहते हें.

उनका कहना है की हम अपने जीवन में सिर्फ 40% तक ही अपनी काबिलियत पहचान सकते हें.

इसका मतलब है की हर इंसान के अन्दर ऐसी बहुत सी skills और काबिलियत है जो वो अपने ज़िन्दगी में नहीं देख पाता है.

5. अपनी ज़िन्दगी की race खुद दौड़ना (Run your race everyday, don’t let others distract you)

दोस्तों हम सब अपने ज़िन्दगी में खुद के मालिक है.

हमें अपनी वजूद खुद बनानी है और इसके लिए हमें किसी ओर के प्रभाव में नहीं आना है.

हमें यह याद रखना होगा की हम खुदके मालिक है ओर अपनी ज़िन्दगी की race अपने दम पे भागनी है.

किसी ओर के भरोसे से हमें कुछ हासील नहीं होती है.

6. दूसरों के बारे में सोचो और उनकी मदद करो (Help others and help will come back to you)

दूसरों की मदद करो और इससे मदद आपकी और अपने आप खिंची चली आएगी.

जब आप दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हें तो आपकी मदद करने के लिए भी लोग आगे आते हें.

इसीलिय जब भी ज़रुरत हो दूसरों की मदद ज़रूर करें.

David Goggins ने भी अपनी ज़िन्दगी में दूसरों की मदद के लिए कई charity का काम किया हुआ है.

इसके लिए इन्होंने कई ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है जिस्से fundraising के लिए इन्होने पैसे इक्कठे किये.

इससे दूसरों की मदद हो सके.

यह बताती है की एक acche insaan kaise bane यह साफ़ दर्शाती है.

अन्य जानकारी : David Goggins quotes in Hindi 2021

David Goggins famous Quotes in Hindi 2021 | David Goggins best quotes in hindi 2021

दोस्तों आशा है की David Goggins biography in Hindi पढ़के आपको मज़ा आया होगा.

दोस्तों आईये David Goggins famous best quotes in hindi पे एक नज़र डालते हें 2021 की.

  • “यदि आप उन चीजों को कर सकते हैं जिन्हें आप करने से नफरत करते हैं, तो दूसरी तरफ महानता है ”.
  • “आजकल महान होना इतना आसान है, क्यूंकि बाकी सभी लोग कमज़ोर है “.
  • “दुख ही जीवन की असली परीक्षा है ”.
  • हम सभी के पास कुछ न होने से लेकर कुछ होने तक की बनने की क्षमता है ”.
  • “एक आदमी के लिए सबसे बुरी चीज़ है सभ्य बनना ”.

Leave a Comment