Freelance content writing se paise kaise kamaye 2022 मैं

Freelance content writing se paise kaise kamaye 2022 मैं?

दोस्तों क्या आपको लिखना पसंद है? क्या आपने कभी पेपर पर अपने मन के विचार लिखे हैं.

 इसकी बहुत संभावना है कि आपको लिखा पसंद हो और आप की यह आदत की वजह से आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते हैं.

अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने हैं तो फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग एक बहुत ही अच्छा जरिया होता है पैसे कमाने का. 

आज हम चर्चा करने वाले हैं ऐसे ही काम के बारे में जिसकी मदद से आप लिखकर पैसे कमा सकते हैं.

  दोस्तों में बात कर रहा हूं फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग की.

 यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप क्लाइंट के लिए लिखकर पैसे कमा सकते हैं.

यह आपके पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया हो सकता है अगर आप इसमें उचित समय  देते हैं अपने  स्किल के साथ.

फ्रीलांस कंटेंट राइटर हर महीने तकरीबन ₹30000 हर महीने पैसे कमा सकते हैं.

आइए आज एक नजर डालते हैं Freelance content writing se paise kaise kamaye 2022 में.

फ्रीलांस कंटेंट राइटर कौन होता है और कितने प्रकार के होते हैं?

फ्रीलांस कंटेंट राइटर कौन होता है?

विलन कंटेंट राइटर वह इंसान होता है जो  दूसरे लोगों की सहायता करता है जिन्हें किसी चीज के बारे में लिखना होता है.

 इस लिखावट के कारण फ्रीलांस कंटेंट राइटर को पैसे मिलते हैं.

 फ्रीलांस कंटेंट राइटर चाहे तो अकेले काम कर सकते हैं या फिर किसी एंप्लॉय के अंदर रहकर काम कर सकते हैं.

 यह अक्सर देखा जाता है फ्रीलांस कंटेंट राइटर के पास कई तरह के क्लाइंट होता है.

 अगर  आपके  पास कोई विषय पर अच्छी जानकारी है तो आप इस विषय पर लिखकर पैसे कमा सकते हैं.

 आपकी क्रेडिबिलिटी और अथॉरिटी देखी जाती है जब आप समय के साथ अपनी लिखावट में सुधार ले कर आते हैं.

Freelance Content Writer कितने प्रकार के होते हैं?

5 तरह के होते हैं:

1. Blogger

यह वह  फ्रीलांस कंटेंट राइटर होते हैं जो दूसरे ब्लॉगर की सहायता करते हैं उनकी ब्लॉग पर लिखने के लिए.

 ज्यादातर कंपनी और बड़ी संस्थाएं ऐसे राइटर को हायर करती है जो उनकी ब्लॉक के लिए लिख सकें.

 हर कंपनी और संस्था लोगों तक पहुंचने के लिए अपनी कांटेक्ट लिखित रूप में पेश करना चाहती है.

 इसके चलते वह ऐसे लोगों को ढूंढती है जिनके पास लिखने की कला है और लिखावट की वजह से वह लोगों तक पहुंच सके.

2. दूसरे तरह के कंटेंट क्रिएटर के लिए काम करना

दूसरे कंटेंट क्रिएटर फ्रीलांस कंटेंट राइटर को ढूंढते रहते हैं, जैसे कि:

  • Videographers
  • Podcast creators
  • Video game guides  आदि.

 यह कंटेंट क्रिएटर अपने कंटेंट को लोगों तक पहुंचाने के लिए ऐसे फ्रीलांस कंटेंट राइटर ढूंढते हैं जो उनके लिए लिख सके.

 अगर आप इन लोगों की मदद कर पाएंगे तो आपको इसके बदले पैसे भी मिल पाएंगे.

3. GhostWriter बनके फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है

घोस्ट राइडर एक ऐसा कंटेंट राइटर होता है जो अपने काम के लिए कोई क्रेडिट नहीं लेता है.

 यानी कि  वह  बेनाम होकर अपना काम करता है और दूसरे लोगों के लिए content writing का काम करता है.

 घोस्ट राइडर होकर आपका ही तरह की पीड़ा लिख सकते हैं जैसे कि ebooks, courses, online journals, white paper publications  आदि.

4. SEO Expert  बनके आप किसी विषय पर content writing का काम कर सकते है

दोस्तों SEO एक्सपर्ट यानी कि subject matter expert वहां इंसान होता है जिसको जिसको  किसी विषय पर  अच्छी जानकारी हो.

अगर आपको किसी विषय में अच्छी खासी जानकारी है तो आप इसका पूरा फायदा उठा कर क्लाइंट के लिए लिखकर उनकी मदद कर सकते हैं.

5. Social Media Marketer  बनके आप clients की मदद कर सकते हैं फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग में

आजकल सोशल मीडिया की बहुत डिमांड बढ़ती जा रही है.

Whatsapp, Facebook, Instagram, YouTube, Pinterest यह सब कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग  प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.

 ऐसे में हर कंपनी को आहार कांटेक्ट पीटर को ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो उनकी सोशल मीडिया को दूसरे लोगों तक अपनी लिखावट की वजह से प्रचलित कर सके.

आप ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं जहां पर आप उनकी सोशल मीडिया अकाउंट को संभाल कर उनकी business  बड़ा सकते हैं.

Freelance content writing आपके लिए बहुत सारी ऐसी संभावनाएं लेकर आती है जिसके चलते आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं.

फ्रीलांस कंटेंट राइटर कैसे बने?

Freelance Content Writer बनने के लिए आपको 5 चीजों का ध्यान रखना है.  जो है:

  •  सही niche का चुनाव करना
  •  ब्लॉग या वेबसाइट के लिए content लिखना
  •  अच्छी क्वालिटी का काम देना
  •  दूसरे लोगों को अपने काम के बारे में बताना
  •  कम्युनिटी ग्रुप या जॉब पोर्टल join करना जहां पर आपको फ्रीलांस कंटेंट का काम मिल सकता है

Freelance Content Writing के लिए क्या skills चाहिए?

फिल्म कंटेंट  राइटर बनने के लिए आप को इन 6 skills की आवश्यकता होगी:

  • Communication skills
  • Organized तरीके से काम करना
  • Content के लिए reserach कर पाना
  • Spelling mistates, grammar, punctuations आदि के बारे में basic जानकारी होना.
  • लोग आसानी से पढ़ कर समझ सके ऐसे content तैयार करना.
  • अच्छी कांटेक्ट बनाने के लिए पैशनेट होना .

फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग का काम कहां  मिल सकता है?

 फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग का काम आपको नीचे बताए गए जॉब पोर्टल पर मिल जाएंगे, जैसे कि:

  • iWriter
  • The Writer Finder
  • Constant Content
  • Writer Access
  • Blogging Pro
  • Flex Jobs
  • Contena

 फ्रीलांस कंटेंट राइटर कितना पैसा कमाते हैं?

फ्रीलांस कंटेंट राइटर कितना पैसा कमा सकते हैं यह निर्भर करता है कि आप में क्या skill है और आपकी experience क्या है.

 ऐसे फ्रीलांस कंटेंट राइटर है जो हर महीने 10 से 1500000 रुपए कमाते हैं और ऐसे भी कांटेक्ट राइटर है जो हर महीने 20 से 30,000 कमाते हैं.

 यह  आंकड़ों में इतना बदलाव इसलिए है क्योंकि जितना आप लिखते जाएंगे उतनी आपकी एक्सपर्टीज और एक्सपीरियंस बनती जाएगी.

 इसके चलते आप क्लाइंट से अच्छे भाव पर प्रोजेक्ट  ले सकेंगे.

  जब आपको प्रोजेक्ट ऊंचे दाम पर मिलना शुरू हो जाएंगे तो आप हर लिखे गए शब्दों के लिए ₹10 से ₹15 तक पैसे ले सकते हैं.

इसके चलते यह बताना चाहे सोका कि फ्रीलांस कंटेंट राइटर हर 1000 शब्दों की आर्टिकल के लिए 700 से पंद्रह ₹1500 तक प्रति घंटा चार्ज करते हैं.

इसके चलते यह अंदाजा लगाना सही होगा कि फ्रीलांस कंटेंट राइटर हर महीने 15000 से ₹30000 तक पैसे लेते हैं अगर आप 20 घंटे का काम कर लेते हैं तो.

 यह आंकड़ा उन लोगों के लिए सही है जो  अंग्रेजी भाषा में फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग का काम करते हैं.

फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा?

फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको इन चीजों का ध्यान रखना होगा, जैसे कि:

1. गेस्ट पोस्टिंग करके आप रिलायंस कंटेंट राइटिंग से पैसे बना सकते हैं.

अगर किसी को गैस पोस्टिंग करवानी हो तो वह आपकी सहायता से दूसरे ब्लॉक ए वेबसाइट पर  गेस्ट पोस्ट लिख सकता है. 

जब आप उस व्यक्ति के लिए गेस्ट पोस्ट देखेंगे तो आप इससे पैसे बना सकते हैं.

2. सोशल मीडिया की मदद से फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढा जा सकता है.

 दोस्तों फेसबुक ग्रुप लिंक दिन कोरा ऐसे प्लेटफार्म होते हैं जहां पर रोजाना कोई न कोई जॉब की अवेलेबिलिटी दिखती है.

 यह फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग से जुड़ी हुई job भी हो सकती है.

3.  दूसरे freelance कंटेंट राइटर से संपर्क बनाए रखें

दोस्तों आज की तारीख में दूसरे लोगों के साथ नेटवर्किंग बनाना बहुत जरूरी है.

 अगर आपके पास अच्छी नेटवर्क है तो आपको इस नेटवर्क के बदले फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग का काम मिल सकता है. 

4.  दूसरी कंपनी तक अपनी बात पहुंचा है फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग के सिलसिले में

 दोस्तों आप दूसरे कंपनी   को ई-मेल करके फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग के बारे में पूछ सकते हैं.

 अगर कंपनी के पास फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग के सिलसिले में कोई काम मौजूद होगी तो आपको जरूर देखें.

5. फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग प्लेटफार्म की मदद से फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढ सकते हैं

 दोस्तों ऐसे कई सारे प्लेटफार्म है क्योंकि फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग के लिए बनी हुई है.

 Fiverr, Upwork ऐसे तो प्रमुख वेबसाइट है जहां पर फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग का काम आपको मिल सकता है.

आइए दोस्तों एक नजर डालते हैं  5 तरीकों के बारे में फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए 2022 में.

सारांश

Freelance content writing se paise kaise kamaye 2022 मैं इसके 5 तरीके कुछ इस प्रकार है:

  •  गेस्ट पोस्टिंग करना
  •  फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग प्लेटफार्म पर फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढना
  •   दूसरे कंपनियों तक पहुंचना.
  •  दूसरे फ्रीलांस कंटेंट राइटर के साथ  नेटवर्किंग बनाना.
  •  सोशल मीडिया की मदद से फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढना 

Leave a Comment