Mother’s Day kya hota hai in 2021| What is Mother’s day in Hindi

हमारे जीवन में माँ की भूमिका बहुत बड़ी होती है.

अगर हम हमारे जीवन के किसी भी मुकाम पे पहुँच जाये तो इसमें सबसे बड़ी भूमिका होती है हमारे माता पिता की.

और इनमे सबसे बड़ी भागीदारी माँ की होती है.

हम जीवन में जब भी किसी मुश्किल से गुज़रते हें तब हमें हमेशा माँ की याद पहली आती है.

यह इसीलिए है क्यूंकि माँ के साथ हमारा रिश्ता हमेशा ख़ास होता है.

माँ वो होती है जो अपने बच्चे के लिए ज़िन्दगी भर कष्ट उठाई है, बिना शर्तों के प्यार करती है.

वो हमेशा अपने परिवार के लिए कई तरह की त्याग करती है.

इस चीज़ को सम्मान और पहचान देने के लिए हर साल May के महीने में हर दुसरे रविवार को Mother’s Day मनाया जाता है.

आईये इसके बारे में और जानकरी लेते हैं.

Mother’s day kab shuru hua hai | When did mother’s day start in Hindi

ये कहा जाता है की Mother’s day की शुरुआत हुई थी पहली बार US में.

इसकी शुरुआत हुई थी एक महिला की वजह से जिनका नाम था “Anna Jarvis”.

Anna चाहती थी की वो अपने माँ के सम्मान और त्याग में एक दिन रखें.

ये इसीलिए था क्यूंकि उनकी माँ ने यह इच्छा जाहीर की थी.

जब उनकी माँ का देहांत हुआ तो इसके बाद उन्होंने उनकी स्मृति में 3 साल बाद 1908 में St Andrew’s Methodist Church जो West Virginia में है वहां पे एक सम्मीलन हुआ था.

वे खुद इस दिन में शामिल नहीं हो पाए थे पर जितने लोग आये हुए थे सबके लिए पैगाम भेजा था.

इसमें उन्होंने इस दिन की महत्वता के बारे में सबको बताया था.

इनकी इस कोशिश की वजह से 3 साल बाद US में इसको एक छुट्टी मन गया था.

आखिर में 1914 में हर साल May के महीने के हर दुसरे रविवार को एक राष्ट्रीय छुट्टी घोषित किया गया जिसमे माँ को सम्मान दिया जाएगा.

Mother’s Day kaise manaya jata hai | How to celebrate mother’s day at home in Hindi

Mother’s day मानाने के लिए कई तरीके मौजूद हैं.

आईये हम Mother’s day मनाने के कुछ तरीके देखते हैं.

  1. सबसे पहले इस दिन को अपने माँ के नाम करिए. अपने माँ को पूछिए की उनको क्या पसंद है जो वो करना चाहेंगी.
  2. इस दिन अपने माँ के लिए आप कुछ खाना बना सकते हैं.
  3. अगर आप चाहें तो आप इनकी कुछ favourite movie दिखा सकते हें. इसके लिए Youtube या फिर Netflix का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  4. या फिर अगर आप चाहें तो आप इन्हें कहीं घुमाने भी ले जा सकते हें.
  5. आप अपनी माँ की video calling से किसीसे बात करवा सकते हें.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप Whatsapp पर status देने से ज्यादा उनके साथ वक़्त बिताने की ज्यादा सोचें.

Mother’s Day kyun manaya jata hai | Why is mother’s day celebrated in Hindi

Mother’s Day माँ के सम्मान में मनाया जाता है.

इस दिन माँ के निस्वार्थ सेवा अपने परिवार के तरफ, उनके त्याग और उनके प्यार के लिए एक दिन उनकी सम्मान में मनाया जाता है.

Mother’s Day kab manaya jata hai | When is mother’s day celebrated

Mother’s डे हर साल May के महीने के दुसरे रविवार को मनाया जाता है.

हलाकि ये हर साल अलग अलग जगहों में अलग अलग समय में मनाया जाता है.

जैसे की Norway में ये February के दुसरे रविवार को मनाया जाता है.

Portugal, Spain, Romania जैसे देशों में यह May के पहले रविवार को मनाया जाता है.

कुछ और देशों में जैसे की New Zealand, Pakistan, Bangladesh में हर May के दुसरे रविवार को मनाया जाता है.

Aur Padhiye: Bharat ki bhutiya jagah | India’s haunted places in Hindi                    

Bharat ki sabse unchi murti कौन सी है

Bharat ki sabse lambi passenger train kaun si hai

 

Leave a Comment