अकेलापन दूर कैसे करे 8 तरीके in 2021?

अकेलापन कैसे दूर करें?

 नमस्कार दोस्तों🙏… कैसे हैं आप सब?

 दोस्तों हम अपनी जिंदगी में जितना आगे बढ़ते जाते हैं इतना अकेलापन हमारी जिंदगी में बनता जाता है.

 यह कैसा सच है जो कई लोग मानने के लिए राजी नहीं होते लेकिन हर कोई अपनी जिंदगी में इसका सामना करता है.

अकेलापन आज की तारीख में इतने लोगों को सताता है कि लोग इसे दूर करने के लिए कई रास्ते ढूंढता है.

तथ्य : दोस्तों एक रिपोर्ट बताती है कि दुनिया में 5 में से तीन लोग अकेलापन महसूस करता है.

 यानी कि कुल 61% लोग अकेलेपन से  जूझते हैं.

दोस्तों यह तथ्य  साफ तरीके से बताती है कि  कई लोग अपनी जिंदगी में अकेलेपन के सहारे पूरी जिंदगी काट देते है.

 ऐसी स्थिति में कुछ लोग इसे अपनाकर आगे बढ़ते चलते हैं और कुछ लोग अपनी जिंदगी में दूसरों का सहारा ढूंढते फिरते हैं.

 अगर आप अकेलेपन से जूझ  रहे हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल मददगार साबित होगा.

 मेरी आशा है कि आपको यहां से उचित जानकारी मिलेगी जिसकी  आप तलाश कर रहे  है.

 लेकिन शुरू करने से पहले आइए हम अकेलेपन के बारे में  कुछ चीजें गहराई से समझते हैं.

👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE 

अकेलापन क्या होता है?

दोस्तों अकेलापन का सबसे सरल मतलब होता है, “ऐसी स्थिति इसमें आप किसी दूसरे इंसान के होने या ना होने से भी अकेला यानी कि lonely महसूस करता है”.

अकेलेपन के  प्रभाव से हम अपनी जिंदगी में कई नकारात्मक भावनाओं से हो सकता है.

अकेलापन क्यों होता है?

 दोस्तों अकेलापन महसूस करने  के कई कारण होता है,  जैसा कि:

Noअकेलापन क्यों होता है
1दूसरे लोगों से बात न करने का मन
2अपने परिवार वालों या दोस्तों से संबंध न रखना
3मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस करना
4सकारात्मक सोच का न होना
5अकेलापन महसूस होता है सोशल मीडिया के इस्तेमाल से
अकेलापन क्यों होता है?

1. दूसरे लोगों से बात न करने का मन

दोस्तों जब आपको दूसरे लोगों से बात न करने का मन करें  तो आप अपने आप में सीमित रहने का सोचते हैं.

 यह धीरे-धीरे आपकी आदत बन जाती है जिसकी वजह से आप अपनी जिंदगी अकेले काटने का सोचते हैं.

 ऐसी सोच के साथ आगे चलकर आप अपने आप को अकेला पाते हैं.

2. अपने परिवार वालों या दोस्तों से संबंध न रखना

 दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने चाहने वालों जैसे कि अपने परिवार वाले या दोस्तों के साथ संपर्क नहीं रखते.

 इसकी कई वजह होती है  इसके चलते वह दूसरों के साथ संबंध बनाए रखना पसंद नहीं करते.

 लेकिन इसी एटीट्यूड के साथ जब इंसान आगे बढ़ता जाता है तो एक ना एक दिन अपने आप को अकेला  पाता है.

 ऐसा कई बार देखा गया है  कि लोग अपने चाहने वालों के साथ बातचीत करना बंद कर देते हैं.

 इसकी वजह से वह कभी ना कभी अपनी जिंदगी में अपने आप को अकेला पाते है.

 3. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस करना

  दोस्तों हम कई बार  अपने जीवन में मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस करते हैं.

 इसके कई कारण होते हैं,  जैसे कि जिंदगी में चल रही मुश्किलें और दुविधाएँ.

 जब आपने अपनी   मुश्किलों  से जूझकर आगे बढ़ता है तो आप कई बार स्ट्रेस से गुजरता है.

 जब स्ट्रेस आपके अंदर लगातार बनने लगता है तो आप अपने आप को अकेला महसूस करने लगते हैं क्योंकि आप किसी के साथ यह चीज  बांटना नहीं चाहते  है. 

4. सकारात्मक सोच का न होना

 दोस्तों एक नकारात्मक सोच का इंसान अपनी जिंदगी में हमेशा एक नकारात्मक माइंडसेट रखता है.

 इसके चलते वह अपनी जिंदगी में किसी भी काम को करने के लिए कई बार सोचता है.

 कि उसकी सोच नकारात्मक होने के कारण वह दूसरे लोगों के साथ अच्छे से मिल नहीं पाता.

 धीरे धीरे ऐसी सोच की वजह से वो जिंदगी में अकेला पड़ता  जाता है.

 इसीलिए जिंदगी में एक सकारात्मक सोच बनाए रखना बहुत जरूरी होता है अकेलेपन को दूर करने के लिए.

5. अकेलापन महसूस होता है सोशल मीडिया के इस्तेमाल से

 दोस्तों आज के तारीख में सोशल मीडिया में लोग सब से जुड़े हुए हैं लेकिन असल जिंदगी में उठ नहीं बिछड़े हुए हैं.

 सोशल मीडिया हमारे जीवन में बहुत बड़ी भूमिका निभा रही है लेकिन इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से लोग अपने आप को अकेला पाते हैं.

 सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों की जिंदगी देख कर हम यह सोचते हैं कि हम अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पा रहे.

 इससे  हम दूसरे लोगों के साथ अपनी तुलना करना शुरू कर देते हैं जिसकी वजह से हम अपने आप को अकेला पाते हैं.

 क्योंकि हमें  यह लगता है कि वह लोग अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं और हम अपनी जिंदगी में अटके हुए हैं.

दोस्तों इसके अलावा कई ऐसे कारण होते हैं जिसकी वजह से एक इंसान अपने आप को अकेला पाता है.

 आइए अकेलेपन की वजह तो हमें पता चल गई अब एक नजर डालते हैं कि अकेलेपन का क्या नुकसान होता है.

👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE 

अकेलेपन के क्या नुकसान होते हैं?

दोस्तों अकेलापन इंसान को अंदर ही अंदर मारता है और एक दिन उसके लिए घातक साबित होता है.

 अकेलेपन की वजह से हम अपनी जिंदगी में कई बार दूसरे लोगों के साथ संपर्क बनाए रखने में मुश्किलों का सामना करते हैं.

 आइए एक नजर डालते हैं कि अकेलेपन के क्या नुकसान होते हैं:

Noअकेलेपन के क्या नुकसान होते हैं
1अकेलेपन का सबसे बड़ा नुकसान होता है डिप्रेशन  महसूस करना
2अकेलेपन के क्या नुकसान होते हैं  इसका दूसरा नुकसान होता है मानसिक बीमारी
3मोटापा का बढ़ना अकेलेपन का तीसरा नुकसान है
4अकेलेपन का चौथा नुकसान होता है आप सामाजिक रूप से सबसे दूर हो जाते हैं
अकेलेपन के क्या नुकसान होते हैं?

1. अकेलेपन का सबसे बड़ा नुकसान होता है डिप्रेशन  महसूस करना

 दोस्तों जब हम अकेलेपन से गुजरते हैं  तो हमें अक्सर बुरे ख्याल और नकारात्मक सोच आने लगते हैं.

 इसके चलते हम धीरे-धीरे और दुखी होने लगते हैं जिसकी वजह से अंत में हम डिप्रेशन का शिकार बन जाते हैं.

 हालांकि डिप्रेशन एक ऐसी स्थिति होती है जो कई कारणों से बनती है लेकिन अकेलेपन का सबसे बड़ा नुकसान इसे कहा जा सकता है.

 कई लोग डिप्रेशन के शिकार होते हैं और जब उनको किसी की जरूरत होती है तब वह अपने आप को अकेला पाते हैं.

 इससे जुड़ने के लिए आजकल कई मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स और थेरेपिस्ट मौजूद है जो  ऐसे समय में आपका साथ देगी.

2. अकेलेपन के क्या नुकसान होते हैं  इसका दूसरा नुकसान होता है मानसिक बीमारी

दोस्तों ज्यादा दिन अकेलापन महसूस करने से अपने मानसिक बीमारी के लक्षण दिखते हैं.

 इसे आपको कई बार लोगों से बात करने का मन नहीं करता,  आप अपने आप में सीमित रह जाते हैं.

 आपको खाने पीने का मन नहीं करता,  कहीं बाहर जाने का मन नहीं करता,  कुछ करने का मन नहीं करता  है.

 यह सब चीज है आपके अंदर धीरे-धीरे बनती है जो आपके लिए बहुत हानिकारक होते हैं.

 इसकी वजह से हो रहे हैं मानसिक बीमारियां धीरे-धीरे पूरे विश्व में बढ़ रही है क्योंकि लोग अपने आपको ज्यादा  अकेला पाते हैं.

3.मोटापा का बढ़ना अकेलेपन का तीसरा नुकसान है

 दोस्तों आप सब ज्यादा दिन अकेलेपन से गुजरते हैं तो आप अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए ज्यादा खाना खाने की इच्छा रखते हैं.

 जब आप ज्यादा खाते हैं तो आप मोटापे के शिकार बनते हैं.

 Obesity  यानी कि अकेलापन  की वजह से हो रही बीमारी कई लोगों के लिए  घातक  बनता  जा रहा है.

 यहां अकेलेपन का  एक सबसे बड़ा लक्षण है जो इंसान को बहुत देरी से पता चलता है.

4. अकेलेपन का चौथा नुकसान होता है आप सामाजिक रूप से सबसे दूर हो जाते हैं

अकेलेपन की वजह से आप सामाजिक रूप से सब से दूरी बनाने लगते हैं.

 इसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि जब आप अपने आप को अकेला बातें हैं तो आप किसी के साथ कोई संबंध रखना पसंद नहीं करते हैं.

 अब चाह कर भी लोगों के साथ मिलने की कोशिश करेंगे भी तो आप अपनी भावनाओं को किसी के साथ व्यक्त नहीं कर सकते.

 जब ऐसी स्थिति आपके जीवन में लंबे समय तक चलती है  तब आप सामाजिक रूप से लोगों से दूर होने लगते हैं.

दोस्तों को हमने अभी देखा कि अकेलेपन के क्या नुकसान होते हैं.

 आइए आप नजर डालते हैं  कि अकेलापन दूर कैसे करें.

अकेलापन दूर कैसे करें? 

दोस्तों अकेलापन दूर कैसे करें इस के संदर्भ में हमारे पास कई तरीके हैं.

 अकेलापन दूर कैसे करें इसके 9 तरीके हैं:

Noअकेलापन दूर कैसे करें
1अकेलापन दूर कैसे करें इसका पहला रास्ता है आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ बात कीजिए
2एक वर्चुअल वर्कआउट ज्वाइन कर सकते हैं अकेलापन दूर करने के लिए
3अकेलापन कैसे दूर करें का तीसरा तरीका है अपने आपको काम में व्यस्त रखना
4एक्सपर्ट की सहायता लीजिए  अकेलापन दूर करने के लिए
5अकेलापन कैसे दूर करें इसका पांचवा तरीका है खुद का ख्याल रखना
6अपनी जिंदगी में नए दोस्त बनाइए अकेलापन दूर करने के लिए
7अकेलापन कैसे दूर करें का सातवां तरीका है बाहर घूमने जाइए
8अकेलापन कैसे दूर करें इसका आठवा तरीका है कुछ नया सीखिए
9कोई पालतू  जानवर को आप अपने पास रख सकते हैं अकेलापन दूर करने के लिए
अकेलापन दूर कैसे करें?

1. अकेलापन दूर कैसे करें इसका पहला रास्ता है आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ बात कीजिए

 दोस्तों जब आप अपने करीबी दोस्तों  और परिवार वालों के साथ बातचीत करते हैं तो आपका मन हल्का होता है.

 अपने दोस्तों के साथ बात करने से आपको क्या लगता है कि वह आपकी बात सुन रहे हैं.

 इसके साथ अपने परिवार वालों के साथ भी बात कीजिए क्योंकि वह आपके जिंदगी में सदैव आपके साथ रहे हैं.

 वह आपकी भावनाएं अच्छी तरह से समझ पाएंगे.

 जब भी आपको अकेला महसूस हो तो आप अपने दोस्त को फोन कर लीजिए और उनसे बात कीजिए.

 जब आप अपने दिल की बात उनको बताते हैं और उनकी दिल की बात आप सुनते हैं तो आपको यह महसूस होता है कि कोई आपका सुनने वाला है.

 इसीलिए सबसे पहले अपने करीबी दोस्तों के साथ संबंध बनाए रखें.

 यही दोस्त होते हैं जो मुश्किल  समय में आप का साथ देते हैं.

2. एक वर्चुअल वर्कआउट ज्वाइन कर सकते हैं अकेलापन दूर करने के लिए

दोस्तों  जब आप ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग के जरिए किसी काम में भागीदारी निभाते हैं दूसरे लोगों के साथ जिन्हें हम जानते नहीं है तो आपको अच्छा लगेगा.

 इसके चलते आपको लगेगा कि दूसरे लोग आपके साथ जुड़े हुए हैं.

 इसका सबसे  बढ़िया तरीका होता है कोई ऑनलाइन वर्चुअल वर्कआउट ग्रुप ज्वाइन करने का.

 आप अपने दिनचर्या के हिसाब से देखिए कि आप कोई वर्चुअल ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं क्या.

 अगर इसका जवाब हां है तो ऑनलाइन वर्चुअल वर्कर ग्रुप ज्वाइन करके आप कुछ वक्त तक दूसरे लोगों के साथ ऑनलाइन वर्कर कर सकते हैं.

3. अकेलापन कैसे दूर करें का तीसरा तरीका है अपने आपको काम में व्यस्त रखना

दोस्तों की मशहूर कहावत है कि “खाली दिमाग शैतान का घर होता है”.

इसका मतलब यह होता है कि जब आप अकेले होते हैं तो आपके दिमाग मैं बुरे विचार आने लगते हैं.

 इससे निपटने के लिए आप कोई ऐसे काम में जुट  जाइए जिससे आपका अकेलापन दूर हो सके.

 आप कोई भी काम कर सकते हैं जैसे कि ड्रॉइंग,  सिंगिंग,  कुकिंग   आदि.

 दोस्तों जब आप  अपनी दिनचर्या में कोई  भी ऐसे काम  मैं जुड़ जाते हैं जिसमें आपकी रुचि हो तो हमको अकेला पन महसूस नहीं होगा.

4. एक्सपर्ट की सहायता लीजिए  अकेलापन दूर करने के लिए

 दोस्तों पर बताएंगे तरीकों से आकर आपको अकेलापन फिर भी महसूस होता है तो आप ऑनलाइन  किसी एक्सपर्ट  की सहायता ले सकते हैं.

आपको ऑनलाइन ऐसे कई एक्सपर्ट मिल जाएंगे जो आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार होंगे.

इसलिए अगर आप चाहें तो ऑनलाइन  किसी एक्सपर्ट की सहायता ले सकते हैं जो आपको इस काम में मदद कर सके.

5. अकेलापन कैसे दूर करें इसका पांचवा तरीका है खुद का ख्याल रखना

 दोस्तों आप खुद को समय दें और खुद का ख्याल रखने के लिए जो आपका मन करे वह करें.

 आप चाहे तो 1 दिन अपना कोई अच्छे तरीके से बाल कटवा सकते हैं,  या आप चाहे तो आप अपना फेशियल भी करवा सकते हैं.

 यह सब सुनकर आपको आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन मेरा विश्वास कीजिए जब आप ऐसा करते हैं तो आपको अच्छा लगता है.

 ऐसा करने से एक और भी फायदा होता है कि आप क्या पहचान बढ़ते हैं और आप नए लोगों से मिलते हैं.

6. अपनी जिंदगी में नए दोस्त बनाइए अकेलापन दूर करने के लिए

 दोस्तों कहीं बाहर हम ना ही लोगों और नए दोस्त बनाने से  संकोच महसूस करते हैं.

 इसी संकोच की वजह से हम कई दफा दूसरे लोगों से मिल नहीं पाते हैं.

 इसकी वजह से हमारे जीवन में कई अनुभव और कई नए दोस्त बनने से छूट जाते हैं.

 अकेलेपन को मिटाने के लिए आप दूसरे लोगों के संपर्क में आई है और उनसे दोस्ती कीजिए. 

 इससे आपको बहुत मदद मिलेगी.

7. अकेलापन कैसे दूर करें का सातवां तरीका है बाहर घूमने जाइए

 दोस्तों जब आप बाहर घूमने जाते हैं तो आप  नए अनुभव,नए कल्चर और नहीं विचारों के साथ वापस लौटते हैं.

 अगर आपको ज्यादा बेचैनी महसूस हो रही है तो कुछ दिनों के लिए बाहर घूम के  आ जाइए.

 ऐसा करने से आपका मन हल्का होता है और आपको ऐसा लगता है कि आपने कुछ और नया सीखा है.

 इसलिए कुछ दिनों तक बाहर घूम के आने से आपको अकेलापन कम महसूस होगा.

8. अकेलापन कैसे दूर करें इसका आठवा तरीका है कुछ नया सीखिए

 दोस्तों अपनी जिंदगी में हम एक वक्त के बाद सीखना बंद कर देते हैं.

 इसकी वजह से हमारी  ग्रोथ एक वक्त के बाद रुक जाती है.

 जब ऐसा होता है तो हम अपने आप को अकेला पाते हैं और कुछ ना करने की  ठान लेते हैं.

 लेकिन अपनी जिंदगी में कुछ ना कुछ नया सीखते रहिए.

 जब आप ऐसा करेंगे तो आप अपने आप को व्यस्त पाएंगे और अकेलापन अपने आप दूर हो जाएगा.

9. कोई पालतू  जानवर को आप अपने पास रख सकते हैं अकेलापन दूर करने के लिए

 दोस्तों  कहते हैं कि पालतू जानवर इंसान की जिंदगी में ऐसे दोस्त बन जाते हैं जो इंसान कभी सोच नहीं सकता है.

 इसलिए अगर आप पालतू जानवर  के शौकीन है  तो आप पालतू जानवर पाल सकते हैं.

 इसके चलते आपको जैसा दोस्त मिल जाता है जो आपके साथ हमेशा आपके ख्याल रखने के लिए होता है.

 इसके साथ वक्त बिताने से आपको अच्छा लगेगा और आपको अपने वक्त का पता नहीं चलेगा.

👉 CLICK HERE TO ENROLL IN THE COURSE 

सारांश

अकेलापन दूर कैसे करे इसके तरीके है: 

  • अकेलापन दूर कैसे करें इसका पहला रास्ता है आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ बात कीजिए.
  • एक वर्चुअल वर्कआउट ज्वाइन कर सकते हैं अकेलापन दूर करने के लिए.
  • अकेलापन कैसे दूर करें का तीसरा तरीका है अपने आपको काम में व्यस्त रखना.
  • एक्सपर्ट की सहायता लीजिए  अकेलापन दूर करने के लिए.
  • अकेलापन कैसे दूर करें इसका पांचवा तरीका है खुद का ख्याल रखना.
  • अपनी जिंदगी में नए दोस्त बनाइए अकेलापन दूर करने के लिए.
  • अकेलापन कैसे दूर करें का सातवां तरीका है बाहर घूमने जाइए.
  • अकेलापन कैसे दूर करें इसका आठवा तरीका है कुछ नया सीखिए.
  • कोई पालतू  जानवर को आप अपने पास रख सकते हैं अकेलापन दूर करने के लिए.

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें.✌

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.✌

आशा करता हूँ आपको अकेलापन दूर कैसे करे इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.

सबके साथ share करें ✌

Leave a Comment