ड्रोन पायलट कैसे बने?
दोस्तों आज की तारीख में कई कंपनी जैसे की Swiggy, Amazon और अन्य e-commerce companies अपनी बिजनेस को बढ़ाने के लिए ड्रोन की डिलीवरी की टेस्टिंग कर रही है.
इससे एक चीज जानने को मिल रहा है कि आने वाले समय में ड्रोन पायलट की डिमांड तेजी से बढ़ने वाली है.
ज्यादातर अक्सर लोग अपने घर में जो सामान मंगाते हैं उसका वजन 3 किलो या उससे कम होता है.
इसके चलते ड्रोन अगर चाहें तो कई तरह की चीजें हमारे घर पहुंचा सकती है जैसे कि खाना, दवाई, वैक्सीन और अन्य जरूरी चीजें.
Drones सिर्फ चीजें पहुंचाने के लिए कि नहीं बल्कि एरियल फोटोग्राफी,ट्रैकिंग और सर्वे में भी काम आती है.
इन सब कारणों की वजह से आने वाले समय में ड्रोन ऑपरेटर एक जरूरी स्किल बन जाएगा.
2018 में सरकार ने एक ऐसी दिशानिर्देश जारी किया जिसमें यह साफ लिखा है:
- ड्रोन का मालिक कौन होगा?
- ड्रोन कौन चलाएगा?
- Manufacturer कौन होगा ड्रोन का?
जरूरी कागजात और परमिट की जरूरत पड़ेगी अगर कोई चीज जिसका वजन 2 किलो से कम है उसे ड्रोन के जरिए पहुंचाया जा रहा है.
आइए इस विषय पर और चर्चा करते हैं और इन सवालों का जवाब ढूंढते हैं, जैसे कि:
- Drone पायलट कौन होता है?
- ड्रोन ऑपरेटर कैसे बने?
- ड्रोन पायलट की क्या जिम्मेदारियां होती है?
- कितना खर्चा होता है ड्रोन पायलट बनने के लिए?
- ड्रोन पायलट की पढ़ाई कहां से करनी चाहिए?
- कितने तरह के drones होते है?
- ड्रोन pilot की salary कितनी होती है? आदि
विषय - सूची
ड्रोन क्या होता है? (What is drone in Hindi)
दोस्तों ड्रोन का मतलब होता है उड़ने वाली ऐसी जिसमें कोई पायलट की जरूरत नहीं होती है.
इसे अंग्रेजी में unmanned aerial vehicle (UAV) कहते है. इसमें ना तो कोई इंसानी पायलट होते हैं, न ही कोई passengers होते हैं.
यह जमीन पर मौजूद किसी इंसान के द्वारा उड़ाया जाता है जो किसी रिमोट की मदद से इसे उड़ाता है.
इसे हम remotely piloted aircraft भी कहते है जिसमे ड्रोन को उड़ाने के लिए autopilot की सुविधा भी होती है
इसके साथ ही ज़मीन पर ground based controller भी होता है जो UAV के साथ बातचीत करके इसे उड़ाने में मदद करता है.
ड्रोन का इस्तेमाल अक्सर in चीज़ों के लिए किया जाता है, जैसे की:
- Aerial photography करना
- सामान की delivery करना
- दवाई की delivery करना
- आधारिक संरचना (Infrastructure) की जांच करना आदि.
ड्रोन कितने तरह के होते है? (What are the types of drones in Hindi)
Drones 5 तरह के होते है, जैसे की:
- ननो ड्रोन (Nano drone) = Less than 250 grams( 250 gram या उससे कम वजनदार).
- माइक्रो ड्रोन (Micro drone) = More than 250 grams and less than or equal to 2 kgs (250 grams से ज्यादा लेकिन 2 kgs या उससे कम वजनदार).
- स्माल ड्रोन (Small drone) = More than 2 kgs and less than or equal to 25 kgs ( 2 kgs से ज्यादा लेकिन 25 kgs तक वजनदार)
- मध्यम ड्रोन (Medium drone) = More than 25 kgs and less than or equal to 150 kgs (25 किलो से ज्यादा लेकिन 150 kgs तक वजनदार)
- लार्ज ड्रोन (Large drone) = More than 150 kgs. (150 kgs से ज्यादा वजनदार )
ड्रोन पायलट कौन होता है? (Who is a drone pilot in Hindi)
दोस्तों ड्रोन का मतलब होता है मानव रहित हवाई वाहन (UAV). इसे अंग्रेजी में Unmanned Aerial Vehicle कहा जाता है.
इसका मतलब होता है एक ऐसी चीज जिसने पायलट की ज़रुरत न हो.
ड्रोन पायलट को रिमोट पायलट भी कहा जाता है यानी कि यह घर बैठे हैं ड्रोन उड़ा सकते हैं.
Drones को कम्युनिकेशन की जरूरत होती है जो की जमीन पर मौजूद ग्राउंड based कंट्रोलर की मदद से किया जाता है.
ड्रोन पायलट की क्या जिम्मेदारियां होती है?
आइए एक नजर डालते हैं कि ड्रोन पायलट की क्या जिम्मेदारियां होती है:
- सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जो इस ड्रोन पायलट की होती है वह है:
- ड्रोन को उसकी निर्धारित तय किए गए रास्ते में उड़ाना और
- उड़ाने से पहले जरूरी सेफ्टी टेस्ट करना.
- अन्य अडिशनल जिम्मेदारियां जो एक ड्रोन पायलट की होती है, वह है:
- ड्रोन की फ्लाइट के रास्ते की प्लानिंग करना.
- कैमरा और अन्य जरूरी इक्विपमेंट को चलाना.
- ड्रोन की जरूरी जांच पड़ताल करना उड़ा ले पहले राखी को सफलतापूर्वक उड़ सके और सफलतापूर्वक लैंड कर सकें.
- सेफ्टी टेक्स्ट करने के साथ साथ ड्रोन की काबिलियत तय करना.
- जरूरी जानकारी इकट्ठा करना और एरियल फोटोग्राफ भी तैयार करना.
- तय किए गए रास्ते पर ड्रोन को उड़ाना.
ड्रोन पायलट कैसे बने ? (How to be a drone pilot in Hindi)
Basic Eligibility
ड्रोन पायलट बनने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेनिंग लेनी होगी एक ऐसे ट्रेनिंग सेंटर में जिसे ऑथराइज किया गया होगा डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के द्वारा(DGCA).
यानी कि अगर आप अपनी ट्रेनिंग किसी ऐसे ट्रेनिंग सेंटर से करते हैं जिसे DGCA ऑथराइज करता है तो आप एक ड्रोन पायलट बन सकते हैं.
इसके साथ आपको जरूरी documents चाहिए और इन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी.
आपको एक remote pilot के लिए register करानी होगी जिससे आपको यह चीज़ें मिलेंगी, जैसे की:
- पायलट आईडेंटिफिकेशन नंबर (Pilot Identification Number) और
- अनमैंड एयरक्राफ्ट ऑपरेटर परमिट (Unmanned Aircraft Operator Permit).
अन्य जानकारी
आपको कोई ड्रोन खरीदने की आवश्यकता नहीं है जब भी आप DGCA में अपने आप को भर्ती कराएं.
सारी ट्रेनिंग किट आपको DGCA के द्वारा मिल जाएगी
Qualification
आपको इन 2 चीज़ों का ध्यान रखना होगा:
- उम्र – आपकी उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए और
- पढ़ाई – आपको 10th standard (English Medium) पास करने की जरूरत है.
ड्रोन पायलट बनने के लिए आपको क्या पढ़ना होगा? (What to study to become a drone pilot in Hindi)
दोस्तों ड्रोन पायलट की training में आपको निचे बताये गए चीज़ें सिखाई जाती है.
भारत की सरकार किसी फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (FTO) में ट्रेनिंग लेने के साथ-साथ जो कि DGCA द्वारा ऑथराइज्ड हो इन चीजों की पढ़ाई के लिए भी बताती है:
- जिस एरिया में आप ऑपरेट करने वाले हैं उस एरिया की रेगुलेशन आप को समझते होंगे.
- Aerodynamics की बेसिक जानकारी आपको समझनी होगी जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी
- फिक्स्ड विंग,
- रोटरी विंग और
- हाइब्रिड एयरक्राफ्ट में.
- Aviation Meteorology की बेसिक जानकारी आपको आनी चाहिए.
- No Drones zones के बारे में जानकारी आपको होनी चाहिय जिसके साथ आपको Airspace structure और Airspace Restrictions की भी जानकारी हो.
ड्रोन पायलट की salary कितनी होती है? (What is the salary of a drone pilot in Hindi)
Drone पायलट की salary शुरुआत में लगभग ₹18000 से लेकर ₹25000 प्रति माह (per month) तक होती है.
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए link पे जाएँ 👇
https://www.payscale.com/research/IN/Job=Drone_Pilot/Salary
ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग फीस कितनी होती है? (What is the training fees for drone pilot training in Hindi)
दोस्तों ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग की फीस ₹65000 से ज्यादा होती है लेकिन ₹100000 से कम होती है.
इस ट्रेनिंग फीस में आपको सारी ट्रेनिंग की मटेरियल (training materials) और जरूरी किट (kit) साथ में ही मिल जाते हैं.
ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग कितने दिनों तक होती है? (What is the duration of drone pilot training in Hindi)
ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग बहुत कम समय के लिए होती है.
ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग लगभग 5-7 दिनों के अंदर ख़तम हो जाती है.
ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग centers कहाँ पे है? (Where are the drone pilot training centers located in India in Hindi)
दोस्तों ड्रोन pilot की training आप in training centres से ले सकते है जो DGCA द्वारा approved हो:
1. The Bombay Flying Club, Mumbai
2. Telangana State Aviation Academy, Hyderabad
3. Ambitions Flying Club Pvt. Ltd, Aligarh
4. Flytech Aviation Academy, Secunderabad
5. Indira Gandhi Rashtriya Udan Akademy
6. Pioneer Flying Academy Pvt. Ltd, Aligarh
7. Redbird Flight Training Academy Pvt. Ltd, Baramati
8. Alchemist Aviation Pvt. Ltd, Jamshedpur
ड्रोन उड़ाने का लाइसेंस कैसे बनता है? (How to obtain license for flying drones in Hindi)
ड्रोन उड़ाने की license के लिए आपको सबसे पहले खुद को और अपने ड्रोन को register करवाना होगा.
DGCA आपको unique identification number (UIN) देता है pilot के लिए और ड्रोन के लिए Remotely piloted aircraft (RPA) number देता है.
आपको DGCA के द्वारा Unmanned Aircraft Operator Permit (UAOP) मिलती है जो 5 सालों के लिए valid रहती है.
यह आपको चाहिए इससे पहले की आपको authorization मिलती है ड्रोन उड़ाने के लिए.
अगर आपको कोई और जानकरी चाहिए इस बारे तो यह website ज़रूर देखें 👉 ज्यादा जानकारी.
सारांश (Conclusion)
👉 ड्रोन pilot की salary लगभग ₹18,000 से लेकर ₹25,000 प्रति माह (per month) तक होती है.
👉 Drone pilot की training की फ़ीस ₹65,000 से लेकर ₹1,00,000 तक होती है.
👉ड्रोन पायलट बनने के लिए आपको 18 साल की उम्र होनी चाहिए और 10th standard (English medium) परीक्षा पास करनी चाहिए.
👉 Drone pilot की ट्रेनिंग 5-7 दिनों तक होती है DGCA के द्वारा approved training centres में जिसे हमने ऊपर देखा था.
👉ड्रोन pilot बनने के लिए आपको Area regulations, Aerodynamics, Aviation Meteorology, No Drone Zones के बारे में जानकारी होनी चाहिए और साथ ही Airspace Structure और Airspace Restrictions की जानकारी भी होनी चाहिए.
आपकी बात (Your thoughts)
दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई कि हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.
हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.
धनयबाद.
सबके साथ share करें.🙏
आपसे विनती (Request to you)
दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏
आशा करता हूँ आपको drone pilot कैसे बने इसका जवाब मिल गया है.
आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.
और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.
Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.
सबके साथ share करें ✌
ड्रोन पायलट ट्रेनिंग की फीस बहुत ज्यादा नहीं है। रही बात नौकरी की तो क्या पायलट लाइसेंस मिलने के बाद नौकरी तुरंत मिल जायेगी? सरकार को चाहिए कोई गरीब परिवार आज के काम्पिटेशन दौर में अपने घर के किसी सदस्य के लिए शादी ब्याह व अन्य कार्यक्रमों में व्यवसाय के लिए अच्छा ड्रोन लेता है जिसकी कीमत क्वालिटी अनुसार लगभग 1 लाख रुपए कहीं से कर्ज लेकर तो कुछ समान बेचकर लेता है। फिर उस एक सदस्य को लगभग 65 हजार रुपए बस पायलट लाइसेंस के लिए सरकार को देगा सोचने का विषय है। जबकि सरकार को चाहिए बेरोजगार युवा अपने काबिलियत के दम पर अपने परिवार को पालेगा तो ऐसा नियम कानून नहीं बनाना चाहिए। और बना भी रहे हैं तो जो फीस के नाम पर खुला लुट मचा रखें हैं उसे कम करें? सड़कों पर चलने वाली कार हो या छोटी वाहन का लाइसेंस कितने कम में बन जाता है जबकि उसमें भी जान माल का खतरा रहता है। तो क्या इसमें कम नहीं हो सकता?