Bharat ka 10 sabse bada rajya kaunsa hai in 2021 | India Top 10 states

Bharat ka sabse bada rajya kaunsa hai. भारत एक ऐसा देश हें जहाँ पे पूरी दुनिया की लगभग 1/6th population पुरे विश्व भर की मौजूद है.

अगर सठिक आंकड़ों की baat करें तो ये लगभग 17.7% के बराबर होती है.

भारत देश पुरे विश्व भर में एक सबसे पुराणी सभ्यता है.

यहाँ की संस्कृति aur सभ्यता बहुत ही पुरानी है और ये स्वतंत्रता के बाद से अच्छे से प्रगती की और बढ़ता चला गया है हमेशा से.

ये पुरे विश्व की 7th सबसे बड़ी देश है और ये पुरे Asia महाद्वीप से बिलकुल अलग है जहाँ ओए इसके उत्तर में Himalayas के पर्वत मौजूद हें.

इसके पूरब में Bay of Bengal की नदी aur दक्षिण में Indian Ocean मौजूद है.

पश्चिम में इसके लिए Arabian Sea घेरे हुए हें.

Jyada Jankari : Duniya me sabse bada desh kaunsa hai

अगर हम बात करें की bharat me kitne rajya hai aur bharat me kitne kendra shasit pradesh hai?

इसका जवाब है भारत में कुल 28 राज्य हें और कुल 8 केंद्र शाशित प्रदेश है.

लेकिन इनमे से Bharat ka sabse bada rajya kaunsa hai.

इसके बारे में हम पूरी jankari प्राप्त करेंगे आज के is post में.

आईये देखते हें Bharat ka sabse bada rajya kaunsa hai और जानते हें उनके बारे में पूरी तरह से.

Top 10 Bharat ka sabse bada rajya kaunsa hai

भारत में कुल 28 राज्य हें.

इनमे से कुछ राज्यों में आबादी कम है पर इनका आकार बड़ा है दुसरे राज्यों के मुकाबले.

आईये एक नज़र डालते हें उन राज्यों पर जिन्होंने is तालिका में Top 10 में अपनी जगह बनायी अपने आकार के लिए.

 10. Tamil Nadu – 130,058 km2

अगर हम बात करें is तालिका की दसवी स्थान में आने वाली राज्य की तो वो है Tamil Nadu.

ये राज्य भारत के दक्षिण में आता है. इसे ख्याति प्राप्त हुई है इसके Dravidian के तरह बनी हुई मंदिरों के लिए.

Tamil Nadu की राजधानी Chennai है aur ये फैला हुआ है 130,058kmमें.

ये घिरा हुआ है चारो तरफ से अन्य राज्यों से जैसे की Kerala, Karnataka और Andhra Pradesh से.

Tamil Nadu अपने कई चीज़ों के लिए मशहूर है.

इनमे से कुछ चीज़ है पौराणिक aur ऐतिहासिक इमारतों के लिए, तीर्थ स्थल के लिए, पहाड़ी इलाकों के लिए aur 3 धरोहर वाले स्थान के लिए.

9. Chattisgarh – 135,191 km2

इसके बाद बरी आती है Chattisgarh के राज्य की.

ये राज्य भरी मात्रा में जंगलों से घिरा हुआ है जो जाना जाता है अपने मंदिरों और झरनों के लिए.

Chattisgarh की राजधानी है Raipur.

ये फैला हुआ है 135,191 km2 के दायरे में जो काफी बड़ा होता है कई राज्यों के मुकाबले.

इसकी स्थापना की गई थी 1/11/2000 को.

ये कई अन्य राज्यों से घिरा हुआ है जैसे की Uttar Pradesh, Jharkhand उत्तर aur पूर्वी उत्तर दिशा से.

दक्षिण में Telangana से, Odisha पूरब से और Maharashtra और Madhya Pradesh पश्चिम से.

ये राज्य भरा पड़ा है पुराने किलों से, दुर्लभ जंगली जानवरों, काटी गई मंदिरों से, झरनों से aur गुफाओं से भी.

8.Odisha – 155,707 km2

इसके बाद बारी आती है Odisha की.

ये एक ऐसा राज्य है जो पूरब में हे. ये पूरब में घिरा हुआ है Bay of Bengal से.

ये राज्य जाना जाता है इसमें मौजूद बहुत सारे मंदिरों के लिए, जिसके वजह से इसे “Mandira Malini” कहा जाता है.

Odisha की राजधानी है Bhubaneswar. भुबनेश्वर घर है कई ऐसे मंदिरों का जिसमे से एक प्रमुख मंदिर है Mukteshvara.

यहाँ पे मौजूद Lingaraj की मंदिर 11th सदी से है जो की Bindusagar नदी के किनारे स्तिथ है.

Odisha State Museum में इसकी पूरी इतिहास और वातावरण के बारे में गया बताया है.

यहाँ पे देखेने लायक कई जगह हें जैसे की Konark मंदिर,Puri की नदी, Chilika की नदी, Bhitarkanika, Simlipal National पार्क, Jeypore आदि.

7. Andhra Pradesh – 162,968 km2

Andhra Pradesh राज्य इस तालिका में सातवे स्थान पे आता है जब बात आती है सबसे बड़े राज्य के बारे में jankari लेने की.

इस राज्य का आकार 162,968 km2 है.

ये पुरे भारत में दसवा सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है. Andhra Pradesh की राजधानी है Amravati.

ये घिरा हुआ है Telangana से उत्तर पश्चिम दिशा से, Chattisgarh उत्तर दिशा से, Odisha उत्तर पूरब दिशा से और दक्षिण में Tamil Nadu से.

इसकी स्थापना की गयी थी 01/11/1956 को.

यहाँ पे एक मंदिर है जिसका नाम है Lepakshi मंदिर जहाँ पे एक खंबा है हो हवा में तैरता है aur ज़मीन से नहीं जुड़ा हुआ है..😮😮

Pingali Venkaiyah Andhra Pradesh राBengaluruज्य के हें जिन्होंने भारत का राष्ट्रीय ध्वज निर्माण किया था.

यहाँ पे एक छोटा सा गाँव से जो पुरे दक्षिण में एकमात्र ऐसा गाँव है जहाँ पे हिमपात होता है.

Jyada Jankari: Bharat ki sabse mahan raja kaun the

6. Karnataka – 191,791 km2

Karnataka एक ऐसा राज्य है जो दक्षिण पश्चिम में आता है.

इसकी तटीय शेत्र घिरा हुआ है Arabian Sea से पश्चिम से, Goa से उत्तर पश्चिम दिशा से, Maharashtra से पूरब से, Telangana से उत्तर पूर्वी दिशा से, Andhra Pradesh से पूरब में, Tamil Nadu से पूर्वी दक्षिण से और Kerala से दक्षिण से.

ये राज्य आठवा सबसे बड़ा राज्य है जब बात आती है आबादी की.

Karnataka की राजधानी है Bengaluru.

Karnataka सबसे ज्यादा coffee बनाता है जब बात आती है पुरे South India की.

यहाँ पे Gomateshwara की मूर्ति है जिसकी ऊंचाई है तक़रीबन 58 feet. ये 30 kms की दुरी से भी दिखाई देती है.

ये सिर्फ एक ही granite के पत्थर से बनाई गयी मूर्ति है. ये मौजूद है Shravanabelagola में जो की Bangalore से तकरीबन 145 kms की दुरी पर है.

5. Gujarat – 196,024 km2

ये हमारी तालिका में पांचवी स्थान में आता है.

ये एक ऐसा राज्य है जो पश्चिमी तटीय के इलाके में मौजूद है जिसकी तटीय रेखा है तक़रीबन 1600 kms तक.

इसकी आबादी को अगर हम देखेंगे तो ये भारत की नवी सबसे बड़ी राज्य है.

ये घिरा हुआ है Rajasthan से उत्तर पूर्वी दिशा से, Dadra और Nagar Haveli और Daman और Diu से दक्षिण से, Maharashtra से पूर्वी दक्षिण में, Madhya Pradesh से पूरब में और Arabian sea और Pakistan प्रांत Sindh से पश्चिम में.

Gujarat की rajdhani है Gandhinagar.

यहाँ पे 14 airports हें जहाँ पे कहीं पे आजा जा सकते हें.

Gujarat की तटीय शेत्र 1215 kms तक फैला हुआ है जो की सबसे लम्बा होता है.

Gandhinagar पुरे Asia में greenest city के नाम से जाना जाता है.

यहाँ पे 50% से ज्यादा ज़मीन हरी भरी है.

4. Uttar Pradesh – 240,928 km2

ये हमारे तालिका में चौथे स्थान में आता है.

Uttar Pradesh की राजधानी है Lucknow. यहाँ की सबसे शेहेर है Kanpur. यहाँ पे 75 जिला है.

इसकी स्थापना हुई थी 24 January 1950 में.

ये सबसे ज्यादा आबादी वाली राज्य है भारत की और ये सबसे ज्यादा लोगों से भरा हुआ शेहेर है जब बात करें per sq km की.

ये राज्य घिरा हुआ है Rajasthan से पश्चिम दिशा से, Haryana, Himachal Pradesh और Delhi से उत्तर पूरब दिशा से, Uttarakhand और एक अन्तराष्ट्रीय सीमा रेखा से Nepal में पूरब से.

इसके अलावा ये घिरा हुआ है Bihar पूरब से और Madhya Pradesh दक्षिण से और छूता है Jharkhand और Chattisgarh को दक्षिण पूरब दिशा में.

3. Maharashtra – 307,713 km2

ये हमारे तालीका में तीसरे स्थान में आता है.

Maharashtra की राजधानी है Mumbai. इसकी स्थानपा हुई थी 01/05/1960. यहाँ की सबसे.

इसका आकर है 307,713 km2 है.

ये आबादी में दुसरे स्थान में आता है aur आकर के मामले में ये तीसरे स्थान में आता है.

ये कई इलाकों से घिरा हिया है जैसे की Arabian sea पश्चिम से, karnataka aur गोवा दक्षिण से, Telangana से पूर्वी दक्षिण से, Chattisgarh से पूरब में.

इसके अलावा Gujarat और Madhya Pradesh से पूरब में. Maharashtra की राजधानी Mumbai हमारे देश की financial और commercial hub से जानी जाती है.

यहाँ पे सबसे बड़ी National Park है जो यहाँ की शेहरी इलाके के अंदर बस्ती है जो है Sanjay Gandhi National Park.

2. Madhya Pradesh – 308,245 km2

आखिर में हम is तालिका के दूसरी स्थान में आ गए हें.

ये दुसरे सबसा बड़ा राज्य है जब baat आती है आकर की. ये तक़रीबन 308,245 km2 है. Madhya Pradesh की राजधानी है Bhopal.

यहाँ की सबसे बड़ी शहर है Indore. ये आबादी के हिसाब से पांचवी सबसे बड़ी शहर है.

यहाँ पे मराठा के साम्राज्य की हुकूमत थी 18th शदाब्दी में.

यहाँ की economy भारत की दसवी सबसे बड़ी economy है.

ये सबसे बड़ी राज्य थी 2000 तक जब तक Chattisgarh से ये अलग न हो गया. यहाँ पे मौजूद Kanha National Park और उसमे मौजूद जंगलों के कारण “Jungle Book” लिखी गई थी.

Jyada Jankari: Duniya ki sabse bada ped kaunsa hai

1.Rajasthan – 342,239 km2

आखिर में हम अपने तालीका के सबसे बड़े राज्य पे आगे गए हें.

Rajasthan की सबसे बड़ी आकार है पुरे भारत में. ये सबसे बड़ा राज्य है जब baat अति है पुरे area की.

Rajasthan भारत की उत्तर के दिशा में स्तिथ है. यहाँ पे मशहूर रेगिस्थान है जिसका नाम है “Thar desert”.

ये घिरा हुआ है Pakistan से उत्तर से, Haryana और उत्तर Pradesh से उत्तर पूरब में, Madhya Pradesh से पूर्वी दक्षिण में.

इसके अलावा ये घिरा हुआ है Gujarat से दक्षिण पूरब से.

Rajasthan की राजधानी है Jaipur.

इसका आकार है 342,239 km2 जो सबसे बड़ी आकार है पुरे भारत की.

Conclusion

आईये एक नज़र डालते हें Bharat ka sabse bada rajya kaunsa hai.

S. No. State Name Area (km2)
1 Rajasthan 342,239
2 Madhya Pradesh 308,245
3 Maharashtra 307,713
4 Uttar Pradesh 240,928
5 Gujarat 196,024
6 Karnataka 191,791
7 Andhra Pradesh 162,968
8 Odisha 155,707
9 Chhattisgarh 135,191
10 Tamil Nadu 130,058

Leave a Comment