Accha insaan kaise bane. अच्छा इंसान कैसे बने?
दोस्तों आज हर कोई चाहता है की वो एक अच्छा aur समझदार इंसान बने. लेकिन एक accha insaan kaise bane इसका जवाब सबके पास नहीं है.
कई लोगों के इसपे अलग अलग विचार होंगे aur इसकी वजह से हर किसी का मत एक दुसरे से अलग है.
आईये दोस्तों इसके बारे में गहराई से देखें और समझें की एक अच्छे इंसान में kya गुण होने चाहिए.
विषय - सूची
Acche insaan me kya khubi hai 8 qualities in Hindi | Qualities of good person in hindi
दोस्तों एक अच्छे इंसान में कई खूबियाँ होती हें, जैसे की:
1. Acha insaan अपने संबंधों में हमेशा ईमानदार होता है
एक अच्छा इंसान अपने संबंध निभाने में हमेशा ईमानदार होता है.
वो लोगों के साथ बनाये गए संबंधो की इज्ज़त करता है.
वो दूसरों के साथ निष्ठावान रहता है aur अपनी commitment निभाता है जब वो किसी चीज़ के लिए committed हो गया है.
इसके कारण एक अच्छा इंसान हमेशा दूसरों की कीमत समझता है.
2. अच्छा इंसान दूसरों की तारीफ करता है
अगर बात आती है दूसरों की तारीफ करने की तो कई बार ये हम नहीं करते हें.
लेकिन एक अच्छा इंसान ये काम करने से पीछे नहीं हटता है.
दूसरों की काम की तारीफ करना एक बहुत ही सरल काम होता है लेकिन हम इसको नज़रंदाज़ कर देते हें.
एक accha इंसान हमेशा दूसरों की तारीफ करता है जो इसकी भागीदारी होते हें.
3. Acha insaan अपने माता पिता की इज्ज़त करते हें
Accha insaan ये आदत हमेशा अपनाता है.
वो अपने माता पिता की इज्ज़त करते हें aur अपने दिन भर की व्यस्त ज़िन्दगी में उनसे baat करते हें.
4. अच्छे इंसान अपनी ज़िन्दगी में सभ्य होते हें
दोस्तों एक अच्छा इंसान अपनी ज़िन्दगी में सभ्यता हमेशा बनाये रखता है.
वो दूसरों को इज्ज़त देते हें aur अपने व्यवहार पे भी ध्यान देते हें.
इसके लिए वो कोई अलग व्यवहार नहीं करते हें बल्कि हर किसीको एक ही नज़र से देखते हें.
5. Acha insaan दूसरों के प्रति मेहरबान होते हें
दोस्तों अगर आप अच्छे इंसान की is खूबी हो देखें तो आपको आस्चर्य महसूस नहीं होगा.
एक अच्छा इंसान हमेशा दूसरों के प्रति मेहरबान होता है aur इसी वजह से वो सबका प्रिय भी बन जाता है.
6. अच्छा इंसान अपनी ज़िन्दगी में consistent रहते हें
दोस्तों अच्छा इंसान अपनी ज़िन्दगी में consistency बनाये रखते हें किसी भी काम के लिए.
चाहे वो अपने निजी ज़िन्दगी में कोई काम की वजह से हो या अपनी professional life में किसी काम से हो.
Zindagi में consistency कैसे बनाये ये एक अच्छे इंसान से बेहतर कोई और कोई नहीं जानता है.
7. Acha insaan कोई भी चीज़ हलके में नहीं लेते हें
दोस्तों एक अच्छा इंसान अपने ज़िन्दगी में कोई भी चीज़ हलके में नहीं लेता है.
वे अपनी zindagi में goals कैसे बनाये, safalta के लिए kya करना चाहिए in सभी चीज़ों का जवाब भली भांति समझते हें.
उनकी Never Quit वाली attitude ही उनको ज़िन्दगी में आगे लेके जाती है.
8. अच्छा इंसान हर परिस्थिति में अच्छी चीज़ें देखता है
दोस्तों एक अच्छा इंसान हर परिस्थिति में अच्छाई देखता है.
इसी आदत की वजह से वो हर चीज़ में कुछ न कुछ सही देख लेता है.
वो हर परिस्थिति में focus kaise badhaye इसका जवाब जानता है जिसकी वजह से वो अपनी life में हर कुछ हासिल कर पाता है.
Acha insaan banne ke liye kya karna chahiye | How to be a good person in hindi
दोस्तों एक अच्छा इंसान बनने के लिए आपको in चीज़ों का ध्यान रखना होगा, जैसे की
1. एक अच्छा इंसान बनने के लिए आप खुदकी तारीफ कीजिये
दोस्तों हम अपनी zindagi में हर दिन किसी न किसी काम की व्यस्थत्ता की वजह से अपने आपसे बातें करना भूल जाते हें.
इसका मुख्या कारण है अपने आपसे प्यार न करना.
आप अगर हर दिन subah उठकर अपनी तारीफ़ करते हें तो इससे आपको एक emotional boost मिलता है.
यह emotional boost ही मुख्या कारण बनता है जिस्से आपके एक motivation बना रहता है अपने काम के प्रति.
Motivation kaise banaye rakhe इसका जवाब हमें इस आदत से बेहतर और कुछ नहीं बता सकता है.
इसीलिये हर दिन subah jaldi उठकर आप अपने आपको आईने के सामने खड़ा करके अपनी खुद की तारीफ़ कीजिये.
ये किसी भी चीज़ से जुदा हुआ हो सकता है जैसे की आपके बाल, आपकी looks या आपके द्वारा किया गया कोई काम अदि.
2. अच्छा इंसान बनने के लिए अपनी life में excuses मत दीजिये
दोस्तों जब आप अपनी ज़िन्दगी में excuses देते हें तो आपके ज़िन्दगी में आप किसी चीज़ के responsible नहीं बनते हें.
क्यूंकि जब आप किसी दुसरे पर ऊँगली उठाते हें तो आप खुद की गलतियों को नहीं देखते हें.
इसकी वजह से आप अपने ज़िन्दगी से नाराज़ रहते हें और आपको अपनी ज़िन्दगी से संतुष्टि नहीं मिलती है.
जब आप अपने ऊपर ज़िम्मेदारी लेते हें तो आपके रिश्तों में सुधार आता है और आपकी ज़िन्दगी खुशनुमा बनती है.
3. अपने अंदर के गुस्से को निकाल दीजिये
एक अच्छे इंसान में आपने ये देखा होगा की अक्सर वो गुस्सा करना छोड़ देते हें.
दोस्तों आपने ये कई बार देखा होगा की ज्यादा गुस्सा करने से या गुस्से को अपने अन्दर बढ़ाने से आपको ज्यादा नुकसान होता है.
इसका मतलब है की जब आप हद से ज्यादा गुस्सा करते हें और उसे अपने अंदर बढ़ने देते हें तो आपकी सेहत और भी बिगड़ती है.
गुस्सा आना एक स्वाभाविक सी चीज़ होती है लेकिन आपको अपने गुस्से पे काबू करना आना चाहिए.
4. एक accha insaan बनने के लिए आपमें forgiving nature होना ज़रूरी है
दोस्तों अच्छाई किसी इंसान की तभी पता चलती है जब वो किसी को माफ़ी देता है.
क्षमा करना एक ऐसी चीज़ होती है जो बहुत लोग करते नहीं है.
लेकिन जो कर पाता है उससे बड़ा इंसान कोई नहीं हो सकता है.
दूसरों को क्षमा कर देना सबसे बड़ा पुण्य होता है.
इसीलिए आप दूसरों को क्षमा दीजिये जब भी किसीसे कोई गलती होती है और वो आपसे कक्षमा मांग रहे हें.
5. Accha insaan बनने के लिए आप दूसरों की मदद कीजिये
दोस्तों इंसान ही इंसान के काम आता है जब मुश्किल परिस्थिति आती है.
अगर आप दुसरे इंसानों की मदद नहीं करेंगे तो आपकी भी ज़रुरत पड़ने पर कोई मदद नहीं करेगा.
इसीलिए आप दूसरों के लिए मददगार बनिए जिस्से लोग आपके प्रति भी मददगार बनेंगे.
इसके लिए आप हर दिन कुछ न कुछ ऐसे छोटे छोटे कदम लीजिये जिस्से दूसरों की मदद हो सके,जैसे की:
- माता पिता की मदद करना.
- घर में बुजुर्गो की मदद करना.
जितना आप दूसरों की मदद करेंगे उतना ही आपको मदद दूसरों से भी मिलने लगेगी.
6. अच्छा इंसान बनने के लिए आप दुसरों की इज्ज़त कीजिये
दोस्तों आप ज़िन्दगी में पैसे, धन दौलत कम सकते हें जितना आप चाहें.
लेकिन किसी की दिल में इज्ज़त आप एक ही बार कम सकते हें.
हमेशा दूसरों के प्रति विनीत(respectful) रहिए.
इससे आपमें एक अच्छा परिवर्तन आएगा ओर आपके स्वभाव में भी.
एक इज्ज़तदार इंसान की हमेशा दुनिया में अच्छाई कही जाती है. वो हमेशा सबके लिए एक मिसाल बनते हें.
7. एक accha insaan बनने के लिए आप बदलाव से मत दरिये
दोस्तों जब आप बदलाव से डरते हें तो आपकी ज़िन्दगी में परिवर्तन आना मुश्किल होता है.
आप जितना अपने दिमाग को खुला रखेंगे उतनी जल्दी आप चीज़ों को ग्रहण कर पाएँगे.
इससे आपकी अच्छाई बढ़ती जाएगी अड़ आपमे सीखने की इच्छा भी बढ़ती है.
बदलाव zindagi में हमेशा ज़रूरी होती है क्यंकि इससे आपके अंदर self-confidence बढ़ती है.
8. Accha insaan बनने के लिए आप अपने आपको सिखाईये
जब आप चीज़ें खुद बा खुद सीखते हें तो आपको कई नयी चीज़ें जानने को मिलती है.
एक अच्छा इंसान अपनी ज़िन्दगी में तभी आगे बढ़ता है जब वो चीज़ें sikhne के लिए आतुर रहता है.
वो अपने आप पर वक़्त invest करता है और इससे बहुत चीज़ें सीखता है.
जब आप दुसरे लोगों के विचार जानते हें औ अपने विचार को उनके सामने रखते हें तो आप इस चीज़ से बहुत कुछ सीखते हें.
दुसरे देशों में रहने वाले लोगों की विचारों को जानना, अपने विचारों को उनके सामने रखना इसीसे ही इंसान सीखता है.
इससे आप एक complete person बन सकते हें.
9. एक अच्छा इंसान बनने के लिए आप दूसरों का ख्याल रखिये
दोस्तों ये ज़रूरी होता है की आप दुसरे लोगों का ख्याल रखें.
सिर्फ अपने बारे में सोचना गलत होता है क्यूंकि इससे आप selfish बनते जाते हें.
आपसे जब भी संभव हो आप दूसरों को हसायिये. उनको surprise दीजिये.
इससे आपके और आपके प्रियजनों में संबंध अच्छे बनते हें.
दोस्तों ये सब जानकरी आपके लिए तभी मददगार होती है जब आप इसे अपनी ज़िन्दगी में अपनाते हें.
लेकिन एक अच्छा इंसान रातों रात नहीं बनता है बल्कि इसमें वक़्त लगता है.
अपने ऊपर भरोसा रखिये और ये कहिये की यह संभव है.
Jyada Jankari : Safal logon ki 10 aadat kya hai in 2021?
सारांश
आईये एक नज़र डालते हें की एक accha insaan kaise bane in 9 तरीकों से:
1. अच्छा इंसान बनने के लिए आप खुदकी तारीफ कीजिये (Compliment Yourself).
2. Accha insaan बनने के लिए आप अपनी life में excuses मत dijiye (Stop Making Excuses).
3. आप अपने अन्दर के गुस्से को निकाल दीजिये ( Remove anger from within).
4. दूसरों की मदद करके आप एक अच्छा इंसान बन सकते हें (Help Others).
5. आप जीवन में सभी के प्रति क्षमाशील प्रकृति रखिये एक accha insaan बनने के लिए (Forgiving nature).
6. अच्छा इंसान बनने के लिए आप दूसरों को इज्ज़त दीजिये (Be respectful to others).
7. Accha insaan kaise bane इसके लिए आप ज़िन्दगी में बदलाव से मत दरिये (Don’t be afraid of change in life).
8. आप अपने आपको सिखाने की प्रकृति रखिये अपने जीवन में अच्छा इंसान बनने के लिए (Self educate yourself).
9. Accha insaan kaise bane इसके लिए आप दूसरों का ख्याल रखिये (Take care of others)
आपसे विनती
दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏
मुझे आशा है accha insaan kaise bane का जवाब आपको मिल गया है.
आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.
Aur अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.
Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये🙏
आपकी बात
दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई किस्सा हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.
हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.
धनयबाद.सबके साथ share करें सबके साथ share करें ✌