Video calling क्या hota hai in Hindi? What is video calling in hindi

आज के ज़माने में वीडियो कालिंग सबको पता है और सब इसका उपयोग करते हैं.

अगर आप phone pe बात करते वक़्त किसीका चेहरा देख पते हैं और उसका वीडियो आपको दीखता है तो इसे वीडियो कालिंग कहा जाता है.

फ़ोन पे बात करने के दो तरीके होते हैं:

  1. Voice call.
  2. Video call.

आईये हम video call के बारे में और पढ़ते हैं.

Video call एक ऐसा phone call होता है जिसमें internet connection का इस्तेमाल होता है, ये VoIP (Voice Over Internet Protocol) तकनीक का इस्तेमाल करता है.

इसमें कॉल करने वाले व्यक्ति का वीडियो live दिखाई देती है जब वो दूसरे व्यक्ति को call करता है.

Video call कंप्यूटर के webcam का इस्तेमाल करके किया जा सकता है या फिर अन्य devices जैसे की smartphone, tablet, या फिर अन्य कोई phone सिस्टम.

Video calling कैसे करे laptop/computer se?

Laptop/ Computer से video calling करने के लिए आपको एक software की ज़रुरत पड़ेगी जिसका नाम है Skype.

Skype की मदद से आप normal video call/voice call कर सकते हैं.

Video calling कैसे करे smartphone se?

आज कल के smartphone में built-in applications आते हैं जिससे video call किया जा सकता है.

एक उदहारण जैसे, आप FaceTime की मदद से Apple iphone में video call कर सकते हैं.

Jio phone me video call kaise kare?

Jio phone में video call करना बहुत ही आसान है.

इससे video call करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करे:

  1. अपने mobile पे पहले contact को save करले.
  2. बिच वाला बटन दबाकर navigation keys के ज़रिये Jio Video call application तक पहुंचे.
  3. Jio video call application खोलने के बाद अपने contact को चुनले, और फिर से बिच वाला बटन दबाकर video call करिए.

Note :  आप उन्हीं को video call कर सकते हैं जिनके पास या तो JioPhone है या JioChat application मौजूद है.

Whatsapp video call kaise kare ?

Whatsapp पे video call करना बहुत ही आसान होता है.

Video call करने के लिए निचे दिए steps को follow करे:

  1. Whatsapp में अपने contact पर click करे.
  2. Contact पर click करने के बाद आपको contact के ऊपर top right में एक video call जैसा sign दिखेगा.
  3. उस पर click करते ही आप whatsapp video call कर सकते हे.

Whatsapp pe group video calling kaise kare ?

Isme group video call करना बहुत आसान होता है.

Whatsapp group chat me group video call kaise kare?

इसके लिए निचे दिए गए steps को follow करे:

  1. अपना whatsapp group chat खोलें जिसमें आप video call करना चाहते हैं.
  2. अगर आपके group में 9 या उससे अधिक members है, तो group call पे tap करे.
  3. अगर आपके ग्रुप में 8 या उससे कम members हैं, तो video call पे tap करें.इसके बाद video call तुरंत start हो जाएगा.
  4. Contacts को ढूंढे जिन्हे आप video call में जोड़ना चाहते हैं, video call पर tap करे.

Calls tab se group video call kaise kare ?

  1. Whatsapp खोले और फिर CALLS tab पर click करे.
  2. Tap करे New Call > New group call.
  3. Contacts को ढूंढे जिन्हे आप video call में जोड़ना चाहते हैं, video call पर tap करे.

Individual chat se group video call kaise kare ?

  1. Whatsapp खोले और chat पर tap करे जिन्हें आप video call करना चाहते हैं.
  2. Video call पर tap करे.
  3. एक बार जब contact ने आपके video call को स्वीकार किया, Add participant पर tap करे.
  4. एक और contact ढूँढे जिन्हे आप call पे add करना चाहते हैं, tap करे ADD पर.
  5. फिर से tap करे Add participant पर अगर आप और contacts add करना चाहते हैं.

 

 

Leave a Comment