Fiverr se paise kaise kamaye 2022 मैं?
दोस्तों आज की तारीख में ऑनलाइन पैसे बनाना आसान और सरल हो गया है जिसकी वजह से यह सब के लिए संभव हो चुका है.
अगर आप गांव के किसी कोने में बैठे हुए ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए भी मौके उपलब्ध है.
ठीक इसी तरह से अगर आप कोई लड़की है और अब घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कई सारी असीम संभावनाएं मौजूद है.
अगर आप एक side hustle शुरू करना चाहते है, और आप तरीके ढूंढ रहे हैं ऑनलाइन पैसे बनाने के लिए तो freelancing आपके लिए बहुत ही अच्छा तरीका होता है.
अगर हम बात करें सिर्फ युवक की मार्केट की तो यहां पर 87 million लोग freelancing करना पसंद करेंगे साल 2027 तक.
यह बताता है कि freelancing का मार्केट बहुत ही बड़ा मार्केट है जिसमें आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं अगर आप आज शुरू करते हैं तो.
आइए एक नजर डालते हैं 5 ऐसे आसान तरीके जिसे हम देखेंगे कि Fiverr se paise kaise kamaye 2022 में.
5 आसान तरीके Fiverr se paise kaise kamaye 2022 में
फाइबर से पैसे कमाने के लिए आप इन 5 आसान तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि
1. Freelance Content Writing की मदद से Fiverr se paise kamaye जा सकते है
Freelance content writing एक बहुत ही जबरदस्त आसान तरीका होता है फाइबर से पैसे कमाने के लिए.
यह आज की तारीख में एक बहुत ही अच्छी skill बन चुकी है जिसे आप अच्छा पैसा बना सकते है.
यह इसीलिए हो रहा है क्योंकि आज की तारीख में हर एक संस्था और हर कंटेंट क्रिएटर के लिए लिखित रूप में कांटेक्ट देना अनिवार्य बन चुका है.
इसके चलते लोगों को लिखित रूप में चीजें पढ़ने और समझने अच्छी लग रही है.
इसीलिए फ्रीलांस कंटेंट राइटर को कंपनी काम देख कर अपने काम से जुड़ी चीजें लिखकर पैसे बनाने के लिए प्रेरित करती है.
अगर आपको लिखना पसंद है तो आप फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग की मदद से कई सारी चीजों पर लिखकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग में कई सारे niche आपके लिए मौजूद हैं जैसे कि technology, health, make money online, gaming आदि.
फ्रीलांस कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको कई सारी स्किल्स की आवश्यकता है जैसे कि:
- अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स
- language की सही समझ होना
- SEO की जानकारी होना
- समय रहते काम को खत्म करने की आदत होना आदि
फ्रीलांस कंटेंट राइटर के लिए हर आर्टिकल के पीछे $5 से लेकर $250 तक पैसे मिलने की संभावना रहती है Fiverr से.
इसके लिए आपको कम से कम 500 शब्दों से लेकर 2500 शब्दों तक ब्लॉग लिखने की आवश्यकता होगी.
2. Virtual Assistant का काम करके फाइबर से पैसे कमाए जा सकते है
Virtual Assistant का मतलब होता है एक ऐसा इंसान जो घर बैठे कहीं पर भी दूसरों के लिए काम कर सकता है.
आज की तारीख में सोशल मीडिया बहुत तेजी से बढ़ती हुई चीज हो रही है.
इसमें कई सारी सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, Pinterest, Instagram, Whatsapp, Telegram आदि हमारे जीवन में अनिवार्य होता जा रहा है.
अर्जुन असिस्टेंट कई तरह के काम करते हैं जैसे की
- दूसरी कंपनियों की प्रोजेक्ट संभावना,
- डाटा एंट्री का काम करना,
- क्लाइंट के लिए इंटरव्यू शेड्यूल करना,
- presentation का काम करना,
- फॉर्मेट और डिजाइन सही लगना आदि.
यह काम हर दिन का काम होता है जो ज्यादातर कंपनी करना पसंद नहीं करती.
इसके चलते ऐसे कई सारी संभावनाएं लोगों के लिए खुल जाती है जो इस तरह का काम कंपनी के लिए करके दे सकती है.
आप यह काम अपने मोबाइल फोनऔर लैपटॉप के मदद से घर में बैठे शुरू कर सकते हैं.
वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी, जैसे कि
- Pressure के अंदर काम करने की काबिलियत,
- अच्छी communication skills,
- Organized रहकर काम करने की आदत,
- जिंदगी में हर चीज ट्रेनिंग के तरीके से करने की आदत.
Virtual Assistant बनने से आप 2 से 10 घंटे की काम के लिए $40 से $200 तक पैसा कमा सकते हैं Fiverr से.
3. Graphic Designing का काम करके आप Fiverr से paise kama sakte है
दोस्तों आज की तारीख में ग्राफिक डिजाइनिंग महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है किसी भी content को बनाने के पीछे.
आजकल हर तरह की कांटेक्ट बनने के लिए artwork, illustration design,cover art, thumbnail pictures बनने लगी है.
हर कंटेंट क्रिएटर जो कुछ ना कुछ बनाना चाहता है उसके लिए अच्छी ग्रैफिक्स का होना आवश्यक है.
ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जैसे कि:
- क्रिएटिविटी के साथ काम करने की आदत
- सॉफ्टवेयर किया थी जानकारी होना जैसे कि Adobe Photoshop,
- अपने विचार को क्लाइंट के साथ अच्छी तरीके से कम्युनिकेट कर पाना,
- Deadline के अंदर काम करने की आदत बनाना.
ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करके आप हर प्रोजेक्ट के लिए $60 से $250 तक पैसे कमा सकते हैं फाइबर में.
Paise आप को मिलते हैं आपकी काबिलियत के अनुसार जिसमें आप Web Graphics से लेकर Large Format Files तक काम उठा सकते हैं.
4. Video Editor का काम करके Fiverr से पैसे कमाए जा सकते है
दोस्तों वीडियो एडिटिंग एक ऐसी स्किल है जो आज की तारीख में आपके पास होना बहुत ही आवश्यकता है.
वीडियो एडिटर का काम करके आप दूसरे कंटेंट क्रिएटर की मदद कर सकते हैं उनके वीडियो बनाने के लिए.
वीडियो आने वाले कई सालों तक बहुत ही डिमांड में रहेंगे जिसके चलते वीडियो एडिटर की काम की कीमत भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी.
हर कांटेक्ट लीडर अपने वीडियो बनाने के लिए अच्छी वीडियो एडिटर ढूंढ रहा है.
ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म है जिसमें वीडियो रोजाना डाले जाते हैं जैसे कि YouTube, TikTok, Instagram आदि.
वीडियो एडिटर कई सारे काम करता है जैसे कि:
- caption or subtitle डालना,
- footage adjustment करना,
- audio upload करना,
- transtition effect डालना आदि.
वीडियो एडिटर को अपना काम करने के लिए अच्छी communication sills, अपने काम की समझ होना ,software की जानकारी होने के साथ-साथ, video editing के बारे में जानकारी होना आवश्यक है.
Video Editor आज की तारीख में $40 से $100 तक पैसे कमा सकते हैं Fiverr में 30 minutes से लेकर 120 minutes की footage के लिए.
5. Transcription का काम करके Fiverr se paise kamaye जा सकते हैं
Transcription का काम होता है किसी भी ऑडियो या वीडियो फाइल को बदलकर उसे लिखित रूप में बनाना.
यह एक आसान तरीका होता है जिसकी मदद से freelancing के सहारे पैसे कमाए जा सकते है.
इसमें आपको ऑडियो और वीडियो फाइल को सुनकर उसे लिखित रूप में बनाने की आवश्यकता है.
यह कई सारे जगह में आवश्यक होता है जैसे कि सिंगल और टेक्निकल डिपार्टमेंट में.
ट्रांसक्राइबर का काम होता है audio को सुनना, grammar and error को ठीक करना और उसके सहारे लिखित रूप में जिसको बनाकर प्रस्तुत करना.
Transcriber बनने के लिए
- आपको अच्छी तरह से सुनने की आदत होनी चाहिए,
- fast लिखने की आदत होनी चाहिए,
- भाषा की अच्छी समझ होनी चाहिए आदि.
Transcriber तकरीबन $5 से $50 तक पैसे कमा सकते हैं Fiverr की मदद से.
दोस्तों आज हमें चर्चा की है 5 तरीके Fiverr se paise kaise kamaye 2022 में.
आइए इन विषयों पर एक नजर दोबारा डालें.
सारांश
5 तरीके Fiverr se paise kaise kamaye 2022 मैं कुछ इस प्रकार है:
- Transcription,
- Video Editing,
- Freelance Content Writing,
- Graphic Designing,
- Virtual Assistant