खाली समय में क्या करे 8 tips इन 2021

खाली समय में क्या करे?

दोस्तों खली समय का मतलब होता है ऐसा वक़्त जब आपके पास कुछ करने के लिए काम न हो.

हमें अक्सर खाली समय में कुछ करने का मन नहीं करता है और बस आराम करने का मन करता है.

लेकिन जब हमारे पास खली समय रहता है तो हमारा दिमाग भी खली ही रहता है.

कई विचार चलते रहते है की जीवन में क्या करे, भविष्य में कैसे काम करेंगे, कहाँ पर नौकरी करेंगे आदि.

इसी चिंता के चलते हम अपने जीवन में कुछ करने के लिए कई बार हिचकिचाते है.

दोस्तों आज हम यह देखेंगे की अगर आप खाली समय पाते है तो कैसे आप इस समय का सही सदुपयोग करके अपना समय इस्तेमाल कर सकते हो.

बहुत बार हमें motivation की कमी के कारण खली समय में कुछ काम करने का मन नहीं करता है.

 हमें स्ट्रेस की वजह से interest की कमी होती है जिससे हम कुछ करने का मन नहीं करते है.

सम्बंधित जानकारी

1. दोस्तों motivation की कमी हम सभी को महसूस होता है कई बार ज़िन्दगी में, लेकिन अगर हमें यह जानना है की motivation कैसे बनाए रखे अपनी life में, तो यहाँ👉मोटिवेशन कैसे बनाए रखे पे click करें.

2.  दोस्तों stress और anxiety हमारी ज़िन्दगी में हमेशा के लिए रहेगी. चाहे आप ज़िन्दगी में कुछ काम करे या न करे यह 2 feelings आपके साथ हमेशा बनी रहेगी. लेकिन अगर आपको stress कैसे दूर करे इसके बारे में समझना है तो यहाँ👉स्ट्रेस को कैसे कम करे पे click करें.

खाली समय में क्या करें 8 tips इन 2021

आईये दोस्तों एक नज़र डालते है की खाली समय में क्या करें 8 tips इन 2021:

Noखाली समय में क्या करें
1खुदको वक़्त दीजिये
2कोई नई hobby बनाईये
3कोई नई किताबें पढ़िए
4खाना बनाईये
5थोड़ा समय प्रकृति में बाहर बिताइए
6किसी डायरी या journal में अपने विचारों को लिखिए
7भविष्य में कुछ करना है तो उसका planning बनाईये
8Music या पॉडकास्ट सुनिए
खाली समय में क्या करें?

1. खुदको वक़्त दीजिये 

दोस्तों खाली समय मिलने पर सबसे महत्वपूर्ण जनसेवा है कि आप अपने ऊपर वक्त दीजिए.

 यह कहने का मेरा मतलब यह है कि हम मुश्किल से दिन में 10 से 15 मिनट का अपने ऊपर दे पाते हैं.

 इसका कारण यह होता है कि हम इतना व्यस्त होते हैं कि हम अपनी जिंदगी जीना ही भूल जाते हैं.

  इसीलिए जब भी आपको खाली समय मिले आप अपने ऊपर वक्त दीजिए.

 आप चाहें तो कोई स्किनकेयर रूटीन फॉलो कर सकते हैं, थोड़ी स्ट्रेचिंग भी कर सकते हैं या कोई भी ऐसा काम कर सकते हैं जो आपको करना पसंद हो.

 यह करने से आपको अच्छा लगता है और ऐसा लगता है कि आप अपने अंदर सुधार ला रहे हैं.

2. कोई नई hobby बनाईये

दोस्तों हम कई बार खाली समय में कुछ करने की खोजते रहते है.

अक्सर आपने यह सुना होगा की खाली समय में कुछ ऐसा करो जो आपको करना पसंद हो.

आप चाहें तो कुछ  hobbies पर आप समय दे सकते है.

क्या पता ऐसा संभव हो सकता है की यही hobbies आपके लिए एक दिन आपका passion बन जाए.

और इससे भी आगे यही चलके आपके लिए profession भी बन सकती है.

इसीलिए दोस्तों इस बात को नज़रन्दाज़ न करें की hobbies आपके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है.

सम्बंधित जानकारी

दोस्तों हर इंसान की ज़िन्दगी में hobbies बहुत बड़ी भूमिका निभाती है.

इससे हमारे अंदर creativity और skills बढ़ती है.

हमारे सोचने का दायरा भी बढ़ता है धीरे धीरे.

अगर आपको यह पढ़ना है की hobbies कैसे बनाये, यहाँ 👉 8 productive hobbies in 2021 पे click करें.

3. कोई नई किताबें पढ़िए

दोस्तों जब भी आपको वक़्त मिलता है तब आप अच्छी किताबें ज़रूर पढ़ें.

किताबों में सारा ज्ञान होता है पूरी दुनिया में छिपे हर विषय के बारे में.

इंसान किताबों की मदद से बहुत कुछ सीखता है जिससे वो अपने जीवन और स्किल्स दोनों सुधर पाता है.

इसलिए दोस्तों आप किताबों को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाईये और इनसे जुड़े रहिए जब भी आपको खाली समय मिलता है.

 आप कई तरह की किताबें पढ़ सकते हैं  इसमें अलग-अलग चीजों पर बातें की गई हो.

 जैसे की self हेल्प,  किसी इंसान की ऑटोबायोग्राफी,  बिजनेस success स्टोरीज आदि.

4. खाना बनाईये

दोस्तों खाना बनाना एक बहुत ही अच्छी आदत होती है.

क्योंकि जब आप खाना बनाते हैं आप बहुत कुछ सीखते है.

जैसे की कैसे आप किसी चीज़ के लिए धैर्य रखेंगे, मेहनत कैसे करेंगे कोई चीज़ स्वाद लायक बनाने के लिए.

इन सभी चीज़ों को करके आप अपने जीवन में अच्छा सुधार लाते है जो आपके लिए अत्यंत ज़रूरी होता है.

इसीलिए जब भी आपको मौका मिले तो आप खाना बनाने की कोशिश ज़रूर करें.

5. थोड़ा समय प्रकृति में बाहर बिताइए

दोस्तों जब भी आपको मौका मिलता है तो बाहर कमसे कम 15-20 mins ज़रूर बिताइए.

क्यूंकि जब जब आप घर में बंधे रहते है ज्यादा दिनों तक आपका मन भी बंधा हा रहता है.

आप यह साफ़ तरीके से सोच नहीं पाते है की काम कैसे किया जाए.

अगर आप चाहेंगे तो थोड़ा समय बाहर घूमकर आ जाइये.

या फिर अगर आपको समय मिले तो आप किसी पार्क में जाकर बैठ सकते है.

इससे आपके मन को एल अलग तरह की शांति मिलती है.

6. किसी डायरी या journal में अपने विचारों को लिखिए

दोस्तों अगर आप चाहें तो किसी किताब या डायरी में अपने विचारों को लिख सकते है.

क्यूंकि इसके चलते आप अपने मन की बात को अपने दिल से निकाल पाएँगे.

जब भी आपको ऐसा लगे की आप कुछ कर नहीं पा रहे है या आपको लगता है आप जीवन में आगे नहीं बढ़ पा रहे है, आप डायरी लिख सकते है.

इसके चलते आपके विचार सही जगह में बैठेंगे और आपके अंदर शान्ति बनी हुई रहेगी.

 Journal में लिखना एक बहुत अच्छी आदत होती है अगर आप सही तरीके से करते है तो.

7. भविष्य में कुछ करना है तो उसका planning बनाईये

दोस्तों ज़िनदगी में आपको बहुत कुछ काम करना होता है.

हर वक़्त आपके दिमाग में यह रहता है की भविष्य में कैसे काम किया जाए जिससे हमारी जीवन बेहतर हो.

इसके लिए हमें अभी से प्लानिंग करने की ज़रुरत रहती है.

इसीलिए आप अपने आपसे पूछके देखिये की आपको क्या करना है और कहाँ तक जाना है.

इससे आपके जीवन में clarity मिलती है.

सम्बंधित जानकारी

दोस्तों अगर आप planning सही तरीके से करते है तो आपकी जीवन में हर मुश्किल आसान होने लगती है.

Planning एक ऐसी चीज़ होती है जो हर इंसान की अपनी ज़िन्दगी में अवश्य करनी चाहिए.

अगर आपको जानना है की planning कैसे करें तो यहाँ👉प्लानिंग कैसे करे पे click करें.

8. Music या पॉडकास्ट सुनिए

दोस्तों आज के तारीख में podcast और गाना हमारी ज़िन्दगी की ज़रुरत बन गई है.

क्यूंकि podcast की मदद से हम कई सारी चीज़ें सिख लेते है.

Podcast धीरे धीरे से लोगों में popular होता जा रहा है.

एक दिन ज़रूर आएगा जब हमारे जीवन में podcast एक ज़रुरत बन जाएगी.

कोई गाना सुनने से भी हमे बहुत relaxed महसूस होता है. इसीलिए कोई अच्छा गाना ज़रूर सुनिए.

सम्बंधित जानकारी

क्या आपको पता है की podcast की मदद से आज हम paise बना सकते है?

दोस्तों अगर आपको podcast के बारे में और जानकारी चाहिए की पैसे कैसे बनाए, तो यहाँ 👉 पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए पे click करें.

सारांश

आईये दोस्तों एक नज़र डालते है की खाली समय में क्या करें 8 टिप्स इन 2021:

  1. खुदको वक़्त दीजिये.
  2. कोई नई hobby बनाईये.
  3. कोई नई किताबें पढ़िए.
  4. खाना बनाईये.
  5. थोड़ा समय प्रकृति में बाहर बिताइए.
  6. किसी डायरी या journal में अपने विचारों को लिखिए.
  7. भविष्य में कुछ करना है तो उसका planning बनाईये.
  8. Music या पॉडकास्ट सुनिए.

आपकी बात

दोस्तों अगर आपको अपनी ऐसा कोई कि हमारे साथ share करना है जिससे दूसरों को motivation, inspiration तो हमारा platform Mokinys आपके लिए हमेशा मौजूद है.

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे email id “mokinysc@gmail.com“ पे हमें email करें.

धनयबाद.

सबके साथ share करें.🙏

आपसे विनती

दोस्तों यहाँ तक हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया.🙏

आशा करता हूँ आपको खाली समय में क्या करें इसका जवाब मिल गया है.

आप अपनी बात हमारे साथ share करना न भूलियेगा निचे comments में.

और अगर आज इसे पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो दूसरों के साथ share करना न भूलियेगा.

Sikhte रहिये aur सिखाते रहिये.

सबके साथ share करें ✌

Leave a Comment