Netflix kya hota hai aur kaise istemaal kiya jaata hai

Netflix kya hota hai?

दोस्तों Netflix आज की तारीख में बहुत ही popular माध्यम बन चूका है घर बैठे online movies या TV series देखने के लिए.

Netflix kya hota hai? Netflix me account kaise banaye?

दोस्तों Netflix एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये आप जब चाहे जिधर चाहे कोई भी movies या TV shows देख सकते हें.

Netflix को OTT platform कहा जाता है क्यूंकि इसके जरिये कई movies या TV series stream होते हें जिसकी मदद से आप movies या TV shows आराम से देख सकते हें.

इसकी शुरुआत 1997 में हुई थी. ये एक American platform है जिसकी company की headquarter California में स्तिथ है.

इसमें आपको बहुत सारे TV shows, web series और कई सारी movies भी मिल जाती है जिसे आप देखना पसंद करेंगे.

ये सिर्फ Hindi और English में नहीं बल्कि कई और languages में आपको देखने को मिल जाती है.

Netflix आज की तारीख में आम तौर पे लोगों में बोलचाल में use होने वाली भाषा बन गयी है जिसमे लोग एक दुसरे को ये कहते रहते हें की Netflix में कोई movie या TV show देखने के लिए.

Netflix के founders कौन हें?

इसके founders हें Reed Hastings और Marc Randolph.

Netflix के CEO कौन हें?

Netflix के CEO हें “Reed Hastings”

इसके co-ceo हें “Ted Sarandos”.

Netflix की शुरुआत कब हुई थी?

इसकी शुरुआत हुई थी 29th August 1997 को जो की Scotts Valley, California, United States में आरंभ हुआ था.

Netflix कैसे काम करती है?

Netflix subscribers से subscription लेके काम करती है.

ये subscription करके subscribers जब हर महीने paise देते हें, तो उन्हें Netflix में movies या TV shows देखने का मौका मिलता है.

1999 में subscription service का आरंभ हुआ था जब subscribers online subscription के लिए paise देके online Internet में movies या TV shows देखते थे.

इसके लिए subscribers को DVD mail किया जाता था जो की online आता था.

Netflix kaise download Karen | Netflix me account kaise banaye in Hindi

Netflix download karna बहुत ही आसान होता है. इसके लिए आपको निचे दी गए चीज़ें देखनी पड़ेगी:

  • सबसे पहले “Google Playstore” में जाके Netflix search कीजिये.
  • Search करने के बाद आपको Playstore में Netflix दिखाई देगा.
  • Netflix पे tap करें.
  • Tap करने के बाद आपको “Install” करने का option मिलेगा. Install पे tap करें.
  • Install पे tap करते ही आपके mobile पे Netflix install हो जाएगा.
  • इसके बाद आपको एक user id और password देना पड़ेगा. इसे देने के बाद आपके device पे एक account create हो जाता है.

ज्यादा jankari : Instagram kya hota hai ?

Netflix ke features kya hai in hindi

Netflix के कई अच्छे features हें जैसे की:

Online Stream

Netflix पे सारे videos online stream करते हें. इसका मतलब ये होता है की आपके लिए सारे videos aur movies हमेशा online available रहते हें देखने के लिए.इसकी मदद से subscribers जब चाहें TV या किसी अन्य platform पे TV series या films stream कर सकते हें.

 

Offline Playback

Netflix पे आपको offline playback की भी सुविधा मिलती है. इसमें users अपने phone पे app (Android या iOS) की मदद से अपने device पे cache करके बाद में देख सकते हें.ये feature सभी series या films में available नहीं हें लेकिन कुछ selected films में ही है.

 

Skip Intro

इसमें आप Intro भी skip कर सकते हें. इसमें users “Skip Intro” feature की मदद से intros skip करके direct shows देख सकते हें अपने platform पे.ये बहुत सारे techniques से हो सकता है जैसे की manual reviewing, audio tagging और machine learning.

 

Movie Plans

Netflix पे आपको 3 तरह के plans मिल जाते हें, जैसे की:

Standard definition steaming जो एक device में stream हो सकते हें.

High definition streaming जो की 2 devices में stream हो सकते हें.

Platinum tier जिसमे 4 devices तक streaming हो सकती है जिसमे 4k streaming available है supported devices और Internet connections में.

 

Categories

इसमें आपको Home tab पे Categories का एक section मिलता है जिसमे आपको सभी languages के movies देखने को मिलते हें.

हर तरह के categories जैसे की:

Horror

Sci-Fi

Comedy

Action

Anime

Bollywood

Hollywood

Children and Fantasy

Drama

Biographical आदि

 

Coming Soon

इसके अलावा आपको इसमें “Coming Soon” का भी section मिलता है जिसमे आपको आने वाले TV series आदि के बारे में पता चलता है.ये एक बढ़िया feature होता है क्यूंकि इसमें आपको जानकारी मिलती है की आने वाली फिल्मे या TV series कौनसी हें.

 

Downloads

इसमें आपको आपके द्वारा downloaded किये हुए personalized movies और shows मिल जाएँगे.इसमें आप देख सकते हें की आपके द्वारा kya download किये गए हें और kya आप देख सकते हें.

Free trial period

Netflix में आपके लिए एक free trial period शामिल है जिसमे आपको 30 days तक का free trial period मिलता है.अगर आपको उनके services पसंद आते हें तो आप उनके paid plans ले सकते हें जिन्हें आप बाद में istemaal कर सकते हें.

Ads free videos

Netflix में आपको बिना ads के movies देखने को मिलती है. ये इसकी सबसे बड़ी खासियत है जिसमेआपको ads नहीं दीखते हें aur आप लगातार movies और series enjoy कर सकते हें.

My List

इसमें आपको My List में आपके द्वारा save किये गए movies aur series की पूरी लिस्ट मिल जाती है.इसमें आप किसी भी movies या TV series को अगर अपने list of shows में add करना है तो उसपे tap करके “+” पे click कर लीजिये. इससे वो movie/TV series आपके list में add हो जाएगा.

Search

Netflix में आपको search का option भी मिलता है. इसमें आप किसी भी movies/TV series search कर सकते हें. Search करने के बाद आपको अपने मनपसंद movie या TV series देखने को मिल जाते हें.

ज्यादा jankari : Telegram kya hota hai ?

Netflix का istemaal कैसे करें?

Netflix का istemaal करना बहुत ही आसान होता है. इसमें आपको नोचे दिए गए चीज़ें समझनी होगी:

  1. इसके लिए सबसे पहले Netflix open करें.
  2. Netflix open करने के बाद आपको इसमें movies या TV shows search करने का मौका मिलता है.
  3. इसके लिए आपको निचे search का option मिलता. इसपे tap करके आप किसी भी movies/ TV shows search कर सकते हें.
  4. Search करने के बाद आपको आपके मनपसंद movie या TV series दिखता है.
  5. इसके बाद आप अपने हिसाब से movies search करके कुछ भी movies देख सकते हें.

Conclusion:

Netflix kya hota hai aur netflix kaise istemaal karen?

इसके बारे में हमने अच्छे से jankari ली है aur जाना है.

Leave a Comment