Bharat ki 10 sabse unchi murti कौन सी है in 2021

Bharat ki sabse unchi murti कौनसी है और कहाँ पर है.

दोस्तों हमारे देश में कई देवी देवताओं को पूजा जाता है. इनके लिए हमने कई प्रतिमा बनाई है अलग अलग जगहों पर.

लेकिन क्या आपको पता है की हमारे देश में ऐसे कई प्रतिमाएँ हें जो बहुत ऊँचे होते हें और जिनका पूजन कई लोग मिलके करते हें.

आईये दोस्तों एक नज़र डालते हें की ऐसे कौनसी प्रतिमाएँ हें जो बहुत ऊँची हें और जिनकी ऊंचाई 30 metres से भी ज्यदाद होता है, यानि की तक़रीबन 98 feet से भी ज्यादा.

Bharat ki sabse unchi murti

इस तालीका में दी गई मूर्तियाँ काफी ऊँची हें और इनकी ऊंचाई तक़रीबन 98 feet से भी ज्यादा की है.

10. Sai Baba Statue

इस तालिका की शुरुआत होती है Sai Baba की प्रतीमा के साथ.

Sai बाबा की यह मूर्ति की ऊंचाई है तक़रीबन 116 feet, यानी की तक़रीबन 36 metres के आसपास.

इस मूर्ति को बनाया गया है Reparu,Kakinada में जो की है Andhra Pradesh में.

ये Sai Baba की सबसे ऊँची pratima है जिसको बनाया गया था 2015 में.

इस प्रतीमा को बनाने में तक़रीबन 11 सालों का वक़्त लगा था और इसमें तक़रीबन 2.5 Crores का खर्चा आया था.

9. Shiva of Murudeshwara

हमारे तालीका में अगली प्रतीमा है Shiva की जो की Murudeshwara           की एक जगह में बनाई गई है.

ये मूर्ति दुनिया की दूसरी सबसे ऊँची मूर्ति है और भारत की सबसे ऊँची मूर्ति है.

इसको बनाया गया था 2006 में.

Murudeshwara एक ऐसी जगह है जो Karnataka में आता है.

इसकी ऊंचाई है तक़रीबन 37 metres के आसपास जो की है करीबन 121 feet.

ज्यादा जानकारी : Bharat ki sabse lambi passenger train kaun si hai

8. Statue of Padmasambhava

इसके बाद हमारी तालीका में नाम आता है इस मूर्ति का जिसका नाम है Padmasambhava.

ये मूर्ति है Rewalsar में जो Himachal Pradesh में आता है.

ये प्रतीमा बनाई गई है Guru Rinpoche के एक अवतार के रूप में.

इस प्रतीमा की ऊंचाई है तक़रीबन 38 metres तक यानि की 123 feet की ऊंचाई.

इसको बनाया गया था 2012 में.

7. Dhyana Buddha Statue

ये मूर्ति बनायी गयी थी Buddha भगवन की अवतार के रूप में.

ये मूर्ति है Amravathi के एक गाँव में जो की है Guntur के एक जिले में. ये है Andhra Pradesh में.

इसकी ऊंचाई है तक़रीबन 38.1 metres के आसपस जो की है 125 feet के करीब.

इसको बनाया गया था 2015 में.

6. Tathagata Tsal

ये मूर्ति बनाई गई थी Gautama Buddha के 2550 वे जनम की जयंती पर.

ये बनाया गया है Ravangla में जो की है Sikkim में.

इसकी ऊंचाई है तक़रीबन 39 metres के आसपास जो की है तक़रीबन 128 feet lambi.

इसको बनाया गया था 2013 में. इसके नजदीक मई मौजूद है Ralang Monastery जो की एक अहम Monastery है तिबेतीय buddhism में.

ज्यादा जानकारी : Duniya ki sabse mahangi car कौनसी है और कितनी महँगी होती है

 5. Thiruvalluvar Statue

ये मूर्ति बनायी गयी थी Thiruvallur कवि की प्रतीमा में.

इनकी मूर्ति बनायीं गयी थी Kanyakumari में जो की है Tamil Nadu के राज्य में.

इसकी कुल लम्बाई है तक़रीबन 41 metres जो की है तक़रीबन 133 feet के आसपास.

इस मूर्ति को बनाया गया था 2000 में. इसको बनाने के लिए कुल Rs. 61.4 million का खर्चा हुआ था. जिसमे 150 से भी ज्यादा कारीगर is काम में लगे हुए थे.

इन्होंने हर दिन तक़रीबन 16 घंटो से भी ज्यादा काम किया था is मूर्ति को बनाने के लिए.

4. Veera Abhaya Anjaneya Hanuman Swami

अब हम आ गए हें is तालिका के आखरी 4 ऊँची मूर्तियों पे.

इस तालिका में बाकि के 4 मूर्तियाँ भी काफी ऊँची मूर्तियाँ हें.

ये मूर्ति बनायी गयी है Hanuman भगवन की स्मरण में. ये दुनिया की सबसे दूसरी लंबी Hanuman की मूर्ति है जो की है 2003 में बनायी गयी थी.

इसकी ऊंचाई है 41 metres यानि की तक़रीबन 135 feet के आसपास.

ये प्रतीमा है Vijayawada में जो की है Andhra Pradesh में.

3. Lord Hanuman Statue

ये मूर्ति है Madapam में जो की है Andhra Pradesh में.

Madapam में ये Vamsadhara नदी के पास ये मूर्ति है.

इसकी ऊंचाई है 52 metres जो की है तक़रीबन 171 feet के आसपास.

यह दुनिया की सबसे ऊँची Hanuman भगवान की मूर्ति है.

इसको हालही में 2020 में बनाया गया था.

ज्यादा जानकारी: Duniya ki sabse khatarnak bimari kaun si hai

2. Statue of Equality

अब बात आती है हमारे तालिका में 2 सबसे ऊँचे मूर्तियों की.

ये मूर्ति बनायी गयी है 2018 में.

इस मूर्ति की ऊंचाई है 65.8 metres के आसपास. इसका मतलब है ये तक़रीबन ऊँचा है 216 feet के आसपास.

इस मूर्ति को Hyderabad में बनाया गया है जो की है Telangana में.

1. Statue of Unity

ये मूर्ति बनायी गई है Sardar Vallabhai Patel की प्रतीमा के रूप में. इन्हें Sardar Patel भी कहा जाता था. ये भारत के प्रथम Deputy Prime Minister थे.

Sardar Vallabhai Patel Mahatma Gandhi के पक्षपाती थे. इनको बहुत सम्मान मिली है इनके द्वारा दिखाई गई नेतृत्व की वजह से.

Statue of Unity आता है Sardar Sarovar Dam जो की आता है Gujarat में. इसकी ऊंचाई है 182 metres के आसपास जो की है 597 feet.

597 feet दुनिया की सबसे लंबी मूर्ती है.इस्को दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति मानी जाती है.

इसको बनाया गया है 2018 में.

Conclusion

आईये एक नज़र डालते हें की bharat ki sabse unchi murti कौनसी है और कितनी ऊँची है.

Sl No Statue Height
1 Statue of Unity 597 feet
2 Statue of Equality 216 feet
3 Lord Hanuman Statue 171 feet
4 Veera Abhaya Anjaneya Hanuman Swami 135 feet
5 Thiruvalluvar Statue 133 feet
6 Tathagata Tsal 128 feet
7 Dhyana Buddha Statue 125 feet
8 Statue of Padmasambhava 123 feet
9 Shiva of Murudeshwara 121 feet
10  Sai Baba Statue 116 feet

 

Leave a Comment